Online Jharkhand News

  • Home
  • Online Jharkhand News

Online Jharkhand News Online Jharkhand News

तथागत बुद्ध ने कभी टमाटर नही खाया, सम्राट अशोक ने कभी टमाटर नही खाया, सिकंदर ने टमाटर नही खाया, ईसा मसीह ने टमाटर नही खा...
04/01/2025

तथागत बुद्ध ने कभी टमाटर नही खाया, सम्राट अशोक ने कभी टमाटर नही खाया, सिकंदर ने टमाटर नही खाया, ईसा मसीह ने टमाटर नही खाया, सम्राट कनिष्क और सम्राट हर्षवर्धन ने भी कभी टमाटर नही खाया.

◆◆◆
मोहम्मद ग़ज़नी, अलाउद्दीन खिलजी, बाबर, अकबर, महाराणा प्रताप, औरंगजेब और छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी कभी टमाटर नही खाया.

कारण उनके वक़्त टमाटर का उत्पादन पुरानी दुनिया मे नही होता था. टमाटर का उत्पादन केवल नई दुनिया मे होता था और हम 15वीं शताब्दी तक नई दुनिया से अनजान थे.

प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों में भी टमाटर और टमाटर के गुणों का कोई उल्लेख नही है. आज कहानी उस लाल टमाटर की, जिसके बिना हमारा भोजन, हमारी सब्ज़ी, हमारा हर भोजन अधूरा है.

◆◆◆
टमाटर की उत्पत्ति और इतिहास.

आज के मेक्सिको में एक समय एज़्टेक साम्राज्य था, जिनकी अपनी प्राचीन एज़्टेक सभ्यता, संस्कृति, भाषा, खानपान और चिकित्सा पद्धति थी.

आज से 3000 साल पहले एज़्टेकवासियों ने सोलोमन लाइको पोर्सिरकान नाम के जंगली पौधे के बीजों की खेती शुरू की यहीं से आज के टमाटर की उत्पत्ति की बुनियाद पड़ी.

500 BC तक एज़्टेकवासी "टोमातल" को अपने भोजन का हिस्सा बना चुके थे. एज़्टेक अपनी नहुअतल भाषा में टमाटर को टोमातल कहते थे. स्पैनिश साम्राज्यवाद ने एज़्टेक साम्राज्य पर अपना आधिपत्य स्थापित किया.

◆◆◆
पहली बार स्पैनिश लोग टमाटर से रूबरू हुए. स्पैनिश आक्रमण में एज़्टेक लोगों का टोमातल अब स्पैनिश भाषा का टोमोटे बन गया था, जो अटलांटिक महासागर पार कर पूरी दुनिया फैलने के लिए तैयार था.

स्पैनिश साम्राज्यवाद के बड़ी बड़ी जहाजों में टमाटर के बीजों को लादा गया. और 16वीं शताब्दी में पहली बार यूरोप के हर देश में टमाटर की खेती होने की धीमी शुरुआत होने लगी. इंग्लैंड पहुंचते ही इंग्लिश लोगों ने इसे अपने शब्दों में टोमैटो नाम दिया.

सोलोमन लाइको पोर्सिरकान पौधे का बीच टोमातल से टोमोटे, टोमोटे से टोमैटो और टोमैटो से टमाटर बनने के इतिहास पर था. लेकिन भारत में टोमैटो लाने वाले इंग्लिश नही, पोर्तुगाली थे. 16वीं शताब्दी में पोर्तुगालियों ने टोमैटो को भारत पहुंचा दिया.

◆◆◆
भारत की मिट्टी में मिलकर एज़्टेकवासियों का टोमातल यहां टमाटर बन गया. धीरे धीरे टमाटर चीन, थाईलैंड, मलेशिया और पूरे दक्षिण एशिया में फैल गया. मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में टमाटर 17वीं शताब्दी में पहुंचा.

भारत में शुरुआती दिनों में टमाटर की खेती केवल ब्रिटिश अपने लिए कराते थे. समय के साथ टमाटर को स्थानीय लोगों ने भी अपनाना शुरू किया. पहले टमाटर मौसमी सब्ज़ी था. साल में एक बार लोग खाते और इस्तेमाल करते.

लेकिन सॉस और केचअप के आगमन के बाद टमाटर हर मौसम हर महीने की फसल बन गया. सब्ज़ी, पुलाव, बिरयानी, सलाद, रायता और हर व्यंजन को बनाने में टमाटर का इस्तेमाल होता है.

