Ambala Darpan

  • Home
  • Ambala Darpan

Ambala Darpan Its a Facebook news page. Latest news of Haryana specially Ambala will be on it. You can watch lates

हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट ना लगाने व बिना नम्बर प्लेट वाहन चालकों पर होगी सख्त कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक अम्बाला।       ...
21/05/2025

हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट ना लगाने व बिना नम्बर प्लेट वाहन चालकों पर होगी सख्त कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक अम्बाला।

अम्बाला पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की पालना करने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों/आमजन को समय-समय पर जागरूक किया जाता है। हम सभी को यातायात के नियमों की पालना करनी चाहिए क्योंकि यातायात के नियमों की पालना करना एक सभ्य नागरिक की पहचान भी है। प्रायः देखने में आता है कि वाहन चालक बिना पैट्रन/हाई सिक्योरिटी (एचएसआरपी) की नम्बर प्लेट ना लगाकर अपनी इच्छानुसार कोई भी नम्बर प्लेट अपने वाहन पर लगा लेते है। सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के निर्देश दिए हुए है। एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगाने का मुख्य उद्देश्य वाहन चोरी/धोखाधड़ी को रोकना है।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने बतलाया कि यह खास रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट वाहनों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बनाती है। एचएसआरपी पर एक होलोग्राम विशेष डिजाइन के साथ होता है जिसे नकली बनाना मुश्किल है। आमतौर पर देखा जाता है कि वाहन चोरी की घटनाओं में सबसे पहले नम्बर प्लेट बदली जाती है जिसकी वजह से वाहन टैªक करना मुश्किल हो जाता है लेकिन हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगने के बाद इस प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने सभी प्रबन्धक थाना/प्रबन्धक यातायात को निर्देश दिए है कि वह बिना पैट्रन नम्बर प्लेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही करें तथा यातायात के नियमों की पालना सुनिश्चित करने, अवैध वाहनों पर अंकुश लगाने और सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) ना लगाने वालों तथा बिना नम्बर प्लेट के वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करें। इसी कड़ी में अम्बाला पुलिस द्वारा आज विशेष अभियान चलाकर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) ना लगाने वाले तथा बिना नम्बर प्लेट वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है। अम्बाला पुलिस द्वारा बिना पैट्रन नम्बर प्लेट 1395 वाहन चालकों तथा बिना नम्बर प्लेट 660 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई है। यह अभियान भविष्य में लगातार जारी रहेगा।

21/05/2025

अंबाला सिटी मनौली हाउस के बाहर बनी एक बिल्डिंग जिसमे जिम ,रिलायंस डिजिटल है ,अंधेरी और हवा चलने के कारण उसका कुछ हिस्सा गिर गया .

शुक्र है बचाव हो गया पर सवाल यह है की इतनी बड़ी बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग्स रेजिडेंशियल इलाकों में पास कर दी जाती है जिसका कोई भी मटेरियल क्वालिटी चेक नहीं किया जाता

इसमें जो भी कोई शोरूम या कोई और दुकान खुलती है जिसके कारण वहाँ पे आने वाले लोग अपने वाहनो को कहीं भी खड़ा कर के उसमे चले जाते हैं ,और परेशान होते हैं वाहन के आसपास के कॉलोनी वाले

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की दी बधाई और सेना का जताया...
21/05/2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की दी बधाई और सेना का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ उठाए कड़े कदम - मुख्यमंत्री

