Tez Express News

  • Home
  • Tez Express News

Tez Express News UP's No # 1 Mobile News Portal. Get TEZ news from your city on your Mobile .

25/04/2024

पिपरी में तथाकथित पत्रकार की तरह कितने सरकारी जमीन व मकान पर अवैध कब्जा है उनकी जांच व कब्जा हटाने की कार्यवाही एसपी व डीएम करे

23/02/2024

वाराणसी में सांसद मनोज तिवारी ने राहुल गांधी को बताया नशेड़ी

बनारस में राहुल गांधी को जो है उन्हे वह दिखा

नशेड़ी को नशेड़ी ही बनारस में दिखते है

राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पहुंचे थे वाराणसी

अपने अनुभव को सांझा करते हुए राहुल गांधी ने दिया था बयान

23/02/2024

VARANASI- *आज पीएम मोदी के आगमन को लेकर गंगा घाट किनारे गंगा पूजन करके किया गया स्वागत*

गंगा आरती के साथ हांथो में तिरंगा और पीएम मोदी की तस्वीर लेकर नमामि गंगे की तरफ से सिंधिया घाट पर वेदपाठी बटुकों के साथ पीएम मोदी का किया गया स्वागत

15/02/2024
14/02/2024

मैनपुरी - उत्तर प्रदेश
मैनपुरी एक शादी समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव
मीडिया से बात करते हुए बोले
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर पार्टी में बात चल रही है,समाधान निकल आयेगा
एनडीए को हराना बड़ी लड़ाई है,सबको साथ आना पड़ेगा,
बीजेपी में कइयों की टिकिट कटने जा रही है,एक सांसद तो अपना जनपद बदलना चाहते हैं,
मैं और चाचा कहां से चुनाव लडेंगे ये तय कर लिया जाएगा बहुत जल्दी ही सूची प्रसारित कर दी जाएगी

पल्लवी पटेल के स्वामी प्रसाद मौर्य के संपर्क में होने के सवाल पर बोले एक न्यूज चैनल को बहुत जल्दी भारत रत्न मिलने वाला है

14/02/2024

वाराणसी -
- कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान

सोनिया गांधी के राज्य सभा से नॉमिनेशन के बाद रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव ने कांग्रेस के उम्मीदवार के सवाल पर बोले रायबरेली और अमेठी ये परिवार से पीढ़ियों के रिश्ता है कई पीढ़ियां बीत गयी दोनो जगहों की सेवा करते-करते ये सीट गांधी परिवार की है गांधी परिवार की रहेगी

प्रियंका जी के रायबरेली से कांग्रेस की लोकसभा की उम्मीदवार होने पर अजय राय ने कहा कि निश्चित तौर पर यह गांधी परिवार की सीट है गांधी परिवार से साथ रहेगी, गांधी परिवार की है और प्रियंका जी उससे बाहर नही है

14/02/2024

- कैबिनेट मंत्री ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर बोला हमला, कहा सपा,बसपा,कांग्रेस की दुकान होगी बंद।
- खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के आसन गांव में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने ट्वीट किया था कि वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा जिन हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है उसका स्वागत है लेकिन खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नही के सवाल पर कहा कि अब मायावती जी भी बंद कमरे में राजनीति कर रही है। आप कही उनको कभी सड़क पर देखते है वो बंद रहती है अपने कमरे में,अपने ऑफिस में बंद रहती है वही से सोशल मीडिया और ट्विटर पर राजनीति करती है।मायावती जी से हमलोग कहना चाहते है कि कभी घर से बाहर निकले और किसी दलित बस्ती में जाए।गरीबों के बाइक जाए,किसानों के बीच में जाए तब न उनको पता लगेगा कि हमारा जो दलित है हमारा जो पिछड़ा है हमारा जो मजदूर वर्ग है हमारा गरीब समाज है आज सरकार के साथ क्यों चल रहा है आज भाजपा को क्यों जीता रहा है अब इनकी दुकान पूरी तरह से बंद हो गई है।इसी तरह की सोच की वजह से और बंद कमरे की पालिटिक्स की जो सोशल मीडिया की पालिटिक्स जो मायावती जी ने की है आज कहा से कहा पहुंचा दिया।आज उत्तर प्रदेश में उनके पास एक विधायक है अब बात करने की स्थिति अनलोगो की नहीं है बेवजह गुमराह करती है दलितों को ये लोग। इन लोगो का कोई मतलब नहीं है इन लोगो की दुकान पूरी तरह से बंद हो चुकी है कही खाता वोता खुलने नही जा रहा है इसका अंदाजा उन लोगों को भी है ये फ्रसटेंशन का शिकार है उसी में ये लोग उलूल जुलूल का बयान दे रहे है। हां किसी का खाता खुलेगा नही नही सपा का खुलेगा,नही कांग्रेस का खुलेगा,नही मायावती जी का खुलेगा।इस बार अस्सी की अस्सी उत्तर प्रदेश की सीट हम जीत रहे है।
बाइट - अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार।

