Aksh-e-Alok

Aksh-e-Alok This page is all about the expression of feelings in a specific way. Poetry is definitely not the solution of any problem but it helps to figure y

There are two type of people one who writes another who doesn't, but both need poetry to express themselves.

यूँ हार कर न बैठो, तुम तो करिश्माई हो आलोक,रस्ते खत्म भी हो गए अगर, तो आगे भी रस्ता होगा।☺️Tags:
04/12/2021

यूँ हार कर न बैठो, तुम तो करिश्माई हो आलोक,
रस्ते खत्म भी हो गए अगर, तो आगे भी रस्ता होगा।☺️
Tags:

14/10/2021

फिर कोई आफ़त में आ घिरे वो,
वो आजकल हक़ जता रहे हैं।
हैं काटे जिसने दरख़्त हमेशा
वो आज पौधे लगा रहे हैं।...GARग

03/06/2021

इतनी आग नहीं अब मुझमें,
जलके अम्बर भर जाऊं मैं।
धधक के बुझने से अच्छा है,
खामोशी से मर जाऊं मैं।

24/03/2021

तेरे यहां तो घर पक्के हैं, फिर भी कच्चे दिल के लोग।
मेरे गांव की सड़क बदलती, तेरे यहां बदलते लोग।
तेरा शहर तो हद रोशन है, आंखों में भी चौंध लगे है।
फिर भी गांवों के जुगनू से हरदम जलते रहते लोग।
रातों में भी जगते रस्ते, जिनपे पे फैली रहती अंजुम,
फिर भी इज़ा रसाई पे हर, अंधे ही बन जाते लोग।...GARग

19/03/2021

ख्वाहिशो ख्याल से नहीं, खुद के निसाब से चलती है...
ये ज़िन्दगी है, कहां किसी के हिसाब से चलती है।....Garग

10/03/2021

मुझे बहुतों से इश्क़ हुआ मगर ऐसा न हुआ,
मुझे छोड़कर जाने वालों से मेरा झगड़ा न हुआ।
सच है कि मोहब्बत से भूख नहीं मिटती साहब,
मैं कैसे कह दूं, उससे बिछड़ कर अच्छा नहीं हुआ।
कोई सरकारी बाबू हैं अब उसकी जरूरतों के लिए,
और वो कहती है कि इश्क़ में मेरा सौदा न हुआ।...GARग

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aksh-e-Alok posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aksh-e-Alok:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share