Pooja & Kundan

Pooja & Kundan Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pooja & Kundan, Digital creator, Toronto, ON.

देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान आदिवासी बिरसामुंडा की पुण्यतिथि पर शत शत नमन।
06/09/2022

देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान आदिवासी बिरसामुंडा की पुण्यतिथि पर शत शत नमन।

आज ही के दिन, प्रकाशित हुआ था, ब्राह्मणवाद से मुक्ति का पहला आधुनिक घोषणा-पत्र: गुलामगिरी1 जून, 1873 को ज्योतिराव फुले (...
06/01/2022

आज ही के दिन, प्रकाशित हुआ था, ब्राह्मणवाद से मुक्ति का पहला आधुनिक घोषणा-पत्र: गुलामगिरी

1 जून, 1873 को ज्योतिराव फुले (11अप्रैल 1827 – 28 नवम्बर 1890) की रचना ‘गुलामगिरी’ का प्रकाशन हुआ था। यह किताब मराठी में लिखी गयी। इसकी प्रस्तावना फुले ने अंग्रेजी में और भूमिका मराठी में लिखी है। इस किताब को लिखने का मूल उद्देश्य बताते हुए फुले ने लिखा है कि ‘इस किताब को लिखने का एकमात्र उद्देश्य सभी उत्पीड़ित लोगों को उनकी गुलामी का अहसास दिलाना, उनको इस योग्य बनाना कि वे अपनी इस हालात के कारणों को पूरी तरह समझ सकें और अपने आप को ब्राह्मणों की गुलामी, उत्पीड़न एवं अन्याय से मुक्त करने के लिए सक्षम बना सकें (गुलामगिरी की भूमिका)।

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करे,

http://bahujansangathak.com/bahujan-ideols/gulamgiri-book-introduction/

लखनऊ, 14 अप्रैल 2022: सुश्री मायावती जी आज सुबह यहाँ बीएसपी यूपी प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ लोगों के साथ कमज़ोर व उपेक्ष...
04/14/2022

लखनऊ, 14 अप्रैल 2022:

सुश्री मायावती जी आज सुबह यहाँ बीएसपी यूपी प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ लोगों के साथ कमज़ोर व उपेक्षित वर्गों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन, हार्दिक श्रद्धा-सुमन तथा उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करती हुई।

❤️

 #बहनजी_को_आने_दोबहनजी हैं तो भरोसा है, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा का ।                                        ...
02/07/2022

#बहनजी_को_आने_दो

बहनजी हैं तो भरोसा है, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा का ।

मेरी 4 बार की सरकार में कभी भेदभाव नहीं किया गया, पांचवी बार भी मेरी सरकार में सबका वैसे ही खयाल रखा जाएगा। केन्द्र सरका...
02/07/2022

मेरी 4 बार की सरकार में कभी भेदभाव नहीं किया गया, पांचवी बार भी मेरी सरकार में सबका वैसे ही खयाल रखा जाएगा। केन्द्र सरकार के विवादित व गलत कानून-नीतियों को प्रदेश में लागू नहीं किया जाएगा। मुझे पूरा यकीन है मुझे पांचवी बार मुख्यमंत्री जरूर बनाएंगे - बहन कुमारी मायावती

#बहनजी_को_आने_दो

रैली कैंसल करने की जगह बहनजी सड़क मार्ग से रैली स्थल पर गयी.*********************************************आज बहनजी की सहार...
02/05/2022

रैली कैंसल करने की जगह बहनजी सड़क मार्ग से रैली स्थल पर गयी.
*********************************************
आज बहनजी की सहारनपुर में रैली हुई। दो दिन से सहारनपुर में तेज बारिश हो रही है, इसलिए टपरी के पास रैली स्थल के आसपास मिट्टी में पानी भर गया, प्रशासन सहित पदाधिकारियो ने बहनजी से प्रोग्राम कैंसल करने का आग्रह यह कहकर करा की हेलीकॉप्टर लैंड नही हो पाएगा।।