14/02/2024
14/02/2024

लोकसभा चुनाव चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गई सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सरकार पर हमला बोला और मुख्यमंत्री और भाजपा अपने आप भगवान से ऊपर समझने का आरोप लगाया

फ़िरोज़ाबाद जिले शिकोहाबाद नगर के मोहल्ला यादव कॉलोनी में सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव आये और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की चुनावी रणनीति तैयार की
प्रोफेसर रामगोपाल यादव से जब पूछा गया लोकसभा चुनाव आने से पूर्व दरार पड़ रही है नीतीश कुमार NDA में चले तो उन्होंने कहा उनका चरित्र ही ऐसा है हो सकता है वापस आ जाये जब प्रोफेसर से पूछा गया जयंत चौधरी भाजपा के साथ जा रहे है तो प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने जबाब देते हुए बताया जो चीज सामने नही आती तब तक कुछ कहना ग़लत है चुनाव पर आते जाते रहते है
जब प्रोफेसर रामगोपाल यादव से पूछा मुख्यमंत्री ने PDA पर तंज कसते हुए एक परिवार तक सीमित बताया है मुख्यमंत्री में जितना बुद्धि विवेक है उतना ही बोलेंगे
मुख्यमंत्री के कल के व्यान पर जिस प्रकार कृष्ण ने पांडवों के ये पाँच गाँव मांगे थे उसी प्रकार अयोध्या मथुरा काशी मांग रहे रहे है इस पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा जो लोग अपने आप को राम कृष्ण शिव से ऊपर मानते है उससे बड़ा कोई मूर्ख नही होता बाबा अपने आप को भगवान से ऊपर समझने लगे है भगवान कण कण में है भगवान को मंदिर में नही बांधा जा सकता हर दिल और दिमाग मे है भगवान अयोध्या को चुनाव मय लगने के सवाल पर कहा हम सब भगवान राम को मानते है

बाइट प्रोफेसर रामगोपाल यादव राष्ट्रीय महासचिव

14/02/2024

Slug :- निजी कम्पनी (हिंडाल्को इंडस्ट्रीज) पर अरबो रुपये के उत्पाद कर चोरी का आरोप
-- सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक मामला मानते हुए सुनवाई का दिया आदेश
-- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आगामी 9 फरवरी को रिपोर्ट तलब कर सुनवाई की तारीख नीयत की
-- एल्युमिनियम बनाते समय कीमती बायो प्रोडक्ट के रूप में निकलती है गैलियम, वेनेडियम व क्रायोलाइट
-- गैलियम परमाणु अस्त्र-शास्त्र एवं सैनिक उपकरण में भी प्रयुक्त होता है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है
-- क्रायोलाइट एक असाधारण धातु है जिसका उपयोग तोप, रॉकेट और गन में किया जाता है

