News from Haryana

  • Home
  • News from Haryana

News from Haryana Haryana State News from various news sources. YouTube Channel:https://youtube.com/

This is facebook Page for Haryana State News and it doesn't have any relationship wth Haryana News TV Channel..

01/03/2025

#सोनीपत_पुलिस ने अवैध रूप से #गर्भपात_किट की ऑनलाइन बिक्री करने वाले गिरोह का किया भंडा फोड़,घटना में संलिप्त #गिरोह के एक सदस्य को किया #गिरफ्तार, #न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस #रिमाण्ड पर
Haryana Police


प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के आदेशानुसार जिला प्रशासन झज्जर द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम 25 फरवरी, मं...
24/02/2025

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के आदेशानुसार जिला प्रशासन झज्जर द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम 25 फरवरी, मंगलवार को गांव ग्वालिसन (मातनहेल) में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान डीसी प्रदीप दहिया ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम की प्रमुख बातें:
✅ स्थान: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्वालिसन
✅ दिनांक: 25 फरवरी 2025
✅ विशेष आयोजन:
🔹 स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
🔹 विभिन्न विभागों के सूचना व सहायता काउंटर
🔹 सरकारी योजनाओं की जानकारी




#रात्रि_ठहराव

 # # # 🌾 कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार 🌦️  📅 **दिनांक:** 24 फरवरी 2025   # #...
24/02/2025

# # # 🌾 कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार 🌦️

📅 **दिनांक:** 24 फरवरी 2025

# # # ⛅ **मौसम पूर्वानुमान:**
हरियाणा राज्य में **1 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील** बने रहने की संभावना है।

🌍 **पश्चिमी विक्षोभ** के प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव संभावित है:
➡️ **25-26 फरवरी:** आंशिक बादल व मध्यम गति की हवाएं चलने की संभावना।
➡️ **27 फरवरी रात – 1 मार्च:**
🔹 हवाओं व गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं **बूंदाबांदी या हल्की बारिश** हो सकती है।
🔹 **तापमान में गिरावट** बनी रहने की संभावना है।

🚜 **किसान सलाह:**
✅ फसल कटाई व भंडारण के लिए मौसम को ध्यान में रखें।
✅ खुले में रखी हुई फसलों को ढककर सुरक्षित करें।
✅ पशुओं को ठंड से बचाने के उचित प्रबंध करें।

#हरियाणा_मौसम
#कृषि_मौसम_जानकारी
ुरक्षा

22/02/2025

#सोनीपत_पुलिस की दमदार पैरवी पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री नरेन्द्र की अदालत ने किशोरी से #दुष्कर्म की घटना में संलिप्त #आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 साल कारावास की सुनाई #सजा
Haryana Police


22/02/2025

#पुलिस_आयुक्त_सोनीपत ने आज पुलिस उपायुक्त कार्यालय गोहाना का दौरा कर अधिकारियों को दिये उचित #दिशा_निर्देश,SDM गोहाना श्रीमती अंजलि, चेयरमैन नगर परिषद गोहाना श्रीमती रजनी, DCP वेस्ट श्री नरेन्द्र कादयान, गोहाना श्री रविन्द्र तोमर, गोहाना श्री ऋषिकांत रहे मौजूद
Haryana Police


रेखा गुप्ता जो 20 फरवरी 2025 से दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगी। वह इस पद को संभालने वाली चौथी ...
19/02/2025

रेखा गुप्ता जो 20 फरवरी 2025 से दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगी। वह इस पद को संभालने वाली चौथी महिला हैं। उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को 29,595 वोटों के अंतर से हराया।

19 जुलाई 1974 को हरियाणा के जुलाना में जन्मी रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और 2022 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की।

अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में, रेखा गुप्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ीं और 1996-97 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष रहीं। भाजपा में, उन्होंने दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वह तीन बार पार्षद रह चुकी हैं और दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) की महापौर भी रह चुकी हैं।

रेखा गुप्ता की नियुक्ति से पहले, वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य और दिल्ली राज्य इकाई की महासचिव थीं। उनकी राजनीतिक यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ सक्रिय सहभागिता शामिल है।

रबी फसल 2024-25 के लिए सरसों की MSP ₹5,950 प्रति क्विंटल तय, 15 मार्च से शुरू होगी सरकारी खरीद"किसानों के लिए सरकार की ब...
19/02/2025

रबी फसल 2024-25 के लिए सरसों की MSP ₹5,950 प्रति क्विंटल तय, 15 मार्च से शुरू होगी सरकारी खरीद
"किसानों के लिए सरकार की बड़ी सौगात! रबी फसल सीजन 2024-25 के लिए केंद्र सरकार ने सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹5,950 प्रति क्विंटल तय की है।"

"हरियाणा सरकार किसानों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए आगामी 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने जा रही है। इसके लिए राज्यभर में 108 मंडियां निर्धारित की गई हैं।"

"सरकार के इस फैसले से सरसों की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा।"

"किसान अधिक जानकारी के लिए हरियाणा सीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट www.haryanacmo.gov.in पर जा सकते हैं।"

"तो अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं, सरकार उनके हक को सुरक्षित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है!"

