Guddu Bhaiya U P Wale

  • Home
  • Guddu Bhaiya U P Wale

Guddu Bhaiya U P Wale यहां आपको हर तरह की न्यूज़, वीडिओज़ व अन्य जानकारी मिलेगी।
(2)

01/10/2024

*कांग्रेस के EPFO ने सुरक्षित किया कर्मचारियों का भविष्य, अब पुरानी पेंशन भी दिलवाएगी कांग्रेस*

ये बात आजादी के सिर्फ चार-पांच साल बाद की है। देश में कर्ज और भुखमरी की समस्या व्याप्त थी। अंग्रेजों द्वारा खोखला कर छोड़ा गया भारत फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा था। मगर जनता के भविष्य पर अभी भी काले बादल मंडरा रहे थे।

➡️प्रधानमंत्री नेहरू जी आने वाले कल की गति जानते थे। इसलिए उन्हें पता था कि देश का आर्थिक भविष्य तब तक ठीक नहीं होगा, जब तक देश की जनता का आर्थिक भविष्य अंधेरे मे रहेगा।

➡️अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए नेहरू ने प्लान बनाया कि सबसे पहले देश के उन सभी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित बनाना होगा। जो सरकारी अथवा प्राइवेट संस्थानों, कंपनियों में नौकरी करते हैं। इसी को देखते हुए साल 1952 में नेहरू जी ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की स्थापना की।

➡️EPFO के नियमानुसार कुछ पैसा कर्मचारियों की सैलरी से कटकर तो कुछ पैसा संबंधित कंपनी की तरफ से अंशदान के रूप में कर्मचारियों के खाते में भविष्य के लिए जमा होने लगा। कुछ सालों बाद जब कर्मचारी कंपनी छोड़ते या रिटायर होते, तब तक उनके खाते में एक अच्छी-खासी रकम इकट्ठा हो जाती।

➡️इस तरह EPFO की स्थापना का प्रभाव बहुत दूरगामी साबित हुआ। जो कर्मचारी पहले अपने भविष्य को लेकर डरते थे, कुछ ही वर्षों बाद वही कर्मचारी बचत और निवेश की तरफ आकर्षित हुए। नतीजा ये रहा कि इन कर्मचारियों के साथ देश की आर्थिक हालत पर भी बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

➡️आज अपनी स्थापना के 72 साल बाद भी नेहरू का EPFO देश का सबसे बड़ा सामाजिक सुरक्षा संगठन होने के नाते, यह मुख्य रूप से लोगों को सेवानिवृत्ति के लिए बचत करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

➡️कांग्रेस पार्टी और नेहरू की सोच हमेशा देश और देशवासियों के हित में रही है। कांग्रेस के लिए देशवासियों का भविष्य बहुत मायने रखता है।

यही एकमात्र कारण है कि आज भी जब BJP सरकार और मोदी सरकारी कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा का हिस्सा पेंशन डकारना चाहते हैं, ऐसी स्थिति में कांग्रेस कर्मचारियों के साथ खड़ी है।
कर्मचारियों को इंसाफ दिलाने के लिए राहुल गांधी लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं।

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Arvind KumarDrop a comment to welcome them...
23/09/2024

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Arvind Kumar

Drop a comment to welcome them to our community,

23/09/2024
13/09/2024

*क्यों टीवी पर कम दिखने लगे नरेंद्र मोदी, किसने लगा दिया गहरा पहरा ?*

▪️ सुबह से शाम और शाम से सुबह तक टीवी स्क्रीन पर छाये रहने वाले नरेंद्र मोदी अचानक से पर्दे से विलुप्त होते जा रहे हैं। देश की तो छोड़िए, विदेश यात्रा तक की ख़बरों में उनका चेहरा दिखाने से मीडिया कतराता दिखा है।
▪️ रोज मोदी की खोखली लोकप्रियता का झूठा सर्वे दिखाने वाला मीडिया अब मोदी से बात करने में भी असहज महसूस कर रहा है।
▪️ BJP की बड़ी-बड़ी बैठकों में भी मोदी की छोटी-छोटी भूमिका ही शेष बची है। अब बैठकों में मोदी की भूमिका महज़ प्रतीकात्मक ही है।
▪️ हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जैसे दो महत्वपूर्ण राज्यों में चुनावी बिगुल बजने के बाद भी नरेंद्र मोदी को छिपाये रखा गया है।

