News 4 Himachal

  • Home
  • News 4 Himachal

News 4 Himachal news report from ground zero

खबरों का पोस्टमॉर्टम
हम दिखाए बो खबरे जिसे दबा दिया जाता है ..
हम दिखाए बो खबरे जो रखती है ग्राउंड जिरो से सरोकार
जो रखती है आपसे सीधा सरोकार
जुड़े रहिये ग्राउंड जीरो न्यूज़ से .....

10/10/2024
29/09/2024
27/09/2024

पुलिस से ही भिड़ गया शराब कांड का आरोपी
बिलासपुर के भपराल में अवैध शराब सहित स्कूल SMC का प्रधान पकड़ा गया

भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भपराल गांव में अवैध रूप से रखी देसी शराब की 17 पेटी पकड़ने में भराड़ी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एक्साईज एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि भराड़ी पुलिस की एक टीम बुधवार शाम के समय भपराल क्षेत्र में जब गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भपराल के एक घर में अवैध तौर पर शराब रखी हुई है।

कुलदीप सिंह सुपुत्र अमर सिंह इस अवैध कारोबार का आरोपी बनाया गया है। हालांकि आज मुंह छुपा रहा है मगर इस कारोबार में लंबे समय से संलिप्तता बताई जा रही है।

हालांकि घटना का दूसरा पहलू यह भी है कि आरोपी कुलदीप, स्कूल SMC कमेटी का प्रधान है, जबकि काफी समय से वह इस धंधे में संलिप्त बताया जाता है। ऐसे में सवाल स्कूल प्रबंधन पर भी उठता है कि स्कूल समिती में कैसे प्रधान बना और ऐसा स्कूल किस क्षेत्र में तरक्की करेगा, यह भी सोचने योग्य विषय है।

बिलासपुर के भपराल में अवैध शराब सहित स्कूल SMC का प्रधान पकड़ा गया भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भपराल गांव में अवैध रूप...
27/09/2024

बिलासपुर के भपराल में अवैध शराब सहित स्कूल SMC का प्रधान पकड़ा गया

भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भपराल गांव में अवैध रूप से रखी देसी शराब की 17 पेटी पकड़ने में भराड़ी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एक्साईज एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि भराड़ी पुलिस की एक टीम बुधवार शाम के समय भपराल क्षेत्र में जब गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भपराल के एक घर में अवैध तौर पर शराब रखी हुई है।

कुलदीप सिंह सुपुत्र अमर सिंह इस अवैध कारोबार का आरोपी बनाया गया है। हालांकि आज मुंह छुपा रहा है मगर इस कारोबार में लंबे समय से संलिप्तता बताई जा रही है।

हालांकि घटना का दूसरा पहलू यह भी है कि आरोपी कुलदीप, स्कूल SMC कमेटी का प्रधान है, जबकि काफी समय से वह इस धंधे में संलिप्त बताया जाता है। ऐसे में सवाल स्कूल प्रबंधन पर भी उठता है कि स्कूल समिती में कैसे प्रधान बना और ऐसा स्कूल किस क्षेत्र में तरक्की करेगा, यह भी सोचने योग्य विषय है।

23/09/2024
15/09/2024

HP कांग्रेस का नेता: बेटा चिट्टा तस्कर मंत्री से करीबी: रातों-रात इस्तीफ़ा ...

10/09/2024

धर्म की लड़ाई में आमंत्रण नहीं दिए जाते.
जिनका जमीर जिंदा है, बो पहुंच जाते हैं।

14/08/2024

आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु सीमा भी तय की गई है। इच्छुक महिलाओं की उम्र आवेदन करने की अंतिम तिथि तक 18 से 35 वर्ष के .....

01/08/2024

समेज में मातम
मिंजर में ठुमके
और.. "हम सब एक हैं "

Aamir Khan in barot valley of Mandi
16/05/2024

Aamir Khan in barot valley of Mandi

इसे कहते हैं पेड न्यूज़.. यानी पैसे देकर लगवाई गई खबर
28/04/2024

इसे कहते हैं पेड न्यूज़.. यानी पैसे देकर लगवाई गई खबर

बस धर्मपुर की है पर हाले-व्यां सरकार का हैकुछ उधर छिटक गए, कुछ साथ दिख रहेपर चल तो तभी पाएगी, जब सब साथ हों.. न साथ हो प...
18/04/2024

बस धर्मपुर की है पर हाले-व्यां सरकार का है
कुछ उधर छिटक गए, कुछ साथ दिख रहे
पर चल तो तभी पाएगी, जब सब साथ हों..
न साथ हो पा रहे, न चल पा रही

नौटंकी तो पूरे परिवार के खून में ही है
31/03/2024

नौटंकी तो पूरे परिवार के खून में ही है

शुभ शिवरात्रि
08/03/2024

शुभ शिवरात्रि

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को सांत्वना देते मुख्यमंत्री सुख्खू
10/02/2024

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को सांत्वना देते मुख्यमंत्री सुख्खू

