Madhya khabar

  • Home
  • Madhya khabar

Madhya khabar dear to say truth

*न्यू ईयर से पहले देहात पुलिस का एक्शन मोड, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही*मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। न्यू ईयर में अब स...
30/12/2024

*न्यू ईयर से पहले देहात पुलिस का एक्शन मोड, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही*

मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। न्यू ईयर में अब सिर्फ एक ही दिन बाकी है। लोगों ने पार्टी की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में पुलिस ने भी सुरक्षा के लिहाज से अपनी जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार देर शाम देहात पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दी। दरअसल शाम से ही देहात पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवार चालकों पर चलानी कार्यवाही की है। इस दौरान देहात पुलिस ने शराब पी कर वाहन चलाने वालों की और हेलमेट और तीन सवारी बैठाने वालो की चलानी कार्यवाही की गई। देर शाम तक यह क्रम जारी था।
😍

*महापौर और ईश्वर सिंह चंदेली  की अध्यक्षता में शहर की स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न*मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा:आज नगर प...
28/12/2024

*महापौर और ईश्वर सिंह चंदेली की अध्यक्षता में शहर की स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न*

मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा:आज नगर पालिका निगम में महापौर और ईश्वर सिंह चंदेली की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी, इंजीनियर, स्वास्थ्य निरीक्षक, और दरोगाओं ने भाग लिया। इस बैठक में शहर की स्वच्छता और व्यवस्था से संबंधित निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई:
1. नाला और नालियों की सफाई:
यह सुनिश्चित किया गया कि सभी नाला और नालियां नियमित रूप से साफ की जाएं, ताकि जलभराव और गंदगी की समस्या को रोका जा सके।

*आयुक्त ने ली राजस्व समीक्षा बैठक संपत्ति कर एवं जलकर कैंप लगाने के दिए निर्देश*मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। नगर निगम आयुक्त चंद्...
27/12/2024

*आयुक्त ने ली राजस्व समीक्षा बैठक संपत्ति कर एवं जलकर कैंप लगाने के दिए निर्देश*

मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने निगम सभाकक्ष में राजस्व वसूली की समीक्षा की। आयुक्त ने जोनवाइस कर संग्रहण की समीक्षा की। जिसमें आयुक्त ने वार्ड में लगातार कैंप लगाने एवं बड़े बकायदारों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त ने संपत्ति कर जमा नहीं करने वाले भवनस्वामियों के कुर्की हेतु प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। कुर्की के साथ ही संपत्ति कर की राशि को संबंधित भवन के खसरे में दर्ज करने की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जलकर वसूली की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने समय जलकर जमा नहीं करने वाले बकायदारों के विच्छेद किए नल कनेक्शन की जांच करने एवं जल आपूर्ति की जानकारी एकत्रित करने के निर्देश राजस्व निरीक्षकों को दिए। बैठक में संपत्ति कर के शत प्रतिशत बिल वितरण के निर्देश दिए। इसके उपरांत निगमायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपूर्ण भवनों को पूर्ण कराने के निर्देश एजीस टीम को दिए। आयुक्त ने निर्माण से शेष भवनों की राशि शत प्रतिशत वसूल करने के निर्देश आवास शाखा को दिए। बैठक में राजस्व अधिकारी साजिद खान, राजस्व प्रभारी राजकुमार पवार, राजस्व निरीक्षक अमित सारवान, शेखर पटेल, धर्मेंद्र माहोरे, ऋषभ स्थापक, मनोज पवार एवं पवन सोनी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

*प्रस्तावित ऑडिटोरियम स्थल पर मनाया गया तबला दिवस*छिंदवाड़ा ऑडिटोरियम निर्माण समिति के सहयोग से नारायण संगीत महाविद्यालय ...
25/12/2024

*प्रस्तावित ऑडिटोरियम स्थल पर मनाया गया तबला दिवस*

छिंदवाड़ा ऑडिटोरियम निर्माण समिति के सहयोग से नारायण संगीत महाविद्यालय ने किया आयोजन