*वजह जानते हैं क्यों ?*

👉 इन सबके पीछे एक बड़ी वजह है कि नरेंद्र मोदी को एक ऐसी बीमारी हो गई, जिसमें वो बोलते बोलते कई बार चीजें भूल जाते हैं और अनर्गल बयान देने लगते हैं। कभी खुद को भगवान बताना, कभी वैज्ञानिक, कभी शिक्षाविद, कभी अर्थशास्त्री, कभी डॉक्टर/नीम हकीम, कभी अंतरिक्ष ज्ञाता…ये सब दरअसल उसी बीमारी के गंभीर दुष्प्रभाव हैं। आप सबने भी इस तरह की बीमारी के बारे में अवश्य देखा/सुना होगा।

🔹 BJP के अंदरूनी सूत्र आजकल नरेंद्र मोदी की एक और शारीरिक कमजोरी की गुप-चुप चर्चा कर रहे हैं, बताते हैं कि आजकल नरेंद्र मोदी के हाथ भी कुछ ज्यादा ही काँपने लगे हैं, जिससे वो कमजोर और असहाय से लगते हैं।
🔹 प्रसारित हो चुके कई टीवी इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी के काँपते हाथ और लड़खड़ाती ज़ुबान देखने को भी मिली है। कई पत्रकारों ने तो नरेंद्र मोदी का पूरा इंटरव्यू लेने के बाद उनकी अनर्गल बातों के कारण इंटरव्यू का प्रसारण ही रोक दिया।
🔹 अप्रिय स्थिति से बचने के लिये प्रधानमंत्री को टीवी स्क्रीन से छिपाया जा रहा है। अब कोई भी पत्रकार नरेंद्र मोदी का प्रत्यक्ष साक्षात्कार या उनकी सीधे रिकॉर्डिंग भी नहीं कर सकता है।
🔹 अब प्रधानमंत्री कार्यालय पूरी रिकॉर्डिंग, एडिटिंग और अनर्गल बयानों के बड़े हिस्से में काट-छाँट के बाद इज़्ज़त बचाने लायक़ वीडियो मीडिया चैनलों को उपलब्ध कराते हैं, और मीडिया चैनल उस पर अपना LOGO लगाकर जारी करते हैं।

*नरेंद्र मोदी की कमजोर शारीरिक और मानसिक स्थिति का फ़ायदा उठाकर कुछ लोगों ने मोदी पर कब्जा कर लिया है। अब नरेंद्र मोदी मात्र कठपुतली की भूमिका में हैं, और उनपर क़ब्ज़ा कर चुकी एक चौकड़ी सब कुछ तय कर रही है। इस षड्यंत्र में उनका एक खास माने जाने वाला आदमी भी शामिल है। ये बिलकुल वीके पांडियन जैसा है।*

*तो देखते जाइए, आगे आगे होता है क्या ?*

22/08/2024

कल अपने पनौती से हाथ मिलाएगा उससे भी बड़ा पनौती।

जी हां। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आज तक जिससे भी हाथ मिलाया, वह निपट गया।

देखना है कि यह रिकॉर्ड कायम रहेगा या टूटेगा।

यह भी कि सबसे बड़ा पनौती कौन है।

ब्रेकिंग *रायबरेली में 35 हजार फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के तार कुशीनगर से जुड़े, गोरखपुर ATS ने मास्टरमाइंड को दबोचा*...
03/08/2024

ब्रेकिंग
*रायबरेली में 35 हजार फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के तार कुशीनगर से जुड़े, गोरखपुर ATS ने मास्टरमाइंड को दबोचा*

*उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गोरखपुर ATS को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां ATS ने दो जालसाज को गिरफ्तार किया.*

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गोरखपुर ATS को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां ATS ने दो जालसाज को गिरफ्तार किया. गोरखपुर की ATS ने कार्रवाई करते हुए कुशीनगर से सीएचसी के एक कर्मचारी के साथ सीएसपी के संचालक को गिरफ्तार किया है. दोनों पर फर्जी सरकारी कागजात बनाने का आरोप है. इससे पहले कुछ दिन पूर्व ही कई कर्मचारी फर्जी आयुष्मान कार्ड घोटाले में गिरफ्तार हुए थे.