राम लला जी के चेहरे पर गजब तेज और मुस्कान
20/01/2024

राम लला जी के चेहरे पर गजब तेज और मुस्कान

IIT Mandi
10/01/2024

IIT Mandi

06/01/2024

जय श्रीराम

"कि पइसा बोलता है"सदर बिलासपुर.. एक तरफ आपदा के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। जनता ने चंदा देकर सरकारी खजाने से आपदा ...
03/01/2024

"कि पइसा बोलता है"

सदर बिलासपुर..
एक तरफ आपदा के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। जनता ने चंदा देकर सरकारी खजाने से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में काम की उम्मीद रखी, मगर अब इसी आपदा कोष से अधिकारियों नें अपनी और अपने चहेतों की जेबें भरना शुरू कर दी हैं।

मामला जिला बिलासपुर की सदर विधानसभा क्षेत्र का है।

तलवाड़ा (धारवाड़) में लोक निर्माण विभाग ,एक व्यक्ति के निजी आंगन को बढ़ाने के लिए लाखों का डंगा लगा रहा है। जबकि जहां सड़क गिरी है वहां के लिए विभाग बजट नहीं होने के वहाने करता है।
यहां जमीन बिल्कुल समतल थी, कहीं सड़क को कोई खतरा नहीं था। सड़क से महज 8 फुट नीचे व्यक्ति घर बना रहा है। जाहिर सी बात है जब घर बन रहा है, तो बहां सड़क धंसने की कोई गुंजाइश नहीं रही होगी। मगर यहाँ सड़क से मिट्टी आंगन में न पहुंच सके इसके लिए व्यक्ति विशेष का लाखों रूपए खर्च होना था। यह चिंता दूर की लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों नें. उन्होंने यह डंगा सरकारी खजाने से देने के लिए सांठगांठ कर ली। बाकायदा इसके लिए 4/5 दिन पहले जेसीबी लगाकर इस जगह को उखाड़ा गया।

ठीक यहां से 15 मीटर आगे सड़क का बड़ा हिस्सा गिर गया है, जिससे आधी सड़क धंस चुकी है, यहां कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। मगर यहां विभाग के अधिकारियों को मोतियाबिंद हो जाता है, यहां बजट खत्म है। यही नहीं यह सड़क ही अधिकांश जगहों पर धंस चुकी है और कभी भी बहां बड़े हादसे होनें का डर बना हुआ है, मगर विभाग वहां के लिए बजट न होने का रोना, रोकर टाल जाता है।

जबकि किसी को निजी लाभ देने के लिए, लाखों रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं। इलाके में इसकी चर्चा जबरदस्त है। लोग इसे सबसे बड़ी अंधेरगर्दी बता रहे हैं। यह अधिकारियों की मिलीभगत है या राजनीतिक दबाव, इसकी जांच होना जरूरी है। मामले से जुड़े तमाम विभागीय अधिकारियों की शिक्षा और संपत्ति की जांच होनी भी अनिवार्य है।

Photo of the day
04/12/2023

Photo of the day

28/10/2023

ध्यान से सुन लो सभी

किप्टो फ्रॉड के शातिरों की जानकारी को एजेंसियां जुटीप्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर डीजीटी क्वाइन के जरिए पैसा डबल ...
30/07/2023

किप्टो फ्रॉड के शातिरों की जानकारी को एजेंसियां जुटी

प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर डीजीटी क्वाइन के जरिए पैसा डबल करने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए का फ्रॉड हुआ है।

क्रिप्टो, हैपेनेक्स्ट, विटपैड करेंसी के नाम पर करोड़ों का फ्रॉड करने का मामला केंद्रीय रक्षा मंत्रालय पहुंच गया है। ठगी का शिकार हुए लोगों ने इसकी शिकायत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, ईडी और डीजीपी को भेजी है। दिल्ली अब इन शातिरों को काबू करने के मूड में दिखाई दे रही है।

बताया जा रहा है कि कांगड़ा, मंडी सहित हिमाचल भर में कुछ शातिर लोगों ने 11 माह से लेकर 3 वर्षों में राशि दोगुना से लेकर 4 गुना करने के झांसे में लोगों को फंसा कर करोड़ों का फ्रॉड किया।

शातिरों ने डीजीटी क्वाइन के जरिए क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की इनवेस्टमेंट करवाई, जिसके मास्टर माइंड मंडी जिला के तीन लोग ,बिलासपुर के 2 और कांगड़ा का 1 बताया जा रहा है. कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर ,बिलासपुर और ऊना जिला में डीजीटी क्वाइन में हजारों लोगों पैसा लगाया है। अब सभी ने लूटी गई राशि वापस दिलाने की मांग की है।

केंद्रीय एजैंसियां इन शातिर ठगों और परिवार की संपत्ति का भी ब्योरा एकत्र कर रही हैं। गिरोह के दूसरे लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
माना जा रहा है कि सरकार इन लोगों की संपत्तियों को बेच कर ,पैसा लौटा सकती है।

भारत में लाखों लोग इस्लाम छोड़कर ,सनातन हिंदू धर्म में वापसी करेंगे।
10/06/2022

भारत में लाखों लोग इस्लाम छोड़कर ,सनातन हिंदू धर्म में वापसी करेंगे।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 4 Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share