Metro Times

Metro Times NEWS LIVE PRODUCTION | NEWS | LIVE STUDIO | VIDEO PRODUCTION
For more watch news and videos click o

म्यांमार में भूकंप की वजह से हालात भयावह हो गए हैं. पीएम मोदी ने म्यांमार के सेना प्रमुख से फोन पर बात कर संवेदनाएं जताई...
29/03/2025

म्यांमार में भूकंप की वजह से हालात भयावह हो गए हैं. पीएम मोदी ने म्यांमार के सेना प्रमुख से फोन पर बात कर संवेदनाएं जताई हैं. पीएम मोदी ने X पर लिखा कि एक करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है. म्यामांर में अब तक भूकंप से 1000 लोगों के मारे जाने की खबर है.

29/03/2025

थाईलैंड और म्यांमार में बड़े पैमाने पर भूकंप आया है बैंकॉक में भूकंप का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला यहां एक बहुमंजिला इमारत देखते ही देखते जमींदोज हो गई भूकंप का केंद्र म्यांमार में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे थे।
म्यांमार में बेहद ही शक्तिशाली भूकंप से धरती कांप उठी। इसका असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी देखने को मिला। भूकंप का केंद्र म्यांमार में था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई। अधिकारियों ने बताया कि बैंकॉक में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत भूकंप के झटकों से भरभराकर ढह गई। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत धूल के गुबार के बीच ढहती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं। इमारत के मलबे में 40 से अधिक मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि वे बैंकॉक के ‘चटुचक मार्केट’ के पास स्थित घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं
शुरुआती खबरों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था। म्यांमार में भूकंप के प्रभाव की तत्काल कोई खबर नहीं है।
ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र की आबादी 1.70 करोड़ से अधिक है जिनमें से कई लोग ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं। दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले मध्य बैंकॉक की ऊंची इमारतों एवं होटल से लोगों को बाहर निकाला गया। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों के अंदरूनी हिस्सों में ‘स्वीमिंग पूल’ में पानी में लहरें उठती दिखीं।

आज आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. द...
29/03/2025

आज आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों की शुरुआत इस सीजन उम्मीद के अनुसार नहीं रही जिसमें उन्हें अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

29/03/2025

Neha Kakkar LIVE IN MELBOURNE

गायिका नेहा कक्कड़ ने 23 मार्च, 2025 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मार्गरेट कोर्ट एरिना में एक शक्तिशाली और ऊर्जावान लाइव प्रदर्शन दिया। इस शो में, नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न में एक अद्भुत और भावुक अनुभव से अपने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी मधुर आवाज़ और बेहद लोकप्रिय गीतों की सूची ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एक अलग दुनिया में रखा गया. दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले इस प्रदर्शन में, नेहा ने अपने लोकप्रिय गाने जैसे "कलंदर", "होंठे", "लहू की पौरी" और कई अन्य भावपूर्ण गाने गाए, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देने की क्षमता रखते थे। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय प्रशंसक और संगीत प्रेमी बड़ी संख्या में शो में शामिल हुए और नेहा के साथ इस शानदार शाम का जश्न मनाया। नेहा की लाजवाब परफॉर्मेंस और उनके अनोखे अंदाज ने मेलबर्न में एक नया इतिहास रच दिया. इस लाइव शो ने न केवल नेहा कक्कड़ की कलात्मकता का जश्न मनाया, बल्कि भारतीय संगीत को दुनिया और ऑस्ट्रेलिया में गर्व से बढ़ावा दिया।
Beats Production

🎥Kulbir Cam Cam Studio

29/03/2025

Breaking 🚨 Mayanmar 🇲🇲

म्यांमार में 7.7 रिक्टर पैमाने पर भूकंप के बाद...

मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में दिशा सालियान की मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट में मौत का कारण आत्...
29/03/2025

मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में दिशा सालियान की मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है और कहा गया है कि सालियान पिता द्वारा पैसों का दुरुपयोग किये जाने समेत अलग-अलग कारणों से डिप्रेशन से जूझ रही थीं.

