Agra VS Hathras हाथरस वाले एक लाख शेयर करें !
Agra vs Hathras 😆
एक लाख शेयर चाहिए 🤛🏻
Mursan Metro 🤙🚈
फॉलो करो The Voice Of Hathras Mursan 😎❤️
#Hathras #Mursan #thevoiceofhathras
मुरसान के वार्ड संख्या 11 से सभासद कुलदीप यादव ने साबित कर दिया कि राजनीति में सिर्फ़ नीति नहीं सेवा का भी स्थान होता है, 
कुलदीप यादव एक उभरते युवा नेता हैं और उनका अपना ही एक अलग स्टाइल है,
ग़ौरतलब है मुरसान के जी एस ए एस ग्राउंड में वर्षों से पनपी गंदगी से जहां नगर पंचायत मुँह मोड़ती आ रही थी वहीं इससे निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत मुरसान सभासद कुलदीप यादव ने नगर पंचायत कर्मियों को साथ लेकर स्वच्छता की ओर एक ऐसा अनूठा कदम उठाया जिसका स्थानीय लोगों को वर्षों से इंतज़ार था।
इसकी जानकारी जब सबको हुई तो मुरसान की जनता ने कुलदीप यादव की जमकर तारीफ़ की और सफ़ाई कर्मियों को भी धन्यवाद कहा गया,
अब देखना दिलचस्प होगा कि यह युवा नेता भविष्य में अपने और किन कामों से लोगों को प्रभावित करेंगे।
Aheer K
#मुरसान #thevoiceofhathras
Big Breaking News from Hathras !
दाऊजी मेले में पहलवानों के साथ हुआ अब तक का सबसे बड़ा धोखा !
@followers
#Hathras #thevoiceofhathras #हाथरस
मुरसान में फिरसे गूंज उठी मुरसान की आवाज़
#मुरसान #Mursan #Hathras #thevoiceofhathras
मुरसान के ग्राम पटैनी में शहीद की अंतिम यात्रा में तिरंगे के साथ गूंजा वन्दे मातरम्
मुरसान में पुलिस ने भाजपा नेता को पीटा, चार सिपाही निलंबित।
#TheVoiceOfHathras
#Elvish ने जीता #BBOTT2onJioCinema का ख़िताब !
#Fukrainsan #salmankhan
मुरसान में युवाओं का देश के प्रति अद्भुत जज़्बा 🇮🇳💪🏼
Shelu Ponia Suneel Chaudhary और Dhruv Agrawal ने फहराया मुरसान में सबसे ऊँचा तिरंगा।
#Hathras #Mursan #मुरसान #हाथरस
#Hathras
🔹हत्या में फरार चल रहे इनामी के घर कुर्की नोटिस चस्पा,
🔹फरार चल रहे अभियुक्त पर 15 हजार का इनाम है घोषित,
🔹पुलिस ने अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा कर कराई मुनादी,
🔹कोतवाली में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहा अभियुक्त।
#TheVoiceOfHathras
पानी के लिए सासनी हाथरस उoप्रoके गांव नगला सिंह में महीनों से संकट झेलते हुए ग्रामीण एक भी नल,पानी की टंकी सही नहीं ग्राम प्रधान की मानसिक स्थिति ठीक न होने से प्रशासनिक अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं।