BC News Network

  • Home
  • BC News Network

BC News Network BC NEWS NETWORK is Fastest Growing No. 1 Hindi News YouTube Channel.

02/01/2025

And your?
01/12/2024

And your?

06/10/2024

एक और हार्ट अटैक, एक और मौत. हर रोज़ ऐसे मामले आ रहे हैं लेकिन सरकार इसको लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं दिख रही है.

यह घटना दिल्ली के शाहदरा की है, जहां रामलीला में राम का किरदार निभाने वाले शख्स की हार्ट अटैक से हुई मौत.

जवाब दीजिए जनाब
13/08/2024

जवाब दीजिए जनाब

कोई है जो इसको हल कर सकता है..??
11/08/2024

कोई है जो इसको हल कर सकता है..??

100 के सिवा कोन सा नोट है?
11/08/2024

100 के सिवा कोन सा नोट है?

ये तो बच्चों का गणित है🤔
09/08/2024

ये तो बच्चों का गणित है🤔

बिना गूगल से पूछे जवाब बताओ।
09/08/2024

बिना गूगल से पूछे जवाब बताओ।

पिज्जा के आठ टुकड़े : आठ साल पहले लिखी गई एक सशक्त लघुकथा (साभार)...एक दिन मेरी पत्नी ने मुझसे कहा, "आज धोने के लिए ज्या...
09/08/2024

पिज्जा के आठ टुकड़े : आठ साल पहले लिखी गई एक सशक्त लघुकथा (साभार)...

एक दिन मेरी पत्नी ने मुझसे कहा, "आज धोने के लिए ज्यादा कपड़े मत निकालना।"

"ऐसा क्यों?" मैंने पूछा।

"अपनी काम वाली बाई दो दिन नहीं आएगी।"

"वह क्यों?"

"वह बोल रही थी कि गणपति के लिए अपने नाती से मिलने बेटी के यहाँ जा रही है।"

"ठीक है, मैं अधिक कपड़े नहीं निकालूँगा," मैंने पत्नी को आश्वस्त किया।

फिर पत्नी ने मुझसे पूछा, "और हाँ! गणपति के लिए पाँच सौ रुपए दे दूँ उसे? त्यौहार का बोनस..."

मैंने कहा, "क्यों? अभी दिवाली आ ही रही है, तब दे देंगे न?"

"अरे नहीं बाबा! गरीब है बेचारी, बेटी-नाती के यहाँ जा रही है, कुछ अतिरिक्त पैसे साथ में होंगे तो उसे भी अच्छा लगेगा। इस महँगाई के दौर में अपनी पगार से त्यौहार कैसे मनाएगी बेचारी?"

मैंने उसे समझाने की कोशिश की, "तुम भी ना… जरूरत से ज्यादा ही भावुक हो जाती हो…"

"अरे नहीं… चिंता मत करो… मैं आज का पिज्जा खाने का कार्यक्रम रद्द कर देती हूँ… खामख्वाह पाँच सौ रुपए उड़ जाएँगे, बासी पाव के उन आठ टुकड़ों के पीछे…"

मैंने कहा, "वाह, क्या कहने!! हमारे मुँह से पिज्जा छीनकर बाई की थाली में??"

तीन दिन बाद, पोंछा लगाती हुई कामवाली बाई से मैंने पूछा, "क्या बाई? कैसी रही छुट्टी?"

"बहुत बढ़िया रही साहब। दीदी ने पाँच सौ रुपए दिए थे न, त्यौहार का बोनस, इसलिए सब कुछ बहुत ही अच्छे से हो गया।"

"-तो जाकर हो आयी बेटी के यहाँ से? मिल ली अपने नाती से?"

"हाँ साब… मिल लिया, बहुत मजा आया। मैंने दो दिन में ही 500 रुपए खर्च कर दिए।"

"अच्छा! मतलब क्या किया 500 रुपए का?"

