मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कन्हैया कुमार की सभा ग्वालियर में..
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 नवंबर को फिर से ग्वालियर दौरे पर हैं ..और ग्वालियर चंबल संभाग के करेरा पिछोर में रोड शो और आमसभाओं को करेंगे. उसके बाद ग्वालियर में शाम 6:00 बजे इंटेक् मैदान में बीजेपी के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में करेंगे आम सभा..
ग्वालियर में सेल का माहौल...
दीपावली से पहले रिवाज riwaz सेल में शहर के सभ्रांत लोगों व महिलाओं की भीड़..
#Riwazsale,gwalior,rangmahal,
दशहरा पर रावण दहन...फूलबाग,ग्वालियर..
ग्वालियर के कलेक्ट्रेट परिसर में आम जन कि नहीं हो रही है सुनवाई, चुनाव आचार संहिता के चलते लोग भटक रहे हैं अपने छोटे बड़े कामों के लिए..
ग्वालियर के मोहना थाना क्षेत्र के साबिर खान ग्वालियर कलेक्ट्रेट के लगा रहे हैं चक्कर ..अपनी मां के नाम से शमीम बेगम के प्रकरण में पीएम किसान योजना में कल्याण निधि की डीबीटी बंद होने की शिकायत के लिए पहुंचते हैं ..
लेकिन चुनाव में व्यस्त हैं अधिकारी.. नहीं हो रही है कोई सुनवाई...
यहां रावण का पुतला बन भी गया और दहन भी हो गया...
आज म.प्र.मूक बधिर कल्याण संस्था ग्वालियर में दशहरा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर समस्त दिव्यांग छात्र छात्राओं को चल चित्र के माध्यम से रावण का वध क्यो एवं किन परिस्थितियों में किया गया, समझाया गया ।
इसके अलावा दिव्यांग छात्र छात्राओं द्वारा बनाया गया रावण के पुतले का दहन भी किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में छात्र छात्राओं को स्वल्पाहार भी वितरित किया गया। उसी अवसर के कुछ छायाचित्र...
#ravan,dashhara,gwalior,mp,
ग्वालियर -
Scindia की style..
-15 ग्वालियर विधानसभा के बूथ कार्यकर्त्ता सम्मेलन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया शामिल हुए..
चुनाव प्रचार के दौरान सिंधिया का अनोखा रूप देखने को मिला..
माइक हाथ में थाम कर छत्रपति शिवाजी का गुणगान करते हुए कार्यकर्ताओं से प्रदुमन सिंह तोमर के लिए मांगे वोट..
-15 ग्वालियर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रधुम्न सिंह तोमर के समर्थन में भाजपा के वीर दुर्गा दास राठौर मंडल , राजा मान सिंह तोमर मंडल , रानी लक्ष्मीबाई मंडल के वृंदावन गार्डन और कोटेश्वर मंडल, संत रवि दास मंडल के बूथ कार्यकर्त्ता सम्मेलन में मधुर मिलन गार्डन में सम्मिलित हुए..
#scindiastyle,gwalior,election,pradumansingh,
-: मुरैना -/ग्वालियर
नोवा घी के संस्थानों पर इनकम टैक्स की रेड्
दुग्ध उत्पादक नोवा फेक्ट्री पर इनकम टैक्स का छापा
, सिविल लाइन थाना इलाके के आर टी ओ चेक पोस्ट के पास स्थित है नोवा मिल्क चिलिंग सेंटर,
लंबे समय से नोवा मिल्क सेंटर की इनकम टैक्स विभाग को मिल रही थी शिकायते,
कंपनी के कर्मचारियों के मोबाइल और फाइले की जप्त,कार्यबाही जारी।
मनोज कुमार सेंट्रल इंचार्ज नोवा चिलिंग सेंटर,मुरैना ने दी अपनी सफाई ...
कहा कि इनकम टैक्स का अपना रूटीन कार्य है ..