तब बहनजी ने सीधा कहा कि जो जनता मुझे इतना सम्मान देती है वो बिना मिले चली जाएगी तो यह निराशा वाली बात होगी इसलिए पुलिस लाईन में मेरा हेलीकॉप्टर उतरवा दीजिये, में वँहा से सड़क के रास्ते जाऊंगी।

प्रशासन को बात माननी पड़ी। क्योंकि प्रशासन को भी लग गया है कि बहनजी मुख्यमंत्री बनने के नजदीक है। इसलिए इजाजत दे दी।

उसके बाद पुलिस लाइन से शहर में से होते हुए 10 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक सड़क यात्रा से गयी और इसका यह लाभ भी हुआ कि प्रशासन ने एरिया सील कर दिया लेकिन जैसे ही लोगो को पता लगा कि बहनजी सड़क से जा रही है, सड़क के दोनों तरफ लोग बाहर आ गए, भीड़ हो गयी, और जनता से सीधा रूबरू भी हो जाना हुआ।

#बहनजी_को_आने_दो

 #बहनजी_को_आने_दोबहनजी हैं तो भरोसा है, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा का ।                                        ...
02/04/2022

#बहनजी_को_आने_दो

बहनजी हैं तो भरोसा है, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा का ।

बहनजी ने एससी जातियो की राजधानी आगरा से चुनावी रैलियों की तैयारी की शुरुआत की, बहनजी का भाषण मेने नही सुना, लेकिन मीडिया...
02/03/2022

बहनजी ने एससी जातियो की राजधानी आगरा से चुनावी रैलियों की तैयारी की शुरुआत की, बहनजी का भाषण मेने नही सुना, लेकिन मीडिया में पढा और और सपा-कोंग्रेस-भाजपा को जिन मुद्दों पर घेरा उन्हें में पिछले दो महीनों से लगातार बता रहा हूँ। वास्तव में बहनजी क्या कर रही है, क्या कहना चाहती है, क्या रणनीति बना रही है यह जानना मुश्किल नही है बस मान्यवर साहब कांशीराम की कार्यप्रणाली को बारीकी से आप पढ़ और समझ लीजिए। आप स्वयं जान जाएंगे कि बहनजी वर्तमान में क्या कर रही है और भविष्य की क्या रणनीति है।

बहनजी ने सभी दलों को यह कहकर घेरा की;

1.जो पूछते है कि मायावती कँहा है उन्हें समझ लेना चाहिए कि हम बेफिजूल के प्रचार को जगह तैयारियां कर रहे थे जिससे जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत की जा सके।

2.प्रमोशन में आरक्षण बिल फाड़ने पर सपा को घेरा और याद दिलवाया की सपा ने बिल फाड़ा और सहयोग के तौर पर कोंग्रेस ने जानबूझकर इस बिल को पास होने नही दिया जिसका खामियाजा दलित समाज भुगत रहा है।

3.बहनजी ने कहा कि मुजफ्फरनगर दँगा सपा ने होने दिया और इससे भाजपा को लाभ हुआ, जिसकी वजह से मोदी सरकार बनी। सपा के कारण ही भाजपा आज मजबूत हैं, सपा की जब भी सरकार बनी है उसमे भाजपा मजबूत हुई है।

4.बहनजी ने कहा कि भाजपा सरकार में धर्म के नाम पर तनाव बना रहता है।।

वास्तव में बहनजी ने जो आज बोला, वो एक एक शब्द मेरे पिछले 2 महीनों के लेख में है बल्कि भाषण में तथ्य नही रखे जा सकते लेकिन मेरे लेख में बकायदा तथ्यो व आंकड़ों के साथ लिखा है, जैसे श्री मुलायम सिंह यादव जी के प्रथम बार मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा उत्तर प्रदेश की 80 शीट में से 8 शीट पर थी जो मुलायम सिंह जी के मुख्यमंत्री रहते ही 58 पर व अखिलेश जी की सरकार में 73 पर पहुच गयी।