मध्य ख़बर, छिंदवाड़ा:- शहर में इन दिनों ऑडिटोरियम निर्माण की गूंज ज़ोरों पर है, इस अभिनव प्रयास में सहभागिता दर्ज करते हुए श्री नारायण संगीत एवं कला महाविद्यालय द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा घोषित तबला दिवस संगीत सभा के रूप में प्रस्तावित ऑडिटोरियम स्थल पर मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ज़िले के वरिष्ठ एस. सालोडकर, विशेष अतिथि ऑडिटोरियम निर्माण समिति अध्यक्ष सचिन वर्मा, सचिव ऋषभ स्थापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण संगीत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रीमती मृदुला शर्मा ने की। आयोजित कार्यक्रम उस्ताद जाकिर हुसैन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम में तबला वादन एवं बांसुरी वादन की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं, जिसमें रूद्र मरकाम, अनुज साहू, कृष्णा सोनी ने तबला वादन प्रस्तुत किया वहीं अभिजीत भार्गव एवं शुभ बनारसे के द्वारा बांसुरी वादन प्रस्तुत किया गया। उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए रंगोली चित्र महाविद्यालय के छात्र अभिषेक चौकसे ने तैयार किया संगतकार के रूप में अर्पित सोनी, अमित सोनी उपस्थित रहे। तबला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी जन उपस्थित रहे।

*ठंड में बाहर रहने वालों को लगातार शेल्टर में भेज रहा निगम**निगमायुक्त के निर्देश पर मैदानी अमला लगातार कर रहा भ्रमण*मध्...
25/12/2024

*ठंड में बाहर रहने वालों को लगातार शेल्टर में भेज रहा निगम*

*निगमायुक्त के निर्देश पर मैदानी अमला लगातार कर रहा भ्रमण*

मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा । नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा शीत ऋतु को देखते हुए रात्रि में ठंड में बाहर सो रहे नागरिकों को आश्रय स्थल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त द्वारा इस कार्य हेतु दल का गठन किया गया है। दल द्वारा रात्रि में बाहर गुजारा कर रहे लोगों को लगातार आश्रय स्थल में शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दल द्वारा ठंड में शयन कर रहे 11 लोगों समझाइश देकर उन्हें आश्रय स्थल में भेजने की व्यवस्था की गई। इस दौरान जोनल अधिकारी मुकेश चौखे एवं एनयूएलएम सिटी मैनेजर उमेश पयासी सहित अन्य निगमकर्मी भी मौजूद रहे। रात्रि में ठंड के न्यूनतम तापमान को देखते हुए इसके साथ ही नगर निगम द्वारा प्रतिदिन स्थानीय मेन हॉस्पिटल, बस स्टेंड , आश्रय स्थलों में अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है। निगमायुक्त के निर्देश पर प्रतिदिन नगर निगम के अधिकारियों द्वारा ठंड में बाहर सो रहे लोगों को आश्रय स्थल में शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है।

*छिंदवाड़ा में 25 दिसंबर के बाद भी जारी रहेगा जल महोत्सव*माचागोरा में लगी रहेगी टेंट सिटी, नाइट स्टे का आनंद उठा सकेंगे प...
23/12/2024

*छिंदवाड़ा में 25 दिसंबर के बाद भी जारी रहेगा जल महोत्सव*
माचागोरा में लगी रहेगी टेंट सिटी, नाइट स्टे का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक
मध्य खबर, छिंदवाड़ा। जिले में पहली बार आयोजित हो रहे जल महोत्सव में पर्यटकों का खासा उत्साह और इसे बढ़ाने की मांग को देखते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों से विचार विमर्श किया और जल महोत्सव को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है। जिलेवासियों और पर्यटकों के लिए हर्ष का विषय है कि जिले के माचागोरा जल क्षेत्र में 20 दिसंबर से प्रारंभ हुआ जल महोत्सव अब 25 दिसंबर 2024 के बाद भी जारी रहेगा। टीएल की बैठक में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि जब तक पर्यटक डिमांड करेंगे तब तक इसे जारी रखा जाएगा। माचागोरा में जल महोत्सव के माध्यम से पर्यटक मोटर बोट, जेटस्की, बनाना बोट, पैडल बोट का जबरदस्त रोमांचक अनुभव ले रहें हैं, जो अब निरंतर जारी रहेगा।

*चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे दो चोरों को दबोचा पुलिस ने*नागपुर और भोपाल से चुराते थे दोनों, अमरवाड़ा पुलिस के...
23/12/2024

*चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे दो चोरों को दबोचा पुलिस ने*
नागपुर और भोपाल से चुराते थे दोनों, अमरवाड़ा पुलिस के हाथ चढ़े, 11 बाइक जब्त
मध्य खबर, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा पुलिस ने सोमवार को मोटरसाइकिल चोरी का पर्दाफाश किया है। दरअसल पुलिस ने 2 आरोपियों से 11 मोटरसाइकिल जप्त की है। पकड़ाए मोटरसाइकिल चोर भोपाल नागपुर से मोटरसाइकिल चुराकर छिंदवाड़ा में बेचने की फिराक में थे। जानकारी में अमरवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि अमरवाड़ा पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अमरवाड़ा से नरसिंहपुर रोड जेल तिराहा पर 02 व्यक्ति बिना नंबर की ग्रे रंग की होंडा साईन मोटरसायकल से घूम रहे हैं एवं लोगों को कम दाम में मोटरसायकल बेचने की बात कर रहे हैं जो प्राप्त सूचना पर संदेह होने से सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी अमरवाड़ा के नेतृत्व में टीम गठित की गई तथा पुलिस टीम द्वारा गवाहों की उपस्थिति में उक्त संदिग्ध दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। उक्त दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम नीरज नागवंशी पिता शिवकुमारनागवंशी उम्र 21 साल निवासी उमरिया (पढ़यार ढाना ) थाना अमरवाड़ा, रोहित उर्फ रमेश चन्‍द्रपुरी पिता गुनारामचन्‍द्रपुरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम मोठार (दुर्गा चौक ) थाना देहात होना बताये तथा मोटरसायकल के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताये।

*बालाजी कप के फाइनल में सतपुड़ा टाइगर्स ने मारी बाजी, मुख्य आथिति ने दिया 55555 रुपये का प्रथम पुरस्कार व ट्रॉफी*मध्य खबर...
22/12/2024

*बालाजी कप के फाइनल में सतपुड़ा टाइगर्स ने मारी बाजी, मुख्य आथिति ने दिया 55555 रुपये का प्रथम पुरस्कार व ट्रॉफी*

मध्य खबर,छिंदवाड़ा। स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में रविवार को बालाजी कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसीसी क्लब् व सतपुडा टाइगर्स क्लब् के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीसी क्लब् ने 17.4 ओवर में 10 विकेट पर 107 रन बनाए जिसमे 38 रन अबुजर खान व 18 रन गगनदीप चावला ने बनाये। सतपुडा टाइगर्स के गेंदबाज राजा खान ने 3 व चेतन्य सेमेकर ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य को सतपुडा टाइगर्स ने 13.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सतपुडा टाइगर्स के बल्लेबाज रोहित गुप्ता ने नाबाद 47 व मानव शर्मा ने 26 रन व 25 रन नाबाद संदीप मालवीय ने बनाये एसीसी के गेंदबाज शाहबाब परवेज ने 2 विकेट लिए ।मैच 6 विकेट से सतपुडा टाइगर्स ने जीतकर बालाजी कप 2024 का खिताबअपने
नाम किया। मैच के बाद भव्य पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ टूर्नामेंट का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन श्रांत चंदेल ने किया आभार व्यक्त अमोल बेन्डे ने किया। पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सांसद विवेक बंटी साहू, विक्रम अहके,विजय पांडे, सतीश दुबे लाला, आशीष त्रिपाठी,शंटी बेदी, राजेन्द्र आचार्य, मुकुल सोनी, , छगन दवे, आर एस मिश्रा, श्रीकांत दुबे,अरविंद राजपूत उपस्थित रहें। जिन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी व 55555 रुपए का पुरुस्कार वितरण किया।

