श्री बाला जी चौकी व विशाल भंडारा किया गया । @Bharatdarshannewss
श्री आदि शक्ति मां सिद्धिपीठ ट्रस्ट के द्वारा ज्येष्ठ माह के अंतिम शनिवार को श्री बाला जी चौकी व विशाल भंडारा किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन सुभाष मिश्रा राजू पंडित व प्रतिमा मिश्रा द्वारा किया गया।
प्रधान मंत्री स्कूल्स फ़ार राइज़िंग इंडिया पी.एम.श्री. तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ
प्रधान मंत्री स्कूल्स फ़ार राइज़िंग इंडिया (पी.एम.श्री.) भारत सरकार की एक अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत प्रदेश के 1707 विद्यालयों को निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत इस उद्देश्य के साथ चयनित किया गया है कि इनको राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूल सिद्धांतों के अनुरूप अत्याधुनिक अवस्थापना सुविधाओं के साथ विकसित किया जा सके ।
प्रदेश के इन चयनित पी.एम.श्री. विद्यालयों के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के उद्देश्य से प्रत्येक जनपद से नोडल पर्सन नामित किए गए हैं । नामित किए गए नोडल रिसोर्स पर्सन के क्षमता संवर्धन एवं कौशल विकास के उद्देश्य से तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है । कार्यशाला दिनांक 17 जून से 19 जून 2024 तक अलीगंज स्थित रेग्नेन्ट होटल में आयोजित की जा रही
हिन्दू आर्मी चीफ की मांग,कि इमामाबाड़ा हमारा मत्स्य हिन्दू भवन है और रूमी दरवाजा श्रीराम द्वार है |
@Bharatdarshannewss
आज बजरंग साउथ सिटी स्थित कार्यालय हिन्दू आर्मी के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया इस मौके पर सहर के जाने मLucknowimambada ने विधायक श्री राजेश्वर सिंह टीम राजेश्वर , राज्य सूचना आयुक्त श्री स्वतंत्र प्रकाश जी ने भंडारा का महत्व बताए , भाजपा के महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री आनंद दिवेदी जी का अभिनंदन हुआ , पूर्व एमएलसी श्री अरविंद त्रिपाठी जी ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया हिन्दू आर्मी के सदस्यों अभिनंदन किया सहर की मेयर श्रीमती सुषमा खड़कवाल जी का अभिनंदन हुआ भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री विनोद मौर्य जी का अभिनंदन हुआ भाजपा नेता कमलेश मौर्य भाजपा नेता नागेंद्र सिंह मौजूद रहे और इस मौके पर हिन्दू आर्मी के पदाधिकारी संस्थापक सुनील त्रिपाठी श्री रणधीर सिंह श्री
Red Rose Group of School के कक्षा 10 में सर्वोच्च अंक प्राप्त 35 छात्र-छात्राओं एवं कक्षा 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त 41 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। @Bharatdarshannewss
रेड रोज ग्रुप ऑफ स्कूल्स की कृष्णा नगर स्थित शाखा में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त तीनों ही शाखाओं का सम्मिलित रूप से अलंकरण समारोह आयोजित किया गया ,जिसमें कक्षा 10 में सर्वोच्च अंक प्राप्त 35 छात्र-छात्राओं एवं कक्षा 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त 41 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। समारोह में विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्री आरसी मिश्रा, प्रबंध निदेशक डॉ प्रशांत कुमार मिश्र , अध्यक्षा श्रीमती स्मिता मिश्रा ,एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्रीमती अनुपमा शुक्ला व तीनों ही शाखाओं की प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा पांडे, श्रीमती दीपाली मखीजा, श्रीमती अनीता प्रताप उपस्थित रही। सर्वप्रथम सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अध्
Red Rose Group of School के कक्षा 10 में सर्वोच्च अंक प्राप्त 35 छात्र-छात्राओं एवं कक्षा 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त 41 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। @Bharatdarshannewss
रेड रोज ग्रुप ऑफ स्कूल्स की कृष्णा नगर स्थित शाखा में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त तीनों ही शाखाओं का सम्मिलित रूप से अलंकरण समारोह आयोजित किया गया ,जिसमें कक्षा 10 में सर्वोच्च अंक प्राप्त 35 छात्र-छात्राओं एवं कक्षा 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त 41 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। समारोह में विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्री आरसी मिश्रा, प्रबंध निदेशक डॉ प्रशांत कुमार मिश्र , अध्यक्षा श्रीमती स्मिता मिश्रा ,एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्रीमती अनुपमा शुक्ला व तीनों ही शाखाओं की प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा पांडे, श्रीमती दीपाली मखीजा, श्रीमती अनीता प्रताप उपस्थित रही। सर्वप्रथम सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अध्
महिंद्रा की न्यू XUV 3XO मात्र रु० 749000.00 के साथ लखनऊ में लांच
महिंद्रा गाड़ियों की लगातार बढ़ रही डिमांड के चलते, देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिंद्रा 4 व्हीलर की सबसे बड़ी डीलरशिप ए ऑटोमूवर्स के चिनहट शोरूम पर आज 3x0 की शानदार लॉन्चिंग हुई इस अवसर पर राजधानी के कई गणमान्य मौजूद रहे जिनमे श्री सुशील तिवारी, प्रेम त्रिवेदी, सुनील सच्चर UPTA एवं अमित कुमार महाप्रबंधक SBI, विपिन सिंह रीजनल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया लखनऊ की मौजूदगी प्रमुखता से रही।
इस अवसर पर ए ऑटोमोवर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आशीष तलवार, नौमीश त्रिपाठी, (जनरल मैनेजर) पवन सिंह (सेल्स मैनेजर) एवं दीपक तिवारी (सेल्स मैनेजर) भी मौजूद रहे.