रायबरेली में फर्जी प्रमाण पत्रों की ही रही थी जांच
रायबरेली में फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच कर रही ATS टीम ने कुशीनगर से दो जालसाजों को हिरासत में ले लिया. यूपी ATS के आने की सूचना से हड़कंप मच गया. यूपी ATS टीम ने सबसे *तरयासुजान थाने के भावपुर में सीएसपी चला रहे संजीव सिंह को हिरासत में लिया इसके बाद टीम ने विशुनपुरा सीएचसी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर तैनात सतीश सोनी को गिरफ्तार किया. यूपी ATS की टीम दोनों को लेकर लखनऊ रवाना हो गई है.* बताया जा रहा है की यूपी ATS की गिरफ्त में आए संजीव और सतीश ने बड़ी संख्या में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाया था. दोनों के तार रायबरेली में बनाए गए लगभग 35 हजार फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह से जुड़े हुए हैं.

35 हजार फर्जी जन्म प्रमाण पत्र हुए थे जारी

दरअसल, रायबरेली से लगभग 35 हजार फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए जिनमें से मुस्लिम बहुल सिलोन गांव ही लगभग 19 हजार जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए थे. इस खेल में एक प्रतिबंधित संगठन के एक सदस्य का प्रमाण पत्र शामिल था. इस मामले की जांच केरल पुलिस ने शुरू किया तो पता चला की कई जन्म प्रमाण पत्र रायबरेली के सालोन तहसील से जारी किया गया था. इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मामले शिकायत की.

मामला केरल से जुड़ा हुआ
मामला केरल के एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा होने के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी ATS को जांच सौंप दिया. यूपी ATS ने जब जांच शुरू किया तो कुशीनगर के संजीव और सतीश का नाम भी सामने आया. जिसके बाद यूपी ATS की टीम ने तरयासुजान थानाक्षेत्र के भावपुर में सीएसपी चला रहे संजीव सिंह और विशुनपुरा सीएचसी में डाटा एंट्री के पद पर तैनात सतीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. टीम दोनों को साथ लेकर लखनऊ रवाना हो गई. विशुनपुरा सीएचसी के प्रभारी डाक्टर जीशान अलीम ने बताया की बीती शाम कुछ लोग सीएचसी पर आए उन्होंने ने अपने आप को स्पेशल टीम का सदस्य बताते हुए डाटा इंट्री ऑपरेटर संजीव से पूछताछ किया और फिर उन्हें अपने साथ लेकर चली गई.

29/07/2024

संसद में राहुल गांधी का 46 मिनट का भाषण: महाभारत के चक्रव्यूह की चर्चा, अडाणी-अंबानी पर हंगामा, निर्मला ने सिर पकड़ा...
पढ़ें क्या-क्या हुआ?
लोकसभा में बजट पर भाषण के दौरान राहुल गांधी ने हलवा सेरेमनी की फोटो दिखाई तो वित्त मंत्री ने सिर पकड़ लिया।

संसद सत्र के छठे दिन सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की। राहुल ने कहा- हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर 6 लोगों ने मारा था। चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है। इसके अंदर डर और हिंसा होती है।

21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिह्न प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है। आज चक्रव्यूह के बीच में 6 लोग हैं। ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडाणी और अंबानी हैं।

राहुल ने अंबानी-अडाणी का नाम लिया तो स्पीकर ने कहा कि जो लोग सदन के सदस्य नहीं है, उनका नाम न लें। इसके बाद राहुल ने मुंह पर हाथ रख लिया। - Dainik Bhaskar
राहुल के भाषण की 9 मुख्य बातें...