मेरी तरह आप भी पहले से ही बसपा, बहनजी के बारे में सटीक लिख सकते है बशर्ते आपने अगर मान्यवर साहब कांशीराम की कार्यप्रणाली को बारीकी से पढ़ा व समझा है। जिसमे मान्यवर साहब को पढ़ने पर "मीडिया" का यूज कैसे क्या जाता है वो सबसे पहले सीखेंगे क्योंकि मीडिया बहनजी का बायकॉट करती रही लेकिन "बहनजी की चर्चा" न करके भी जनमानस की नजर में स्वयं के प्रति संदेह पैदा करती रही और साथ में एससी जातियो में यह सन्देश दे गई कि बसपा को खत्म करने के लिए पूरी रणनीति से सभी पार्टियां मीडिया के साथ मिलकर कार्य कर रही है, जिससे एकाएक चुनाव के अंतिम दौर में बहनजी व बसपा के प्रति सहानुभूति पैदा हो गयी।

दिनांक - २ फ़रवरी, आगरा दिनांक - ३ फ़रवरी, ग़ाज़ियाबाद को बहन कुमारी मायावती जी की रैली के संदर्भ में बसपा द्वारा जारी ह...
02/02/2022

दिनांक - २ फ़रवरी, आगरा
दिनांक - ३ फ़रवरी, ग़ाज़ियाबाद

को बहन कुमारी मायावती जी की रैली के संदर्भ में बसपा द्वारा जारी हुए प्रेस नोट।

आज दिनांक २ फ़रवरी को माननीय बहन कुमारी मायावती जी की आगरा चुनावी रैली की कुछ तस्वीरें                                  ...
02/02/2022

आज दिनांक २ फ़रवरी को माननीय बहन कुमारी मायावती जी की आगरा चुनावी रैली की कुछ तस्वीरें

बहनजी का काम दिखता है।  #बहनजी_हैं_यूपी_की_आस   #बहनजी_को_आने_दो
02/01/2022

बहनजी का काम दिखता है।

#बहनजी_हैं_यूपी_की_आस #बहनजी_को_आने_दो

बहनजी का आज का ट्वीट
01/31/2022

बहनजी का आज का ट्वीट

बहनजी का आज का ट्वीट
01/30/2022

बहनजी का आज का ट्वीट

यूपी चुनाव में विरोधी पार्टियों का जनविरोधी चाल, चरित्र, चेहरा एवं दोमुहापन पुनः उजागर। वे रोजी-रोजगार, बेरोजगारी व महंग...
01/29/2022

यूपी चुनाव में विरोधी पार्टियों का जनविरोधी चाल, चरित्र, चेहरा एवं दोमुहापन पुनः उजागर। वे रोजी-रोजगार, बेरोजगारी व महंगाई आदि की पहाड़ जैसी समस्याओं को दूर कर अच्छेदिन की बात नहीं बल्कि धार्मिक-जातीय भेदभाव व नफरती बातें करके वोट माँग रहे हैं, जो कतई भी उचित नहीं है। - बहन कु॰ मायावती

हम वादे नही काम गिनाते हैं सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर आधारित बहन जी के 100 काम  आपसे विनती है बहन जी के मुख्यमंत्रित्व...
01/29/2022

हम वादे नही काम गिनाते हैं

सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर आधारित बहन जी के 100 काम

आपसे विनती है बहन जी के मुख्यमंत्रित्व काल में हुए जनहित में हुए कार्यों को जन-जन पहुँचाने का कार्य करें

जय भीम जय भारत

यूपी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से धर्म व जाति की राजनीति हावी है व मीडिया में भी ऐसी ख़बरें भरी पड़ी रहती हैं उससे ऐ...
01/28/2022

