Hapur News Abtak

  • Home
  • Hapur News Abtak

Hapur News Abtak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hapur News Abtak, Media/News Company, .

15/06/2024

स्वदेश
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र
लखनऊ संस्करण
ब्यूरो प्रमुख हापुड़

10/06/2024

*मोदी 3.0 मंत्रीमंडल*

*कैबिनेट मंत्री.....*

1. नरेन्द्र दामोदर दास मोदी, प्रधानमंत्री
2. राजनाथ सिंह, मंत्री
3. अमित अनिल चन्द्र शाह, मंत्री
4. नितिन रमेश गडकरी, मंत्री
5. जगत प्रकाश नड्डा, मंत्री
6. शिवराज सिंह चौहान, मंत्री
7. निर्मला सीतारमन, मंत्री
8. डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर, मंत्री
9. मनोहर लाल (खट्टर), मंत्री
10. एचडी कुमार स्वामी, मंत्री
11. पीयूष वेदप्रकाश गोयल, मंत्री
12. धर्मेन्द्र प्रधान, मंत्री
13. जीतन राम मांझी, मंत्री
14. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री
15. सर्वानंद सोनोवाल, मंत्री
16. डॉ. वीरेंद्र कुमार, मंत्री
17. किंजनप्पू राम मोहन नायडू, मंत्री
18. प्रहलाद वेंकटेश जोशी, मंत्री
19. जुएल ओरांव, मंत्री
20. गिरिराज सिंह, मंत्री
21. अश्विनी वैष्णव, मंत्री
22. ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, मंत्री
23. भूपेंद्र यादव, मंत्री
24. गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री
25. अन्नपूर्णा देवी, मंत्री
26. किरन रिजिजू, मंत्री
27. हरदीप सिंह पुरी, मंत्री
28. डॉ. मनसुख मांडविया, मंत्री
29. गंगापुरम किशन रेड्डी, मंत्री
30. चिराग पासवान, मंत्री
31. सीआर पाटिल, मंत्री

*राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...*

32. इंद्रजीत सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
33. डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
34. अर्जुन राम मेघवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
35. प्रताप राव गनपत राव जाधव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
36. जयंत चौधरी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

*राज्य मंत्री......*

37. जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री
38. श्रीपाद येशो नाइक, राज्यमंत्री
39. पंकज चौधरी, राज्यमंत्री
40. कृष्ण पाल, राज्यमंत्री
41. रामदास आठवले, राज्यमंत्री
42. रामनाथ ठाकुर, राज्यमंत्री
43. नित्यानंद राय, राज्यमंत्री
44. अनुप्रिया पटेल, राज्यमंत्री
45. वी सोमन्ना, राज्यमंत्री
46. पेम्मासानी चंद्रशेखर
47. प्रो. एसपी सिंह बघेल, राज्यमंत्री
48. शोभा करंदलाजे, राज्यमंत्री
49. कीर्ति वर्धन सिंह, राज्यमंत्री
50. बीएल वर्मा, राज्यमंत्री
51. शांतनु ठाकुर, राज्यमंत्री
52. सुरेश गोपी, राज्यमंत्री
53. डॉ. एल मुरुगन, राज्यमंत्री
54. अजय टमटा, राज्यमंत्री
55. बंडी संजय कुमार, राज्यमंत्री
56. कमलेश पासवान, राज्यमंत्री
57. भागीरथ चौधरी, राज्यमंत्री
58. सतीश चंद्र दुबे, राज्यमंत्री
59. संजय सेठ, राज्यमंत्री (*रांची से भाजपा सांसद*)
60. रवनीत सिंह, राज्यमंत्री
61. दुर्गादास उईके, राज्यमंत्री
62. रक्षा निखिल खड़से, राज्यमंत्री
63. सुकांतो मजूमदार, राज्यमंत्री
64. सावित्री ठाकुर, राज्यमंत्री
65. तोखन साहू, राज्यमंत्री
66. डॉ. राज भूषण चौधरी, राज्यमंत्री
67. भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा, राज्यमंत्री
68. हर्ष मल्होत्रा, राज्यमंत्री
69. नीमूबेन बम्भाणीया, राज्यमंत्री
70. मुरलीधर मोहोल, राज्यमंत्री
71. जार्ज कुरियन, राज्यमंत्री
72. पवित्र मार्गरीटा, राज्यमंत्री..............

