29/12/2024
आज के समय में 20 हजार की नौकरी में आप केवल जिंदा रहके तड़प सकते हैं... चालीस पचास में आपका घर चल जायेगा गिरते पड़ते.. यदि आप चाहते है की ठीक स्तर का जीवन जिएं और घर आलीशान टाइप हो तो भैया आपको हाथ खोलने ही पड़ेंगे न्यूनतम लाख रुपए महीने इधर उधर करने ही पड़ेंगे !!
इसलिए धन कमाने का सोचना ही सच्चा समाजशास्त्र और पुरूषार्थ भी है और नये साल का आपका गोल भी 🙂