The High Hiller's group

  • Home
  • The High Hiller's group

The High Hiller's group Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The High Hiller's group, Film/Television studio, .

23/04/2024

जिंदगी का हुनर!

जिंदगी को जीतने का हुनर
कहां लुटता है
पता होना चाहिए

जिंदगी को बोझ समझें
कि समझें बोझ को जिंदगी
ये कटे तो कैसे कटे
पता होना चाहिए

ये दुनिया है महाजाल
और महाजाल है जिंदगी
ये रहे तो कैसे रहे
न रहे तो कैसे न रहे
ये तो पता होना चाहिए

जहर किस गली की
किस दुकान में बिकता है
पता होना चाहिए

जिंदगी कब गले लगानी है
और हलक में
कब जहर उंडेलना है
पता होना ही चाहिए

मरने के बाद
लाश लगेगी ठिकाने कैसे और कहां
ये भी पता होना चाहिए

जमीन-जायदाद और
बैंकों में पड़ी रकम
किस नालायक के हिस्से में जाएगी
ये भी पता होना चाहिए

किताबें और विरासत
किसके हिस्से में हों
ये तो सच में
पता होना ही चाहिए!

- #ग्रीनानंद, 22 अप्रैल 2024, प्रेस क्लब ऑव इंडिया, नयी दिल्ली-1.

20/04/2024

19 अप्रैल 2024 को जयपुरिया मॉल इंदिरापुरम में गढ़वाली भाषा में पहली थ्रिलर मूवी, अजाण, देखी! अच्छी लगी. अंत तक बांधे रखती है! आप भी देखें!

14/04/2024

At Mandi House area on 13/4/2024!

Pix: Vinod K. Chandola

26/03/2024

जब आत्मा अजर-अमर है तब हम लोग दिवंगत आत्मा को नमन क्यों लिखते हैं? क्या आत्मा भी मरती है?

सुप्रसिद्ध शास्त्रिया संगीत लोक गायिका मधू बेरिया शाह जी द्वारा गाए कुमाऊनी गीत को एक बार जरूर सुनिए और पसंद आने पर हमार...
11/03/2024

सुप्रसिद्ध शास्त्रिया संगीत लोक गायिका मधू बेरिया शाह जी द्वारा गाए कुमाऊनी गीत को एक बार जरूर सुनिए और पसंद आने पर हमारे चैनल को लाईक शेयर और सब्सक्राइब कीजिए 🙏🏽 धन्यवाद

07/03/2024

Green Sukta for the Day (7/3/2024):

CORRUPT PEOPLE:

“I have seen corrupt people visiting religious places, praying to their respective gods, defending their religion all the time, and projecting themselves as ethical people. But my query is: How can they be ethical, religious, god-fearing, and honest with their families when they are basically corrupt ones?”

- , 7 March 2024, AnandiChait, IndraBalbhadra Parisar, Unchir-Dunktok, SH-31, Garhwal-UK-246194. INDIA.

हम भी आ रहे हैं, आप भी आइए और अपने मित्रों व परिजनों को भी लायें।।अधिक से अधिक शेयर करें, हमारी व आपकी बेहतरीन फिल्म " च...
13/08/2023

हम भी आ रहे हैं, आप भी आइए और अपने मित्रों व परिजनों को भी लायें।।
अधिक से अधिक शेयर करें, हमारी व आपकी बेहतरीन फिल्म " चक्रव्यूह " के प्राइड मौल, तड़ियाल चौक, कोटद्वार, उत्तराखंड ।।

https://youtu.be/Zl-1ohuNUSg

25 अगस्त से कोटद्वार के KEY प्राइड मौल, सिनेमा घर, तड़ियाल चौक, एक शो प्रतिदिन ।। अपनी बोली भाषा व संस्कृति के संवर्धन के लिए अवश्य देखें और अधिक से अधिक शेयर करें ।। धन्यवाद ।।
अपनी उत्तराखंड की फिल्म को जरूर सपोर्ट करे 25tu august 2023 ko release ho rahi hai #चक्रव्यूह