देश के जांबाज सैनिकों ने आतंकी ठिकानों को उनकी सर जमीन पर ही मिट्टी में मिलने का किया काम – नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 21 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी और सेना का आभार जताया। इसके उपरांत हरियाणा भवन नई दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के जांबाज सैनिकों ने आतंकी ठिकानों को उनकी सर जमीन पर ही मिट्टी में मिलने का काम किया है। ऐसा ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री ही ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हरकत कर निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा। इस घटना से देश के लोग आहत थे और उनमें रोष था। देश के नागरिक आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और हमारे सैनिकों ने आतंकियों को उन्हीं की सर जमीन पर जाकर धूल में मिलाने का काम किया।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले आतंकवादी देश में घुसकर घटनाओं को अंजाम देते थे। पूरे देश में भय का माहौल था कोई भी सुरक्षित नहीं था। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने का काम किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है आतंकवाद की बची हुई जमीन को मिट्टी में मिलाने का। जहां से आतंकवादी जन्म लेते थे और पाक उन्हें संरक्षण देता था उसी पाक की भूमि पर जाकर हमारे सैनिकों ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। प्रधानमंत्री ने ऐसी कार्यवाही करके देश को मजबूत, सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में काम किया है। अब देश में संतुष्टि का भाव है और आतंकियों में भय का माहौल बना है।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पाक का असली चेहरा पूरे विश्व के सामने आ गया है। पाक भारत को बदनाम कर रहा था और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पाक का आतंकी चेहरा पूरी दुनिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को हरियाणा में चल रही विकास योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया गया है। प्रधानमंत्री ने डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर कई विकास परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब-जब प्रधानमंत्री का हरियाणा का दौरा होता है तो जनता को नई ऊर्जा और स्फूर्ति मिलती है।

एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में जासूसी के मामलों की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। ऐसे लोगों की गहनता से जांच के निर्देश दिए गए हैं

लॉर्ड महावीर जैन में मातृ शक्ति दिवस सम्पन्नअम्बाला : लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल अम्बाला कैंट के वर्धमान सभागार में क...
21/05/2025

लॉर्ड महावीर जैन में मातृ शक्ति दिवस सम्पन्न

अम्बाला : लॉर्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल अम्बाला कैंट के वर्धमान सभागार में कक्ष नर्सरी से लेकर चतुर्थ तक मातृ - दिवस मनाया गया । जिसमें प्रत्येक कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने अपनी मां के प्रति भाव व्यक्त करें ।अपनी मां को सम्मान व प्यार दर्शाते हुए विभिन्न प्रकार के गीत, नृत्य व नाटिका प्रस्तुत किया जिसने सभी उपस्थित माताओं को को भाव - विभोर कर दिया। मां की तुलना हम किसी से नहीं कर सकते हैं । मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय की अन्य कक्षाओं में भी आर्ट एंड क्राफ्ट विभाग की तरफ से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बिंदियो से दिल बनाकर मां के लिए आई लव यू लिखा, विभिन्न प्रकार के कार्ड ,बुके व ब्रोशर्स अपनी अपनी मां के लिए बनाए ,उन्हें एक अलग एहसास वह अनुभूति देने के लिए। सभी माता की उपस्थिति किसी भी परिचय की मोहताज नहीं थी। वैसे तो मां को शब्दों में बांधना ही असंभव है।
इस आयोजन का मकसद सभी विद्यार्थियों का मंच पर एक साथ आना और अपनी मां के प्रति अपनी अभिव्यक्ति को शब्दों के रूप में व्यक्त करना एक अनूठा अनुभव था। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रुचि शर्मा ने सभी मातृशक्ति को संबोधित किया और आज के इस समारोह में शिरकत करने की बधाई देते हुए कहा कि मां एक शब्द नहीं एहसास है, मां कितनी भी दूर हो फिर भी हमारे पास है । मां की ममता और पिता का अनुशासन किसी भी मनुष्य के व्यक्तित्व को बनाने में अहम भूमिका निभाता है मां का कर्ज़ कोई नहीं मां का कर्ज कोई नहीं उतार सकता है मां संपूर्ण सृष्टि है ।

आर्य गर्ल्ज कॉलेज बना सहशिक्षा संस्थानअम्बाला : आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के प्रांगण में दिनांक 21.05.2025 को आयो...
21/05/2025