Anchor :- जनपद में मिनी रत्न कम्पनी के नाम से मशहूर एक निजी कम्पनी (हिंडाल्को इंडस्ट्रीज) पर अरबो रुपये के उत्पाद कर चोरी के आरोप का मामला सामने आया है, दस्तावेजो की हेराफेरी कर उत्पाद कर चोरी का आरोप लगा है, वादी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रकीर्ण वाद दाखिल किया है, जिस पर 9 फरवरी को न्यायालय ने संबंधित थाने से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।

Vo 1 :- वादी जगत नारायण सिंह ने सुप्रीमकोर्ट में आर्टिकल 32 के तहत PIL दाखिल किया था, जिसमे यूपी के जनपद सोनभद्र में रेनुकोट स्थित निजी कम्पनी (हिंडाल्को इंडस्ट्रीज) जो एल्युमिनियम उत्पाद के लिए जानी जाती है, उसपर दस्तावेजो की हेराफेरी कर अरबों रुपये के उत्पाद कर की चोरी का आरोप लगाया है, जिसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीमकोर्ट ने आपराधिक मामला मानते हुए कार्यवाही का आदेश दिया है, जिसपर वादी जगत नरायन सिंह ने अधिवक्ता विकाश शाक्य के जरिये सोनभद्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रक्रिर्ण वाद दाख़िल किया था, प्रकीर्ण वाद में आदित्य बिरला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिडला, वर्तमान प्रेसिडेंट सतीश पेई, ग्रुप हेड संदीप गुरुमूर्ति, पूर्व प्रेजिडेंट ए के अग्रवाल समेत अन्य के नाम दर्शाए गए हैं।

Byte :- विकाश शाक्य (वादी के अधिवक्ता)

Vo2 :- अधिवक्ता विकाश शाक्य ने बताया कि बॉक्साइड से बनाये जा रहे एल्युमिनियम के उत्पाद को अलग-अलग प्रोडक्शन यूनिट से प्रोडक्शन मात्रा को पेंसिल से भरवाया जाता है, बाद में उत्पाद को घटाकर दिखाया जाता है। एल्युमिनियम बनाते समय बायो प्रोडक्ट के रूप में गैलियम, वेनेडियम व क्रायोलाइट निकलता है । गैलियम परमाणु अस्त्र-शास्त्र एवं सैनिक उपकरण में भी प्रयुक्त होता है जिसकी कीमत 10 लाख रुपए प्रति किलोग्राम होता है, वेनेडियम जंग रोधी होती है जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक उद्योग में होता है जिसकी कीमत 31 हजार रुपए प्रति किलोग्राम है। क्रायोलाइट एक असाधारण धातु है जिसका उपयोग तोप, रॉकेट और गन में किया जाता है। अल्युमिनियम उत्पाद को घटाने से बायो प्रोडक्ट अपने आप घट जाता है इसलिए एक तरफ एल्युमिनियम उत्पाद की चोरी किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बायो प्रोडक्ट उत्पाद की चोरी की जा रही है जो अरबो रुपए का प्राक्कलन है। यह चोरी राजस्व की चोरी के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरनाक हो सकता है। अधिवक्ता विकाश शाक्य ने बताया कि इस मामले में मा० सर्वोच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की गई थी जिसपर अपराधिक मामला पाते हुए मा० सुप्रीम कोर्ट ने दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उसके बाद यह मामला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रस्तुत किया गया है, जिसपर न्यायालय ने 9 फरवरी को रिपोर्ट तलब कर सुनवाई करने के लिए तिथि नियत की है।

Byte :- विकाश शाक्य (वादी के अधिवक्ता)
Byte - जगत नारायण सिंह(वादी)

14/02/2024

हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा समेत दो नक्सलियों को उम्रकैद
* 25-25 हजार रूपये अर्थदंड, न देने पर दो- दो वर्ष की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी
* तत्कालीन एसपी सुभाष चंद्र दुबे के नेतृत्व में साढ़े 11 वर्ष पूर्व कनछ कन्हौरा जंगल में दो घंटे हुई थी पुलिस नक्सली मुठभेड़
- पांच प्रांतों यूपी,एमपी, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 10 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा का आतंक था