*दमुआ में हो रही थी अवैध शराब की तश्करी, पुलिस ने कार में पकड़ी 16 पेटी अंग्रेजी शराब, 2 लोगो पर मामला दर्ज*मध्य खबर,छिंद...
22/12/2024

*दमुआ में हो रही थी अवैध शराब की तश्करी, पुलिस ने कार में पकड़ी 16 पेटी अंग्रेजी शराब, 2 लोगो पर मामला दर्ज*

मध्य खबर,छिंदवाड़ा। रविवार को दमुआ पुलिस ने एसपी अजय पांडे के निर्देश पर अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही की है। दमुआ पुलिस ने दमुआ पेट्रोल पंप के पास एक स्विफ्ट कार से लगभग 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं कार में सवार 2 युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी में दमुआ थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर रविवार सुबह पेट्रोल पंप के पास स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 28 सीए 1138 को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर कार में 16 पेटी अंग्रेजी शराब लगभग 141 लीटर बरामद की गई। जिसकी कीमत 1 लाख 560 रुपए आंकि गई है। वहीं छिंदवाड़ा के सुक्लुढ़ाना निवासी रंजीत वर्मा एवं राहुल सेन को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि स्विफ्ट कार उमरेठ की तरफ से दमुआ पहुंची थी। लेकिन पुलिस को पहले ही मुखबिर ने सूचना दे दी थी कि एक कार से शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर पेट्रोल पंप के पास इस कार को रोक लिया और तलाशी लेने पर उसमें लगभग 16 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई है। यह शराब दमुआ और आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए बुलाई गई थी। यह भी सुनने में आ रहा है कि इस क्षेत्र में पप्पू वर्मा शराब का व्यापार करता है जिसे उसके भाई रंजीत वर्मा को यह अवैध शराब देने पहुँचा था। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*तेज रफ्तार फोर व्हीलर वाहन ने बाइक को रौंदा,दो की मौत,एक घायल*  *मरकाहंडी और उदादौन के मध्य पुलिया के समीप हुआ हादसा*मध...
21/12/2024

*तेज रफ्तार फोर व्हीलर वाहन ने बाइक को रौंदा,दो की मौत,एक घायल*

*मरकाहंडी और उदादौन के मध्य पुलिया के समीप हुआ हादसा*

मध्य ख़बर,चौरई: छिंदवाड़ा मार्ग में चौरई से 6 किमी दूर मरकाहंडी और उदादौन के मध्य पुलिया के समीप शनिवार की शाम लगभग 7 बजे तेजरफ्तार डिलक्स फोर्स MP09BA6643 नंबर के फोर व्हीलर वाहन ने छिंदवाड़ा से चौरई आ रहे मोटरसाइकल में सवार तीन लोगो को रौंदा जिसमे दो लोगो की मौत हो गई एवं एक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरई में चालू है।चौरई थाना प्रभारी ने जानकारी देकर बताया की मोटर साइकल में सवार तीनो लोग छिंदवाड़ा से पेपर देकर लौट रहे थे एवम् फोर व्हीलर गाड़ी छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी जिसमे 7 लोग बैठे हुए थे , किसी कारण से मोटरसाइकल एवं फोर व्हीलर वाहन आपस में टकरा गए जिसमे मोटर साइकल में सवार सुमित पिता मेहताब रघुवंशी उम्र 18 साल ग्राम ढूंढमर मॉल सतीश पंद्राम पिता शंभू दयाल निवासी आमाझिरी की मौत हो गई एवं आकाश धुर्वे पिता संतोष धुर्वे उम्र 15 साल निवासी ढूंढमर माल घायल है एवं थाना चौरई में मर्ग कायम किया जा रहा है

*सांसद ने किया छोटी बाजार में हाइमास्क लाइट का लोकार्पण*मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। जिले के सांसद विवेक बंटी साहू के विशेष प्रया...
21/12/2024