लेकिन उन्हें कार्रवाई में कुछ नहीं मिला है
गौरतलब है कि नोवा सहित घी के अन्य संस्थाओं पर ग्वालियर के दाल बाजार मैं भी इनकम टैक्स ने की है अपनी कार्रवाई।
दाल बाजार के व्यापारी के घर और संस्थान पर इनकम टैक्स की कार्यवाही है जारी
#IncomeTaxRaid ,gwalior,morena,novaghee,nova,
जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सत्य की खोज में स्वामी जी के प्रवचन सुनने पहुंचे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का संत स्वरूप
मिलने गए थे संत से ,खुद भक्ति भाव में डूबते हुए कह डाले प्रवचन..
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 में विशेष अभियान चलाया गया.. जिसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और अन्य कर्मचारी और संगठन जुड़े.
ग्वालियर -
जब ऊर्जा मंत्री ने वोटर के घर की रोटी खाई..
आज स्टोन पार्क मोतिझील में क्षेत्रीय वाशिंदो के साथ ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने निरीक्षण किया और गरीब बुजुर्ग महिला जमना वाई के घर पर जाकर भोजन किया ।
उनके साथ कोटेश्वर मंडल अध्यक्ष प्रयाग सिंह तोमर, सोनू सिंह राजपूत मौजूद रहे ..
पटवारियों के धरने पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने दिया समर्थन
जन आशीर्वाद यात्रा निकली तो मीडिया के कवरेज का वाहन भी बनाया गया..
जरा सी बारिश से ग्वालियर की स्मार्ट सिटी की सड़कों हो जाती है पानी से लबालब
नगर निगम की अक्रमण्यता...ग्वालियर की जनता की राय
साहित्य समाज का दर्पण है -साहित्यकार डॉ संजय पंकज
ग्वालियर नगर निगम की लापरवाही से पत्रकार रोड ऐक्सिडेंट में हुआ घायल , खुले सीवर के चैंबर बाइक टकराने से गंभीर चोटें आईं
पटवारी भर्ती रिजल्ट को लिए मच रहा जमकर बबाल
प्रजापति समाज के लोगों ने सिद्ध बाबा मंदिर के पुजारी पर हुए कातिलाना हमले को लेकर उठाई सख्त कार्यवाही की मांग
जमीनी विवाद को लेकर हुए मर्डर और गुमशुदा युवक की तलाश और उसके मर्डर के खुलासे को लेकर ग्वालियर जिला एसपी ने की प्रेस वार्ता
#mpcrimenews #fuhaarnewsupdate #gwaliornews #ssprajeshsinghchandel #murder
GWALIOR - ठेला विक्रेताओं से नियमित पर्ची लेने का विधान बदलने की तैयारी,ठेला विक्रेताओं की महापंचायत
परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया ने भोपाल विधानसभाओं के प्रत्याशियों का किया एलान..यह लड़ेंगे भोपाल में चुनाव...
#ppi #parivartanpartyofindia #mahendrasinghrawat #akshyagothi #ppiparty #mppolitics #mpbreaking #latest #viral #mpchunav #vidhansabhachunav2023 #fuhaarnewsupdate
ग्वालियर में तीन दिवसीय कथा से पहले JAYA KISHORI ने की पत्रकारों से बातचीत..
:
:
:
#JAYAKISHORI #GWALIOR #MOTIVATIONALSEPEAKERJAYAKISHORI #FUHAARNEWSUPDATE #MPNEWS #SHREEKRISHNKATHA #NANIBAIKAMAYRA
ग्वालियर के मेला मैदान पर हुआ अरविंद केजरीवाल का दमदार भाषण
ग्वालियर में फ्री की रेवड़ियां शब्द पर यह बोले सीएम अरविंद केजरीवाल
मप्र के शहडोल में एकलव्य आदिवासी आवासीय शिक्षा पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#fuhaarnewsupdate #mpnews #mp #bjp #narendramodi #pmmodi