@bjpharyana @kamalgupta @moolchandsharma
ना ना भाई मन्ने ना दे बुक्का
अरै भाई
दादा बोल्या -कोई बात कोन्या,तों इसने दे तै भी वाहे बात सै, अर यो तन्ने दे तै भी वाहे बात सै
@anilvij @bjpharyana @omricon_covid_19
देश में तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन के खतरे के बीच कई राज्यों के बाद अब हरियाणा में भी पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। आज से हरियाणा में भी रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू शुरू होने जा रहा है तो वहीं किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों की जानकारी आज खुद प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी। अनिल विज ने बताया कि ओमिक्रोन की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रदेश में ये पाबंदी लगाई गई है। इतना ही नहीं , 1 जनवरी 2022 से वैक्सीन की दूसरी डोज न लगवाने वालों की सामाजिक स्थानों पर एंट्री भी बैन की जाएगी। अनिल विज ने बताया कि इन आदेशों के बाद से हरियाणा में वैक्सिनेशन के आंकड़ों में बड़ा उछाल आया है। जहां रोजाना औसतन 1.50 लाख डोज लग रही थी वहीं आदेशों के बाद अगले दिन 2.60 लाख से अधिक डो