*सांसद ने किया छोटी बाजार में हाइमास्क लाइट का लोकार्पण*

मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। जिले के सांसद विवेक बंटी साहू के विशेष प्रयास से शहर के हृदय स्थल में स्थित श्रीराम मंदिर एवं परिसर को दूधिया रोशनी जगमगाने का कार्य नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा किया गया। शनिवार को नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छोटी बाजार में लगे हाइमास्क लाइट का लोकार्पण जिले के सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर विक्रम अहके ने की। इस हाइ मास्क लाइट के लगने से अब मंदिर पूरे वर्ष रोशनी से रोशन रहेगा। इस विशेष सौगात के मिलने पर शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं ने जिले के सांसद विवेक बंटी साहू एवं महापौर विक्रम अहके का आभार जताया है। कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा छिंदवाड़ा के संपूर्ण धार्मिक एवं आधारभूत विकास को अपनी प्रतिबद्धता बताया गया। इसके साथ ही सांसद ने श्रीरामलीला के कलाकारों को भी स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के संरक्षक राजू चरणागर, कस्तूरचंद जैन, सतीश दुबे लाला श्रीरामलीला मंडल अध्यक्ष अरविंद राजपूत, सत्यधर्म मंडल ट्रस्ट अध्यक्ष मुकुल सोनी, श्री बड़ी माता मंदिर अध्यक्ष संतोष सोनी, तरण तारण समाज अध्यक्ष सुभाष जैन , बालाजी सेवा समिति रोहित द्विवेदी, भुजलीया उत्सव समिति से ट्विंकल चरणागर, चैतन्य नवयुवक मंडल समकित जैन, सहित जिले वरिष्ठ नेता विजय पांडे, गरिमा दामोदर, अंकुर शुक्ला, सौरभ ठाकुर, लीला बाजोलिया, बंटी पटेल, नवीन बारस्कर, जगेंद्र अल्डक , मनोज सक्सेना, राहुल बंटी उईके, संजीव यादव, प्रमोद शर्मा, माइकल पहाड़े, ब्रजेश राय, जगदीश गोदरे सहित क्षेत्र की समितियों से सावन जैन, सौरभ चौरसिया, मयंक चौरसिया, अभिषेक गोयल, अंशुल जैन, सचिन ताम्रकार अन्य जनप्रतिनिधि, क्षेत्र की सभी धार्मिक एवं संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य, मातृ शक्तियां एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

*छिंदवाड़ा को स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे  में नं.01 बनाने पक्ष विपक्ष दोनों आए साथ में शहर को सुंदर बनाने हेतु दिए अपने अपने...
21/12/2024

*छिंदवाड़ा को स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे में नं.01 बनाने पक्ष विपक्ष दोनों आए साथ में शहर को सुंदर बनाने हेतु दिए अपने अपने सुझाव*

*अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को महापौर विक्रम अहके जी ने किया सम्मानित*

मध्य ख़बर, छिंदवाड़ा:- नगर पालिक निगम प्रांगण में महापौर विक्रम अहके की अध्यक्षता में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के पार्षद, सभापति एवम् निगम के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों की सम्मिलित बैठक रखी गई जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे में इस बार छिंदवाड़ा को बेहतर रैंक दिलाने के लिए सभी को एकजुट होकर सामूहिक प्रयास किया जाना है ,जिसमें सभी ने अपने अपने वार्डो में किस प्रकार से साफ, सफाई एवं सुंदरता बढ़ाई जा सके सुझाव साझा किए इस दौरान महापौर अहके ने पिछली बैठक में दिए निर्देशित कार्यों की समीक्षा करते हुए अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारीयो को सम्मानित किया साथ ही बाकी सभी कमर्चारियों को अपने काम में तेजी लाने हेतु आदेशित किया इस दौरान नेता नेता प्रतिपक्ष हंसा ढादे जी, कार्यपालन उपयंत्री ईश्वर सिंह चंदेली , सभापति नमिता मनोज सक्सेना , प्रवीणा जगेंद्र अलडक , अरुणा मनोज कुशवाह , प्रमोद शर्मा , राहुल उईके ,पंडित राम शर्मा ,माइकल पहाड़े, लोकेश यादव , गरिमा दामोदर ,जगदीश गोदरे ,चंद्रभान ठाकरे,सरिता काले , संगीता पवार , सरला सिसोदिया सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

