23/01/2019
जैसा कि अब सभी जान चुके हैं, फेसबुक ने सामान्यतः सभी लोगों की पोस्ट्स की Reach कम कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि कुल मित्र (एवं फालोअर) सूची में से केवल 20% लोगों तक ही पोस्ट "अपने-आप" पहुँचती है...
बाकी के 80% लोगों को "स्वयं प्रयास करके" पेज की पोस्ट पर पहुंचना होता है. यह भी देखने में आया है कि फेसबुक खामख्वाह कई लोगों को बिना बताए अचानक आपस में "अमित्र" (unfriend) भी कर रहा है... इस कारण मित्रों के बीच कई गलतफहमियां भी पैदा हो रही हैं.
खैर... फेसबुक पर तो हमारा कोई जोर नहीं है, वह अपने हिसाब से ही चलेगा... लेकिन कम से कम इतना तो किया ही जा सकता है कि जो पेज आपको पसंद हों तो पेज की प्रोफाईल पर जाकर See First का विकल्प चुन लें... ताकि पेज की "अधिकाँश" पोस्ट्स आपको दिखाई दें... इसका दूसरा रास्ता यह भी है कि यदि वास्तव में आप इस पेज की पोस्ट को नियमित पढ़ना चाहते हैं, तो पेज की पोस्ट्स पर Interaction (संवाद) बनाए रखें, यानी लाईक/कमेन्ट/शेयर कुछ न कुछ Activity करते रहें... --
तथाकथित कुछ लिब्रान्दुओ , वामपंथी, बुद्धिजीवियों , बिंदी गैंग , अफजल प्रेमी गैंग से प्रेरित विचारधारा वाले गिरोह ने पेज को डिस लाइक करने का कुकर्म चला रखा है , दिन प्रतिदिन लाइक की संख्या गिरना इसका जीवन्त उदाहरण है मित्रों। लेकिन इसका मतलब ये नही की आप हमें दबा देंगे , आप जितना हमे रोकेंगे उतनी ही तेज गति से हम आगे की ओर बढ़ेंगे और आप सबकी कह के लेते रहेंगे । कई लोगों ने पेज को रिपोर्ट भी किया है लेकिन तुम सब के लिए हमारा चल हट परिवार बहुत है तुमहारी हर तरफ से पिलाई करता रहेगा , और मोदी को 2019 में आने से तुम्हारा बाप भी नही रोक सकता , जितना जोर लगाना है लगा लो😂😂😂
देश हित मे मोदी 2019 की जरूरत है । कहो दिल से, मोदी फिर से ।