Deepak K Jajoriya

  • Home
  • Deepak K Jajoriya

Deepak K Jajoriya writer.

08/11/2023

कुछ लोग बियर/शराब यार दोस्तों के साथ में एन्जॉय करने के लिए शौकिया पीना शुरू करते हैं लेकिन जिनकी इच्छाशक्ति कमजोर हैं स्वविवेक जागरूक नहीं हैं अपने माइंड पर कंट्रोल नहीं हैं तो कुछ समय बाद निश्चित ही वे शराब के एडिक्ट हो जाएंगे और शराब दैनिक जीवन का हिस्सा बन जाएगी. मतलब डेली पैसेंजर ट्रेन जैसे बन जाएंगे शाम होते ही ठेके पर मिलेंगे. कुछ लोग तो इतने लती हो जाते हैं कि वे सुबह से ही सेट रहते हैं.
टीनएज के बाद मैं, मेरे दोस्त/सगे सम्बन्धी सब इस फेज गुजरें हैं उनमें से कुछ इतने शराब के एडिक्ट हो गए हैं कि बिन पिए उनसे रहा नहीं जाता.
उनकी इस हरकत का खामियाजा वाइफ, बच्चें और परिवार के अन्य लोग भुगत रहे हैं. ना ठीक से कमा पातें हैं ना ही परिवार में शांति रहती हैं. बस वही चिक चिक चलती हैं.
व्यापक रूप से सोचा जाए तो स्वास्थ्य के साथ-साथ इसके बहुत ज्यादा साइड इफ़ेक्ट समाज/परिवार पर पड़ते हैं.
नए युवा इन सब से दूर रहें ताकि ऐसी नौबत ही ना आए कि आप एल्कोहल के एडिक्ट हो जाए.
शराब/नशा करने से Brain में कुछ ऐसे केमिकल चेंजेज होते हैं कि नशा करना आपके लिए pleasurable/आनंददायक बन जाता हैं चाहे यह आपको नुकसान ही क्यों ना पहुंचाए. जिनका mind पर कंट्रोल हैं वह इसे लत नहीं बनने देंगे जबकि विवेकहीन लोग एडिक्ट हो जाएंगे.
जिन्हें नशे की लत लग गई हैं वह कोसिस करें कि कैसे भी करके यह कम हो जाए. अभी कुछ नहीं बिगड़ा कोसिस करके तो देखिए.

07/11/2023

जुल्म के सारे हुनर कमजोरों पर ही आजमाएं जाते हैं।

इतिहास के पन्नो से   के एक और वीर यौद्धा की जानकारी मिलीं हैं."Jagat Singh chamar" च मार रेजिमेंट में Naik रैंक के जाबाज...
21/10/2023

इतिहास के पन्नो से के एक और वीर यौद्धा की जानकारी मिलीं हैं.
"Jagat Singh chamar" च मार रेजिमेंट में Naik रैंक के जाबाज सिपाही थे. ये पंजाब के गाँव Sehata, तहसील Samrala, जिला लुधियाना के रहने वाले थे. इनके बेहतरीन नेतृत्व और साहस के कारण इनके सैक्सन की सेना अपने मुकाम पर पहुँची इसलिए इन्हें Military Medal अवार्ड के लिए भी चुना गया था.
Name: Jagat Singh
Rank: Naik
Service No:22418
Caste-Chamar
Regiment:1Chamar Regiment from ipc
Theatre of Combat or Operation: Burma
Award: Military Medal.

