Gaurav A Vision

  • Home
  • Gaurav A Vision

Gaurav A Vision A writer, Motivational speaker, and also a social worker.
(2)

पीतल के बर्तनकहानी उन दिनों की है जब मेरा परिवार एक बहुत बुरे दौर से गुजर रहा था, न खाने को घर में आटा दाल हुआ करते थे न...
05/10/2022

पीतल के बर्तन
कहानी उन दिनों की है जब मेरा परिवार एक बहुत बुरे दौर से गुजर रहा था, न खाने को घर में आटा दाल हुआ करते थे न उन्हें खरीदने के पैसे, एक वक़्त ऐसा आया जब सब उन अपनों ने साथ छोड़ दिया जो कहने को सिर्फ अपने है तब मेरी माँ को सिर्फ एक तरीका सुझा मेरे नाना के द्वारा उनके शादी में दिए गए पीतल के बर्तन को बेचना और उसे बेच कर हमारे लिए खाने का इंतजाम करना ताकि हम भूख से मरे न, हुआ भी ऐसा ही मेरी माँ ने एक एक कर उन बर्तनो को बेच दिया कौड़ियों के भाव में और खरीदार भी इसके वही हमारे अपने लोग थे जो कहने को सब अपने है, आज जब मेरे उन बुरे दिनों के अपने लोग अपना महसूस कराने की कोशिश करते है न तो मेरा मन हमेशा यही बोल उठता है की "अपने तो सिर्फ सपने होते है" आज मैं इतना सक्षम हूँ की अगर मुझे जरूरत हो तो ऐसे बर्तनो की फैक्ट्री खोल लूँ लेकिन पता है तब मुझे बुरा लगता था ये सोचकर की फलाने ने हमारे साथ ऐसा बुरा व्यवहार किया, पर अब ऐसा नहीं लगता है क्यूंकि टांग खींचने की कोशिश करने वालो की वजह से तो मेरे नुक्सान से अधिक फायदे हुए है सबसे बड़ी ज्ञान मुझे बहुत कम उम्र में मिली वो है इंसान पहचानने का और दूसरा ये की उस वक़्त ने मुझे पढ़ने कुछ कर गुजरने की कोशिश करने की ओर अग्रसर किया है इसलिए हर उस इंसान को धन्यवाद जिन्होंने हमारे बुरे वक़्त में हमारे साथ और बुरा किया।

नोट : जब कोई आपका साथ छोड़े, टांग खींचे तब ध्यान रखना वो जानते है की तुम्हारे टांग अगर वो न खींचे तो तुम उनसे आगे निकल सकते हो, तो जब लोग तुहारी टांग खींचने की कोशिश करे तब तुम दुगनी मेहनत से टांग झटक के और गति से आगे निकलो।

02/10/2022
शाम चलु, सरेआम चलु, साथ चलु मैं तेरे हर कदम हर धाम चलु,जो हाथ पकड़ ले तू मेरा, मैं हर कदम सिर्फ तेरे नाम चलु।
05/07/2022

शाम चलु, सरेआम चलु, साथ चलु मैं तेरे हर कदम हर धाम चलु,
जो हाथ पकड़ ले तू मेरा, मैं हर कदम सिर्फ तेरे नाम चलु।

आप सभी सादर आमंत्रित है, आइयेगा जरूर।
05/05/2022

आप सभी सादर आमंत्रित है, आइयेगा जरूर।

     #बिहार_दिवस
22/03/2022

#बिहार_दिवस

❤️
01/03/2022

❤️

07/02/2022

जो तुम देखते ख्वाब गुलाबों का तो तुम्हे लाल🌹गुलाब देता।
पर जो हो तुम गुलाब तो सुनो जरा बताओ तुम्हें कौन सा गुलाब देता।।🌹

Bye Bye Yara 😘 See u soon😊
28/11/2021

Bye Bye Yara 😘 See u soon😊

हवाओं से जब मैंने पूछा हाल-ए-वतन,उसने झट से कहाँ पकौड़े तले जा रहे है 😜
22/11/2021

हवाओं से जब मैंने पूछा हाल-ए-वतन,
उसने झट से कहाँ पकौड़े तले जा रहे है 😜

बस यूं ही 😆
19/11/2021

बस यूं ही 😆

जी ले ज़िन्दगी
13/11/2021

जी ले ज़िन्दगी

सफर पे निकलो तो दोस्तों की ऒर बढ़ चलो, ताकि जब मंजिलों तक पहुंचो तो अकेले न रह जाओ, हर दोस्त साथ हो जीत का जश्न मनाने को,...
05/11/2021

सफर पे निकलो तो दोस्तों की ऒर बढ़ चलो, ताकि जब मंजिलों तक पहुंचो तो अकेले न रह जाओ, हर दोस्त साथ हो जीत का जश्न मनाने को, ये वो दोस्त है जो मंजिलो तक पहुँचने के सफर को भी खूबसूरत बना देते है

हम तो जियेंगे ऐसे जैसे कि हमें यादों को लिखना है,देखने दो देखे जो सोचें जमाना उसे तो सिर्फ देखना है।
05/10/2021

हम तो जियेंगे ऐसे जैसे कि हमें यादों को लिखना है,
देखने दो देखे जो सोचें जमाना उसे तो सिर्फ देखना है।

23/08/2021

अब ये किसने किया मम्मी आ गयी का 🤣🤣🤣🤣

क्या कहूं कि क्या डर है😢
30/04/2021

क्या कहूं कि क्या डर है😢

Narendra Modi Amit Shah  Rajnath Singh कुछ देश के लिए भी कर लीजिए अब।
05/04/2021

Narendra Modi Amit Shah Rajnath Singh कुछ देश के लिए भी कर लीजिए अब।

24/03/2021

जब नौकरी मांगे तो कहतो हो पकोड़ा बेचो
For more videos: https://youtu.be/nrfY0wKATWo

मैं अपना सूरज बनाने चला हूँ.... 😊
14/03/2021

मैं अपना सूरज बनाने चला हूँ.... 😊

मैं जब जज्बात बयां करता हूँ,वो खिलौने सा खेल जाते है जज्बातों से।हमने भी छोड़ दिया है अब कहना उनसे,ये खेल भी अच्छा है उनक...
13/03/2021

मैं जब जज्बात बयां करता हूँ,
वो खिलौने सा खेल जाते है जज्बातों से।
हमने भी छोड़ दिया है अब कहना उनसे,
ये खेल भी अच्छा है उनकी बेरुखी वाली मुलाकातों से।।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaurav A Vision posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gaurav A Vision:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share