आर्य गर्ल्ज कॉलेज बना सहशिक्षा संस्थान

अम्बाला : आर्य गर्ल्ज कॉलेज, अम्बाला छावनी के प्रांगण में दिनांक 21.05.2025 को आयोजित समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य ने बताया कि आर्य गर्ल्ज आज से केवल लड़कियों का कॉलेज ही नहीं, अपितु लड़कों की शिक्षा के लिए भी इस सत्र से दाखिले किए जाएंगे। वर्तमान समय को देखते हुए तथा महर्षि दयानंद सरस्वती जी के मंतव्यों को मानते हुए शिक्षा के क्षेत्र को और अधिक विस्तार व समानता प्रदान करने केे लिए यह शुभ कार्य किया गया है। हमारे महाविद्यालय में बी.ए., बी.कॉम, एम.कॉम, बी.ए. राजनीति शास्त्र, ऑनर्स, एम.ए. राजनीति शास्त्र आदि की शिक्षा प्रदान की जाती है। पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में इस महाविद्यालय ने पहली की थी जिससे अनेकों छात्राओं ने यू.जी., पी.जी. में शिक्षा प्राप्त की व लगातार अपना नाम यू.जी., पी.जी. कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करती रही है। प्राचार्या महोदया ने आशा जताई कि वर्तमान भविष्य में ‘‘सहशिक्षा’’ में यह स्थान इसी प्रकार बरकरार रहेगा। बदलते समय के परिवेश में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए, सर्वांगीण विकास के लिए तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहैल देने के लिए यह कदम उठाना आवश्यक था। आर्य कॉलेज, सहशिक्षा अम्बाला छावनी की पहचान बेहतर कौशल, समानता, बेहतर संचार व सम्पूर्ण विकास प्रदान करने के लिए माना जाता है। सहशिक्षा हमें सामाजिक कौशल, लैंगिक समानता, एक दूसरे का सम्मान, व्यक्तित्व का विकास, अभिभावकों के बीच बेहतर संबंध बनाए रखने की शिक्षा प्रदान करती है। शहर को एक ओर सहशिक्षा जिसकी जड़ शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी गहरी है। इस अवसर पर महाविद्यालय का इनसिगनिया का अनावरण भी किया गया। प्राचार्या महोदया ने इनसिगनिया के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें इनसिगनिया में चारों वेदों को स्थान दिया है। इसमें इशोनिपोषद का वाक्य ‘‘विद्ययाऽमृतमश्नुते’’ लिखा है जिसका आशय है कि विद्या से मनुष्य को ऐसी बुद्धि प्राप्त होती है अमृत्व को प्राप्त होती है। प्राचार्या महोदया ने बताया कि महाविद्यालय में 99 प्रतिशत स्टाफ डॉक्टेªट उपाधि से अलंकृत है तथा अन्य शिक्षक उच्च डिग्री प्राप्त हैं। महाविद्यालय का नेतृत्व अनुभवी कुशल प्रबंधन समिति के हाथ में है। महाविद्यालय में सशक्त रोजगार प्रकोष्ठ है जिससे रोजगार संबंधी जानकारी व अवसर प्रदान किए जाते हैं। एन.सी.सी. का हैड ऑफिस कालेज प्रांगण में ही है। टेनिस और क्रिकेट की अकादमी में कॉलेज टीम को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। महाविद्यालय की प्राचार्या ने अम्बालावासियों को संदेश दिया कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए आर्य कॉलेज, सहशिक्षा में भेजें।

21/05/2025

अम्बाला शहर की जनता त्रस्त, नगर निगम बना भ्रष्टाचार का गढ़- :निर्मल सिंह

पानी-बिजली की किल्लत, टूटी सड़कें,‘पत्थर-युगीन विकास’, और धार्मिक स्थलों पर भी घोटाले:-विधायक ने सरकार को घेरा

अंबाला शहर:-अम्बाला शहर के कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी निर्मल सिंह ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से बातचीत में स्थानीय प्रशासन और सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि शहर की हालत बदतर होती जा रही है, लेकिन सत्ताधारी नेताओं को केवल पत्थर लगाने की औपचारिकता से ही सरोकार है।

धार्मिक स्थलों के नाम पर भी भ्रष्टाचार,नवरंग राय सरोवर घोटाले की जांच पर चुप्पी क्यों?

विधायक ने विशेष रूप से अंबाला शहर के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल नवरंग राय सरोवर के नाम पर वर्षों से लंबित पड़े विकास कार्यों में हुए घोटाले का ज़िक्र करते हुए कहा कि “इस पवित्र स्थल पर विकास के नाम पर केवल फाइलें चलीं,पैसे खाये गए और आज तक कार्य अधूरा है। उन्होंने हाल ही में हरियाणा सरकार और एंटी करप्शन ब्यूरो को पत्र लिखकर इस घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी, साथ ही अम्बाला नगर निगम को निर्देश दिया था कि जब तक जांच पूरी न हो, तब तक इस प्रोजेक्ट पर कोई नई राशि खर्च न की जाए।