यूपी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से धर्म व जाति की राजनीति हावी है व मीडिया में भी ऐसी ख़बरें भरी पड़ी रहती हैं उससे ऐसा लगता है कि यह सब सपा व बीजेपी की अन्दरुनी मिलीभगत के तहत ही हो रहा है और वे चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम व जातीय नफरती रंग देना चाहती हैं। जनता सतर्क रहे। - बहन कु॰ मायावती

01/28/2022

जब उत्तरप्रदेश में बसपा की पहली बार सरकार बनी थी तब बहन कु॰ मायावती जी ने किसानो के हित के क्या काम किया था, जानिए नीचे के विडियो से।

इस विडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेर करे और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाए।

हमारे फ़ेसबुक पेज पर 10 हज़ार फोलोवर्स होने पर सभी साथियों व समर्थकों का धन्यवाद। जो भी साथी Instagram यूज करते है, वह न...
01/27/2022

हमारे फ़ेसबुक पेज पर 10 हज़ार फोलोवर्स होने पर सभी साथियों व समर्थकों का धन्यवाद। जो भी साथी Instagram यूज करते है, वह नीचे की लिंक से हमें instagram पर फोलो करे।

www.instagram.com/bahenji4bharat

विकलांगों को भी तकनीकी शिक्षा देने हेतु देश का पहला संस्थान कानपुर, उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार द्वारा 1...
01/26/2022

विकलांगों को भी तकनीकी शिक्षा देने हेतु देश का पहला संस्थान कानपुर, उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार द्वारा 1997 में स्थापित किया गया।

७३वे गणतंत्र दिवस पर बहन कु॰ मायावती का ट्वीट : गणतंत्र दिवस की सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश की गरीब...
01/26/2022

७३वे गणतंत्र दिवस पर बहन कु॰ मायावती का ट्वीट :

गणतंत्र दिवस की सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश की गरीब मेहनतकश जनता संविधान को सार्थक बनाने हेतु हमेशा कटिबद्ध, किन्तु सरकारों को बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि को दूर करके गरीब व अमीर के बीच अपार खाई कम करने के प्रति गंभीर व समर्पित होना जरूरी। परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने न्याय, स्वतंत्रता व समता के जिस गरिमामय ‘आइडिया आफ इण्डिया’ को अनुपम संविधान का मूल बनाया था वह मानवतावादी महान उद्देश्य भारतीय गणतंत्र के 72 वर्ष बाद भी काफी आधा-अधूरा, ऐसा क्यों? इसके लिए दोषारोपण के बजाय ईमानदार आत्म-चिन्तन जरूरी। - बहन कु॰ मायावती

🇮🇳 🇮🇳

सभी देशवासीयो को ७३वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक मंगल कामनाएँ।                                      🇮🇳
01/26/2022

सभी देशवासीयो को ७३वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक मंगल कामनाएँ।


🇮🇳

२५ जनवरी - राष्ट्रीय मतदाता दिवस की सभी देशवासीओ को बधाई।
01/25/2022

२५ जनवरी - राष्ट्रीय मतदाता दिवस की सभी देशवासीओ को बधाई।

बीएसपी को छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ तथा अपनी पार्टी...
01/25/2022

बीएसपी को छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ तथा अपनी पार्टी के गुण्डों व माफियाओं को संरक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इसे गरीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी, किन्तु इनकी जुमलेबाजी जारी - Mayawati

यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियाँ लोगों की नज़र में वोट काटने वाली पार्टियाँ हैं। - बहन मायावतीपूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए ...
01/25/2022

यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियाँ लोगों की नज़र में वोट काटने वाली पार्टियाँ हैं। - बहन मायावती

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक करे,

http://bahujansangathak.com/bahujan-ideols/mayawati-says-congress-is-a-vote-katua-party/

दिनांक २३ जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ने ट्विटर के माध्यम से यूपी चुनाव मे....