16/10/2023

जीत के लिए भाजपाई जी जान झोंककर करो या मरो की स्तिथि में हैं और बहुजन ऊपर वाले कि मर्जी का इंतेजार कर रहे हैं।

14/10/2023

धार्मिक शिक्षा नेताओ के काम आती है ताकि जनता उनसे कुछ न मांगे और आपस में लड़कर ऊपर वाले से मांगती रहे।

1875 Aligarh: Jat & Chamar are best cultivators.
13/10/2023

1875 Aligarh: Jat & Chamar are best cultivators.

12/10/2023

चुनाव जीतने का जज्बा होना चाहिए,
चुनाव ऐसे लड़ो कि जैसे जिंदगी का आखिरी चुनाव है।

बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़ों के अनुसार दुसाध 5.31% और चमार 5.25% हैं यानि आबादी में दुसाध दूसरे नम्बर पर और चमार ती...
12/10/2023

बिहार में जातिगत जनगणना के आंकड़ों के अनुसार दुसाध 5.31% और चमार 5.25% हैं यानि आबादी में दुसाध दूसरे नम्बर पर और चमार तीसरे नम्बर की बड़ी जाति हैं.
असल में दुसाध चमार की ही उपजाति हैं. दोनों को मिलाकर बिहार में लगभग 10.56% हैं.

वह(दुसाध) चमार के नाम से ही पहचाना जाता था लेकिन अब चमार से अलग होकर दुसाध अपनी स्वतंत्र पहचान रखते हैं.

Book: The Religious Life of India.("The chamar".)
Edition-1920
Writer- GEO. W. BRIGGS.

ऐतिहासिक नीमूचना किसान आंदोलन जिसमें कई "च मारों" ने गोली खाई और शहीद हो गए.राजस्थान के अलवर जिले की बानसूर तहसील में नी...
12/10/2023

ऐतिहासिक नीमूचना किसान आंदोलन जिसमें कई "च मारों" ने गोली खाई और शहीद हो गए.

राजस्थान के अलवर जिले की बानसूर तहसील में नीमूचना गाँव हैं. ( वर्तमान में यह गाँव "खैरथल-तिजारा" जिलें में हैं.
14 मई 1925 को नीमूचना में लगभग 800 किसान एकत्रित हुए थे. ब्रिटिश शासन काल के वक्त यह रियासत अलवर थी और अलवर का शासक जयसिंह था.
यहां के किसान भूमि की बढ़ी हुई दरें और इजारेदारी/बिस्वेदारी प्रथा के विरोध में आंदोलन कर रहे थे.
अलवर नरेश ने आंदोलन को खदेड़ने के लिए स्टेट आर्मी वहां भेज दी और सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया, उसी वक्त जयसिंह का कमांडर छज्जू सिंह (राजस्थान का जनरल डायर) ने किसानों के ऊपर अंधाधुंध गोली चलवा दी जिसमें कई किसान मारे गए और कई घायल हो गए.
महात्मा गांधी ने नीमूचना की घटना को जलियांवाला बाग हत्याकांड से भी जघन्य बताया.

शहीद 'च मारों' के नाम-
1. Magalu
2. Sukhram
3. Lakhu
4. Tariyo
5. Sheokaran
6. Sheodan
7. Rullo
8. Ramsharan
ये सभी गोली लगने से शहीद हुए हैं। आंदोलन में शहीद हुए सभी शहीदों को सादर नमन। 💐
Reference-
DICTIONARY OF
MARTYRS
INDIA’S FREEDOM STRUGGLE
(1857-1947)Vol. 2

चमार रेजिमेंट स्मारक। ❤️
11/10/2023

चमार रेजिमेंट स्मारक। ❤️

11/10/2023

वो इसलिए जीतता है क्योंकि वो जीतने के लिए ही लड़ता है.
तुम
इसलिए हारते हो क्योंकि तुम बराबरी के लिए लड़ते हो,जीतने के लिए नही।

सिंगर  का Hikayat song आज कल बहुत चर्चा में हैं. इस गाने के बीच में उन्होंने अपनी जाति च मार का जिक्र किया हैं जिसमें लि...
14/07/2023

सिंगर का Hikayat song आज कल बहुत चर्चा में हैं. इस गाने के बीच में उन्होंने अपनी जाति च मार का जिक्र किया हैं जिसमें लिरिक्स हैं 'मैं जात दा च मार'
राका को सिर्फ इसलिए सपोर्ट नहीं करना हैं कि उसकी जाति च मार हैं, आप इसके गाने सुनिए लड़के की आवाज बेहतरीन हैं बहुत अच्छा गाता हैं.
राका ने Amli Anthem song गाया, बन्दे ने हिट कराया. Raka youtube चैनल पर Amli Anthem song पर 50 मिलियन से ज्यादा views हैं. इसके अलावा अन्य youtube चैनल पर भी इस गाने को मिलियन में views मिलें हैं.
कुल मिलाकर बन्दे में टेलेंट हैं आवाज शानदार और जानदार हैं. जाति यहां बूस्टर के तरह काम करनी चाहिए इसलिए सपोर्ट तो बनता हैं.