अब दिशा सालियान केस में भी मुंबई पुलिस की ओर से क्लोजर रिपोर्ट फाइल की गई है. इस रिपोर्ट में दिशा सालियान की मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है और कहा गया है कि सालियान पिता द्वारा पैसों का दुरुपयोग किये जाने समेत विभिन्न कारणों से डिप्रेशन से जूझ रही थीं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, उन्होंने 8 जून, 2020 को उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके में जनकल्याण नगर में इमारत की 12वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। घटना की जांच करने वाली मालवणी पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट चार फरवरी, 2021 को (दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट के नियमों के अनुसार) एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंप दी थी। अधिकारी ने कहा कि जांच के तहत मालवणी पुलिस ने सालियान के दोस्तों और कुछ गवाहों के बयान दर्ज किए। उन्होंने कहा कि इस दौरान यह पता चला कि कामकाज में असफलता, दोस्तों के साथ गलतफहमी और पिता द्वारा उसके पैसे का दुरुपयोग करने के कारण सालियान परेशान थीं।

मद्रास हाइकोर्ट ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है. यह मामला महाराष्ट्र के उप...
28/03/2025

मद्रास हाइकोर्ट ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है. यह मामला महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों से जुड़ा है. कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा है कि याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि वे महाराष्ट्र की अदालत में अप्रोच नहीं कर सकते... क्योंकि उनकी जान को खतरा है. मद्रास हाई कोर्ट ने अंतरिम बेल देते हुए कहा कि जब तक कुणाल कामरा स्थायी कानूनी उपाय नहीं कर लेते हैं तब तक उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी जाएगी.

28/03/2025

Moment of the 7.7 Magnitude powerful earthquake in Bangkok, Thailand 🇹🇭 (28.03.2025)

7.7 तीव्रता के तेज भूकंप से म्यांमार से थाईलैंड तक भारी तबाही, भयानक भूकंप से ढह गईं इमारतें, मौत का मंजर देख कांप उठे ल...
28/03/2025

7.7 तीव्रता के तेज भूकंप से म्यांमार से थाईलैंड तक भारी तबाही, भयानक भूकंप से ढह गईं इमारतें, मौत का मंजर देख कांप उठे लोग

शुक्रवार दोपहर थाईलैंड और उसके पड़ोसी देश म्यांमार में 7.7 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिससे बैंकॉक में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत गिर गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया कि इमारत अचानक धूल के गुबार में गिर गई, जबकि लोग घबराकर भागने लगे। यह घटना बैंकॉक के प्रसिद्ध चातुचक मार्केट के पास हुई. पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं.
भूकंप के बाद 6.4 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया, जिससे लोग और ज्यादा डर गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) और जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का सेंटर म्यांमार के मोन्यवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) दूर था और इसकी गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर (6.2 मील) थी. बैंकॉक में ऊंची इमारतों में बने स्विमिंग पूल से पानी बाहर गिरने लगा और कई इमारतों से मलबा गिरा. प्रधानमंत्री पैटोंगटर्न शिनावात्रा ने इस आपदा की स्थिति का आकलन करने के लिए आपात बैठक बुलाई है.

सूरत की CID क्राइम ब्रांच ने 21 साल से फरार अंडरवर्ल्ड डॉन बंटी पांडे को साधु के भेष में गिरफ्तार किया. बंटी पांडे कभी छ...
28/03/2025

सूरत की CID क्राइम ब्रांच ने 21 साल से फरार अंडरवर्ल्ड डॉन बंटी पांडे को साधु के भेष में गिरफ्तार किया. बंटी पांडे कभी छोटा राजन के लिए काम करता था, फिर खुद की गैंग बना ली. 2004 में गुजरात के वापी में एक उद्योगपति के बेटे का अपहरण कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी, लेकिन रकम चुकाने के बावजूद युवक की हत्या कर दी गई. इस केस में उसके गुर्गे संजय सिंह और भूपेंद्र वोरा पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे.

बंटी पांडे पर हत्या और फिरौती के कई मामले दर्ज हैं. वह अलग-अलग देशों में छिपता रहा और 2001 में वियतनाम में सरेंडर किया। CBI उसे भारत लाई और मुंबई पुलिस को सौंपा. गुजरात CID ने 10 साल पहले उसके खिलाफ वारंट जारी किया था, जिसके तहत उसे सूरत लाजपुर जेल से गिरफ्तार कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया.