"नाती के लिए 150 रुपए का शर्ट, 40 रुपए की गुड़िया, बेटी के लिए 50 रुपए के पेड़े लिए, 50 रुपए के पेड़े मंदिर में प्रसाद चढ़ाया, 60 रुपए किराए के लग गए, 25 रुपए की चूड़ियाँ बेटी के लिए और जमाई के लिए 50 रुपए का बेल्ट लिया, बहुत अच्छा सा… बचे हुए 75 रुपए नाती को दे दिए कॉपी-पेन्सिल खरीदने के लिए।" झाड़ू-पोंछा करते हुए पूरा हिसाब उसकी ज़बान पर रटा हुआ था।

सुनकर मैं अवाक रह गया और सोचने लगा केवल 500 रुपए में कितना कुछ कर लिया इसने? मेरी आँखों के सामने आठ टुकड़ों में काटा हुआ बड़ा सा पिज्जा घूमने लगा। एक-एक टुकड़ा मेरे दिमाग में हथौड़ा मारने लगा। मैं अपने एक पिज्जा के खर्च की तुलना कामवाली बाई के त्यौहारी खर्च से करने लगा।

मेरा भी हिसाब बिलकुल दुरुस्त था। पिज्जे का पहला टुकड़ा बच्चे की ड्रेस का, दूसरा टुकड़ा पेड़े का, तीसरा टुकड़ा मंदिर का प्रसाद, चौथा किराए का, पाँचवाँ गुड़िया का, छठवां टुकड़ा बेटी की चूड़ियों का, सातवां जमाई के बेल्ट का और आठवां टुकड़ा बच्चे की कॉपी-पेन्सिल का।

मैंने आज तक हमेशा पिज्जा की एक ही बाजू देखी थी, कभी उसे पलटकर नहीं देखा था कि पिज्जा पीछे से कैसा दिखता है। लेकिन आज कामवाली बाई ने मुझे पिज्जा की दूसरी बाजू दिखा दी थी। पिज्जा के आठ टुकड़े मुझे जीवन का अर्थ समझा गए थे: “जीवन के लिए खर्च” या “खर्च के लिए जीवन” का नवीन अर्थ एक झटके में मुझे समझ में आ गया।

आप भी एक दिन अपना पिज्जा (या अन्य खाद्य पदार्थ) छोड़कर किसी का भला कर के देखिए.... पिज्जा खाने से ज्यादा आनन्द न आए तो कहना...............

09/08/2024

लखनऊ परिवहन निगम के बाहर अचानक धंसी रोड.

08/08/2024

कोई भारत रत्न मांग रहा हैं तो
कोई राज्यसभा सीट मांग रहा हैं फोगाट के लिए 🤔

अरे हमारी भी संवेदना हैं उनके साथ,

इंडी एलाइंस प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं कर देता सीधे 😂😂😂😂🤣🤣

08/08/2024

भारत बॉर्डर पर जान बचा कर आये इन गरीब हिंदुओं का सब कुछ जिहादियों की भीड़ ने जला दिया या छीन लिया

इनके पास कुछ नहीं बचा है , ये भूखे भी है।

यह भारत सरकार से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि हमें भारत में शरण दी जाए वरना जिहादी लोग हमें मार डालेंगे या हमारा धर्म परिवर्तन करवा देंगे

विनेश बहुत सरलता से Silver Medal ला सकती थी, भले ही उसका वज़न बढ़ गया हो। यह सम्भव था। जब यह तय हो गया कि विनेश का वज़न ...
08/08/2024

विनेश बहुत सरलता से Silver Medal ला सकती थी, भले ही उसका वज़न बढ़ गया हो। यह सम्भव था।

जब यह तय हो गया कि विनेश का वज़न थोड़ा सा अधिक हैं, तो उसके सपोर्टिंग स्टाफ़ को चाहिए था कि वो अधिकारिक रूप से उसका वज़न ही नहीं करवाते।

बल्कि वो वो विनेश को injured अथवा बीमार घोषित कर देते, ताकि उसको कल के मैच के लिए सिल्वर मेडल मिल जाता।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BC News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BC News Network:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

News In 60 Sec.

देश-दुनिया की हर ख़बर अब फेसबुक पर