08/11/2023
कुछ लोग बियर/शराब यार दोस्तों के साथ में एन्जॉय करने के लिए शौकिया पीना शुरू करते हैं लेकिन जिनकी इच्छाशक्ति कमजोर हैं स्वविवेक जागरूक नहीं हैं अपने माइंड पर कंट्रोल नहीं हैं तो कुछ समय बाद निश्चित ही वे शराब के एडिक्ट हो जाएंगे और शराब दैनिक जीवन का हिस्सा बन जाएगी. मतलब डेली पैसेंजर ट्रेन जैसे बन जाएंगे शाम होते ही ठेके पर मिलेंगे. कुछ लोग तो इतने लती हो जाते हैं कि वे सुबह से ही सेट रहते हैं.
टीनएज के बाद मैं, मेरे दोस्त/सगे सम्बन्धी सब इस फेज गुजरें हैं उनमें से कुछ इतने शराब के एडिक्ट हो गए हैं कि बिन पिए उनसे रहा नहीं जाता.
उनकी इस हरकत का खामियाजा वाइफ, बच्चें और परिवार के अन्य लोग भुगत रहे हैं. ना ठीक से कमा पातें हैं ना ही परिवार में शांति रहती हैं. बस वही चिक चिक चलती हैं.
व्यापक रूप से सोचा जाए तो स्वास्थ्य के साथ-साथ इसके बहुत ज्यादा साइड इफ़ेक्ट समाज/परिवार पर पड़ते हैं.
नए युवा इन सब से दूर रहें ताकि ऐसी नौबत ही ना आए कि आप एल्कोहल के एडिक्ट हो जाए.
शराब/नशा करने से Brain में कुछ ऐसे केमिकल चेंजेज होते हैं कि नशा करना आपके लिए pleasurable/आनंददायक बन जाता हैं चाहे यह आपको नुकसान ही क्यों ना पहुंचाए. जिनका mind पर कंट्रोल हैं वह इसे लत नहीं बनने देंगे जबकि विवेकहीन लोग एडिक्ट हो जाएंगे.
जिन्हें नशे की लत लग गई हैं वह कोसिस करें कि कैसे भी करके यह कम हो जाए. अभी कुछ नहीं बिगड़ा कोसिस करके तो देखिए.