सोनभद्र। साढ़े 11 वर्ष पूर्व तत्कालीन एसपी सुभाष चन्द्र दुबे के नेतृत्व में कनछ कन्हौरा जंगल में दो घंटे हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए 10 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा और 50 हजार के इनामी नक्सली अजीत कोल के पास से प्रतिबंधित असलहा बरामद होने के मामले में मंगलवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम एहसानुल्लाह खां की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दोषी हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा और अजीत कोल को आजीवन कारावास व 25-25 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर दो- दो वर्ष की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक 23/24 मई 2012 को मुखबिर खास के जरिए यह सूचना मिली कि कनछ कन्हौरा के जंगल में कुछ नक्सली अपराधियों की चहल कदमी देखी गई है। जो किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक में हैं। इतना ही नहीं उनके साथ अन्य प्रांतों के नक्सली संगठन के लोग आकर बैठक कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने तत्कालीन सीओ अनिल कुमार यादव , उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह यादव, उपनिरीक्षक जेके सिंह, उपनिरीक्षक शिवानंद मिश्रा, उपनिरीक्षक सुनील चंद तिवारी, उपनिरीक्षक के राम मोहन राय, उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव को अपने अपने हमराहियों के साथ चोपन थाने पहुंचने का निर्देश दिया। थोड़ी ही देर बाद पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे भी फोर्स के साथ चोपन थाने पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी और सीआरपीएफ फोर्स को मौके पर बुलाया गया। चोपन थाने पर ही टीम बनाई गई। पहली टीम का नेतृत्व एसपी सुभाष चंद्र दुबे खुद कर रहे थे, दूसरी टीम का नेतृत्व सीओ ओबरा अनिल कुमार यादव कर रहे थे। सभी लोग असलहों से लैस होकर बुलेट प्रूफ जैकेट और अन्य सामग्रियों के साथ कनछ जंगल की तरफ बढ़े तो कुछ दूरी पर कुछ लोग असलहे के साथ बैठे हुए दिखाई दिए। जब एसपी साहब ने नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने को कहा तो नक्सलियों ने पुलिस बल के ऊपर अंधाधुंध फायर करने लगे। अपना बचाव करते हुए पुलिस बल ने भी फायरिंग शुरू कर दी। करीब दो घंटे हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। जब पुलिस बल के साथ निगरानी की गई तो दो नक्सली दिखाई दिए, जिन्हे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। शेष नक्सली भागने में सफल हो गए। पूछताछ में पकड़े गए नक्सली ने अपना नाम पता मुन्ना विश्वकर्मा उर्फ विद्रोही, उर्फ रामवृक्ष पुत्र तिलकधारी निवासी समाबाध , कम्हारडीह, थाना राबर्ट्सगंज, जिला सोनभद्र और दूसरे ने अपना नाम पता अजीत कोल उर्फ अभिषेक उर्फ हरिशंकर कोल पुत्र बहादुर कोल निवासी सनाइत, थाना नौगढ़, जिला चंदौली बताया। तलाशी करने पर उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित असलहा और 55 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बुलेट प्रूफ जैकेट पर दो फायर लगा था। इस तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। मामले की विवेचना करते हुए विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा के ऊपर यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 10 लाख का इनाम था। सिर्फ यूपी में तीन लाख का इनाम था। वहीं अजीत कोल के ऊपर 50 हजार का इनाम था।
मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान व पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा और अजीत कोल को आजीवन कारावास व 25- 25 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर दो- दो वर्ष की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। अभियोजन पक्ष की ओर से अपर जिला शासकीय अधिवक्ता विनोद कुमार पाठक और अभियुक्तगणों की ओर से अधिवक्ता रोशन लाल यादव ने बहस की।

ब्रेकिंग : सोनभद्र...