◆◆◆
सूचना - टमाटर में विटामिन A C और K भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा टमाटर में पोटैशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, तांबा भी भरपूर मात्रा में होता है. इसी कारण टमाटर गुणकारी है.

लेकिन इसका अर्थ यह नही यह सब केवल टमाटर में ही पाया जाता है. टमाटर के अलावा बहोत से फल सब्ज़ी हैं जिनके भरपूर विटामिन होता है.

अंतिम पंक्ति : टमाटर जैसे पौष्टिक तत्व के लिए एज़्टेकवासी जो मेक्सिको के मूलनिवासी हैं, उनका बहुत बहुत धन्यबाद और आभार.

04/01/2025

मरी हुई मानवता, सड़ती हुई इंसानियत।
एक्सीडेंट के बाद घायल ड्राइवर अपनी सीट में फंसा रहा।
मदद करना तो दूर कुछ इंसान उसका मोबाइल पैसे व अन्य सामान लूटने में लगे रहे😡😡

04/01/2025

पहले थाना में महिला के साथ बनाया संबंध, फिर पुलिसकर्मी ने दर्ज की FIR! देखें वीडियो...

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है.

हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी को महिला के साथ देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

थाना में बनाया संबंध

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिसकर्मी महिला के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में महिला भी पुलिस के साथ लगी हुई है. महिला औऱ पुलिस कर्मी से आराम से रोमांस कर रहे हैं, तभी किसी ने चुपके से ये वीडियो बना लिया. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी महिला के साथ थाने में संबंध बना रहा है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि महिला भूमि विवाद के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए कर्नाटक के अंतर्गत पावागाड़ा में मधुगिरी डीवाईएसपी रामचंद्रप्पा के कार्यालय में गई थी.
वीडियो देख भड़के लोग

डिप्टी एसपी कथित तौर पर उसे कार्यालय के अंदर अपने शौचालय में ले गए विवाद में उसका पक्ष लेने के बहाने उसके साथ यौन कृत्य किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन के बीच खलबली मच गई है. हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं कर सकता है.

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि जब पुलिस ही ऐसा काम कर रही है तो न्याय की उम्मीद किसे की जाए? एक यूजर ने लिखा कि ये काफी दर्दनाक वीडियो है, न्याय के लिए पुलिस अन्याय कर रही है.

01/12/2024

जल्द ही एक नए रूप में न्यूज वीडियो ऑनलाइन झारखंड न्यूज पर, अपलोगो का प्यार मिलता रहे 🙏

त्रिदिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम संपन्नआज दिनांक 30/11/2024 को बस्ताकोला, गौशाला मोड़, गौशाला रोड, धनसार, धनबाद ...
30/11/2024

त्रिदिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम संपन्न
आज दिनांक 30/11/2024 को बस्ताकोला, गौशाला मोड़, गौशाला रोड, धनसार, धनबाद अवस्थित जीवन दिव्यांगजन विशेष विद्यालय सह शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली की मान्यता पर आयोजित त्रिदिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का समापन हुआ।

समापन समारोह का मुख्य अतिथि पूर्व परियोजना पदाधिकारी बीसीसीएल श्री ध्रुव सिंह उपस्थित थे। उन्होंने ने दिव्यांग बच्चों के सेवार्थ दो टेबल एवं 8 कुर्सी उपलब्ध कराई । उन्होंने यह भी कहा अपने समर्थता के अनुकूल आगे भी सहयोग मिलता रहेगा।

प्रशिक्षणरत प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षणरत प्रतिभागियों में आकांक्षा आन्या, कृतिका चौहान, सुभाषिनी देवी, सुब्रत मरांडी, विभा सारधा किस्पोट्टा, सोनी कुमारी एवं ललिता देवी उपस्थित थे।

उपरोक्त कार्यक्रम में दिव्यांगजन अनिल नोनिया , अभिभावक संजय झा, लायंस क्लब धनबाद के कोषाध्यक्ष मनोज बरनवाल अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान सचिव श्री ए.के सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अनिल नोनिया ने की

धनबाद स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंगधनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम मे...
30/11/2024

