Mpn News 24

Mpn News 24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mpn News 24, News & Media Website, .

चिरमिरी को मिला एक और तोहफा. विधायक मनेंद्रगढ़. ने जिले की सौगात के बाद दूसरी बड़ी मांग एडीजे कोर्ट की दिलाई प्रशासनिक स्व...
19/07/2022

चिरमिरी को मिला एक और तोहफा. विधायक मनेंद्रगढ़. ने जिले की सौगात के बाद दूसरी बड़ी मांग एडीजे कोर्ट की दिलाई प्रशासनिक स्वीकृति. उजड़ते शहर को बसाहट का बड़ा तोहफा.हर चौक चौराहों में ख़ुशी का माहौल. कोरिया/ चिरमिरी । मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के प्रयास से नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में अपर एवं सत्र न्यायालय के स्थापना की मिली प्रशासकीय स्वीकृति की जानकारी मिलते ही मानो उजड़ते शहर को सांस मिल गई जहाँ देखो स्थानीय लोग एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां मनाते दी रहे है । वही शहर का अधिवक्ता संघ अपनी इस उपलब्धि को मनुष्य के जीवन में ऑक्सीजन की तरह मांग रहे है । इस बड़ी सौगात को लोग दीवाली पर्व की तरह मनाते दी रहे है ।...

चिरमिरी को मिला एक और तोहफा. विधायक मनेंद्रगढ़. ने जिले की सौगात के बाद दूसरी बड़ी मांग एडीजे कोर्ट की दिलाई प्रशासनि....

हर शनिवार चिरमिरी को स्वच्छ व सुंदर बनाएगा निगम अमला चिरमिरी। स्वच्छ भारत, स्वच्छ छत्तीसगढ़ योजना के तहत महापौर के मार्ग...
05/07/2022

हर शनिवार चिरमिरी को स्वच्छ व सुंदर बनाएगा निगम अमला चिरमिरी। स्वच्छ भारत, स्वच्छ छत्तीसगढ़ योजना के तहत महापौर के मार्गदर्शन में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यालय भवन व उसके आसपास श्रमदान कर साफ-सफाई की। महापौर कंचन जायसवाल, आयुक्त विजेंद्र सिंह, ईई बीआर साहू, निगम सचिव श्याम देशपांडे समेत विभाग प्रमुख ने निगम के कर्मचारियों के साथ सफाई करते हुए यह संकल्प लिया कि प्रत्येक शनिवार को निगम के समस्त अधिकारी, कर्मचारी श्रमदान से निगम क्षेत्र में नीलम सरोवर, मंगल भवन, सामुदायिक भवन व शहर के चौक-चौराहे में श्रमदान के माध्यम से जन जागरूकता के तहत चिरमिरी को स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे। आयुक्त ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रवासियों के पास जाकर हम लोगों से आग्रह करेंगे कि वे अपने घर मोहल्ले में पर्याप्त साफ सफाई रखें। प्रत्येक घर के सामने एक पौधा लगाकर सुंदर वातावरण को निर्मित करें। महापौर ने क्षेत्र की जनता से चिरमिरी को स्वच्छ व सुंदर बनाने और प्रत्येक परिवार को इस बरसात एक पौधा अपने घर पर लगाने व उसकी रक्षा कर उसके बड़ा होते तक सुरक्षित रखने का आग्रह किया है। इस बरसात निगम की ओर से दो हजार पौधों रोपण व उसकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाकर पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए योजना तैयार कर इसकी शुरुआत 20 जुलाई से की जाएगी।

 हर शनिवार चिरमिरी को स्वच्छ व सुंदर बनाएगा निगम अमला

Traffic Tail
04/07/2022

Traffic Tail

खास खबर लायंस क्लब चिरिमिरी वरदान की नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन by mpnnews24 1 week ago

लायंस क्लब चिरिमिरी वरदान की नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन चिरमिरी ।विगत दिनों लायंस क्लब चिरिमिरी वरदान की नवीन कार्यकारिण...
27/06/2022

लायंस क्लब चिरिमिरी वरदान की नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन चिरमिरी ।विगत दिनों लायंस क्लब चिरिमिरी वरदान की नवीन कार्यकारिणी का गठन चार्टर अध्यक्ष लायन मुनमुन जैन की अध्यक्षता में गठित नॉमिनेशन कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से किया गया ।। सत्र 2022-23 हेतु अध्यक्ष लायन संतोषी पांडेय , सचिव लायन प्रीति अग्रहरी , कोषाध्यक्ष लायन अमिता खोडियार का चयन किया गया ।।...