- अपर सत्र न्यायाधीश एसानुल्लाह खान की कोर्ट ने नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा व अजीत कोल को सुनाई उम्र कैद की सजा

- 7/27 (2) आयुध अधिनियम के तहत कोर्ट ने नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा और अजीत कोल को सुनाई उम्र कैद की सजा

- आयुध अधिनियम में नक्सली लालव्रत कोल को कोर्ट ने किया बरी

- प्रतिबंधित असलहा एसएलआर और 9mm करबाईन बरामद होने के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

- पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों नक्सलियों से बरामद हुए थे प्रतिबंधित अत्याधुनिक असलहे

- मई 2012 में चोपन थाना के कनछ के जंगल में देर रात हुई थी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

- मुठभेड़ के दौरान नक्सल ज़ोनल कमांडर मुन्ना विश्वकर्मा के पास मिला था एसएलआर और 45 जिंदा कारतूस

- जोनल कमांडर अजीत कोल के पास से मिला था प्रतिबंधित 9mm कार्बाइन और मैगजीन

- तत्कालीन एसपी सुभाष चंद्र दुबे के नेतृत्व में हुआ था नक्सलीयों और पुलिस टीम में मुठभेड़

- नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा और अजीत कोल ने तत्कालीन एसपी पर लगाए बड़े आरोप

- एसपी सुभाष चंद्र दुबे ने आत्म समर्पण को दिखाया मुठभेड़, आपसी सहमति से हम लोगों ने किया था आत्मसमर्पण।

बाइट : अजीत कोल, नक्सली
बाइट : मुन्ना विश्वकर्मा, नक्सली
बाइट : रोशन लाल यादव, नक्सलीयों के अधिवक्ता.

01/02/2024

ज्ञानवापी मस्जिद के सील किए गए तहखाने में वाराणसी के कोर्ट ने हिंदुओं को दी पूजा करने की अनुमति

वाराणसी :ज्ञानवापी केस मेंव्यासजी के तहखाने में पूजा की मिली अनुमति

- ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा किए संबंधी आवेदन पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दोनों पक्ष की तरफ से मंगलवार को बहस पूरी कर ली गई थी। अदालत ने इस प्रकरण में बुधवार को अपना आदेश सुनाया। तहखाने में पूजा करने की अनुमति मिल गई है।

-प्रकरण को लेकर हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी कहते ने कहा आज व्यासजी के तहखाने में पूजा करने का अधिकार दिया गया है और कोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर आदेश का अनुपालन करने का आदेश जिला अधिकारी को दिया है। वादी के अधिवक्ताओं के मुताबिक व्यासजी के तहखाने को डीएम की सुपुर्दगी में दिया गया है। अधिवक्ताओं के अनुरोध पर कोर्ट ने नंदी के सामने की बैरिकेडिंग को खोलने की अनुमति दी है। ऐसे में अब तहखाने में 1993 के पहले के जैसे पूजा के लिए अदालत के आदेश से आने- जाने दिया जाएगा। मंगलवार को कोर्ट में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से अधिवक्ता मुमताज अहमद और एखलाक अहमद ने कहा था कि व्यासजी का तहखाना मस्जिद का हिस्सा है। वहां पूजा की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह मुकदमा पूजा स्थल अधिनियम से बाधित है। तहखाना वह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। लिहाजा, वहां पूजा-पाठ कि अनुमति न दी जाए।

बाईट // विष्णु शंकर जैन हिन्दू

प्रयागराज: ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद HC में जस्टिस रोहित रंजन की सिंगल बेंच में वजूखाने का भी सर्वे कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर हुई सुनवाई। कोर्ट ने याचिका पर अंजुमन इंतज़ामिया मसाजिद कमेटी सहित अन्य विपक्षियों को जारी किया नोटिस।

ज्ञानवापी मामले पर संत समिति की प्रतिक्रिया बाइट ::- जितेंद्रानंद सरस्वती

वाराणसी (यूपी) की एक अदालत ने हिंदू पक्ष को ज्ञानवापी मस्जिद के सील किए गए तहखाने में पूजा करने की अनुमति दी है। कोर्ट ने इसके लिए ज़िला प्रशासन को 7 दिनों में इंतज़ाम करने को कहा है। इससे पहले हिंदू पक्ष ने मस्जिद में स्थित 'शिवलिंग' के सर्वे के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