“दुर्भाग्य यह है कि इतने गंभीर विषय पर भी सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार का मौन ही उसकी मंशा को उजागर करता है। कहने और करने में अंतर स्पष्ट दिखता है निर्मल सिंह ने कहा पेयजल संकट और बिजली कटौती से जनता परेशान है।

निर्मल सिंह ने बताया कि अम्बाला शहर के अनेक मोहल्लों में पीने के पानी की आपूर्ति बेहद असंतुलित है। कई-कई दिन सप्लाई नहीं होती, जिससे लोग टैंकरों और बोतलबंद पानी पर निर्भर हो गए हैं। “गर्मी के इस मौसम में भी पेयजल का संकट गहराता जा रहा है, पर सरकार और निगम आंखें मूंदे हुए हैं,” उन्होंने कहा। साथ ही बिजली कटौती ने आम लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

नगर निगम में न सुनवाई, न समाधान,सिर्फ भ्रष्टाचार

विधायक ने नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम अब जनसेवा का केंद्र नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। “लोग निगम दफ्तरों में अपनी शिकायतों को लेकर चक्कर काट रहे हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही। अफसरों में जवाबदेही का अभाव है।

सड़कों की हालत खस्ता,स्ट्रीट लाइटें बंद,अनेको वार्डो में नालियां गंदगी से भरी पड़ी है।

चौधरी निर्मल सिंह ने बताया कि शहर की सड़कों की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे हैं, जिनमें हादसे आम हो गए हैं। स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब पड़ी हैं, जिससे रिहायशी इलाकों में रात में असुरक्षा का माहौल है। वहीं, नालियों की सफाई समय पर नहीं हो रही, जिससे गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले ही जलभराव की आशंका शहर के कई हिस्सों में बन गई है।

पत्थर की राजनीति के पीछे भ्रष्टाचार की गूंज

विधायक ने सीधे तौर पर पूर्व मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “आज अंबाला शहर में विकास का मतलब सिर्फ पत्थर रखने से रह गया है। चाहे कोई योजना शुरू हो या नहीं, नेता जी बस शिलान्यास करने पहुँच जाते हैं। इन पत्थरों के पीछे जो असली मकसद है—वह है भ्रष्टाचार। काम कम, दिखावा ज़्यादा हो रहा है।”

किसानों के साथ सीधा धोखा: फसली लोन पर 7% ब्याज

जनता की स्थानीय समस्याओं के बाद विधायक ने प्रदेश और किसानों के मुद्दों पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में किसानों को फसली ऋण पर शून्य ब्याज की सुविधा दी गई थी, जबकि अब 7 प्रतिशत ब्याज दर थोप दी गई है। “यह किसानों के साथ खुला धोखा है। भाजपा की सरकार ने अन्नदाता की कमर तोड़ दी है।

भाखड़ा डैम के पानी पर भी सरकार नाकाम दिखी

निर्मल सिंह ने आरोप लगाया कि हरियाणा को भाखड़ा डैम से उसका हक का पानी नहीं मिल रहा और सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है। उन्होंने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की, ताकि राज्य के किसानों को उनके अधिकार दिलाए जा सकें।

जासूसी कांड पर भी जताई चिंता, निष्पक्ष जांच की मांग

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हुई गिरफ्तारियों पर टिप्पणी करते हुए विधायक ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय है,जिसमें सरकार को राजनीतिक लाभ लेने की बजाय निष्पक्ष और गहराई से जांच सुनिश्चित करनी चाहिए।निर्दोषों को बचाया जाए,और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद राजविंदर कौर,पूर्व पार्षद धर्मपाल चड्डा,कुलदीप सिंह गुल्लू,राकेश शर्मा भूरा,दविंदर बजाज,हरजोत सिंह बब्बल,रोहित शर्मा विशु,रोबिन खोड़ा, ठाकुर सिंह सैनी,विनोद धीमान कमल बाछल,पंकज बक्शी,पुनीत कवि,नछतर सिंह,सोनू आनंद,गुरजोत सिंह,दीपक बक्शी इत्यादि उपस्थित रहे।

