ABVP Bansur

ABVP Bansur ABVP work for students and run by students
Join ABVP
Help students

23/08/2018
10/09/2017
23/04/2017

जब जवान बॉर्डर पर जंग लड़ता है तो वो देशभक्त हो जाता है और वही जवान जब रोटी की जंग लड़ता है तो वो देशद्रोही हो जाता है। बंद करो सैनिकों पर राजनीति। तेजबहादुर को नौकरी पर बहाल करो।
आखिरकर सरकार और भ्रष्ट अधिकारी ने सेना में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा करनेवाले तेज बहादुर यादव को ससपेंड करके अपना चेहरा दिखा दिया...
'तेज बहादुर ने दाल मांगी थी, दलालों ने नौकरी ले ली'
ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जवानों का मनोबल टूटे नही इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ।।

अनिल कुमार सैनी
ABVP BANSUR

सभी को मेरा नमस्कार इस तरह की घटनाएंँ पतन की पराकाष्ठा  अगर बेहद शर्मनाक एवं निंदनीय है
19/04/2017

सभी को मेरा नमस्कार
इस तरह की घटनाएंँ पतन की पराकाष्ठा अगर बेहद शर्मनाक एवं निंदनीय है

11/04/2017
*मंगलपाण्डेय प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत !!*अपनी क्रांति के जलवे से अंग्रेज़ों को धूल चटाने वाले अमर वीर सपूत आप...
08/04/2017

*मंगलपाण्डेय प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत !!*
अपनी क्रांति के जलवे से अंग्रेज़ों को धूल चटाने वाले अमर वीर सपूत आप हमारे दिलों में जीवित हैं।
*शत शत नमन !! ABVP !!*
अनिल सैनी *बानसुर*

08/04/2017
07/04/2017

विश्व स्वास्थ्य दिवस की सभी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं

सभी स्वस्थ रहें खुश रहें

खाने के लिए अन्न सभी को चाहिए लेकिन खेती सिर्फ किसान करता है अाअो मिले अन्नदाता से सामाजिक अनुभूति 2017
05/04/2017

खाने के लिए अन्न सभी को चाहिए लेकिन खेती सिर्फ किसान करता है
अाअो मिले अन्नदाता से
सामाजिक अनुभूति 2017

सामाजिक अनुभूति एक अनूठा एहसास
05/04/2017

सामाजिक अनुभूति एक अनूठा एहसास

क्या आप इस बात पर सहमत हैं?
05/04/2017

क्या आप इस बात पर सहमत हैं?

अनुभूति 2017
05/04/2017

अनुभूति 2017

सभी मित्रों को मेरा नमस्कार स्कुल प्रशासन की गलती से गई एक बच्चे की  जान अाज कल के अभिभावको के पास अपने बच्चो के लिए समय...
05/04/2017

सभी मित्रों को मेरा नमस्कार
स्कुल प्रशासन की गलती से गई एक बच्चे की जान
अाज कल के अभिभावको के पास अपने बच्चो के लिए समय
नहीं है अाैर विधालय वाले शिक्षा को व्यापार बना रखा है
ये सिर्फ अधिकाधिक लाभ पर ध्यान देते हैं
यदि बस में परिचालक होता तो ये हादसा नहीं होता

हमारे देश में लोग गरीबी से कम भृष्टाचार से ज्यादा परेशान है सरकार योजनाएं तो बहुत लाती गरीबों के लिए लेकिन जिन लोगों को ...
04/04/2017

हमारे देश में लोग गरीबी से कम भृष्टाचार से ज्यादा परेशान है
सरकार योजनाएं तो बहुत लाती गरीबों के लिए लेकिन जिन लोगों को सरकारी मदद चाहिए उन्हें मदद नहीं मिलती हैं

04/04/2017

इसे शांत चित्त से पढिए।

हर लडकी के लिए प्रेरक कहानी...
और लड़कों के लिए अनुकरणीय शिक्षा...,

कोई भी लडकी की सुदंरता उसके चेहरे से ज्यादा दिल की होती है।....
अशोक भाई ने घर मेँ पैर रखा....‘अरी सुनती हो !'