01/02/2024

- प्रधानमंत्री को बताया तपस्वी,विपक्ष पर बोला हमला - केतकी सिंह विधायक।
- खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के रेवती नगर पंचायत में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देती बांसडीह विधान सभा के भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री केतकी सिंह ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के सभी सनातन धर्मी इतना भाव विभोर महसूस कर रहे है हमारे हृदय में न जाने कितने प्रकार के भाव है ऐसा पहली बार हुआ है की शब्द ही नहीं मिल रहे है।मैं अपने आपको धन्य मानती हूं और मैं अपने देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगी।अगर वह नही होते तो आज हम शायद यह दिन हम भारत वर्ष में देख नही पाते।है सभी भारत वासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। कि हम लोगो को यह दिन देखने को मिला।वही विधायक केतकी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तपस्वी है भारत देश में जब जब परिवर्तन हुआ है अगर परिवर्तन किसी ने किया है तो वह तपस्वी ने किया है चाहे वह श्रीराम चंद्र जी हो,चाहे विवेकानंद जी हो,चाहे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो।एक तपस्वी ही देश की धरा में परिवर्तन कर सकता है और मैं तो कृतज्ञ हूं अपने आपको धनी मानती हूं मेरा अभिमान रोम रोम से भर उठता है यह सोचकर कि मेरा प्रधानमंत्री है नरेन्द्र मोदी। वही विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए विपक्ष को क्या अपने आपको भारत का पुत्र मानते है उनके रगो में भारत देश का खून बह रहा है क्या वह अपने आपको राम चंद्र जी का वंशज कह सकते है क्या इतने महत्वपूर्ण दिन पर तुम्हे धिक्कार है तुम्हारी 70,75,या 100 साल की राजनीति होगी जो आज भारत वासियों ने दर्शन किया ।जो हमने पाया जो पांच सौ साल का कलंक था वह आज धुला है हमारे माथे से तुम्हे तो बढ़ चढ़कर और जाति पाती पार्टी पौऊवा सब भूलकर आज के दिन इसका साक्षी बनना चाहिए।हमारे साथ चलना चाहिए था लेकिन बहुत ही शर्म आती है कि यह राजनीति से ऊपर कभी उठ ही नही सकते इनके मन मे,इनके चाल में,इनके चरित्र में ,इनके भाव में हर चाल में राजनीति अच्छा हुआ रामचन्द्र जी का पूजा वही कर सकता है जिसके हृदय में राम वास करता हो।
बाइट - केतकी सिंह बांसडीह विधायक।

30/01/2024

सीतापुर ब्रेकिंग सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओमप्रकाश राजभर के सामने टूटा मंच, जनसभ...

30/01/2024

तेज़ एक्सप्रेस न्यूज़ - विष्णु गुप्ता सोंनभद्र - उत्तर प्रदेश पतंजलि योग परिवार रावट॔सगंज इकाई द्वारा प्रमुख मार्ग.....

30/01/2024

बलिया से बड़ी खबर --

बलिया में समाजसेवी ने एक प्रतिष्ठित अखबार के संवाददाता का निकाला प्रतीकात्मक शव यात्रा।

प्रतिष्ठित अखबार के संवाददाता पर समाजसेवी ने लगाया भ्रष्ट कार्यशैली का आरोप।

प्रतीकात्मक शव यात्रा के बाद पत्रकार का किया अंतिम संस्कार।

अंतिम संस्कार के बाद तेरही ( ब्रह्मभोज) करने का भी है कार्यक्रम।

बेल्थरा रोड़ से प्रतिष्ठित अखबार के संवाददाता है विजय मदेशिया।

बाइट - पीड़ित व्यक्ति बोलते हुए ।

30/01/2024

- राजभर ने साधा सपा मुखिया पर निशाना

-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर सीतापुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर अखिलेश को घेरा और कहा कि अखिलेश यादव के कारण ही नीतीश कुमार व ममता बनर्जी आईएनडीआईए से बाहर हुए हैं। अन्य दल भी बाहर जाने की तैयारी में हैं। यह बातें भउवापुर में जनसभा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहीं।अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं अखिलेश
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं। कांग्रेस-सपा में गठबंधन मुश्किल है। एनडीए की टक्कर में कोई नहीं है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर कहा कि भगवान राम मंदिर में विराजमान हुए हैं। यह 500 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है। राम के प्रति आस्था की विजय हुई है।