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक जिले के गांव खरावड़ स्थित एलपीएस बोसार्ड में मशीनिंग सेंटर और मैमोग्राफी बस का ...
19/02/2025

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रोहतक जिले के गांव खरावड़ स्थित एलपीएस बोसार्ड में मशीनिंग सेंटर और मैमोग्राफी बस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एलपीएस बोसार्ड की ओर से जनहित में रक्तदान और सामान्य जांच के लिए दो बसें संचालित की जा रही हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अब महिलाओं के कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी बस शुरू की गई है, जो प्राथमिक रिपोर्ट प्रदान करेगी। इसके माध्यम से महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की जांच की सुविधा मिलेगी, जिससे उन्हें सही समय पर इलाज मिल सकेगा। #मुख्यमंत्री #जनहित #मैमोग्राफीबस #स्वास्थ्य #रक्तदान #ब्रेस्टकैंसर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री सुधीर राजपाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर...
19/02/2025

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री सुधीर राजपाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वे इस सप्ताह के भीतर सभी एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी) और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की सख्त और विस्तृत जांच सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसी भी केंद्र द्वारा यदि मानदंडों का उल्लंघन किया गया, तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी डॉक्टर को इन केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी में शामिल पाया जाता है, तो स्वास्थ्य विभाग उसे हरियाणा मेडिकल काउंसिल को सूचित कर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

CM Nayab Saini  ने आज चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की।जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी सरकारी यो...
19/02/2025

CM Nayab Saini ने आज चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय दिशा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की।

जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं,विकास कार्यों और जनहित से जुड़े विषयों पर गहन चर्चा हुई।

इस बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की कई परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों से फीडबैक लिया।

#नायब #नायबसैनी #सीएम

🔸हर घर – हर गृहिणी योजना का पंजीकरण जारी, आज लगेंगे विशेष कैंप🔸जिले में ‘हर घर - हर गृहिणी’ योजना के लिए विशेष शिविर जार...
02/02/2025

🔸हर घर – हर गृहिणी योजना का पंजीकरण जारी, आज लगेंगे विशेष कैंप

🔸जिले में ‘हर घर - हर गृहिणी’ योजना के लिए विशेष शिविर जारी, अब तक 62 हजार 836 पंजीकरण

🔸हर घर - हर गृहिणी योजना के लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन में जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर

🔸क्षति पूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का आज (3 फरवरी) आखिरी दिन

🔸किसान स्वयं या सीएससी पोर्टल के जरिए कर सकते हैं आवेदन – डीसी

🔸चिमनी गांव में पुस्तकालय व शहीद स्मारक का शिलान्यास, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों ने युवाओं को किया प्रेरित

----------------
जिले के चिमनी गांव में पुस्तकालय एवं शहीद सैनिक स्मारक भवन का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर डीसी प्रदीप दहिया व गांव से ही संबंध रखने वास पवन कादयान और आईपीएस अभिजीत कादयान विशेष रूप से उपस्थित रहे। शहीद सैनिक स्मारक समिति के तत्वावधान मेंआयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में गांव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।



02/02/2025

सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को मिलेंगे 25 हजार रुपए : पलवल उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ
-मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 में एक नई धारा 134 की गई शामिल
-सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले ‘अच्छे लोगों की सुरक्षा’ को लेकर मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम में किया गया है संशोधन

नागरिक, समस्या होने पर जिला प्रशासन से कर सकते हैं संपर्क : डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ -नागरिक दूरभाष नंबर-298160, 298051, 248901 और ईमेल आईडी [email protected] पर भी अपनी समस्या से संबंधित जानकारी भेज सकता है और सोशल मीडिया एक्स- व पर भी टैग कर सकता है।


CMO Haryana DPR Haryana

CM Nayab Saini  ने  X पर पोस्ट में लिखा की : फ़तेहाबाद के रतिया में नदी में क्रूज़र गाड़ी गिरने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण घट...
02/02/2025

CM Nayab Saini ने X पर पोस्ट में लिखा की : फ़तेहाबाद के रतिया में नदी में क्रूज़र गाड़ी गिरने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दु:खद है।

इस हादसे में असमय अपनी जान गंवाने वाले हरियाणा के मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से ₹2 लाख सहायता राशि और घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

मैं दुर्घटना के मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। #हरियाणा

Union Budget पर कुमारी शैलजा ने उठाए सवाल, बताया खोखला और दिखावे वाला बजट
02/02/2025

Union Budget पर कुमारी शैलजा ने उठाए सवाल, बताया खोखला और दिखावे वाला बजट

33 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को मिल सकेगा लोन: अशोक कुमार गर्ग
01/02/2025

33 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को मिल सकेगा लोन: अशोक कुमार गर्ग

खेल के लिए दौड़ें, ड्रग्स के खिलाफ दौड़ें! 🔊सोनीपत हाफ मैराथन में हरियाणा के गौरवशाली खेल संस्कृति का जश्न मनाएं!"मैं इस...
01/02/2025

खेल के लिए दौड़ें, ड्रग्स के खिलाफ दौड़ें!

🔊सोनीपत हाफ मैराथन में हरियाणा के गौरवशाली खेल संस्कृति का जश्न मनाएं!
"मैं इस मैराथन में भाग लेने के लिए बहुत उत्साहित हूँ और हरियाणा की खेल संस्कृति का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूँ।"
🔊 9 फरवरी, 2025, डीसीआरयूएसटी मुरथल,
21.1 किमी | 10 किमी | 5 किमी दौड़ में भाग लें।
🔊 आज ही पंजीकरण करें: sonipathalfmarathon.com
#सोनीपत_हाफ_मैराथन #हरियाणा #खेल #फिटनेस #दौड़ #भारत

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News from Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News from Haryana:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share