09/05/2022
1. मातृत्व दिवस 2022 (Mothers Day 2022): हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है (इस वर्ष यह 08 मई को मनाया गया)।
2. इंडोनेशिया ने भारत से कृषि उत्पादो के आयात पर रोक लगाई।
3. RailTel और WHO ने मिलकर विशाखापत्तनम में मोबाइल कंटेनर अस्पताल का उद्घाटन किया।
4. विश्व थैलेसीमिया दिवस हर वर्ष 08 मई को मनाया जाता है।
5. हाल ही में, हरियाणा के हिसार में हड़प्पाकालीन शहर के सबूत मिलें है।
6. नई दिल्ली राज्य द्वारा हाल ही में स्टार्ट-अप नीति की घोषणा की गई है।
7. हरियाणा राज्य ने 10वीं और 12वीं के 5 लाख विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट बांटने की घोषणा की।
8. कैराइन जीन पियरे व्हाइट हाउस की नई प्रेस सचिव बनीं।
9. भारतीय नौसेना के INS Kolkata ने, समुद्री डकैती रोधी गश्त के हिस्से के रूप में, 04 मई से 07 मई तक जिबूती का दौरा किया।
10. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 190.20 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।
https://quizzesbaba.blogspot.com/2022/05/daily-current-affairs-09-may-2022.html
MCQs for different subjects and daily current affairs in Hindi language will help you prepare well for various competitive exams like SSC, IBPS, RRBs