21/05/2025

*BREAKING NEWS*

*हरियाणा के मुख्यमंत्री पहुंचे दिल्ली*

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी*

*कहीं अहम मुद्दों पर चर्चा संभव*

इस नाम पता ना मालूम व्यक्ति बारे अगर किसी को कोई जानकारी हो तो कृप्या प्रबंधक थाना पंजोखरा के मोबाइल नंबर 97299 90 131 प...
21/05/2025

इस नाम पता ना मालूम व्यक्ति बारे अगर किसी को कोई जानकारी हो तो कृप्या प्रबंधक थाना पंजोखरा के मोबाइल नंबर 97299 90 131 पर संपर्क कर जानकारी दें l

*BREAKING NEWS* *चंडीगढ़ ब्रेकिंग*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जाएंगे करनालजेल ट्रेनिंग अकादमी का करेंगे उद्घाटनजेल मंत्री ...
21/05/2025

*BREAKING NEWS*

*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जाएंगे करनाल

जेल ट्रेनिंग अकादमी का करेंगे उद्घाटन

जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

जेल अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए करनाल जेल में तैयार की गई है अकादमी

बाद दोपहर 4 बजे होगा उद्घाटन, गृह व जेल विभाग के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद

मिशन हॉस्पिटल के डायरेक्टर     डॉ सुनील सादिक जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाए
21/05/2025

मिशन हॉस्पिटल के डायरेक्टर
डॉ सुनील सादिक जी को उनके जन्मदिन पर
हार्दिक बधाई और शुभकामनाए

*हांसी के भाटला पशु चिकित्सालय पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी**स्टाफ ड्यूटी से अनुपस्थित मिला तथा दवाईयों के स्टॉक में अनिय...
20/05/2025

*हांसी के भाटला पशु चिकित्सालय पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी*

*स्टाफ ड्यूटी से अनुपस्थित मिला तथा दवाईयों के स्टॉक में अनियमितताएं पाई गई व एक्सपायरी दवाईयां भी मिली*

*सफाई कर्मचारी की जगह उसका बेटा सफाई करने पहुंचा*

हांसी, 20 मई

सीएम फ्लाइंग टीम ने मंगलवार को हांसी के भाटला पशु चिकित्सालय पर अचानक छापेमारी की, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जांच के दौरान डॉ व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जबकि दवाइयों के स्टॉक रजिस्टर में भारी विसंगतियां उजागर हुईं। कुछ दवाइयां स्टॉक में दर्ज मात्रा से अधिक पाई गईं, तो कुछ की कमी देखी गई। कुछ एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी मिली हैं।

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आज सुबह 8:45 बजे भाटला पशु चिकित्सालय पर छापा मारा। इस दौरान नायब तहसीलदार दयानंद, एएसई सुरेन्द्र भी मौजूद रहे।

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हॉस्पिटल का समय सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक का होने के बावजूद डॉ व कर्मचारी ड्यूटी पर समय पर नहीं आते हैं। उन्होंने बताया कि आज जब टीम ने रेड की तो सभी डॉ व कर्मचारी ड्यूटी पर गैर हाजिर मिले। टीम के पहुंचने के कई देर बाद पशु परिचर रामचंद्र ड्यूटी पर आया। जबकि वेटरनरी सर्जन डॉ रितु, वीएलडीए अमित कुमार, स्वीपर संतोष ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। सफाई कर्मचारी संतोष का बेटा हॉस्पिटल में संतोष की जगह सफाई का कार्य करने के लिए पहुँचा। उसके बाद सीएम फ्लाइंग द्वारा वेटरनरी सर्जन डॉ रितु को फोन करके हॉस्पिटल में बुलाया गया। उसके बाद बताया गया कि स्वीपर संतोष छुट्टी पर है।

सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना ने बताया कि टीम द्वारा जांच में स्टॉक रजिस्टर की गहन पड़ताल की गई, जिसमें दवाइयों की मात्रा में भारी अंतर पाया गया। रजिस्टर के अनुसार 79 वायल थी लेकिन स्टॉक में 93 वायल मिली। वहीं, एक अन्य दवा की 83 वायल रजिस्टर में दर्ज थी लेकिन मौके पर 52 वायल ही मिली। एक अन्य दवाई की रजिस्टर में 26 गोली दर्ज थी जबकि 110 गोली मौके पर मिली। जबकि एक अन्य दवाई रजिस्टर में 4168 एमएल थी लेकिन मौके पर 2100 एमएल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान टीम को कुछ एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी हॉस्पिटल में बरामद हुई है।

सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्टॉक रजिस्टर और वास्तविक स्टॉक के बीच विसंगतियों को गंभीरता से लिया है। टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए भेज दी है। इस रिपोर्ट में कर्मचारियों की अनुपस्थिति और स्टॉक में अनियमितताओं का उल्लेख किया गया है।

पशुपालकों का कहना है कि अस्पताल में बार-बार दवाइयों की कमी और कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। सीएम फ्लाइंग की इस छापेमारी ने पशु चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्था को उजागर किया है।

जेसीआई अम्बाला ने वार्षिक प्रोजेक्ट "उत्कृष्ट सेवा" के पाँचवे प्रोजेक्ट का आयोजन किया। इस प्रोजेक्ट के अंतरगत मई महीने म...
20/05/2025

जेसीआई अम्बाला ने वार्षिक प्रोजेक्ट "उत्कृष्ट सेवा" के पाँचवे प्रोजेक्ट का आयोजन किया। इस प्रोजेक्ट के अंतरगत मई महीने में बी डी हाई स्कूल में लगभग 21 ज़रूरतमंद छात्र-छात्राओं को वर्दी एवम जूते वितरित किए ताकि इन छात्र छात्राओं को अपने शिक्षा के सफर में कोई कठिनाई न हो। जिन छात्रों की मदद की गई उनके चेहरे पर सुकुन भरी मुस्कान दिखाई दी, जो कह रही हो कि कोई है समाज में उनका भी ख्याल रखने के लिए।

जेसीआई अम्बाला के प्रधान जेसी विभु अरोड़ा ने स्कूल की प्राध्यापिका श्रीमती शालिनी शर्मा जी का धन्यवाद किया जिन्होंने जेसीआई अम्बाला को यह अवसर दिया कि वह जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की मदद कर सकें। इस दौरान प्रधान जैसी विभु अरोड़ा ने यह भी बताया कि जेसीआई अम्बाला पिछले 48 वर्षों से अम्बाला में सामाजिक कार्य कर रही है तथा इस वर्ष भी जन समुदाय के लिए कार्य करेगी जिस में अलग अलग प्रोजेक्टस किए जाएँगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुँचाई जा सके। प्रधान जेसी विभु अरोड़ा ने आगे बताया कि इस वर्ष जनवरी महीने में चाय एवम रस बांटे गए थे, फरवरी महीने में एक जरूरतमंद परिवार को रेहड़ी उपलब्ध करवाई गई, मार्च महीने में रक्तदान शिविर लगाया गया, अप्रैल महीने में एक जरूरतमंद परिवार को व्हीलचेयर से मदद की तथा जन समुदाय को आगे भी सेवाएँ दी जाएँगी।

यह वार्षिक प्रोजेक्ट उत्कृष्ठ सेवा उप-प्रधान कम्यूनिटी डेवलपमेंट जेसी प्रियांकुश शर्मा की छत्र-छाया में किया जा रहा है। इस प्रोजेकट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स जेसी अंतेश मित्तल, जेसी आदित्य वर्मा, जेसी रोहन खन्ना, जेसी आशीष मित्तल, जेसी आशीष अग्रवाल, जेसी नमन जैन एवम जेसी सुमित गुप्ता हैं। इस आयोजन के दौरान जेसीआई अम्बाला के प्रधान जेसी विभु अरोड़ा, सचिव जेसी विपिन शर्मा, उप-प्रधान जेसी दिनेश शर्मा, जेसी चेतन्य महेंद्रु एवम जेसी प्रियांकुश शर्मा, जेसी नितिन सिंघल, जेसी दीपक अग्रवाल, जेसी विनय गोयल, जेसी प्रतुल अग्रवाल, महिला टीम चयरपरसन जेसी सोनिया गोयल, सचिव जेसरेट पूजा महेंद्रु, जेसरेट रितिका शर्मा, फर्सट लेडी जेसरेट दिपाक्षी अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Address

Ajit Nagar
FL

Telephone

+19416023567

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambala Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ambala Darpan:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share