धनबाद स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग
धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में दिनांक 29.08.24 को धनबाद स्टेशन पर मजिस्ट्रेट महोदय की उपस्थिति में टिकट चेकिंग अभियान एवं मंडल के विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान के साथ-साथ गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई | इस जांच अभियान में कुल 1044 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे | इस दौरान उनसे 05 लाख 18 हज़ार 185 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई | चेकिंग अभियान में 143 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था | चेकिंग टीमों ने स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की | इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है ताकि वे टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

आलू व्यवसायियों ने ममता और हेमंत सरकार से लगाई गुहार, कहा- जल्द खोलें बॉर्डरआलू पर घमासान हो रहा है. एक तरफ कीमतों में इ...
30/11/2024

आलू व्यवसायियों ने ममता और हेमंत सरकार से लगाई गुहार, कहा- जल्द खोलें बॉर्डर
आलू पर घमासान हो रहा है. एक तरफ कीमतों में इजाफा तो दूसरी ओर बंगाल सरकार द्वारा निर्यात पर रोक

धनबादः पश्चिम बंगाल सरकार की बेरुखी का असर झारखंड और बिहार के व्यवसायियों को ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी झेलना पड़ रहा है. झारखंड और बंगाल सीमा के मैथन की डिबुडीह चेकपोस्ट पर आलू लोड वाहनों को गुरुवार रात से ही रोक दिया गया है. बंगाल से आलू लोड करके बिहार और झारखंड में लाया जा रहा था.

आलू लोड वाहन डिबुडीह चेकपोस्ट पर रात से ही खड़ी है. इसमें रखे आलू खराब हो रहे हैं. वहीं धनबाद के बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार में बंगाल से आने वाले वाहन शुक्रवार से वहां नहीं पहुंचे. कृषि बाजार के थोक व्यवसायी उत्तर प्रदेश से आलू मंगवा रहे हैं.

वहीं कुछ व्यवसायियों का कहना है कि पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है, यह आदेश सिर्फ मौखिक है. डिबुडीह चेकपोस्ट पर वाहनों से वसूली करके छोड़ा जा रहा है. बंगाल सरकार के इस फरमान से हर दिन रिटेल प्राइस में 15 से 20 रु की वृद्धि हो रही है.

कृषि बाजार के थोक व्यवसायी लक्की साव ने कहा कि आलू सब्जी का राजा है, बिना आलू के कोई सब्जी नहीं बन सकती है. आम आदमी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बंगाल से आलू की आवक बंद होने के बाद यूपी से आलू मंगवाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल से सप्लाई बंद होने के बाद यूपी के आलू के दाम में वृद्धि हो जाती है. सरकार से आग्रह है कि बॉर्डर को जल्द से जल्द खुलवाए.

वहीं कारोबारी राजकुमार साव ने बताया कि पश्चिम बंगाल बॉर्डर से आलू आने नहीं दिया जा रहा है. खुदरा बाजार में आलू महंगी होती जा रही है. उन्होंने बॉर्डर खोलने की मांग की है. व्यवसायी विनय कंधवे ने कहा कि झारखंड और बिहार में आलू की सप्लाई मुख्य रूप से बिहार से होती है. यह विषय सीएम ममता बनर्जी अच्छी तरह से जानती है. हर छह और तीन महीने में आलू पर प्रतिबंध लगाया जाता है. यह कागजी प्रतिबंध नहीं है, सिर्फ बॉर्डर पर ही यह प्रतिबंध है, सीमा पर सिपाही पैसे लेकर गाड़ियों को छोड़ रहें हैं.

व्यवसायी विनय कंधवे ने कहा कि किसी से 11 हजार, किसी से 20 हजार बंगाल पुलिस बॉर्डर पर वाहनों से वसूली कर उन्हें छोड़ रही है. राज्य सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. सीएम हेमंत सोरेन अगर बंगाल सरकार से बात करें तो इस समस्या का समाधान निकल सकता है. आलू की सप्लाई बंद होने से झारखंड और बिहार पर असर पड़ रहा है. हर दिन 15 से 20 रुपए आलू की कीमत में वृद्धि हो रही है.

आयुष्मान योजना से ईलाज में हो रही परेशानी जल्द होगी दूर, J P अस्पताल प्रबंधन के आरोपों पर जांच जारी:NHM अभियान निदेशकधनब...
30/11/2024

आयुष्मान योजना से ईलाज में हो रही परेशानी जल्द होगी दूर, J P अस्पताल प्रबंधन के आरोपों पर जांच जारी:NHM अभियान निदेशक

धनबाद: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के अभियान निदेशक अबू शनिवार को इमरान धनबाद पहुंचे जहां सिविल सर्जन कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई है..