लायंस क्लब चिरिमिर

बैकुंठपुर.बरबसपुर। नागपुर व आसपास के पंचायतों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने 20.43 करोड़ रूपए मंजू...
27/06/2022

बैकुंठपुर.बरबसपुर। नागपुर व आसपास के पंचायतों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने 20.43 करोड़ रूपए मंजूर किये हैं। जल जीवन मिशन योजना से लाई में हसदेव नदी पर बने इंटकवेल का पानी इन गांवों में पहुंचाया जाएगा। वहीं कलेक्टर के निर्देश के बाद बंद हैंडपंप, बोर को सुधारा जा रहा है। इससे ग्राम वासियों को बड़ी राहत मिली है।...

बैकुंठपुर.बरबसपुर। नागपुर व आसपास के पंचायतों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने 20.43 करोड़ रूपए मं...

बैकुंठपुर। रेलवे ने अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन को 9 जुलाई तक कैंसिल कर दिया है। दो महीने से रद्द ट्रेन के शुरू नहीं होने से ...
26/06/2022

बैकुंठपुर। रेलवे ने अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन को 9 जुलाई तक कैंसिल कर दिया है। दो महीने से रद्द ट्रेन के शुरू नहीं होने से यात्री पहले ही परेशान हैं। कॉलेज छात्र, व्यापारी, रोजगार समेत इलाज के लिए आने जाने वालों को काफी दिक्कतें हो रही है। --- रेलवे बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 11265 जबलपुर-अंबिकापुर 8 जुलाई तक बंद है। वही ट्रेन क्रमांक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर 9 जुलाई तक बंद है। बता दें कि कोरिया को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाली एकमात्र ट्रेन का परिचालन रेलवे ने दो महीने से बंद कर रखा है। पहले अधोसंरचना विकास कार्य को लेकर अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस को 37 दिनों के लिए रद्द किया गया था। इसके बाद रेलवे ने समय बढ़ा दिया। दूसरी ओर कोरोनाकाल से बंद अंबिकापुर शहडोल, शहडोल-अंबिकापुर, अंबिकापुर-मनेन्द्रगढ़ -बिलासपुर, चिरमिरी-चंदिया, चिरमिरी-दमोह, चिरमिरी-रीवा ट्रेन को रेलवे ने शुरू नहीं किया जिससे यात्रियों को अनूपपुर से ट्रेन पकड़ने के लिए 2-3 हजार रुपए खर्च कर वाहन बुकिंग करनी पड़ रही है। मालूम हो कि अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन में प्रतिदिन औसत 400 यात्री सफर करते हैं। इसमें जिले से डेढ़ सौ से अधिक यात्री रोज सफर करते हैं। यह ट्रेन दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, उत्तप्रदेश समेत अन्य जगह जाने के लिए कनेक्टिविटी का काम करती है। ऐसे में मध्यप्रदेश जाने वाले यात्रियों के साथ अन्य रूट के यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।

बैकुंठपुर। रेलवे न

शिव दास मुखर्जी संवाददाता बैकुंठपुर। मिनी स्टेडियम में आयोजित हीरो कप क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच हीरो 11 प्रेमाबाग ने ...
25/06/2022

शिव दास मुखर्जी संवाददाता बैकुंठपुर। मिनी स्टेडियम में आयोजित हीरो कप क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच हीरो 11 प्रेमाबाग ने 2 विकेट से जीता। प्रेमाबाग की टीम ने 11 ओवर 5 गेंंद में 107 रन बनाए। कार्यक्रम में विधायक अंबिका सिंहदेव व मंचस्थ अतिथियों ने विजेता टीम को 55 हजार 555 रूपए चेक व ट्राफी से सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम पीसीसी महलपारा को 33 हजार 333 रूपए के चेक ट्राफी से सम्मानित किया गया।...

शिव दास मुखर्जी संवाददाता बैकुंठपुर। मिनी स्टेडियम में आयोजित हीरो कप क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच हीरो 11 प्रेमा....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mpn News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share