आईपीएल ऑक्शन के दौरान ना तो किसी कप्तान ने और ना ही किसी कोच ने इस काबिल ऑलराउंडर की योग्यता पर भरोसा दिखाया. नतीजा ये र...
28/03/2025

आईपीएल ऑक्शन के दौरान ना तो किसी कप्तान ने और ना ही किसी कोच ने इस काबिल ऑलराउंडर की योग्यता पर भरोसा दिखाया. नतीजा ये रहा कि मायूस होकर ठाकुर ने इंग्लैंड में एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का क़रार साइन कर लिया. जिस खिलाड़ी को नीलामी में कोई पूछने वाला नहीं था वो 2 मैचों के बाद पर्पल कैप के साथ 8 विकेट लेकर फिलहाल सबसे क़ामयाब गेंदबाज़ हैं और उनका गेंदबाज़ी औसत और इकोनॉमी रेट दोनों ही 8.83 का है.

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की आईपीएल के 18वें सत्र की शुरुआत से ठीक पहले लखनऊ में एंट्री हुई थी। उन्हें फ्रेंचाइजी ने चोटिल मोहसिन खान की जगह शामिल किया गया। दिल्ली के खिलाफ खेले गए पहले मैच में शार्दुल ने दो ओवर गेंदबाजी की थी और दो विकेट चटकाए थे। बुधवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच में 33 वर्षीय गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पैल में 34 रन खर्च करते हुए चार विकेट झटके।

अभी मेरठ के सौरभ-मुस्कान का मामला शांत नहीं हुआ था कि बेंगलुरु में एक पति द्वारा पत्नी की हत्या का हैरान कर देने वाला मा...
28/03/2025

अभी मेरठ के सौरभ-मुस्कान का मामला शांत नहीं हुआ था कि बेंगलुरु में एक पति द्वारा पत्नी की हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बेंगलुरु में महाराष्ट्र के एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल ने पहले अपनी पत्नी को चाकू से घोंपकर मारा और फिर शव को ट्रॉली बैग में भर दिया.

बेंगलुरु के हुलीमावु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हुलीमावु के डोड्डा कम्मनहल्ली में एक महिला की सूटकेस में लाश मिली. महिला की हत्या की किसी और नहीं बल्कि उसके पति ने ही की थी. हत्या करने के बाद पति ने शव के टुकड़े किए, फिर उसे सूटकेस में भर दिया. वारदात के बाद पति ने पत्नी के माता-पिता को फोन किया और कहा कि आपकी बेटी की लाश सूटकेस में है. फिलहाल बेंगलुरु पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. इस वीभत्स घटना से हर कोई हैरान है. महिला की उम्र करीब 32 साल है. पुलिस ने बताया ‌कि महिला की पहचान गौरी खेडेकर के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र की रहने वाली थी. पुलिस के मुताबिक महिला का पति राकेश राजेंद्र खेडेकर अपनी पत्नी की हत्या करके पुणे भाग गया. हत्या के सिलसिले में आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

27/03/2025

Neha Kakkar LIVE IN MELBOURNE

ਗਾਇਕਾ ਨੇਹਾ ਕੱਕੜ ਨੇ ਹਾਲ ਹੀ ਵਿੱਚ 23 ਮਾਰਚ, 2025 ਨੂੰ ਆਸਟ੍ਰੇਲੀਆ ਦੇ ਮੈਲਬੌਰਨ ਮਾਰਗਰੇਟ ਕੋਰਟ ਅਰੇਨਾ ਵਿੱਚ ਲਾਈਵ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕੀਤਾ।
Beats Production

🎥Kulbir Cam Cam Studio

Call now to connect with business.

'बिग बॉस समाज के लिए खतरा, तत्काल बैन हो...', बीजेपी सांसद ने सदन में सरकार से की मांगपॉपुलर शो बिग बॉस को लेकर बीजेपी स...
27/03/2025

'बिग बॉस समाज के लिए खतरा, तत्काल बैन हो...', बीजेपी सांसद ने सदन में सरकार से की मांग