एनएचएम के तहत जिले में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की उन्होंने समीक्षा की एवं सिविल सर्जन को कई तरह के दिशा निर्देश दिए..

वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत इलाज की सुविधा में जो परेशानी मरीजों को आ रही है उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा। इसके साथ ही मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया जिसमें जे पी अस्पताल प्रबंधन ने एनएचएम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे..

जवाब देते हुए अभियान निदेशक ने बताया कि उनके आरोपों की उच्च स्तरीय जांच चल रही है जल्दी इस पर कार्रवाई देखने को मिलेगी। इसके अलावा सदर अस्पताल के बेहतर संचालन के लिए आवश्यक संसाधनों को पूरा करने, एनएचएम के तहत सेवा देने वाले चिकित्सकों को वित्तीय अधिकार देने,जिले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज की सुविधा बहाल होने के साथ-साथ झोलाछाप चिकित्सकों एवं क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के नियमों को बगैर पालन किये संचालित निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम पर कार्रवाई की बात उन्होंने कही। साथ ही सिविल सर्जन को इसके लिए निर्देशित किया..

जीवन का कार्य अनुशंसनीय एवं प्रशंसनीय - रागिनी सिंह    आज दिनांक 28/11/2024 बस्ताकोला, गौशाला मोड़, गौशाला रोड, धनसार,धन...
28/11/2024

जीवन का कार्य अनुशंसनीय एवं प्रशंसनीय - रागिनी सिंह

आज दिनांक 28/11/2024 बस्ताकोला, गौशाला मोड़, गौशाला रोड, धनसार,धनबाद अवस्थित जीवन दिव्यांगजन विशेष विद्यालय सह शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा त्रिदिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का उद्घाटन झरिया विधायक श्रीमती रागिनी सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि हर सम्भव दिव्यांग बच्चों के सेवार्थ पूर्व के भांति जीवन संस्थान को सहयोग करते रहूंगी।

व्याख्याता विशेष शिक्षा श्री गणेश गौरव ने मीडिया एवं दिव्यांगता के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की । इस अवसर पर साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर सुब्रत मरांडी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेष शिक्षक, विशेषज्ञ एवं दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यकर्ता कुल 53 लोग उपस्थित थे व अन्य मिला कर 150 सौ लोग भाग लिए जिसमे प्रियंका रानी, अमन अहमद, सोनी कुमारी कृतिका चौहान एवं आकांक्षा आन्या तथा अभिभावकों में संजय झा ,अनिल कुमार नोनिया, मंजूलता चौहान, दिनेश पासवान, रामजी निषाद एवं उपेंद्र तिवारी उपस्थित थे।

मंच का संचालन संस्थान सचिव श्री ए.के सिंह कर रहे थे एवं धन्यवाद ज्ञापन शिवांगी झा ने की

बचपन प्ले स्कूल एसी मार्केट धनबाद में बिग आर्ट फेस्ट का आयोजन, निखरी बच्चों की रचनात्मकता    Bachpan Play School धनबाद। ...
17/11/2024

बचपन प्ले स्कूल एसी मार्केट धनबाद में बिग आर्ट फेस्ट का आयोजन, निखरी बच्चों की रचनात्मकता
Bachpan Play School
धनबाद। बचपन - ए प्ले स्कूल, एसी मार्केट, धनबाद में बिग आर्ट फेस्ट का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। यह कला कार्यशाला बच्चों और कला प्रेमियों के लिए एक रचनात्मक अनुभव लेकर आई, जहां उन्होंने अपनी कल्पनाओं को रंगों के जरिए जीवंत किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने इंटरएक्टिव आर्ट वर्कशॉप में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने स्केचिंग, पेंटिंग और क्राफ्टिंग की कला सीखी। लाइव आर्ट डेमोंस्ट्रेशन ने सभी को प्रेरित किया, जबकि कला प्रदर्शनियों में प्रतिभागियों के द्वारा बनाई गई रचनात्मक कृतियों को सराहा गया। मनोज कुमार साव मुख्य अतिथि थे। प्रतियोगिताओं ने बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, और विजेताओं को उत्साहजनक पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का वातावरण उत्साह और आनंद से भरपूर था। बचपन - ए प्ले स्कूल धनबाद की टीम ने इस आयोजन को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई।