14/06/2023

सत्ता की असली ताकत और असली कीमत भाजपा वाले ही पहचानते हैं, भाजपा वाले सत्ता के जौहरी हैं.
कथित बहुजन राजनीति में अनाड़ी हैं.

इस तरह के न्याय का क्या औचित्य हैं ?10 दलितों की हत्या के मामलें में 10 लोग दोषी पाए गए थे. मामलें की 42 साल सुनवाई चलीं...
01/06/2023

इस तरह के न्याय का क्या औचित्य हैं ?

10 दलितों की हत्या के मामलें में 10 लोग दोषी पाए गए थे. मामलें की 42 साल सुनवाई चलीं इससे सम्बंधित 9 दोषियों की तो पहले ही मौत हो चुकी हैं. अब केवल 1 दोषी जीवित हैं इसलिए इसे सजा सुनाई हैं.
इस तरह की शिथिल न्याय प्रक्रिया से अपराधियों में भय पैदा नहीं होगा, वह बेखौफ ऐसे अपराध करेंगे.
अगर ऐसे ही न्याय दिया जाएगा तो न्यायिक व्यवस्था पर उंगली उठना लाज़मी हैं.
जिन दलितों की हत्या हुई उन्हें अब न्याय मिल गया यह कहना कितना उचित हैं ?

14 जनवरी 1946 के दिन सोलापुर में अथाह जनसागर के सामनें बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने जोरदार भाषण दिया था उसी का एक छोटा सा अं...
27/05/2023

14 जनवरी 1946 के दिन सोलापुर में अथाह जनसागर के सामनें बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने जोरदार भाषण दिया था उसी का एक छोटा सा अंश आप सभी के साथ साझा कर रहा हूँ-
👇

"मैं जातिवाद के खिलाफ हूँ। मांग और भंगियों के साथ मैं खाना खाता हूं। जातिवाद का मैं कट्टर दुश्मन हूँ। मैं चाहता हूं कि आपसी जातिवाद जल्द से जल्द मिटे। ब्राह्मणों द्वारा ये जातिवाद पैदा किया गया हैं। मेरे फेडरेशन में जातिवाद को हमेशा के लिए समाप्त किया गया हैं। मांग, भंगी, चमार आदि सभी के साथ मैं समानता से पेश आता हूँ। महार जाति में पैदा हुआ यह मेरा दोष नहीं हैं।

मुंबई में 90% महार थे लेकिन मुंबई में चमार समाज के देवरूखकर को मैंने खड़ा किया हैं। बढ़ई बढ़ई को वोट देगा, कासार(मनिहार) कासार को वोट देगा यह बिल्कुल नहीं चलेगा। सबको अपना वोट शेड्यूल कास्ट्स फेडरेशन के उम्मीदवार को देना चाहिए।

दूसरा उदाहरण, नासिक में 90% महार हैं लेकिन वहां म्यूनसिपालिटी के चुनावों में भंगी को खड़ा किया। महारो ने उसे जिताया।

खानदेश में एक 'मांग उम्मीदवार' को टिकिट दिया गया था। दुर्भाग्य से रास्ते में उसकी गाड़ी खराब हो गई। नॉमिनेशन पेपर दर्ज करने के लिए तय समय पर वह उपस्थित नहीं रह पाया।

दो माह पूर्व अपने 30 छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विलायत भेजा। उनमें मांग, चमार, ढोर और भंगी भी हैं। मैं जातियों के बीच भेदभाव नहीं करता।"

Reference: Dr. Babasaheb Ambedkar Writings and Speeches. Vol 40.