02/06/2024

"चापलूस" और "आलोचक"
दोनों मे केवल इतना अन्तर है, "चापलूस" अच्छा बनकर बुरा करता है.. !! "आलोचक" बुरा बन कर भी अच्छा करता है.. !!

#निशांक शर्मा की कलम से

08/05/2024

लेख सत्य घटना पर आधारित है..पात्रों के नाम बदल दिए गए हैं...

आज से 30-40 साल पहले जब वीसीआर का जमाना था तब लोग रक्षाबंधन, दीपावली, ईद जैसे त्योहारों जब भाई-बंधु और सगे संबंधी एकत्र होते थे तब रात्रि में तीन फिल्में देखने की बुकिंग वीडियो पार्लर से करते थे... फिर आया सीडी का दौर और कुछ समय बाद DVD का दौर शुरू हुआ
फिर आया मोबाइल में मेमोरी कार्ड का दौर...

अश्लील फिल्में देखना इतना सुलभ नहीं था उस दौर में...
वीडियो कैसेट वालों की चापलूसी करो, किसी यार-दोस्त के घर के खाली होने का इंतजार करो...
सिनेमा हॉल में भी जो A ग्रेड फिल्में लगती थीं, उनमें फिल्म के दौरान बीच में मात्र दो या तीन मिनट की, जिसमें दक्षिण भारतीय कलाकार ही होते थे...

किसी के निजी पलों के लीक्ड वीडियो की सीडी मुंहमांगी कीमत पर बिकती थी....
ऐसे वीडियो बनाने वाले लोग Spy/Hidden camera से बनाते थे... दुकानों के चेंजिंग रूम में कैमरा, होटलों में कैमरा पकड़े जाने लगे तो प्रशासन की चिंता बढ़ी...!!
आज से लगभग 20-22 वर्ष पहले हर हाथ में ना तो मल्टीमीडिया मोबाइल फोन होते थे और ना ही सब इंटरनेट प्रयोग करते थे...

लीक्ड वीडियो में तहलका तब मचा जब मिस जम्मू अनारा गुप्ता की वीडियो की सीडी मार्केट में आ गई...
दूसरी तरफ दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक छात्रा का मुखमैथुन करता हुआ वीडियो भी अपने सहपाठी संग खूब चर्चा का विषय बना हुआ था और इसी दौर में एक सनसनीखेज़ खुलासा हुआ कि चारबाग रेलवे स्टेशन के शौचालय में कैमरा छुपाकर महिलाओं के वीडियो बनाएं और बेंचे जा रहे थे...

पुलिस विभाग भी अपने मुखबिरों और पुलिस मित्रों को सजग कर चुका था...
नाका हिंडोला बाजार, जो अब मोबाइल मार्केट बन चुकी है, पहले पाइरेटेड सीडी और ब्लू फिल्मों का गढ़ हुआ करता था...
वहां पड़े छापा के दौरान मिली सीडी की छानबीन करने पर एक अधिकारी के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्होंने अपने परिचितों की बेटी/बहन की सीडी देखी...
उसमें दोनों ही लड़कियों को वो भलीभांति जानते थे क्योंकि उनमें से एक लड़की थी उनकी पत्नी की सहेली की छोटी बहन रिंकी विश्वकर्मा (काल्पनिक नाम)
और दूसरी लड़की पूजा शर्मा (काल्पनिक नाम) थी ,
जो उनके पड़ोसी शर्मा जी की बेटी थी, वो लड़की जिसे वो बचपन से जानते थे... उसको ट्यूशन तक पढ़ा चुके थे तथा कभी स्कूल बस ना आने पर उसकी दादी उन्हें स्कूल तक भी छुड़वाने को कहती थी...वही लड़की, अपनी कालोनी के हम उम्र लड़के मुनि (काल्पनिक नाम) के साथ उस फिल्म में थी...!!
समस्या अब यह थी कि आखिर यह वीडियो बनी कहां और किसने बनाई???
क्योंकि उस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा था कि यह कोई होटल का कमरा नहीं बल्कि किसी के घर का बेडरूम है...🤔
उस वक्त उन्होंने भी वही किया जो किसी पड़ोसी और मित्र या हितैषी को करना चाहिए...
उन्होंने सबसे पहले उनके माता-पिता से अकेले में मिलकर पूरी बात बताई फिर शुरू हुआ... छानबीन का सिलसिला और कई राज भी उजागर हुए...