लग्जरी कार से स्कूल जाता था स्टूडेंट, पास रखता था नोट गिनने की मशीन, रईसी की वजह जान सन्न रह गई पुलिस   अजमेर के नसीराबा...
14/11/2024

लग्जरी कार से स्कूल जाता था स्टूडेंट, पास रखता था नोट गिनने की मशीन, रईसी की वजह जान सन्न रह गई पुलिस

अजमेर के नसीराबाद में 11वीं के स्टूडेंट कासिफ मिर्जा ने दो महिलाओं से 3 महीने में 42 लाख की ठगी को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी स्टूडेंट कासिफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को इन्वेस्टमेंट स्कीम बताता था. कम समय में ज्यादा रिटर्न का लालच देकर ठगी करता था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह लग्जरी कार में स्कूल जाता था. शिक्षकों ने स्टूडेंट के पिता से इसकी शिकायत भी की. पूछताछ में सामने आया कि कासिफ अब तक 80 लाख की ठगी कर चुका है. 20 लाख रुपये उसने लग्जरी लाइफ पर खर्च किए हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी के पास से पुलिस को नोट गिनने की मशीन, 1 लग्जरी कार और लैपटॉप बरामद हुआ. अजमेर साइबर थाने पुलिस ने सोमवार को दो दिन की रिमांड पर लिया था. आइये जानते हैं सिलसिलेवार पूरा मामला :

सब इंस्पेक्टर मनीष चारण ने बताया कि नसीराबाद के सिटी थाने में 21 मार्च 2024 को ठगी की शिकार उषा राठौड़ और माला पथरिया ने आरोपी कासिफ मिर्जा के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. कासिफ ने 5 बैकों में खाते खुलवाए थे. जांच में सामने आया कि आरोपी ने अक्टूबर 2023 में अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लक्ष्मी इन्वेस्टमेंट के नाम से एक कंपनी बनाई थी. 4000 रुपये से स्कीम की शुरुआत की थी. आरोपी लोगों को 28 दिन में पैसा डबल करने का झांसा देते थे. लोगों का भरोसा जीतने के लिए शुरू में पैसा डबल देते थे. आरोपी के दूर के रिश्तेदार भी ठगी के शिकार हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक, कासिफ अब तक 20 लाख रुपये लग्जरी लाइफ जीने में खर्च कर चुका है. आरोपी ब्रांडेड कपड़े पहनता था और अजमेर-पुष्कर के लग्जरी होटल में रात बिताता था. कासिफ सोशल मीडिया के जरिये ही ठगी के लिए शिकार खोजता था.

आरोपी का पिता बोला- मेरे बेटे को फंसाया जा रहा हैइधर, कासिफ के पिता परवेज मिर्जा का कहना है कि उन्हें सिर्फ इतना पता था कि कासिफ सोशल मीडिया पर रील्स बनाता है. उन्होंने बेटे को फंसाने का आरोप लगाया. परवेज मिर्जा ने यह जरूर स्वीकार किया कि कुछ समय पहले स्कूल से उन्हें कासिफ की लग्जरी गाड़ी के बारे में पता चला था. यह भी पता चला कि ये लोग कार को कहीं छिपा देते थे. ट्रक-ट्रेलर के बॉडी मेकर परवेज ने कहा कि मेरे बेटे को मोहरा बनाया जा रहा है.

ये थी लालची स्कीम
पूछताछ में आरोपी कासिफ ने निवेश स्कीम का भी खुलासा किया. उसने बताया कि शुरुआत में 3,999 रुपये का 4 सप्ताह के लिए निवेश करवाया जाता था. इसकी मैच्योर राशि 2,200 रुपये लाभ के साथ 6,199 रुपये की स्कीम चलाई थी. 9,999 रुपये के 6 सप्ताह में 15,499 रुपये, 19,999 के 8 सप्ताह में 29,999 रुपये, 99,999 के 13 सप्ताह में 1,39,999 रुपये और 1,99,999 के 16 सप्ताह में 2,79,999 रुपये जैसी स्कीमों का झांसा देकर लोगों से ठगी की.