An original vintage cap badge of the chamar regiment.❤️
13/05/2023

An original vintage cap badge of the chamar regiment.❤️

25/03/2023

चुनाव की राजनीति में सच की नही वोट की जरूरत थी,
और मूर्ख सच का झंडा उठाए हुए थे।

वैसे तो मैं सरनेम के चक्कर में पड़ना नहीं चाहता, क्योंकि जिसका जो मन करता हैं वह सरनेम लगा सकता हैं.रामअवतार वर्मा जो कि ...
14/03/2023

वैसे तो मैं सरनेम के चक्कर में पड़ना नहीं चाहता, क्योंकि जिसका जो मन करता हैं वह सरनेम लगा सकता हैं.

रामअवतार वर्मा जो कि जूते बनाते हैं उनके वर्मा सरनेम से किसी शख्स को दिक्कत हो गई.
वर्मा सरनेम कई जातियों में प्रचलित हैं रामअवतार वर्मा के सभी डाक्यूमेंट्स में भी वर्मा सरनेम हैं. कौन क्या सरनेम लगा रहा हैं इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

Ain-i-Akbari ऐतिहासिक तथ्यों को बताने के लिए अपने आप में एक ऑथेंटिक सोर्स हैं.
कश्मीर पर उत्पल वंश ने लगभग सैकड़ो वर्ष राज किया था. Ain-i-Akbari के अनुसार उत्पल वंश च'मारों का वंश था. इस बुक के अनुसार इन राजाओं के सरनेम वर्मा/वर्मन था. अवन्ति वर्मा च'मार राजा था उसके पूर्वजो/सगे सम्बन्धियों का सरनेम भी वर्मा/वर्मन हैं. जम्मू & कश्मीर में राजा अवन्ति वर्मा च'मार द्वारा बसाई गई जगह, मंदिर आदि के प्रमाण आज भी मौजूद हैं.
च'मार राजा अवन्ति वर्मा/वर्मन का नाम कश्मीर के इतिहास में दर्ज हैं, जिसे आप पढ़ सकतें हैं.

(रेफ्रेंस के रूप में Ain-i-Akbari बुक से सम्बंधित पेज का फोटो अटैच किया हैं. Ain-i-Akbari मैंने अपने घर नहीं लिखीं हैं जिसे यह जानकारी माननी हैं मानों, जिसे नहीं माननी मत मानों. पुराना इतिहास शिलालेख, शैलचित्र, पुरानी बुक्स, उस समय के लेखकों के यात्रा वृतांत आदि के आधार पर ही लिखा जाता हैं.)

02/03/2023

हाथरस गैंगरेप मामलें में जिस पर पहले FIR हुई थी केवल वहीं दोषी साबित हुआ हैं, बाकि तीन कोर्ट द्वारा बरी कर दिए गए हैं.
सभी पर रेप और गैंगरेप की धाराएं हटा दी गई हैं.

06/02/2023

जो लड़ना जानते हैं, उनके अधिकार कोई नही छीन सकता है.
जो मांगना जानते हैं उनको कभी भी अधिकार नही मिलेगा,गुलामी ही मिलेगी.

02/02/2023

पाखंडी बाबा लोग मूर्खो को ही मूर्ख बनाकर ठगते हैं, मूर्खों के ही भगवान बन सकते हैं.
अब लोग खुद ही मूर्ख बने हैं,और बाबाओं को सुरक्षा मिली हुई है तो बाबाओं को कौन रोकेगा ?

01/02/2023

बाबाओं के सामने भीड़ में बैठे सैकड़ो लोगों को विद्वान माना जाता है या महामूर्ख माना जाता है ?

Wishing everyone Happy Indian Constitution Day.
26/11/2022

Wishing everyone Happy Indian Constitution Day.