1. किसान MSP पर गारंटी मांग रहे, आप 3 काले कानून ले आए
राहुल ने कहा- किसान आपसे एमएसपी की लीगल गारंटी की मांग कर रहे हैं। आपने उनको बॉर्डर पर रोक रखा है। किसान मुझसे मिलने यहां आना चाहते थे। आपने उनको यहां आने नहीं दिया, आपने किसानों के लिए क्या किया, तीन काले कानून लाए। इस पर स्पीकर ने कहा कि सदन में गलत ना बोलें।

2. जिनके पास देश का बिजनेस, उन पर बोलने से रोकना मंजूर नहीं
कांग्रेस सांसद बोले- ये जो दो लोग (अंबानी-अडाणी) हैं, ये हिंदुस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बिजनेस को कंट्रोल करते हैं। इनके पास एयरपोर्ट्स हैं, टेलिकॉम हैं, अब रेलवे में जा रहे हैं। इनके पास हिंदुस्तान के धन की मोनोपॉली है। अगर आप कहो कि इनके बारे में नहीं बोल सकते तो ये हमें स्वीकार नहीं है। हमें तो बोलना है।

3. स्पीकर से बोले- क्या अंबानी-अडाणी को A1, A2 कह सकता हूं
राहुल की स्पीच में चक्रव्यूह के 6 किरदारों के जिक्र पर सत्तापक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर ने उन्हें टोकते हुए कहा- जो सदन का सदस्य नहीं है, उसका नाम नहीं जाना चाहिए। इस पर राहुल ने कहा कि आप कहते हैं तो एनएसए, अंबानी और अडाणी का नाम निकाल देता हूं। फिर राहुल ने पूछा- क्या इन्हें A1, A2 कह सकता हूं।

4. फोटो दिखाकर कहा- देश में 73% पिछड़े-दलित, इन्हें कहीं जगह नहीं
नेता प्रतिपक्ष ने बजट की हलवा सेरेमनी का फोटो दिखाते हुए कहा कि इसमें एक भी आदिवासी, दलित या पिछड़ा अफसर नहीं दिख रहा है। 20 अफसरों ने बजट तैयार किया। आपने एक माइनॉरिटी और एक ओबीसी को रखा, बाकी को तो फोटो में आने ही नहीं दिया। देश में तकरीबन 73 फीसदी दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग हैं, लेकिन इनको कहीं जगह नहीं मिलती।

राहुल ने कहा कि 20 अफसरों ने मिलकर हिंदुस्तान का बजट बनाया है, जिसमें सिर्फ एक माइनॉरिटी और एक OBC अफसर है। - Dainik Bhaskar
5. बजट के जरिए मिडिल क्लास की पीठ और छाती में छुरी मारी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बजट से पहले मिडिल क्लास प्रधानमंत्री को सपोर्ट करता था। कोविड के समय जब थाली बजाने को कहा तब मिडिल क्लास ने थाली बजाई। आपने कहा कि मोबाइल फोन की लाइट जलाओ तो जलाई, लेकिन आपने मिडिल क्लास की पीठ में और छाती में छुरी मारी। अब मिडिल क्लास आपको छोड़ने जा रहा है और इधर आ रहा है।

6. देश की 95% जनता जानना चाहती है- हमारी भागीदारी कितनी
कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश की 95% जनता जानना चाहती है कि बजट में हमारी भागीदारी कितनी है। बांटता कौन है, वही दो-तीन परसेंट लोग और बंटता किनमें हैं, वही दो-तीन परसेंट लोगों में। जाति जनगणना से देश बदल जाएगा। जाति जनगणना से आप लोग डरते हो, कांपते हो। आपने जो ये चक्रव्यूह बना रखा है, उसे हम तोड़ने जा रहे हैं। हम इस हाउस में जाति जनगणना बिल पास करेंगे।

7. बढ़ई ने बताया- अपनी बनाई टेबल देखने शोरूम नहीं जा सकता
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ महीने पहले मैंने छह-सात बढ़इयों के साथ काम किया। एक विश्वकर्मा जी से पूछा कि आप यहां वर्षों से बढ़ई का काम कर रहे हो, आपको किस बात से तकलीफ होती है। उन्होंने कहा कि राहुल जी मुझे दुख इस बात का होता है कि मैं ये टेबल बना रहा हूं, लेकिन जिस शो-रूम में ये टेबल रखी जाती है, मैं उसमें अंदर जा ही नहीं सकता। एक मोची ने मुझे बताया कि मेरा सम्मान सिर्फ मेरे पिता ने किया था और किसी ने नहीं किया।