असर्फी अस्पताल में चूहे ने शव को कुतरा, परिजनों का हंगामा: धनबाद  शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत असर्फी अस्पताल में गुर...
14/11/2024

असर्फी अस्पताल में चूहे ने शव को कुतरा, परिजनों का हंगामा: धनबाद शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत असर्फी अस्पताल में गुरुवार की अहले सुबह जमकर हंगामा हुआ। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते चूहे के कुतरने का मामला सामने आया है।

झरिया की चुरमुर चाट और आलू कट्टा का चखा है स्वाद? ये है बिना प्याज-लहसुन की डिश    धनबाद:  झरिया की चुरमुर चाट और आलू कट...
14/11/2024

झरिया की चुरमुर चाट और आलू कट्टा का चखा है स्वाद? ये है बिना प्याज-लहसुन की डिश

धनबाद: झरिया की चुरमुर चाट और आलू कट्टा का चखा है स्वाद? ये है बिना प्याज-लहसुन की डिश।
धनबाद में यूं तो खाने-पीने की बहुत सी दुकानें हैं, लेकिन सड़क किनारे मिलने वाली इस चाट का स्वाद लाजवाब है. 20 रुपये में यहां लोगों को बिना लहसुन-प्याज का नाश्ता मिलता है।
झारखंड के धनबाद में झरिया का इलाका यूं तो कोयले के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन, यहां पर मिलने वाली चाट भी कम नहीं. इस चूरमूर चाट और आलू कट्टा का स्वाद यहां के लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है. मात्र 20 रुपये में मिलने वाला ये स्वादिष्ट नाश्ता यहां के लोगों का दिल जीत रहा है. खोपचा मालिक किशोर बताते हैं कि उनकी चाट और आलू कट्टे में प्याज-लहसुन का उपयोग नहीं किया जाता, इसके बावजूद इसका स्वाद लाजवाब है.
किशोर का मानना है कि उनकी चाट की खासियत, उसकी क्वालिटी और क्वांटिटी ही लोगों का दिल जीत रही है. कहा, “हमने हमेशा यही कोशिश की कि हमारे ग्राहक को कम दाम में बेहतरीन स्वाद और भरपूर मात्रा मिले. एक बार जो ग्राहक यहां आकर चुरमुर चाट या आलू कट्टा खा लेता है, वह बार-बार आने का मन बनाता है.” खास बात ये कि इनकी चाट में प्याज लहसुन का उपयोग बिलकुल नहीं होता है.
*छोटा सा ठिकाना, लगी रहती है भीड़*
किशोर ने बताया, इस स्वादिष्ट चाट को तैयार करने के लिए वह कई तरह के मसाले और सामग्री मिलाते हैं, जिससे इसका स्वाद और भी बेहतर हो जाता है. उनके अनुसार, “ग्राहक का संतोष ही हमारी प्राथमिकता है. अगर वे एक बार खुश हो गए, तो वे बार-बार लौटकर आएंगे और हमारा कारोबार भी बढ़ेगा.” झरिया के इस छोटे से ठिकाने पर किशोर की मेहनत और ग्राहकों के लिए सस्ती कीमत में स्वादिष्ट नाश्ता देने की चाहत ही इस दुकान की सफलता का राज है.

अनाथ बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने मनाया बाल दिवसआज दिनांक 14/11/2024 को बस्ताकोला, गौशाला मोड, गौशाला रोड, धनसार,धनबाद अवस...
14/11/2024

अनाथ बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने मनाया बाल दिवस
आज दिनांक 14/11/2024 को बस्ताकोला, गौशाला मोड, गौशाला रोड, धनसार,धनबाद अवस्थित जीवन दिव्यांगजन विशेष विद्यालय सह शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में अनाथ बौद्धिक दिव्यांग बच्चों में चाचा नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अनाथ दिव्यांग बच्ची सुनीता कुमारी प्रथम एवं निकिता कुमारी द्वितीय तथा तृतीय स्थान हेमांगी ऐश्वर्या ने प्राप्त की।

इस अवसर पर संस्थान सचिव श्री ए.के सिंह ने भी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

तदोपरांत उपस्थित सभी दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया गया एवं पुरस्कार का वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका विशेष शिक्षिका प्रियंका रानी , अमन अहमद एवं गणेश गौरव ने निभाया।

68वीं SGFI के जूडो में यशराज व तीरंदाजी में लवली ने जीता कांस्यरांची: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के द्वारा आयो...
11/11/2024