3XO के लांचिंग साथ ही महिंद्रा एरिया सेल्स मैनेजर प्रमांशु यादव ने गाड़ी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ये गाड़ी हरमन कर्डन म्यूजिक सिस्टम, स्
लखनऊ में कला प्रदर्शनी में होंगी कार्यशालाएं
@Bharatdarshannewss
ड्रा योर ड्रीम्स आर्ट स्कूल लेवाना साइबर हाइट्स, विभूति खंड गोमती नगर में अपने नए केंद्र में अपने पहले छात्रों की वार्षिक कला प्रदर्शनी देखने के लिए खोला गया प्रदर्शनी में 25 से अधिक छात्रों की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई, जिनमें 4 से 16 वर्ष की आयु के कलाकार शामिल थे, जो पिछले 5 महीनों के दौरान बनाई गई थीं। प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. पूर्णिमा सिंह सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी, इकेबाना और बोनसाई कलाकार द्वारा और ड्रॉ योर ड्रीम्स आर्ट स्कूल के संस्थापक श्रुति दत्ता वशिष्ठ और विपिन वशिष्ठ की सम्मानित उपस्थिति में किया गया।,,,
#lucknownews #drayourdreamsartschool #cyberheigts #gomtinagar #Lucknow
लखनऊ में 36वां विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
@Bharatdarshannewss
राजधानी लखनऊ के बालागंज चौराहे पर भव्य 36वे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया आयोजक सुभाष मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह 36वां विशाल भंडारा कराया जा रहा है जो हर वर्ष हम लोग लगातार करते हैं परशुराम जयंती के अवसर पर इसका आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से शिव शंकर अवस्थी व ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे भंडारे में अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया,,,,
#lucknownews #brahminsamaj #parshuramjaynti #bhandaraayaojan
प्रदीप सिंह ‘बब्बू’, डॉ कुंवर हर्षित राजवीर और डॉ हारुन रईन ने भाजपा का दामन थाम लिया |
@Bharatdarshannewss
उत्तर प्रदेश की राजनीती में उठापटक लगातार जारी है समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह ‘बब्बू’, डॉ कुंवर हर्षित राजवीर और डॉ हारुन रईन ने अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है वहीँ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई ने सदस्यता ग्रहण कराई है इसके साथ भारी संख्या में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए है।
#akhileshyadav #pradeepsinghbabbu #brajeshpathak #ashokbajpai #dayashankasingh #upmukhyamantri #yogi #samajwadiparty #bjp
लखनऊ : आम आदमी पार्टी दफ्तर पर जश्न का माहौल
➡CM केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर खुशी
➡नेताओं, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
#Lucknow
@AamAadmiParty #arvindkejriwalcmdelhi
केदारनाथ पहुंची डोली आज खुलेंगे कपाट | @Bharatdarshannewss
#kedarnath #kedarnathyatra #kedarnathtemple #kedarnathdham #mahadev #temple #kedarnathtrek #uttarakhand #kedarnathmovie #kedarnathvalley #kedarnathdiaries #anmolkwatra #shiva #mahakaal #chardhamyatra #kedarnathhills #kedarnathsingh #kedarnathtrip #bholenath #kedarnaththemovie #kedarnathmahadev #kedarnathtrailer #badrinathdham #badrinath #kedarnathpeak #kedarnathmandir #uttarakhanddiaries #badrinathyatra #chardham #dharidevitemple kedarnath yatra 2024,kedarnath yatra,kedarnath yatra registration 2024,chardham yatra registration 2024,kedarnath yatra registration,kedarnath yatra 2024 opening date,kedarnath yatra update,kedarnath yatra 2024 update,kedarnath yatra 2024 package,kedarnath yatra 2024 registration,kedarnath,chardham yatra 2024 update,kedarnath dham opening date 2024,kedarnath helicopter booking 2024,kedarnath yatra opening date,kedarnath yatra latest update
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन सम्मान समारोह का आयोजन किया
#dineshsharma #bhagwanparshuram #hindumahasabha #hindumahasangh
एकंर- राजधानी लखनऊ के दुबग्गा स्थित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत के कार्यालय पर भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा जी उपस्थित हुए जिन्होंने भगवान परशुराम के जीवन में प्रकाश डालते हुए बताया की सतयुग में जब एक बार गणेशजी ने परशुराम को शिव दर्शन से रोक लिया तो, रुष्ट परशुराम ने उन पर परशु प्रहार कर दिया, जिससे गणेश का एक दांत नष्ट हो गया और वे एकदंत कहलाए। त्रेतायुग में जनक, दशरथ आदि राजाओं का उन्होंने समुचित सम्मान किया। सीता स्वयंवर में श्