पूजा... जिसे घरवालें और कालोनी वाले बिल्कुल भोली-भाली समझते थे वो कई महीनों से मुनि संग प्रेम प्रसंग में थी...मुनि का एक दोस्त था, जिसका नाम संदीप था और वह थोड़ा पैसे वाला तथा महंगे नशे का आदी था...उसी के घर पर मुलाकात होती थी...और लड़की कभी एक्स्ट्रा क्लास तो कभी सहेलियों संग कहीं आने-जाने या पढ़ाई के नाम पर जाती थी...मुनि संग संदीप के घर पर

जब संदीप पर शिकंजा कसा गया तो दर्जनों लड़कियों और लड़कों की अश्लील फिल्में बरामद हुई...जिसकी वह कई सीडी बनाकर अलग-अलग दुकानों पर मास्टर कापी (किसी बड़े सप्लायर को दी जाने वाली सीडी को मास्टर कापी कहते थे, वो उस सीडी से सैकड़ों कापी काॅपीराइटर से बनाता था)ऊंचे दामों पर बेचता था और उसे विदेशी अश्लील वेबसाइट पर अपलोड भी करके पैसे कमाता था..!!
संदीप अपने सभी दोस्तों को अपनी गर्लफ्रेंड को अपने घर लाने वालों की आवभगत खूब करता था और उसके दोस्त भी सोचते थे कि बहुत अच्छा दोस्त मिला है मुझे...!!
इसके बाद एक बहुत बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ जिसके सदस्य कई राज्यों से गिरफ्तार भी हुए...!!

पूजा के प्रेमी मुनि ने एक कार्य अच्छा किया कि वो अपने पिता को लेकर पूजा के पापा के घर गया उसका हाथ मांगने और शादी की बात करने...तो उसके पिता ने मना कर दिया क्योंकि वहां आड़े आ रहा था जातिवाद..!!
उन्होंने पूजा की शादी दूसरे राज्य में सभ्य और सीधा परिवार ढूंढ कर करी...
अब तक मुनि भी शादी कर चुका है और अब दोनो के बच्चे हैं..!!

अब इस घटना को कई वर्ष बीत चुके हैं... सूचना मिली कि संदीप भी अब नशे की लत के कारण मर चुका है और... पूजा का पति अपनी संस्कारी पत्नी के गुणगान करते नहीं थकता है..!!
पूजा तथा उसके पापा को वो अधिकारी अब फूटी आंख नहीं सुहाते है...वजह बस इतनी सी थी कि कहीं उनके दामाद और उसके परिजनों को वो यह सच्चाई ना बता दें...
यदि किसी की जग हंसाई करना ही उनका मकसद होता तो लड़की का पिता किसी थाना में खड़े होते और उनकी बेटी नारी निकेतन में होती मगर समाज की यही मानसिकता है दोस्तों कि जब आप किसी की ऐसी परिस्थितियों में भलाई करते हैं तो, दूसरा व्यक्ति कुछ समय बाद ऐसे ही कन्नी काट लेता है और पीठ पीछे आपकी ही बुराई करता है... अपने दोषों को छुपाने के लिए, सिर्फ अपने दोषों को..
जय हिंद 🇮🇳

05/05/2024

पहले बच्चों को घर में समझाया जाता था कि गाँव की लड़की बहन के समान है, कहीं जरुरत पड़े तो उसकी रक्षा की जिम्मेदारी तुम्हारी है,
परिवार के बच्चो को सही या गलत पर टोकने का हक सभी जन का था
पर अब परिवार में ही बच्चो के गलत होने पर देखते हुए भी परिवारजन भी नही बोल सकते ,
मेरी लडकी है या मेरा लड़का है तुमसे क्या मतलब जैसी कड़वी बाते सुना देते है मां बाप...

नतीजन

आज आधुनिकता के नाम पर स्कूल से घर आते ही 8 साल के बच्चे से उसी की माँ बत्तीसी दिखाकर पूछती है, कोई गर्ल फ्रेंड बनाई या नहीं? साथ में बैठा बाप भी टोकने की बजाय हँसता है....
घर से नारी सम्मान के संस्कारों की जगह नारी भोग की मानसिकता का विष पिलाया जा रहा है। ऐसे संस्कार राम राज्य नहीं बल्की विनाश काल के राज्य का निर्माण करेंगे!!!

पहले नौजवान कालेज जाते... सगी बहन तो छोड़िए गाँव की लड़की की और आँख उठाकर देखने वालो को ढंग से समझा देते थे... उन में से बहुत सारे ,पीड़ित लड़की को शक्ल से जानते तक नहीं होते थे मगर गाँव की लड़की है बस सोच के सम्मान की मानसिकता और संस्कार उन्हें उस बहन के सम्मान की खातिर जान पर खेलने से भी परहेज नहीं करने देते थे।

और आज की मानसिकता देखिए। पड़ोस का आवारा किसी दूर स्थान के आवारा से यह कहता अमूमन मिल जाएगा कि हमसे तो पटती नहीं, भाई तु पटा ले!!