News from
Steno to mayor

*वर्षभर दूधिया रोशनी से जगमगायगा श्रीराम मंदिर*मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। जिले के सांसद विवेक बंटी साहू के विशेष प्रयास से शहर ...
20/12/2024

*वर्षभर दूधिया रोशनी से जगमगायगा श्रीराम मंदिर*

मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। जिले के सांसद विवेक बंटी साहू के विशेष प्रयास से शहर के हृदय स्थल में स्थित श्रीराम मंदिर एवं परिसर को दूधिया रोशनी जगमगाने का कार्य नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा किया जा रहा है। कल शाम को 06 बजे नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छोटी बाजार में लगे हाइमास्क लाइट का लोकार्पण जिले के सांसद विवेक बंटी साहू करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर विक्रम अहके करेंगे। इस हाइ मास्क लाइट के लगने से अब मंदिर पूरे वर्ष रोशनी से रोशन रहेगा। इस विशेष सौगात के मिलने पर शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं ने जिले के सांसद विवेक बंटी साहू एवं महापौर विक्रम अहके का आभार जताया है।

*विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल महाकौशल प्रांत का त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम कल* 1000 से अधिक बजरंगी लेंगे त्रिशूल दीक्षा मध्य ...
20/12/2024

*विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल महाकौशल प्रांत का त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम कल*

1000 से अधिक बजरंगी लेंगे त्रिशूल दीक्षा

मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। बजरंग दल कार्यकर्त्ता का त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आज पोला ग्राउंड में संपन्न होने जा रहा है। साथ ही कार्यक्रम के बाद शौर्य यात्रा निकाली जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद महाकौशल के प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा व साथ ही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक विश्ववर्धन भट्ट का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में संगठन की दृष्टि से जिला छिंदवाड़ा के सात प्रखंडों के बजरंगदल कार्यकर्ता शामिल होंगे।

*खबर का असर...अमरवाड़ा में नन्दू के जुआंफड़ पर पुलिस की रेड, 7 जुआरी गिरफ्तार, 2 फरार, पुलिस ने सादी वर्दी में पहुँचकर की ...
19/12/2024

*खबर का असर...अमरवाड़ा में नन्दू के जुआंफड़ पर पुलिस की रेड, 7 जुआरी गिरफ्तार, 2 फरार, पुलिस ने सादी वर्दी में पहुँचकर की कार्यवाही*

मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। बीते दिनों पहले अमरवाड़ा में चल रहे जुआँफड़ कि खबर मध्यखबर ने प्राथमिकता से प्रकाशित की थी। इसी क्रम में गुरुवार को अमरवाड़ा पुलिस ने अमरवाड़ा थाना अंतर्गत हिर्री मुकासा के जंगल में रेड कार्यवाही करते हुए 7 जुआरियों गिरफ़्तार किया वहीं इस फड़ के संचालक फ़रार हो गए। जानकारी में राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी की हिर्री मुकासा के जंगल में अमरवाड़ा का नन्दू मालवी जगह बदल बदल कर जुआ फड़ चला रहा है , आज थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे ने अपना सूचना तन्त्र सक्रिय कर थाना के स्टाफ़ के साथ सादे कपड़ों में हिर्री मुकासा के जंगल में शाम को रेड की तो जुआरियों में भगदड़ मच गई पुलिस द्वारा दौड़कर 7 जुआरी को पकड़ा गया जिसमें 2 जुआरी जंगल व अंधेरे का लाभ उठाकर फ़रार हो गए।

*राशि लेने के बाद भी आवास न बनाने पर सख्ती करेगा निगम*मध्य खबर,छिंदवाड़ा। प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत स्व निर्माण (...
19/12/2024