राहुल गांधी कोर्ट में पेशी के लिए 27 जुलाई को सुल्तानपुर गए थे। वहां उन्होंने मोची की दुकान पर चप्पल की सिलाई की थी। - Dainik Bhaskar
8. राहुल बोले- A-1, A-2 की रक्षा के लिए संसदीय कार्य मंत्री को ऊपर से ऑर्डर मिला
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सदन का नियम नहीं मालूम है। उन्होंने स्पीकर को चैलेंज करके गरिमा को गिराया है। इस पर राहुल बोले- A-1 और A-2 की रक्षा करनी है, मैं समझता हूं... ऊपर से ऑर्डर आया है, इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी। इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मैं सिर्फ जो परिस्थिति बनी है, उस पर बोलने के लिए खड़ा हुआ हूं।

9. अग्निवीर के परिवार को आर्थिक सहायता नहीं, केवल बीमा की रकम मिली
राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्री ने कहा था कि शहीद हुए अग्निवीर के परिवार को कॉम्पेन्सेशन दिया गया। वो पूरी तरह गलत था। अग्निवीर के परिवार को केवल इंश्योरेंस का पैसा दिया गया था, आर्थिक सहायता नहीं, यही सच्चाई है। राहुल के भाषण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निवीरों को लेकर कभी भी सदन में स्टेटमेंट देने को तैयार हूं।

राहुल के भाषण के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण सिर पकड़े नजर आईं
राहुल ने लोकसभा में कुल 46 मिनट भाषण दिया। इसमें 4 बार अडाणी-अंबानी का नाम लिया, दो बार मुंह पर उंगली रखी। स्पीकर ने भाषण के दौरान राहुल को 4 बार टोका। राहुल ने जब हलवा सेरेमनी का पोस्टर लहराया, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिर पकड़ लिया।

25/07/2024

*सबका बजट बिगाड़ता सरकार का बजट; दो राज्यों को “समर्थन” मूल्य, बाक़ी को झुनझुना*

कुछ लोग बजट-बजट चिल्ला रहे हैं। जबकि उनको खुद नहीं पता कि ये बजट उनके किसी काम का नहीं है। बजट के बारे में सुबह-सुबह हमसे भी कोई पूछ रहा था, हमने तो साफ बोल दिया... कौन सा बजट, काहे का बजट भइया... जब हमारे लिए इसमें कुछ है ही नहीं।

*303 से 240 पर आ जाने के बाद भी मोदी की आंख नहीं खुल रही है। वो अभी भी जनता को बेवकूफ ही समझ रहे हैं।*

▪️ इस बजट में न बेरोजगारों के लिए कुछ है, न देश का पेट भरने वाले किसानों के लिए। महिलाओं और युवाओं की चिंता तो छोड़ ही दीजिए... साहब।

▪️ आज तो कुछ अंधभक्तों के मुंह से ये सुनकर अचरज हुआ कि Budget के नाम पर मोदी ने जनता की आंख में धूल झोंकने की कोशिश की है।

▪️ आज देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक असमानता और ग़रीबी है, मगर इस बजट में इन समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ है ही नहीं।

▪️ कुर्सी बचाने के लिए मोदी ने नीतीश के बिहार और नायडू के आंध्रप्रदेश को छोड़कर पूरे देश को ठेंगा दिखा दिया। आप ही बताइये, अगर ये अन्य राज्यों के साथ अन्याय नहीं है तो फिर क्या है ?

▪️ निर्मला जी ने कांग्रेस की ‘पहली नौकरी पक्की’ स्कीम को कॉपी करने का अधूरा प्रयास तो किया मगर स्कीम को ₹5000 प्रति महीना, 500 टॉप कंपनियों और 1 करोड़ लोगों तक ही सीमित रखा।

▪️ सवाल ये है कि 1 करोड़ लोग अगर 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करेंगे तो क्या एक कंपनी 20,000 इंटर्न 5 साल में और सालाना 4,000 इंटर्न रख पायेंगी?