पॉपुलर शो बिग बॉस को लेकर बीजेपी सांसद ने बड़ी मांग कर दी है. बीजेपी सासंद ने रियालिटी शो बिग बॉस को तत्काल बैन करने की मांग करते हुए दावा किया कि इसके एपिसोड में अश्लील कंटेंट दिखाया जाता है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनिल फिरोजिया ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर तत्काल रोक लगाई जाए क्योंकि इसमें अश्लीलता और अभद्र भाषा को बढ़ावा दिया जा रहा है जो समाज के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. मध्य प्रदेश के उज्जैन से लोकसभा सदस्य फिरोजिया ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया. उन्होंने कहा, ‘‘बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसे भारतीय टीवी पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जाता है और इसके करोड़ों दर्शक हैं.’’ फिरोजिया ने कहा, ‘‘शुरुआत में यह एक सामान्य रियलिटी शो था, लेकिन बाद में इसमें अश्लीलता और विवादों का स्तर बढ़ गया जो न सिर्फ इसे देखने वालों के लिए, बल्कि समाज के लिए खतरनाक हो सकता है.’’
उन्होंने दावा किया कि शो में अक्सर अभद्र भाषा और विवादों को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा कई बार प्रतियोगियों के ‘‘निजी जीवन की गंदगी’’ को दिखाया जाता है. सांसद ने कहा, ‘‘हमारे युवाओं और बच्चों पर इस शो का बहुत गहरा असर हो रहा है.’’ फिरोजिया ने इस शो के होस्ट अभिनेता सलमान खान का नाम लेते हुए कहा, ‘‘मैं मांग करता हूं कि इस शो और ऐसे अन्य शो पर तुरंत रोक लगाई जाए.’’ उधर जया बच्चन ने सरकार से फिल्म “दीवार” और “शोले” के लिए स्मारक टिकट जारी करने का अनुरोध किया. उन्होंने इन फिल्मों की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए यह अनुरोध किया. उन्होंने कहा, ‘यह पहल पीढ़ियों के बीच एक सांस्कृतिक पुल के रूप में काम करेगी, जो भारतीय सिनेमाई विरासत को संरक्षित करने के महत्व और हमारी सांस्कृतिक पहचान को आकार देने में सिनेमा की भूमिका पर प्रकाश डालेगी.

सलमान खान ने लगातार मिल रही धमकियों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि सब अल्लाह और भगवान पर है. सलमान ने कहा, 'जितनी उम्र ...
27/03/2025

सलमान खान ने लगातार मिल रही धमकियों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि सब अल्लाह और भगवान पर है. सलमान ने कहा, 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेके चलना पड़ता है. बस वही प्रॉब्लम हो जाती है.'

अलास्का में बर्फीली झील में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के पंख से दो बच्चे और एक पायलट लगभग 12 घंटे तक चिपके रहे. टेरी गोडे...
27/03/2025

अलास्का में बर्फीली झील में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के पंख से दो बच्चे और एक पायलट लगभग 12 घंटे तक चिपके रहे. टेरी गोडेस ने रविवार रात को फेसबुक पर एक अपील देखी, जिसमें स्थानीय लोगों से खोए हुए विमान की खोज में शामिल होने का आग्रह किया गया था.

खास तौर पर इसके लोकेटर बीकन के गायब होने के बाद, सोमवार की सुबह, लगभग एक दर्जन पायलट इस चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू मिशन पर पलग गए और अपने विमानों में आसमान में उस इलाके का चक्कर लगाने लगे, जहां एक छोटा विमान क्रैश हुआ था.

यूक्रेनी राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin जल्द ही मर जाएंगे और इससे दो...
27/03/2025

यूक्रेनी राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin जल्द ही मर जाएंगे और इससे दोनों देशों के बीच के युद्ध का अंत हो जाएगा. पेरिस में एक इंटरव्यू के दौरान जेलेंस्की की यह टिप्पणी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के स्वास्थ्य पर लगाई जा रही अटकलों के बीच आई है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक पर 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई केवाईसी दिशा-निर्देशों के उल...
27/03/2025

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक पर 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई केवाईसी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन और कुछ नियमों में हुई चूक के कारण की गई है. आरबीआई के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने कुछ ग्राहकों को उनकी जोखिम श्रेणी (कम, मध्यम, उच्च) के आधार पर वर्गीकृत नहीं किया. साथ ही, कुछ ग्राहकों को यूनिक कस्टमर आइडेंटिफिकेशन (UCIC) देने के बजाय कई पहचान कोड जारी कर दिए.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 31 मार्च 2023 को बैंक की वित्तीय स्थिति के आधार पर एक नियामकीय निरीक्षण भी किया था. इसके अलावा, KLM Axiva Finvest पर भी आरबीआई की तरफ से 10 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर लगाया है. ये एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है. उसके ऊपर जुर्माना आरबीआई डायरेक्शंस 2023 के तहत लाभांश घोषणा संबंधी नियमों के पालन न करने की वजह से किया गया.

Address

Melbourne, VIC
3000

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Metro Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Metro Times:

Videos

Share

Live Production | Photography | Videography | cinematography | Portraits

Live Production | Photography | Videography | cinematography | Portraits