आवाज सुनते ही अशोक भाई की पत्नी हाथ मेँ पानी का गिलास लेकर बाहर आयी और बोली

"अपनी beti का रिश्ता आया है,

अच्छा भला इज्जतदार सुखी परिवार है,
लडके का नाम युवराज है ।
बैँक मे काम करता है।
बस beti हाँ कह दे तो सगाई कर देते है."

Beti उनकी एकमात्र लडकी थी..

घर मेँ हमेशा आनंद का वातावरण रहता था ।

कभी कभार अशोक भाई सिगरेट व पान मसाले के कारण उनकी पत्नी और beti के साथ कहा सुनी हो जाती लेकिन
अशोक भाई मजाक मेँ निकाल देते ।

Beti खूब समझदार और संस्कारी थी ।

S.S.C पास करके टयुशन, सिलाई काम करके पिता की मदद करने की कोशिश करती ।

अब तो beti ग्रज्येएट हो गई थी और नोकरी भी करती थी
लेकिन अशोक भाई उसकी पगार मेँ से एक रुपया भी नही लेते थे...

और रोज कहते ‘बेटी यह पगार तेरे पास रख तेरे भविष्य मेँ तेरे काम आयेगी ।'

दोनो घरो की सहमति से beti और
युवराज की सगाई कर दी गई और शादी का मुहूर्त भी निकलवा दिया.

अब शादी के 15 दिन और बाकी थे.

अशोक भाई ने beti को पास मेँ बिठाया और कहा-

" बेटा तेरे ससुर से मेरी बात हुई...उन्होने कहा दहेज मेँ कुछ नही लेँगे, ना रुपये, ना गहने और ना ही कोई चीज ।

तो बेटा तेरे शादी के लिए मेँने कुछ रुपये जमा किए है।

यह दो लाख रुपये मैँ तुझे देता हूँ।.. तेरे भविष्य मेँ काम आयेगे, तू तेरे खाते मे जमा करवा देना.'

"OK PAPA" - beti ने छोटा सा जवाब देकर अपने रुम मेँ चली गई.

समय को जाते कहाँ देर लगती है ?

शुभ दिन बारात आंगन में आयी,

पंडितजी ने चंवरी मेँ विवाह विधि शुरु की।
फेरे फिरने का समय आया....

कोयल जैसे कुहुकी हो ऐसे beti दो शब्दो मेँ बोली

"रुको पडिण्त जी ।
मुझे आप सब की उपस्तिथि मेँ मेरे पापा के साथ बात करनी है,"

“पापा आप ने मुझे लाड प्यार से बडा किया, पढाया, लिखाया खूब प्रेम दिया इसका कर्ज तो चुका सकती नही...

लेकिन युवराज और मेरे ससुर जी की सहमति से आपने दिया दो लाख रुपये का चेक मैँ वापस देती हूँ।

इन रुपयों से मेरी शादी के लिए लिये हुए उधार वापस दे देना
और दूसरा चेक तीन लाख जो मेने अपनी पगार मेँ से बचत की है...

जब आप रिटायर होगेँ तब आपके काम आयेगेँ,
मैँ नही चाहती कि आप को बुढापे मेँ आपको किसी के आगे हाथ फैलाना पडे !

अगर मैँ आपका लडका होता तब भी इतना तो करता ना ? !!! "

वहाँ पर सभी की नजर beti पर थी...

“पापा अब मैं आपसे जो दहेज मेँ मांगू वो दोगे ?"

अशोक भाई भारी आवाज मेँ -"हां बेटा", इतना ही बोल सके ।

"तो पापा मुझे वचन दो"
आज के बाद सिगरेट के हाथ नही लगाओगे....