▪️इस स्कीम में इंटर्न बनने के लिए भी बड़ी शर्तें हैं- आपके घर का कोई भी व्यक्ति इनकम टैक्स ना देता हो, कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में ना हो, आप कोई फुल टाइम पढ़ाई ना करते हों - इत्यादि. कांग्रेस की स्कीम हर डिप्लोमा और डिग्री धारक के लिए थी और कंपनियों की कोई सीमा नहीं थी

▪️ ऐसे ही Angel Tax को ख़त्म करने वाली बात भी कांग्रेस के घोषणापत्र से चुराने का अधूरा प्रयास किया।

▪️ लहसुन और प्याज न खाने वाली मंत्री ने महंगाई पर 10 शब्द बोले, पर भीषण महंगाई से राहत के बारे में एक भी बात नहीं की।

▪️ मिडिल क्लास की कमरतोड़ने में वित्त मंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ा।

• Short Term Capital Gains Tax 15% से बढ़ा कर 20% कर दिया है
• Long Term Capital Gains Tax 10% से बढ़ाकर 12.5% कर दिया है
• ⁠Dividend पर नया टैक्स लगेगा
• ⁠Indexation के फ़ायदे हट गये हैं. ऐसे समझिये👇
👉साल 2000 में आपने ₹10,00,000 में एक घर ख़रीदा
👉जिसको इस साल आपने ₹50,00,000 में बेच दिया
👉Indexation के बाद cost ₹36,30,000 रुपये हुई
👉आपका capital gain हुआ ₹13,70,000
👉इस पर आपको टैक्स देना पड़ता ₹2,74,000 का
👉पर अब नये प्रावधान में आपको टैक्स देना पड़ेगा ₹5,00,000 का

▪️ किसानों को MSP की कानूनी गारंटी तो नहीं दी गई, उल्टा कृषि का बजट ज़रूर घटा दिया गया। इस साल के बजट को टोटल बजट के अनुपात में और घटा कर 3.15% कर दिया गया है।

▪️ सरकार नहीं चाहती कि कोई पढे-लिखे। इसलिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के बजाय शिक्षा पर खर्च कम किया जा रहा है। पिछले साल शिक्षा के लिए 1,16,417 करोड़ आवंटित किया गया था और खर्च मात्र ₹1,08,878 करोड़ ही किया गया।

▪️ मोदी ने कोरोना जैसी महामारी से भी कुछ नहीं सीखा। स्वास्थ्य का बजट लगातार घटाया जा रहा है। यही नहीं, पिछले साल ₹88,956 करोड़ स्वास्थ्य के लिए आवंटित किया गया था और खर्च मात्र ₹79,221 करोड़ ही किया गया।

▪️ सीमा पर चीन लाल आंख दिखा रहा है, उसको जवाब देने की जगह मोदी ने रक्षा बजट में ही कटौती कर दिया। हैं। पिछली बार रक्षा बजट पूरे बजट का 9.6% था जो इस साल केवल 9.4% रह गया।

▪️ देश में आए दिन रेल हादसे हो रहे हैं, मगर बजट में रेलवे की सुरक्षा और कवच का दूर-दूर तक कोई जिक्र नहीं। आपको शायद यक़ीन ना हो लेकिन सरकार ने इतनी जानें जाने के बावजूद पिछले साल मात्र 20 किलोमीटर पर कवच लगाया।

*कई बार उलट-पलट कर देखा मगर हमें तो इस बजट में अपने लिए कुछ नहीं दिखा भइया....अगर आपको अपने लिए कुछ दिखा हो तो बताइयेगा ज़रूर*

06/07/2024

फिल्म का नाम है "पुराने रिश्ते नाते", भारत के सबसे बड़े कलाकार की ये फिल्म अवश्य देखे। मजा आएगा।
🤣

04/07/2024

देख रहा है विनोद...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Guddu Bhaiya U P Wale posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Guddu Bhaiya U P Wale:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share