Sanjha Manch

Sanjha Manch हरियाणवी संस्कृति और समाज से जुड़ने तथा अपने आस पास की खबरों के लिए पेज फॉलो करें 🙏

04/11/2023

प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के बाद DSP अमित भाटिया ने की प्रैस कान्फैंस में क्या बताया ॥ जानिए पुरा मामला

23/08/2023

हरियाणवी कलाकार कुलबीर दनोदा KD ने बताई गायक राजू पंजाबी के जीवन की असली सच्चाई। कैसे बने राजकुमार से राजू पंजाबी।

Sanjha Manch

इस बार उस अनपढ़ पनौती🤦 को इसरो(ISRO) से दूर रखकर हमने गलती सुधारी ,और इण्डिया चाँद पर पहुँच गया ।अब देश की बारी, इसरो का...
23/08/2023

इस बार उस अनपढ़ पनौती🤦 को इसरो(ISRO) से दूर रखकर हमने गलती सुधारी ,
और इण्डिया चाँद पर पहुँच गया ।
अब देश की बारी, इसरो का देशवासियों को संदेश जारी 🤣🤣🤣

23/08/2023

जो बैंक सन्नी दयोल से 56 करोड़ नही वसूल पाया
वही 56 हजार में किसान की जान ले लेता है।

23/08/2023

पाखंडी भी मोका देख कर गुमराह करते है —- जैसे पिछली बार चन्द्रयान -2 के लिए हवन किए भविष्यवाणी की थी
लेकिन वो फेल हो गया ।

इस बार डोंगी डर गये और चन्द्रयान -3 सफल हो गया ।
इस बात से समझ सकते हैं कोई भविष्य नहीं देख सकता ।
सिर्फ अनुमान लगा सकते हैं।
देशवासियों पाखंड को छोड़कर वेदों को समझो |
Sanjha Manch

21/08/2023

विपक्ष आपके समक्ष ॥ हिसार रैली से हुड्डा ने किए दिल खोलकर वायदे ॥ सरकार आने पर फैमली आईडी को खत्म करने की बात ॥ Sanjha Manch

अगर इस पंडित जी की पत्नी ने सुबह 4:00 बजे उठकर पशुओं पर चारा डाला होता फिर गोबर उठाया होता फिर पशुओं को नहला कर चार-पांच...
21/08/2023

अगर इस पंडित जी की पत्नी ने सुबह 4:00 बजे उठकर पशुओं पर चारा डाला होता फिर गोबर उठाया होता फिर पशुओं को नहला कर चार-पांच किलोमीटर से घास लाकर कूट कर फिर शाम को धार निकालने के समय इसकी पत्नी को भैंस की दो चार लात खा कर फिर इन्हें दूध मिला होता तो यह ऐसे बर्बाद नहीं करता ये दूध किसानों की मेहनत से तैयार होता है इसलिए यह बड़े आराम से खराब कर रहे हैं इसलिए भाइयों इन पाखंडी लोगों से बच्चों और अपनी मेहनत को बर्बाद ना होने दो,
#नोट -: हमारा मकसद किसी धर्म या किसी की भक्ति का विरोध करना नहीं है मैं सिर्फ भक्ति के नाम पर खाद्य पदार्थों को खराब करने का विरोध कर रहा हूं।

20/08/2023

"मकान" ( गौर करने योग्य )

यह एक ऐसा भाव हैं जो समाज की सामूहिक दिखावा वृति से प्रसारित होता हैं और सभी अहंकारी, प्रतिस्पर्धी रडार इसे कैच करते जाते हैं !!
फिर उसी सिग्नल के अनुरूप उनका जीवन परिलक्षित होता है
वह हर वक़्त अपने आस-पास के लोगों से तुलना में व्यस्त रहता है
"तेरे पास ऐसी कार हैं ..तॊ मेरे पास वैसी कार हैं"
तेरे कपड़े इतने महंगे ..तॊ मेरे कपड़े उतने महंगे !
तेरा फार्म हाऊस ऐसा हैं ..तॊ मेरा फार्म हाऊस वैसा हैं
तू सिंगापुर गया ..तॊ मैं स्विट्जरलैंड जाऊंगा
तेरा मकान ऐसा हैं ..तॊ मेरा मकान वैसा हैं !
ऊपर लिखे "तू" "तेरा" उसके रिश्तेदार, पड़ोसी और सर्किल के लोग होते हैंं जिनकी प्रगति और जीवन शैली से प्रतिस्पर्धा में वह पूरा जीवन गुज़ार देता है