दिल्ली एनसीआर में  प्रवास कर रहे गढ़वाल मंडल के छात्र- छात्राओं के लिए विशेष सूचना :गढवाल हितैषिणी सभा (पंजी.) द्वारा आयो...
11/07/2023

दिल्ली एनसीआर में प्रवास कर रहे गढ़वाल मंडल के छात्र- छात्राओं के लिए विशेष सूचना :

गढवाल हितैषिणी सभा (पंजी.) द्वारा आयोजित, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, मेधावी सम्मान छात्र समारोह-2023 के संदर्भ में:-
दिल्ली, एनसीआर में प्रवास कर रहे गढ़वाल मूल के उन सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 2023 में भी गढवाल हितैषिणी सभा दिल्ली एनसीआर में रहने वाले अपने समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को ( रविवार, दिनांक 20 अगस्त, 2023) गढवाल भवन, पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में 'वीर चंद्र सिंह गढवाली मेधावी छात्र सम्मान' से सम्मानित करने जा रही है।
(दिनांक 20 अगस्त, 2023) दो सत्रों में
प्रथम सत्र प्रात: 10.30 से 1.30 (कक्षा 10 के छात्र, छात्रा)
द्वितीय सत्र दोपहर 2बजे से 5बजे (कक्षा 12 के छात्र, छात्रा)

गढवाल मूल के जिन विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में, दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में नब्बे प्रतिशत (90%) या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं व जिनकी मार्कसीट एवं मांगे गये दस्तावेजों की प्रति सभा को 25 जुलाई, 2023 तक प्राप्त हों जायेंगी सभा उन्हीं विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी।मार्कशीट जमा करने की अन्तिम तिथी 25 जुलाई, 2023 के बाद प्राप्त मार्कसीट पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
सभी विद्यार्थियों को अपनी मार्कशीट गढवाल हितैषिणी सभा (रजि.) नई दिल्ली की ई-मेल आई डी. पर
Emai Id: [email protected] या अध्यक्ष/महासचिव, गढवाल हितैषिणी सभा, गढवाल भवन, वीर चंद्र सिंह गढवाली चौक, पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली के पते पर डाक द्वारा या उम्मीदवार द्वारा सभा के कार्यालय, गढवाल भवन में स्वयं भी जमा करवायी जा सकती है या विद्यार्थी सभा के किसी भी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य को भी मार्कशीट की फोटोकॉपी एवं अन्य मांगे गये दस्तावेज जमा करवा सकते है। डाक द्वारा या अन्य किसी माध्यम से भेजी गयी मार्कसीट की जिम्मेदारी अभ्यार्थी की स्वयं होगी। इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की गलत सूचना देने पर अभ्यार्थी का आवेदन सभा बिना किसी सूचना के तत्काल प्रभाव से निरस्त कर देगी।

सम्मान के लिऐ प्राप्त सभी मार्कसीटों/दस्तावेजों की जांच सभा द्वारा गठित जांच कमेटी द्वारा की जाएगी, जिसका निर्णय अंतिम माना जाएगा जो सभी को मान्य होगा।
सभा आप सभी से अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा करती हैं।
शुभकामनाओं सहित

निवेदक-:

अजय सिंह बिष्ट–अध्यक्ष
मंगल सिंह नेगी–महासचिव
एवं
समस्त कार्यकारिणी, गढवाल हितैषिणी सभा, गढवाल भवन,पंचकुईया रोड़, नई दिल्ली।

संपर्क नंबर-: 9013042135,9911036508 एवं 9211310101

विशेष नोट : वर्तमान दिल्ली एनसीआर का आवासीय आईडी प्रुफ, अभिभावक का मोबाईल नंबर, गढ़वाल मंडल का मूल निवास प्रमाण पत्र, या कोई ऐसा सरकारी दस्तावेज जो आपका गढ़वाली मूल होने की पहचान सुनिश्चित करता हो, को मार्कशीट के साथ सलंग्न करना अनिवार्य है।
मंगल सिंह नेगी
महासचिव (का.)
ग. हि. सभा

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The High Hiller's group posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share