*राशि लेने के बाद भी आवास न बनाने पर सख्ती करेगा निगम*

मध्य खबर,छिंदवाड़ा। प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत स्व निर्माण (बी•एल•सी) घटक मे कुल 15,452 हितग्राही स्वीकृत है। जिसके विरुद्ध निकाय द्वारा 13,934 आवास पूर्ण कर 90% लक्ष्य की प्राप्ति की जा चुकी है। कुछ ऐसे हितग्राही जिन्हें निकाय द्वारा प्रथम किश्त जारी करने बावज़ूद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया था उनका शासन निर्देशानुसार प्रकरण निरस्त किया जा चुका था । निरस्त किए गए हितग्राहियों द्वारा प्राप्त अनुदान राशि निकाय को अभी तक वापस नहीं की गई है। इस राशि को निकाय द्वारा संचालनालय को वापस किया जाना है जिसके चलते क्षेत्र मे वर्तमान मे निर्माणाधीन 1,518 आवासों को द्वितीय किश्त की राशि पिछले कई महीनों से जारी नहीं हो पाई है जिस कारण से अपना आवास निर्माण कर रहे हितग्राहियों को कई अर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक तरफ नगर निगम समयावधि मे योजना को पूर्ण करने हेतु समर्पित है वहीं दूसरी तरफ हितग्राहियों को समय पर किश्त ना जारी होने की वज़ह से निगम और हितग्राही दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

*कोतवाली पुलिस ने एक ओर  मोटर सायकल सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार*मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। बीते दिनों पहले मानसरोवर कॉम्प्लेक...
18/12/2024

*कोतवाली पुलिस ने एक ओर मोटर सायकल सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार*

मध्य ख़बर,छिंदवाड़ा। बीते दिनों पहले मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने से मोटर साइकिल चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सोहन लाल साहू पिता शोभाराम साहू उम्र 48 साल निवासी ग्राम सलैया थाना चांद छिन्दवाडा ने रिपोर्ट दर्ज बताया कि करीबन 02.00 बजे उसने अपनी मोटर सायकल क्रमांक MP 28 MB 6013 मानसरोवर बस स्टेण्ड के सामने खडी कर दिया था जो वापस आने पर नही मिली।

*पॉक्सो एक्ट मामले में इनामी आरोपी को कर्नाटक से पकड़ लाई बिछुआ पुलिस, 2 साल से था फरार*मध्य खबर,छिंदवाड़ा। पुलिस अगर अपरा...
18/12/2024

*पॉक्सो एक्ट मामले में इनामी आरोपी को कर्नाटक से पकड़ लाई बिछुआ पुलिस, 2 साल से था फरार*

मध्य खबर,छिंदवाड़ा। पुलिस अगर अपराधियों की धर पकड़ करने पर आ जाए तो पाताल में भी छिपे आरोपी को पकड़ लाती है । कुछ इसी तरह का कारनामा कर दिखाया है बिछुआ पुलिस ने, दरअसल 2 सालों से पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को बिछुआ पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार कर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। जानकारी में बिछुआ थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजय पांडे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह के द्वारा महिलाओं और नाबालिक बच्चियों पर अपराध घटित करने वाले फरार आरोपीयों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने का अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश तथा एसडीओपी चौरई सौरभ तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना बिछुआ के अपराध क्रमांक 350/24 धारा 354, 354a, 450, 506IPC 5,6 पोक्सो act के 02 वर्ष से फरार आरोपी गिरधर पिता नागरे निवाशी झमता बिछुआ की गिरफ्तार हेतु टीम गठित की गई, और आरोपी पर 5 हजार हजार रूपये का ईनाम उदघोषित किया गया था। गठित टीम के द्वारा साइबर सेल की हेल्प से जानकारी प्राप्त की गई जो फरार आरोपी गिरधर नागरे के बारे में कर्नाटक राज्य में होनी की जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी को दीगर राज्य कर्नाटक जाकर गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी महेंद्र भगत, प्रधान आरक्षक प्रमोद HC रविन्द्र ठाकुर , आरक्षक सागर मर्सकोले थाना कोतवाली साइबर सेल से आदित्य, नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Address


Telephone

+919329297488

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhya khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhya khabar:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share