01/24/2022

प्रश्न पूछने वाला पत्रकार भी चौंक गया जब सामने वाले ने जवाब दिया की, हम तो हाथी वाले है।

बीएसपी सरकार द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान ...
01/23/2022

बीएसपी सरकार द्वारा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान दिए गए तथा सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योजना के तहत काफी परिवारों को लाभ मिला। लाखों भूमिहीन परिवारों को भी भूमि दी गई। - बहन कु॰ मायावती जी

लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, वह लोग एकतरफा अपना वोट बीएसपी को दे। यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियाँ लोग...
01/23/2022

लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, वह लोग एकतरफा अपना वोट बीएसपी को दे। यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियाँ लोगों की नज़र में वोट काटने वाली पार्टियाँ हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहाँ सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की ज़रूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नम्बर-1 पर है। - बहन कुमारी मायावती

चुनाव जीतकर बसपा की सरकार बनाकर ही हम परमपूज्य बाबासाहब आम्बेडकर व मान्यवर साहब कांशीराम के सपने को साकार कर सकते है। - ...
01/23/2022

चुनाव जीतकर बसपा की सरकार बनाकर ही हम परमपूज्य बाबासाहब आम्बेडकर व मान्यवर साहब कांशीराम के सपने को साकार कर सकते है। - बहन कु॰ मायावती

हर पोलिंग बूथ को जिताना है बीएसपी को सत्ता में लाना हैं।

हर पोलिंग बूथ को जिताना है।बीएसपी को सत्ता में लाना है।।शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार को पाना है।बीएसपी को सत्ता में लाना है।।...
01/23/2022

हर पोलिंग बूथ को जिताना है।
बीएसपी को सत्ता में लाना है।।
शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार को पाना है।
बीएसपी को सत्ता में लाना है।।
प्रदेश को अन्याय दंगा मुक्त बनाना है।
बीएसपी को सत्ता में लाना है।।
फिर से मां बहनों को निर्भय बनाना है।
बीएसपी को सत्ता में लाना है।।

#बहनजी_है_तो_भरोसा_है

आज बहन कुमारी मायावती ने दिया बसपा का नया नारा, हर पोलिंग बूथ को जीताना है।बीएसपी को सत्ता में लाना है॥
01/22/2022

आज बहन कुमारी मायावती ने दिया बसपा का नया नारा,

हर पोलिंग बूथ को जीताना है।
बीएसपी को सत्ता में लाना है॥

01/21/2022

उत्तरप्रदेश की जनता अब परिवर्तन माँग रही है। प्रदेश को चाहिए महंगाई से मुक्ति और रोज़गार। बहनजी है तो भरोसा है।

01/20/2022

निर्भया केस की प्रसिद्ध वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा जी ने आज बहन कुमारी मायावती जी से मुलाक़ात कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

सीमा कुशवाहा जी ने कहा की, मैं बहन जी के विचारो और उनके कार्यकाल में किये गए कार्यों से प्रभावित हूं। उनके शासन काल में लॉ एंड ऑर्डर बेहतर रहता था।

#बहनजी_है_तो_भरोसा_है #बसपा_का_बढ़ता_जनाधार

मैं क्षेत्र में नहीं जा रही हूं इसका मतलब ये नहीं है कि BSP चुनाव नहीं लड़ रही है, UP में मेरे खिलाफ मीडिया वाले गलत प्र...
01/20/2022

मैं क्षेत्र में नहीं जा रही हूं इसका मतलब ये नहीं है कि BSP चुनाव नहीं लड़ रही है, UP में मेरे खिलाफ मीडिया वाले गलत प्रचार कर रहे हैं, मैं परिवारवादी नहीं हूं, मेरा कोई परिवार नहीं है, गरीब, दलित, शोषित पिछड़ा समाज ही मेरा परिवार है - बहन कुमारी मायावती

Address

Toronto, ON

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pooja & Kundan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Digital creator in Toronto

Show All

You may also like