68वीं SGFI के जूडो में यशराज व तीरंदाजी में लवली ने जीता कांस्य
रांची: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2024-25 के जूडो प्रतियोगिता में झारखंड के यशराज कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. वहीं नडियाद गुजरात में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में लवली कुमारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. 7 से 11 नवंबर तक जम्मू में आयोजित अंडर 17 बालक जूडो प्रतियोगिता में यशराज ने 66 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता तथा 11-12 नवंबर को नडियाद गुजरात में आयोजित अंडर 17 बालिका वर्ग के इंडियन राउंड में लवली ने कांस्य पदक जीता.
झारखंडी पर्यटन स्थल

डिजनीलैंड मेला की अंतिम तिथि 11 नवंबर धनबाद। जिला परिषद मैदान में पिछले 40 दिनों से चल रहा धनबाद एक्सपो डिजनीलैंड मेला क...
10/11/2024

डिजनीलैंड मेला की अंतिम तिथि 11 नवंबर
धनबाद। जिला परिषद मैदान में पिछले 40 दिनों से चल रहा धनबाद एक्सपो डिजनीलैंड मेला का अंतिम दिन 11 नवंबर को है। उक्त जानकारी मेला के मैनेजर रंजीत साहा ने दी। इस बार मेले में लोगों की काफी भीड़ हो रही है। लोगों द्वारा मेले में लगे स्टालों को काफी पसंद किया जा रहा है। मेले में बच्चे और बड़ों के लिए कई तरह के झूले है, जिसमे ब्रेक डांस, टोरा टोरा, ज्वाइंट व्हील, कोलंबस ड्रैगन, चान्द्तारा झुला, मिकी माउस, धूम बाइक इत्यादि है। मेले में विभिन्न प्रान्तों से आये स्टॉल जैसे सहारनपुर का फर्नीचर उडेन हेंडीक्राफ्ट, फैंसी लेडिस सैंडिल और बैग, कारपेट, किचेन वेयर, वास्तु के सामान, कोलकाता ज्वेलरी सहित खाने पीने की भी व्यवस्था उपलब्ध है।

डेस्टिनी रिजॉर्ट कुसुम विहार में खुला द प्रॉमिस कैफे एण्ड रेस्टोरेंट         धनबाद. कुसुम विहार सरायढेला स्थित डेस्टिनी ...
16/10/2024

डेस्टिनी रिजॉर्ट कुसुम विहार में खुला द प्रॉमिस कैफे एण्ड रेस्टोरेंट

धनबाद. कुसुम विहार सरायढेला स्थित डेस्टिनी रिजॉर्ट में द प्रॉमिस कैफे एंड रेस्टोरेंट का मंगलवार को शुभारंभ किया गया. निदेशक अरुण कुमार सिंह व स्वेतलाना बजाज ने बताया कि यह रेस्टोरेंट खुले लॉन में हैं. गैजेबो में बैठकर लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते है. यहां पर प्योर वेज हेल्दी एंड टेस्टी थाली मात्र 120 से 160 रुपए में उपलब्ध है, साउथ इंडियन, चाइनीज भी उपलब्ध है. शादी विवाह, बर्थडे पार्टी, इंगेजमेंट इवेंट, एनिवर्सरी, किट्टी पार्टी इवेंट, स्कूल फेयरवेल इत्यादि के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।

15/10/2024

"जीवन" संस्थान धनबाद में लगी स्वास्थ्य जांच शिविर

आज दिनांक 15/10/2024 को बस्ताकोला गौशाला मोड़, गौशाला रोड,धनसार,धनबाद अवस्थित जीवन दिव्यांगजन विशेष विद्यालय में अनाथ बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के सेवार्थ हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

उक्त कैंप में डॉ अलका चौधरी व अन्य सभी दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की।

मिर्गी से पीढ़ित दिव्यांग बच्ची के सिर में हुए जख्म का ड्रेसिंग भी की तथा अपने अस्तर से आवश्यक दवाई भी दी गई।

उपरोक्त शिविर जिला प्रशासन के आदेश पर प्रत्येक माह 15 तारीख को आयोजित की जाता हैं।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Online Jharkhand News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Online Jharkhand News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

About Us

Latest breaking News & updates about latest News Headlines, Special Reports & Packages. Online Jharkhand News