Ashish Sandesh News

  • Home
  • Ashish Sandesh News

Ashish Sandesh News भारत दर्शन News

15/09/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Manoj Shah, Abdul Hanif, Pradeep Koli, Bikash Chandra Swain

17/07/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Mo Rahis, Mahesh Saner

23/06/2024

श्री बाला जी चौकी व विशाल भंडारा किया गया । ‎

श्री आदि शक्ति मां सिद्धिपीठ ट्रस्ट के द्वारा ज्येष्ठ माह के अंतिम शनिवार को श्री बाला जी चौकी व विशाल भंडारा किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन सुभाष मिश्रा राजू पंडित व प्रतिमा मिश्रा द्वारा किया गया।

21/06/2024

प्रधान मंत्री स्कूल्स फ़ार राइज़िंग इंडिया पी.एम.श्री. तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ

प्रधान मंत्री स्कूल्स फ़ार राइज़िंग इंडिया (पी.एम.श्री.) भारत सरकार की एक अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत प्रदेश के 1707 विद्यालयों को निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत इस उद्देश्य के साथ चयनित किया गया है कि इनको राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूल सिद्धांतों के अनुरूप अत्याधुनिक अवस्थापना सुविधाओं के साथ विकसित किया जा सके ।
प्रदेश के इन चयनित पी.एम.श्री. विद्यालयों के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के उद्देश्य से प्रत्येक जनपद से नोडल पर्सन नामित किए गए हैं । नामित किए गए नोडल रिसोर्स पर्सन के क्षमता संवर्धन एवं कौशल विकास के उद्देश्य से तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है । कार्यशाला दिनांक 17 जून से 19 जून 2024 तक अलीगंज स्थित रेग्नेन्ट होटल में आयोजित की जा रही है । कार्यशाला में प्रदेश के समस्त 75 जनपदों से 135 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जिनमें खंड शिक्षा अधिकारी-मुख्यालय/विकास खंड, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाचार्य जी.आई. सी./जी.जी.आई. सी. स्तर के अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं । प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एन. सी. ई. आर. टी. (नैशनल काउंसिल ऑफ एज्युकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग), एन.आई. ई.पी.ए. (नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एज्युकेशनल प्लैनिंग एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन) , लेंड अ हैन्ड, मुक्का मार, शिक्षा लोकम एवं खान अकेडमी आदि संस्थाओं द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों यथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020, नेतृत्व कौशल, आत्मा रक्षा कौशल, शिक्षकों के व्यवहार का बच्चों के मानसिक विकास पर प्रभाव एवं पी.एम. श्री. योजना के विद्यालयों में इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु रणनीति निर्धारण आदि पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया ।
उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 19.06.24 को प्रशिक्षण कार्यशाला में, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एम. के.शनमुगा सुंदरम , शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल, वरिष्ठ विशेषज्ञ समग्र शिक्षा श्री श्याम किशोर तिवारी एवं सहायक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा श्री संजीव कुमार सिंह उपस्थित हुए। सर्वप्रथम लेंड ए हैंड द्वारा प्रदर्शित स्किल्स ऑन व्हील्स मोबाइल स्किल लैब बस में प्रदर्शित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की स्किल एज्युकेशन मॉडल का अवलोकन किया गया उसका भ्रमण कर संस्था द्वारा चलाए जा रहे व्यावसायिक पाठ्य कार्यक्रमों को समझा गया ।
इसके उपरांत प्रमुख सचिव महोदय ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को दिए गए अपने उद्बोधन में पी.एम.श्री. विद्यालयों की मूल संकल्पना पर चर्चा की एवं उन्होने कहा कि बच्चों को केंद्र में रख कर अवस्थापना सुविधाओं का विकास एवं गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य को प्राप्त करना हमारी प्राथमिकता है जिसे साकार करने में खंड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है । इसी क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि सी. एम. अभ्युदय विद्यालय एवं सी. एम. माडल विद्यालयों को भी इसी संकल्पना के आधार पर विकसित किया जाना है । श्रावस्ती जनपद में उनके द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विद्यालयों के सुचारु रूप से संचालित पाए जाने के संबंध में अपने अनुभव सांझा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई । उनके द्वारा अंतर्विभागीय कनवर्जनस के साथ-साथ सी. एस. आर. फंड को अवस्थापन सुविधाओं के विकास के लिए प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करने पर बल दिया ।

19/06/2024

हिन्दू आर्मी चीफ की मांग,कि इमामाबाड़ा हमारा मत्स्य हिन्दू भवन है और रूमी दरवाजा श्रीराम द्वार है |


आज बजरंग साउथ सिटी स्थित कार्यालय हिन्दू आर्मी के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया इस मौके पर सहर के जाने मLucknowimambada ने विधायक श्री राजेश्वर सिंह टीम राजेश्वर , राज्य सूचना आयुक्त श्री स्वतंत्र प्रकाश जी ने भंडारा का महत्व बताए , भाजपा के महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री आनंद दिवेदी जी का अभिनंदन हुआ , पूर्व एमएलसी श्री अरविंद त्रिपाठी जी ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया हिन्दू आर्मी के सदस्यों अभिनंदन किया सहर की मेयर श्रीमती सुषमा खड़कवाल जी का अभिनंदन हुआ भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री विनोद मौर्य जी का अभिनंदन हुआ भाजपा नेता कमलेश मौर्य भाजपा नेता नागेंद्र सिंह मौजूद रहे और इस मौके पर हिन्दू आर्मी के पदाधिकारी संस्थापक सुनील त्रिपाठी श्री रणधीर सिंह श्री संजय सिंह पार्षद श्रीमती द्रोपदी रावत का अभिनंदन हुआ और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

मीडिया को बजरंग बली के भंडारे का महत्व बताते हुए हिन्दू आर्मी चीफ ने फिर से अपनी मांग को दोहराते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से कहा कि इमामाबाड़ा हमारा मत्स्य हिन्दू भवन है और रूमी दरवाजा श्रीराम द्वार इसे हिन्दू को सौंपा जाए ये हिंदुओ का संपत्ति है
इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चलाने की बात कही ।
हिन्दू आर्मी चीफ ने कई ऐसे प्रमाण दिए जिससे ये साबित होता है की रूमी दरवाजा नही श्री राम द्वार है और इमामबाड़ा नही हिन्दू मत्स्य भवन है ।

हिन्दू आर्मी के इस भंडारे में न्यू सैनिक नगर बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शरद तिवारी ने सहभागिता दी इस मौके पर इनकी पूरी टीम ने भंडारे में सहभागिता दी ।

19/06/2024
Lucknow news Mohanlalganj
14/06/2024

Lucknow news Mohanlalganj

जो भी लखनऊ के हैं वो शेयर कर दे एक बार। इस बच्चे को बच्चा चोर गिरोह से हजरतगंज पोलिस ने पकड़ा हैं। ये बच्चा कैसरबाग थाने...
13/06/2024

जो भी लखनऊ के हैं वो शेयर कर दे एक बार। इस बच्चे को बच्चा चोर गिरोह से हजरतगंज पोलिस ने पकड़ा हैं। ये बच्चा कैसरबाग थाने में हैं ..

Lucknow news
13/06/2024

Lucknow news

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे मोदीआज शाम  7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोद...
09/06/2024

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे मोदी
आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ashish Sandesh News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ashish Sandesh News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share