30/10/2022

इच्छा शक्ति तो सबके पास है,
बस पूरी करने की नही है।
जब तक काम नही करेंगे इच्छाशक्ति का अचार ही बनता रहेगा।

बहन मायावती. ❤️
27/10/2022

बहन मायावती. ❤️

24/10/2022

गुलाम कुत्ते का पट्टा खोल कर उसको आजाद करने की कोशिश करोगे तो वो आपको ही काट लेगा।
अब कुत्तों से अपने को कटवाने की आदत डाल लें ?
या कुत्तों के पट्टे खोल कर उनको आज़ाद करने की आदत छोड़ दें ?

18/10/2022

नोटबन्दी का फायदा तो पता नही किसको हुआ ?
दुबारा नोट छापने में जनता का 8 हजार करोड़ खर्च हुआ ?

मोची बाग उर्फ दिल्ली का Moti Bagh, Arakpur Mochi द्वारा 1900 के आस पास बसाया. 1970 में सरकार ने इसका नाम मोती बाग रख दिय...
14/10/2022

मोची बाग उर्फ दिल्ली का Moti Bagh, Arakpur Mochi द्वारा 1900 के आस पास बसाया. 1970 में सरकार ने इसका नाम मोती बाग रख दिया.

11/10/2022

वो इसलिए जीतता है क्योंकि वो जीतने के लिए ही लड़ता है...
तुम
इसलिए हारते हो क्योंकि तुम बराबरी के लिए लड़ते हो,जीतने के लिए नही।

पहले योगी जी नाम बदलते थे, अब जनता नाम बदलकर विकास को आयना दिखा रही हैं.
10/10/2022

पहले योगी जी नाम बदलते थे, अब जनता नाम बदलकर विकास को आयना दिखा रही हैं.

10/10/2022

अखिलेश यादव के पिता नेता जी मुलायम सिंह यादव नहीं रहे।
इस दुःखद घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के साथ मेरी गहरी शोक-संवेदनाए हैं।

07/10/2022

रुपया उसी देश का गिरता हैं जिस देश का प्रधानमंत्री... ?

06/10/2022

अब पैदल चलने से भारत जोड़ो और वोटर जोड़ो चलेगा ?
या 5 किलो राशन से,हिन्दू मुस्लिम करने से हिन्दू जुड़ेगा,भाजपाई बनेगा ?

05/10/2022

"सब्र"
गरीबों की मानसिक बीमारी है, शायद।

स्कूल से लौट रही छात्राओं के सामने नूरदीन नग्न हो गया  और अश्लील हरकतें करने लगा. आरोपी के खिलाफ पोक्सो और एससी एसटी एक्...
04/10/2022

स्कूल से लौट रही छात्राओं के सामने नूरदीन नग्न हो गया और अश्लील हरकतें करने लगा.
आरोपी के खिलाफ पोक्सो और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया हैं. मामले की जाँच कर दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए. ऐसे घटिया कुकृत्य वाले पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह बलात्कार और हत्या जैसी घटनाओं को भी अंजाम देगा.

04/10/2022

मूर्ति कुछ नही कहती है,
पाखंडी काल्पनिक फायदा बताकर सब कुछ करवाता है।

अब भी गिरता रहता हैं या फिर 2014 के बाद पहनना बंद कर दिया ?
30/09/2022

अब भी गिरता रहता हैं या फिर 2014 के बाद पहनना बंद कर दिया ?

29/09/2022

नोटबन्दी और लॉक डाउन के बाद गरीब वोटरों को न तो जज बनना है,न यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनना है,न आरक्षण लेना है,न सस्ता पेट्रोल लेना है,बहुजन नेता ये सब जबरदस्ती देना चाहते हैं...
भूखे गरीब वोटरों को राशन चाहिए,भाजपा दे रही है.

26/09/2022

अब ज्यादातर लोग जागरूक होकर लालची और स्वार्थी बन रहे हैं,जो विभिषण बनकर समाज को डूबा रहे हैं।

25/09/2022

लड़का हो या लड़की...
डरपोकों के लिए दुनिया में कहीं आजादी नहीं हैं।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak K Jajoriya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share