वह सुंदर मकान तॊ बना लेता है मगर सुंदर मकान के आस्वाद लायक़ अपनी चेतना नहीं बना पाता !!
वह बाहरी मकान तॊ बना लेता हैं मगर उसकी चेतना का घर खण्डहर ही रहता है
उसकी चेतना के सभी कमरे शरीर,प्राण,मन,भाव,बुद्धी, परम चैतन्य कभी खड़े ही नहीं हो पाते

अगर भोक्ता उपस्थित नहीं हैं तॊ भोग व्यर्थ हैं !
वर्ना तॊ आपके साथ आपका सूटकेस भी विदेश यात्रा कर आता है मगर सूटकेस को कोई रस नहीं हैं क्योंकि वह चेतनाशून्य है
. हमारी तॊ दृष्टि इस बात पर हैं कि चैतन्य की ईमारत कितनी भव्य और विराट हो !
क्योंकि अंततः भोग तॊ चेतना से ही होना है

ज़्यादातर भव्य घरों में अकेलेपन से जूझते बीमार, तनावग्रस्त प्रौढ़ या बूढ़े ही पाए जाते हैं क्योंकि अक्सर .........तॊ सपनों का मकान बनाते बनाते इतनी उम्र हो ही जाती हैं !!

अगर आपकी संगीत में रूचि नहीं हैं
तॊ महंगा म्यूज़िक सिस्टम व्यर्थ है
अगर आपको फूलों में रस नहीं हैं
तॊ फुलवारी व्यर्थ है
अगर आप रोमांटिक नही हैं
तॊ सुंदर शयनकक्ष का क्या मज़ा ?

अगर आप रोगी हैं तॊ लज़ीज़ पकवान किस काम के ?
अगर आपके भीतर ही रस नहीं हैं
तॊ क्या कीजिएगा इस महंगे दिखावे का ?

अच्छा मकान अच्छी बात है मगर चेतना की ईमारत भी बनाइए

जीवन बहुत छोटा और अनिश्चित है,इसे महज़ पदार्थो के संग्रहण में ही ना गुज़ार दें !
क्योंकि एक दिन तॊ यह देह भी मिट्टी में मिल जानी है और
मकान भी !!
जो अजर अमर हैं उस पर भी दृष्टि रखें !
चेतना का मकान बनाएं !!
समय उतना ही है

अगर आप यहां लगाएंगे तॊ वहां नहीं लगाएंगे
महज़ दिखावे के ज़रा से रस के लिए जीवन की पूरी ऊर्जा और समय का निवेश कोई फ़ायदे का सौदा नहीं है.....🙏

प्रवीण ✍️

बिलकुल सही बात कही है मोदी जी ने ,अब मिडिल क्लास भी गरीब हो गया है 🤣😃
20/08/2023

बिलकुल सही बात कही है मोदी जी ने ,
अब मिडिल क्लास भी गरीब हो गया है 🤣😃

बस इस बात का झगड़ा है  दुनियां से,पेड़ की छाया को फ़ल क्यों नही समझा जाता.......कम से कम हर साल एक पेड़ जरूर लगाएँ 🙏
20/08/2023

बस इस बात का झगड़ा है दुनियां से,
पेड़ की छाया को फ़ल क्यों नही समझा जाता.......

कम से कम हर साल एक पेड़ जरूर लगाएँ 🙏

20/08/2023

विवाहित पुरुष और भाजपा कार्यकर्ता की गति एक सी होती है.
पूछ परख कहीं भी नहीं होती पर एन मौको पर होता देवतुल्य है

यह बताया गया कि....        एक मूवी थियेटर ने एक लघु फिल्म प्रदर्शित की जो कमरे की छत के स्नैपशॉट से शुरू हुई। कोई विवरण ...
20/08/2023

यह बताया गया कि....
एक मूवी थियेटर ने एक लघु फिल्म प्रदर्शित की जो कमरे की छत के स्नैपशॉट से शुरू हुई। कोई विवरण नहीं, कोई रंग नहीं. बस एक सफेद छत.