तबांकु, पान-मसाले का व्यसन आज से छोड दोगे।

सब की मोजुदगी मेँ दहेज मेँ बस इतना ही मांगती हूँ ।."

लडकी का बाप मना कैसे करता ?

शादी मे लडकी की विदाई समय कन्या पक्ष को रोते देखा होगा लेकिन

आज तो बारातियो कि आँखो मेँ आँसुओ कि धारा निकल चुकी थी।

मैँ दूर se us beti को लक्ष्मी रुप मे देख रहा था....

रुपये का लिफाफा मैं अपनी जेब से नही निकाल पा रहा था....

साक्षात लक्ष्मी को मैं कैसे लक्ष्मी दूं ??

लेकिन एक सवाल मेरे मन मेँ जरुर उठा,

“भ्रूण हत्या करने वाले लोगो को is जैसी लक्ष्मी मिलेगी क्या" ???

कृपया रोईए नही, आंसू पोछिए और प्रेरणा लीजिये।
Aur whatsapp per zabardast share kijiye
या मत कीजये ये आपकी मर्जी
Please save girls....

आपको किसी कि कसम नहीं है

अगर ये मसज फॉरवर्ड नही किआ तो कोई बात नही.....?

कोई और फॉरवर्ड कर देगा तो फिर आपको वापिस मिलेगा😊

लेकिन पूरा पढ़ने के लिए आपका हार्दिक आभारी हु. अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी है तो बेटी बचाओ बेटी पढाओ .
🙏🙏®♈🙏🙏

हमारा देश गाँवो मे बसता है हमारे देश को जानने का बेहतरीन मौका अनुभूति 2017अनिल कुमार सैनीABVP BANSUR
02/04/2017

हमारा देश गाँवो मे बसता है हमारे देश को जानने का बेहतरीन मौका अनुभूति 2017
अनिल कुमार सैनी
ABVP BANSUR

अनुभूति 2017
02/04/2017

अनुभूति 2017

सभी राजस्थान वासियों कौ राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
30/03/2017

सभी राजस्थान वासियों कौ राजस्थान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

29/03/2017

दुनिया में लाखों करोड़ों बच्चे स्कूल तक भी नहीं पँहुच पाते कितने ही विद्यार्थियों की मजबूरी उन्हें कॉलेज देखने भी नहीं देती..अगर आप किसी कॉलेज में पढ़ते हैं तो एक बार ईश्वर को धन्यवाद जरूर देना.. और कॉलेज में ABVP के साथ जुड़कर ये जरूर सुनिश्चित करना की जो कॉलेज जा रहें हैं उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके, उन्हें संस्कार मिल सके ताकि कॉलेज के बाद वे चिंता इस बात की भी करें कि कोई शिक्षा से वंचित न रहे | 's_

29/03/2017

*बानसूर बंद का किया आहान सभी भाइयो से निवेदन है कल सुबह 9.00 बजे बानसूर स्टैंड पर पधारे और सहयोग करे*

*बानसूर में सरकारी कॉलेज खुलवाने हेतु सुबह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन*| *कल बानसूर बन्द का आहान सभी व्यापारी भाइयो से निवेदन है की इसमें सहयोग करे*
बानसूर कस्बे में 150 से अधिक प्राइवेट स्कूल है तथा 8 से 10 बड़े गैर सरकारी महाविद्यालय है यहाँ कि मुख्य आबादी 4 लाख से अधिक है तथा 35 हजार से अधिक छात्र गैर सरकारी सन्स्थानों में पढ़ने को मजबुर है कॉलेज नही होने से युवाओ को दूर दराज जगहों पर जाना पड़ रहा है
इससे छात्रो को बेवजह आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड रहा है बानसूर क़स्बा सरकारी कॉलेज हेतु सभी मापदंड पुरे करता है तथा बानसूर में सरकारी कॉलेज की महती आवश्यकता है

राजकीय सरकारी महाविद्यालय संघर्ष समिति, बानसूर

Address


Telephone

8440065499

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABVP Bansur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share