केंद्र सरकार के विरोध में निकाला मोर्चा..
सोलापुर ;_संसद में किसानों और विपक्षी दलों की आवाज़ को दबाने वाले मुट्ठी भर उद्योगपतियों के दबाव में, केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में तीन कृषि विरोधी बिल पास किए। वॉयस वोट के बल पर बिलों को असंवैधानिक रूप से पारित किया गया,
रायगढ़ में मराठा क्रांति मोर्चा के थेया अंदोलन
मराठा समुदाय के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की रोक की पृष्ठभूमि के खिलाफ मराठा क्रांति मोर्चा ने शुक्रवार को रायगढ़ जिले के सभी तालुका तहसील कार्यालयों के सामने धरना दिया। अलीबाग, पनवेल और मानगाँव में आंदोलन को भारी प्रतिक्रिया मिली। प्रदर्शनकारियों ने राज्य में मराठा आरक्षण और पुलिस भर्ती को निलंबित करने की मांग को लेकर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे तक नारेबाजी की। दलित युवा पैंथर ने इस आंदोलन का समर्थन करने में भाग लिया।
नासिक में केंद्र सरकार की पुतले को दफनाया ..
स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जगताप ने कृषि विधेयक के विरोध में नासिक में मैदान में केंद्र सरकार की एक पुतले को दफनाया।
करोना विशेष ट्रेन हुई बल्लारशाह स्टेशन से गायब
आज जिले में कोरोना बाधितों की संख्या 7 हजार से अधिक और मृतकों की संख्या 100 के पार हो गई और हास्पिटल में बेड की कमी पड रही ऐसे समय के लिए यह विशेष ट्रेन थी किंतु इन दिनों यह ट्रेन स्टेशन से गायब हो गई है।
अमरावती जिले में किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की
किसानों ने दुनिया भर में प्याज लगाए। वे बेहतर कीमतों की उम्मीद कर रहे थे। प्याज किसानों को चार पैसे की उम्मीद थी। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने प्याज के निर्यात पर अचानक प्रतिबंध लगाने की घोषणा करके किसानों के साथ बड़ा अन्याय किया है। केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए, केंद्र सरकार को तुरंत प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध हटा देना चाहिए और किसानों को न्याय देना चाहिए।
पंढरपूर तालुका काफी जगहो पे भारी बारीश से हुआ नुकसान...
पंढरपूर तालुका मे काफी जगहों हुए तेज बारिश और तूफान की वजह से किसानों की फसलों और बागों का बहोत मात्रा में नुकसान हुआ है, बहरहाल आँगुर के बाग पानी के तेज बहाव के कारण बेह चुके है साथ साथ ही साथ गन्ने के खेत पूरी तरह से तहसनहस हो चुके है...!!
रोजगार दो रोजगार दो मोदी जी रोजगार दो..
सोलापुर . देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. एक तरफ रेलवे, बैंकों और सरकार का निजीकरण किया जा रहा है। विधायक प्रणति ताई शिंदे और महाराष्ट्र प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष अमीर भाई शेख, सोलापुर के छात्र कांग्रेस के एनएसयूआई अध्यक्ष गणेश गरेरे के मार्गदर्शन में भारत के प्रधानमंत्री और बेरोजगारी के जनक नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पकौड़े, भाजी और चाय बेची गई। राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया गया।
2 करोड़ युवाओं को हर साल मिलता है नोट बंदी, G.S. बैंकों के निजीकरण और जीडीपी में गिरावट के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है। देश का आर्थिक पक्ष कमजोर हो गया है।
कंगना राणावत का ऑफिस गिराएं जाने के मामले को लेकर लातुर BJP महिला मोर्चा की
शिवसेना औऱ BMC की इस कारवाई का खंडन किया गया जिसमें महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना भोसले ने कहा की महाराष्ट्र सरकार कोरोना महामारी औऱ मराठा आरक्षण इन मामलों में असफल रहीं है इसीलिए जनता का ध्यान बटाने के लिऐ ये सब कर रहीं है आगे उन्होंने ये भी कहा की मुंबई में कई सारे गैरकानूनी बिल्डिंग्स है लेक़िन कंगना ने कही हुई सच्चाई से परेशान होकर जानबूजकर उसे टार्गेट किया जा रहा है साथ ही केंद्रीय महिला आयोग ने इसमें ध्यान देकर दोषियों पर कारवाई करने मांग भी महिला मोर्चा की और से की गई। मीना भोसले (अध्यक्ष: BJP महिला मोर्चा)