लगभग 6 मिनट तक वही दृश्य प्रदर्शित होता रहा जब फिल्म देखने वाले निराश होने लगे। कुछ ने शिकायत की, कि फिल्म से उनका समय बर्बाद हो रहा है और कुछ ने फिल्म छोड़नी शुरू कर दी।

अचानक, कैमरे का लेंस धीरे-धीरे हिलना शुरू हो गया जब तक कि वह नीचे फर्श की ओर नहीं पहुंच गया। एक छोटा बच्चा जो अपाहिज लग रहा था, रीढ़ की हड्डी टूटने से पीड़ित होकर बिस्तर पर लेटा हुआ था।

इसके बाद कैमरा निम्नलिखित शब्दों के साथ वापस छत की ओर चला जाता है:

"हमने आपको इस बच्चे की दैनिक गतिविधि के केवल 8 मिनट दिखाए, उस दृश्य के केवल 8 मिनट दिखाए जो यह विकलांग बच्चा अपने जीवन के सभी घंटों में देखता है, और आपने शिकायत की और 6 मिनट के लिए भी धैर्य नहीं रखा, आप इसे सहन नहीं कर सके इस पर नजर रखें.."

कभी-कभी हमें खुद को दूसरों की जगह रखकर यह समझने की ज़रूरत होती है कि हमें जो आशीर्वाद दिया गया है उसकी महत्ता क्या है और हमें ऐसे आशीर्वाद देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहिए जिन्हें हम हल्के में लेते हैं। manch

20/08/2023

सरकार के प्रति विचार

 #जितने_डिप्रेशन_में_अमीर_आदमी_आत्महत्या_कर_लेता_है #उतनी_समस्या_को_किसान_रोज़_झेलता_हैस्कूल प्रिंसिपल ने बहुत ही कड़े शब...
19/08/2023

#जितने_डिप्रेशन_में_अमीर_आदमी_आत्महत्या_कर_लेता_है

#उतनी_समस्या_को_किसान_रोज़_झेलता_है

स्कूल प्रिंसिपल ने बहुत ही कड़े शब्दों मे जब किसान की बेटी ख़ुशी से पिछले एक साल की स्कूल फीस मांगी ,तो ख़ुशी ने कहा मैडम मे घर जाकर आज पिता जी से कह दूंगी , घर जाते ही बेटी ने माँ से पूछा पिता जी कहाँ है ? तो माँ ने कहा तुम्हारे पिता जी तो रात से ही खेत मे है बेटी दौड़ती हुई खेत मे जाती है और सारी बात अपने पिता को बताती है ! ख़ुशी का पिता बेटी को गोद मे उठाकर प्यार करते हुए कहता है की इस बार हमारी फसल बहुत अच्छी हुई है अपनी मैडम को कहना अगले हफ्ता सारी फीस आजाएगी,
क्या हम मेला भी जाएंगे ?? ख़ुशी पूछती है
हाँ हम मेला भी जाएंगे और पकोड़े, बर्फी भी खाएंगे ख़ुशी के पिता कहते है
ख़ुशी इस बात को सुनकर नाचने लगती है और घर आते वक्त रस्ते मे अपनी सहेलियों को बताती है की मै अपने माँ पापा के साथ मेला देखने जाउंगी,पकोड़े बर्फी भी खाउंगी ये बात सुनकर पास ही खड़ी एक बजुर्ग कहती है ,बेटा ख़ुशी मेरे लिए क्या लाओगी मेले से ??
काकी हमारी फसल बहुत अच्छी हुई है मे आपके लिए नए कपडे लाऊंगी ख़ुशी कहती हुई घर दौड़ जाती है !

अगली सुबह ख़ुशी स्कूल जाकर अपनी मैडम को बताती है की मैडम इस बार हमारी फसल बहुत अच्छी हुई है ,अगले हफ्ते सब फसल बिक जाएगी और पिता जी आकर सारी फीस भर देंगें
प्रिंसिपल : चुप करो तुम, एक साल से तुम बहाने बाजी कर रही हो
ख़ुशी चुप चाप क्लास मे जाकर बैठ जाती है और मेला घूमने के सपने देखने लगती है

तभी ओले पड़ने लगते है

तेज बारिश आने लगती है बिजली कड़कने लगती है पेड़ ऐसे हिलते है मानो अभी गिर जाएंगे

ख़ुशी एकदम घबरा जाती है

ख़ुशी की आँखों मे आंसू आने लगते है वोही डर फिर सताने लगता है डर सब खत्म होने का , डर फसल बर्बाद होने का ,डर फीस ना दे पाने का ,स्कूल खत्म होने के बाद वो धीरे धीरे कांपती हुई घर की तरफ बढ़ने लगती है। हुआ भी ऐसा कि सभी फसल बर्बाद हो गई और खुशी की खुशी मातम में बदल गई ।
उस छोटी सी बच्ची को मेला घुमने और बर्फी खाने का शौक मन में ही रह गया।