प्रश्न विचारणीय है साथियों! अपने घर को बदलो देश बदलते देर नहीं लगेगी!

जिन बुजुर्गों के विचारों को हम रद्दी की टोकरी में फेंक आये और आधुनिकता के नाम पर नंगापन और फूहड़ता को ढोते फिर रहे हैं, ऐसी आधुनिकता को आग लगे।।।।।

02/05/2024

*👉शास्त्रों के अनुसार पूजा अर्चना में वर्जित काम--👈*

*🔝👇पूरा पढ़िए🔝👇*

१) गणेश जी को तुलसी न चढ़ाएं
२) देवी पर दुर्वा न चढ़ाएं
३) शिव लिंग पर केतकी फूल न चढ़ाएं
४) विष्णु को तिलक में अक्षत न चढ़ाएं
५) दो शंख एक समान पूजा घर में न रखें
६) मंदिर में तीन गणेश मूर्ति न रखें
७) तुलसी पत्र चबाकर न खाएं
८) द्वार पर जूते चप्पल उल्टे न रखें
९) दर्शन करके बापस लौटते समय घंटा न बजाएं
१०) एक हाथ से आरती नहीं लेना चाहिए
११) ..........................................
१२) स्त्री द्वारा दंडवत प्रणाम वर्जित है
१३) ..............................................
१४) घर में पूजा करने अंगूठे से बड़ा शिवलिंग न रखें
१५) तुलसी पेड़ में शिवलिंग किसी भी स्थान पर न हो
१६) गर्भवती महिला को शिवलिंग स्पर्श नहीं करना है
१७) स्त्री द्वारा मंदिर में नारियल नहीं फोडना है
१८) रजस्वला स्त्री का मंदिर प्रवेश वर्जित है
१९) परिवार में सूतक हो तो पूजा प्रतिमा स्पर्श न करें
२०) शिव जी की पूरी परिक्रमा नहीं किया जाता
२१) शिव लिंग से बहते जल को लांघना नहीं चाहिए
२२) एक हाथ से प्रणाम न करें
२३) दूसरे के दीपक में अपना दीपक जलाना नहीं चाहिए
२४.१)चरणामृत लेते समय दायें हाथ के नीचे एक नैपकीन रखें ताकि एक बूंद भी नीचे न गिरे
२४.२) चरणामृत पीकर हाथों को शिर या शिखा पर न पोछें बल्कि आंखों पर लगायें शिखा पर गायत्री का निवास होता है उसे अपवित्र न करें
२५) देवताओं को लोभान या लोभान की अगरबत्ती का धूप न करें
२६) स्त्री द्वारा हनुमानजी शनिदेव को स्पर्श वर्जित है
२७) कंवारी कन्याओं से पैर पडवाना पाप है
२८) मंदिर परिसर में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें
२९) मंदिर में भीड़ होने पर लाईन पर लगे हुए भगवन्नामोच्चारण करते रहें एवं अपने क्रम से ही अग्रसर होते रहें
३0) शराबी का भैरव के अलावा अन्य मंदिर प्रवेश वर्जित है
३१) मंदिर में प्रवेश के समय पहले दाहिना पैर और निकास के समय बाया पांव रखना चाहिए
३२)घंटी को इतनी जोर से न बजायें कि उससे कर्कश ध्वनि उत्पन्न हो
३४)हो सके तो मंदिर जाने के लिए एक जोड़ी वस्त्र अलग ही रखें
३५) मंदिर अगर ज्यादा दूर नहीं है तो बिना जूते चप्पल के ही पैदल जाना चाहिए
३६) मंदिर में भगवान के दर्शन खुले नेत्रों से करें और मंदिर से खड़े खड़े वापिस नहीं हों,दो मिनट बैठकर भगवान के रूप माधुर्य का दर्शन लाभ लें
*३७) *आरती लेने अथवा दीपक का स्पर्श करने के बाद हस्तप्रक्षालन अवश्य करें*🙏🙏
*ये सभी बताई गई बातें हमारे ऋषि मुनियों से परंपरागत रूप से प्राप्त हुई है।*

*जय सनातन धर्म*
*

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hapur News Abtak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share