30/01/2024

मनियर में हुई अनोखी शादी थाने से निकली बारात।
तेज़ एक्सप्रेस न्यूज़ -
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया से है जहां मनियर थाना क्षेत्र मे अनोखा शादी देखने को मिला जहां थाने से दूल्हा दुल्हन की बारात निकली और थाने के बगल मे मंदिर में शादी संपन्न कराई गई शादी का वादा कर मुकर जाने के बाद थाने पहुंची युवती को पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से थाना के पास मंदिर में रविवार की शाम शादी करा दी गई। जानकारी के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के मनोरथपुर निवासी स्व० अमीर राजभर का पुत्र पवन राजभर को बासडीह रोड थाना क्षेत्र के एक युवती लगभग तीन वर्षों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। बताया जाता है कि शनिवार की शाम को युवक अपनी प्रेमिका को शादी करने का वादा कर गाँव आया। रात भर भ्रमण के बाद युवती को मनियर स्टैंड पर छोड़ दिया। युवती ने परिजनों को बुलाकर थाना पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में समझा बुझाकर मंदिर में शादी कराई। इसके बाद दोनों राजी खुशी चले गए।
बाइट - घूरा राम लड़की का पिता।

29/01/2024

तेज़ एक्सप्रेस न्यूज़ - विष्णु गुप्ता नीतीश को नहीं मिला सम्मान तो राम की शरण में आए, आ का म पूरा लेना है,अयोध्या,काशी,म...

29/01/2024

इटावा लालू यादव के दामाद तेज प्रताप सिंह यादव का बड़ा बयान लालू यादव के दामाद तेजप्रताप यादव का बयान :-इटावा में शोक...

29/01/2024

तेज़ एक्सप्रेस न्यूज़ - बीके आचार्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' लेकर बिहार पहुंच गए हैं. उनक....

29/01/2024

इटावा लालू यादव के दामाद तेज प्रताप सिंह यादव का बड़ा बयान

:-लालू यादव के दामाद तेजप्रताप यादव का बयान

एंकरइंट्रो:-इटावा में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची डिम्पल यादव व तेजप्रताप यादव, मीडिया से बात करते हुए तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के ऊपर कोई दबाब रहा होगा जिसके चलते इस्तीफा दिया है

:-इटावा के भर्थना में शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि ध्रुव यादव के घर शोक संवेदना व्यक्त करने मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव व लालू यादव के दामाद तेजप्रताप यादव आदित्य यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की,
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए लालू यादव के दमाद तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को लेकर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन के दलों ने पूरा प्रयास किया कि भाजपा से पूरी एकजुटता के साथ लड़े उसके बावजूद भी नीतीश कुमार ने इस तरह का फैसला लिया है तो निश्चित उनके ऊपर कोई दबाब रहा होगा एभी तक कोई ठोस कारण नही बता पाए है महागठबंधन छोड़ने का ,जिस तरह से भाजपा पार्टी दूसरी पार्टियों को तोड़ रही है इससे पहले महराष्ट्र में किया उसी तर्ज पर चलकर जेडीयू को अपने पाले में लिया
बिहार की जनता का पूरा समर्थन तेजस्वी व आरजेडी के साथ है नौकरियां दी है जिसको लेकर वह जानता कि बीच जाएंगे
बिहार इस बार सबसे ज्यादा सीट सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल लेकर आएगी।

-तेजप्रताप यादव (मैनपुरी पूर्व सांसद-लालू यादव के दामाद)

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tez Express News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tez Express News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share