छोटे किसान और मजदूरों के परिवार में जो दर्द है उसे समझने में पूरी उम्र भी गुजर जाएगी तो भी शायद वास्तविक दर्द को महसूस नही कर सकते आप।।।

भारत के आम किसान का वास्तविक दर्द यह है। Sanjha Manch

पाखंड चरम पर है खुद की फीस लाखों में पैसों से मोहमाया त्यागना सिखाते हैंकथा सुनाने का 10 लाख फीस लेने वाले कहते है कि, स...
18/08/2023

पाखंड चरम पर है खुद की फीस लाखों में पैसों से मोहमाया त्यागना सिखाते हैं

कथा सुनाने का 10 लाख फीस लेने वाले कहते है कि,
सब मोह माया छोड़कर ईश्वर में ध्यान लगाओ लेकिन खुद का ध्यान 10 लाख पर टिका है।

यदि आप देवकीनंदन से कथा करवाते हैं तो उनकी फीस 12 लाख से लेकर 15 लाख तक है। अनिरुद्धाचार्य की फीस भी 15 लाख से 20 लाख है। इसके अलावा जया किशोरी, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इत्यादि कथावाचकों से कथा करवाने के लिए कम से कम 15 से 20 लाख तक का खर्चा आना Normal है।
उसके बाद यह सभी कथावाचक आपको प्रवचन मे बुद्धि प्रदान करते है सब मोह माया है भौतिक सुख का त्याग कर ईश्वर की भक्ति करो, ईश्वर की भक्ति मे परम सुख है भले खुद बिना मर्सिडीज एक कदम भी ना चले। पाखण्ड चरम सीमा पर है। Sanjha Manch

कहां राजा भोज- कहां गंगू तेली यह कहावत क्यों बनी ? बचपन से लेकर आज तक हजारों बार इस कहावत को सुना था कि "कहां राजा भोज- ...
03/08/2023

कहां राजा भोज- कहां गंगू तेली

यह कहावत क्यों बनी ?

बचपन से लेकर आज तक हजारों बार इस कहावत को सुना था कि "कहां राजा भोज- कहां गंगू तेली" आमतौर पर यह ही पढ़ाया और बताया जाता था कि इस कहावत का अर्थ अमीर और गरीब के बीच तुलना करने के लिए है,

पर भोपाल जाकर पता चला कि कहावत का दूर-दूर तक अमीरी- गरीबी से कोई संबंध नहीं है। और ना ही कोई गंगू तेली से से संबंध है, आज तक तो सोचते थे कि किसी गंगू नाम के तेली की तुलना राजा भोज से की जा रही है यह तो सिरे ही गलत है, बल्कि गंगू तेली नामक शख्स तो खुद राजा थे।

जब इस बात का पता चला तो आश्चर्य की सीमा न रही साथ ही यह भी समझ आया यदि घुमक्कड़ी ध्यान से करो तो आपके ज्ञान में सिर्फ वृद्धि ही नहीं होती बल्कि आपको ऐसी बातें पता चलती है जिस तरफ किसी ने ध्यान ही नहीं दिया होता और यह सोचकर हंसी भी आती है यह कहावत हम सब उनके लिए सबक है जो आज तक इसका इस्तेमाल अमीरी गरीबी की तुलना के लिए करते आए हैं

इस कहावत का संबंध मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उसके जिला धार से है, भोपाल का पुराना नाम भोजपाल हुआ करता था।

भोजपाल
नाम धार के राजा भोजपाल से मिला।

समय के साथ इस नाम में से "ज" शब्द गायब हो गया और नाम भोपाल बन गया।

अब बात करते हैं कहावत की कहते हैं, कलचुरी के राजा गांगेय ( अर्थात गंगू ) और चालूका के राजा तेलंग ( अर्थात तेली) ने एक बार राजा भोज के राज्य पर हमला कर दिया इस लड़ाई में राजा भोज ने इन दोनों राजाओं को हरा दिया

उसी के बाद व्यंग्य के तौर पर यह कहावत प्रसिद्ध हुई "कहां राजा भोज-कहां गंगू तेली" राजा भोज की विशाल प्रतिमा भोपाल के वीआईपी रोड के पास झील में लगी हुई है।

चित्र - झील में लगी राजा भोज की प्रतिमा का है
Sanjha Manch

15/07/2023

प्रेमनाथ अकादमी लगा चुकी है 170 त्रिवेणी ॥ आज फिर करसिंधु मे लगाई त्रिवेणी ॥ हरा भरा हरियाणा फेज |||
Sanjha Manch

Adresse

Democratic Republic Of The

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Sanjha Manch publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Vidéos

Partager