P.W.D देवरिया का भ्रस्टाचार

  • Home
  • P.W.D देवरिया का भ्रस्टाचार

P.W.D देवरिया का भ्रस्टाचार Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from P.W.D देवरिया का भ्रस्टाचार, Media/News Company, .

20/05/2023

*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जी की मिशन लाइफ की संकल्पना आधारित होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित*

*जनपद में 5 जून तक मिशन लाइफ जन जागरूकता हेतु एक हजार इवेंट्स आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित*

*5 जून को आयोजित होगा मिशन लाइफ शपथ कार्यक्रम*

*मिशन लाइफ से जुड़ी 75 गतिविधियां चिन्हित*

*जिलाधिकारी ने की समीक्षा दिए आवश्यक निर्देश*

*देवरिया, (सू0वि0), 20 मई।* जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज सदर तहसील स्थित सभागार में आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मिशन लाइफ आधारित संकल्पना को सफल बनाने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की गहन समीक्षा गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन लाइफ के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा सात बिंदुओं के अंतर्गत कुल 75 गतिविधियां चिन्हित की गई हैं। इन गतिविधियों में ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में कमी, सतत खाद्य प्रणाली को अपनाना, अपशिष्ट में कमी (स्वच्छता अभियान) स्वस्थ जीवन शैली को अंगीकृत करना एवं ई-अपशिष्ट को कम करना आदि शामिल है। जनपद में आगामी पांच जून तक विभिन्न स्थानों पर एक हजार से अधिक इवेंट्स ऑर्गेनाइज किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि उपलब्ध संसाधनों के विनाशकारी उपभोग के स्थान पर विवेकपूर्ण व समझदारी भरे उपयोग को जन अभियान व जन-आंदोलन बनाना आवश्यक है। इसके लिए व्यापक जन सहभागिता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बताया कि अभियान के अंतर्गत खाद्य एवं रसद विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, शहरी विकास विभाग सहित कुल 17 विभागों को चिन्हित किया गया है जो मिशन लाइफ एवं संधारणीय पर्यावरण से जुड़ी गतिविधियों को आयोजित करेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का इस प्रकार से उपभोग किया जाए जिससे कि भविष्य की पीढ़ियों को किसी संसाधन की कमी न हो व स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।
डीएफओ जगदीश आर ने बताया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक व्यापक लाइफ शपथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनपद के समस्त प्रतिनिधियों के साथ अधिकाधिक संख्या में स्थानीय नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता अभियान, अमृत सरोवर व तालाबों की सफाई, ठोस एवं द्रव अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ श्रीयश त्रिपाठी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
*प्रचारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when P.W.D देवरिया का भ्रस्टाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share