MTV BIHAR

MTV BIHAR Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from MTV BIHAR, News & Media Website, .

रामनवमी की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।
17/04/2024

रामनवमी की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।

बैरगनिया में चैत्र नवरात्र बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज माता का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओ...
16/04/2024

बैरगनिया में चैत्र नवरात्र बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आज माता का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।

13/04/2024

चोरी के बाईक एवं लोडेड देशी पिस्तौल के साथ कुख्यात रवी रंजन सिंह गिरफ्तार।

दिनांक-12.04.24 को थानाध्यक्ष, मेजरगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधकर्मी रवी रंजन सिंह एक अन्य अपराधी के साथ हाई स्पीड मोटर साईकिल से मेजरगंज बाजार की ओर प्रस्थान किया है। प्राप्त सचना के आलोक में थानाध्यक्ष के द्वारा वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया। तत्पश्चात राम कृष्णा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सीतामढ़ी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मेजरगंज थाना द्वारा पुलिस बल के सहयोग से थाना के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी रवी रंजन सिंह को मोटर साईकिल सहित लोडेड देशी पिस्तौल एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में मेजरगंज थाना कांड संख्या-124/24, दिनांक-12.04.24 धारा-414 भा०द०वि० एवं धारा-25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधी रवीरंजन सिंह के द्वारा पूछताछ में वर्ष 2014 में मोटर साईकिल लूटने, वर्ष 2021 में कुख्यात अपराधी श्याम पाण्डेय के सम्पर्क में आने के बाद भलुआही के रहने वाले तपेश्वर महतो को गोली मारकर हत्या कर देने एवं 10.04.24 को अर्शीवाद माइको फाईनेंस के कर्मचारी का बैग झपट लेने की बात स्वीकार किया है। विदित हो की अपराधी रवी रंजन सिंह के विरूद्ध मेजरगंज थाना में हत्या/लूट/शस्त्र अधिनियम के आधा दर्जन संगिन मामले दर्ज है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम-पताः-

1. रवीरंजन सिंह पिता स्व० शंकर सिंह सा० कुआरी मदन थाना मेजरगंज जिला सीतामढ़ी।

बरामद सामान की विवरणी

1. लोडेड देशी पिस्तौल-01

2. जिंदा कारतूस-02

3. चोरी का मोटर साईकिल-01

छापामारी टीम में शामिल सदस्यों के नाम

1. पु०नि० ललीत कुमार थानाध्यक्ष, मेजरगंज थाना।

2. पु०अ०नि० साकेन्द्र कुमार, मेजरगंज थाना

3. चौ०-3/3 शिव शंकर पासवान

4. चौ0-01/14 योगेन्द्र राय

दो मोटर साईकिल चोर को देशी पिस्तौल के साथ किया गया गिरफ्तार।

दिनांक-12.04.24 को मेजरगंज थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि हरपुर कला में ग्रामीणों के द्वारा 02 मोटर साईकिल चोर को मोटर साईकिल चोरी करने के प्रयास में पकड़ लिया गया है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष के निर्देश पर परि०पु०अ०नि० मनीष कुमार उक्त स्थल पर पहुँचे और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनों व्यक्ति को अपने अभिरक्षा में लिए। अभिरक्षा में लिए गए दोनों व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो दोनों के पास से मोटर साईकिल चोरी करने का मास्टर चाभी का गुच्छा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों के द्वारा बताया गया कि मोटर साईकिल चोरी कर दोनों नेपाल में बेच देतें है। जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो सौरभ कुमार के द्वारा बताया गया कि हथियार का कारोबार करते है। इससे पहले वर्ष 2022 में आर्म्स एक्ट के केस में जेल गए थे और एक पिस्तौल अपने घर में छिपा कर रखें हुए है। सौरभ कुमार के निशानदेही पर उसके घर से छापेमारी करते हुए देशी पिस्तौल एवं जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। जिस संबंध में मेजरगंज थाना कांड संख्या-125/24, दिनांक-12.04.24 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है। विदित हो की गिर० अभियुक्त सौरभ कुमार के विरूद्ध मेजरगंज थाना कांड संख्या-193/22, दिनांक-13.07.22 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम-पताः-

1. सौरम कुमार पिता राम नरायण महतो सा० मडपा सिरपाल

2. निरंजन कुमार पिता जय किशोर महतो ग्राम लालदासी दोनों थाना मेजरगंज।

बरामद सामान की विवरणी

1 देशी पिस्तौल-01

2 जिंदा कारतूस-02

3 चोरी करने हेतु मोटर साईकिल का मास्टर चाभी-04 सेट

छापामारी टीम में शामिल सदस्यों के नाम

1. पु०नि० ललीत कुमार थानाध्यक्ष, मेजरगंज थाना।

2. परि०पु०अ०नि० मनीष कुमार मेजरंगज थाना।

3. बी०एम०पी०-14 सि./329 हरेराम कुमार दास

4. सि0/860 पंकज कुमार

5. सि0/701 अमन राज

6. सि0/235 सुरज कांत कुमार

10/04/2024

अंतरजिला हाईवे लूट/छिनतई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

विगत दिनों सीतामढ़ी जिला अन्तर्गत एक सकिय गिरोह के द्वारा जिले के विभिन्न थानों में हथियार एवं चाकू का भय दिखाकर एवं इसका प्रयोग कर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। ऐसी घटनाओं के सफल उद्भेदन एवं इस गिरोह के पर्दाफाश हेतु पुलिस अधीक्षक, महोदय के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिस टीम में अंचल पुलिस निरीक्षक, सीतामढी, थानाध्यक्ष नगर जिला आसूचना ईकाइ की टीम एवं अन्य पुलिस कर्मीयों को शामिल किया गया। टीम द्वारा मानवीय एवं तकनिकी आसूचना के आधार पर इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए विगत दिनों पुपरी एवं नगर थाना के लूट एवं लूट सहीत हत्या के कांठों का सफल उद्‌भेदन किया गया है। इसी कम में दिनांक-09.04.2024 नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बरियारपुर के नजदीक कुछ अपराधकर्मी किसी बड़े घटना को कारित करने के फिराक में हैं। प्राप्त सूचना के आलोक में टीम द्वारा त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए कुल पाँच अपराधकर्मीयों को अवैध अग्नेयास्त्र, डाईगर, लूट की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संदर्भ में सीतामढ़ी थाना कांड सं0-242/24 दिनांक-09.04.24 धारा-399/402/ 413/414 मा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों पुपरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत चाकू से गोद कर लूट पाट की घटना एवं नगर थाना अन्तर्गत चाकू से गोदकर एवं गोली मारकर मोटरसाईकिल लूट की घटना को इसी गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया था। साथ ही इस गिरोज के द्वारा मौका मिलते ही मोबाईल, पर्स, चेन, नगद रू० आदि के छिनतई के घटना को भी अंजाम दिया जाता था। गिरफ्तार अपराधियों अपराध स्वीकारोक्ति बयान एवं निशान देही पर दो अन्य अपराधकर्मी को पुपरी एवं सीतामढ़ी के लूट कांड के मोटरसाईकिल एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है

। विदित हो कि गिरफ्तार अपरधियों के विरूद्ध सीतामढ़ी एवं सिमावर्ती जिला अन्तर्गत विभिन्न धानों में लूट, छिन्तई सहित कई

गंभीरतम शीर्ष में कांड दर्ज है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम-पता- • शेख रेयाज उर्फ रेहान उर्फ गुड्डु

शेख इरफान उर्फ रेहान का माई

शेख सद्दाम

• शेख रिजवान चारो पिता शेख मोहम्मद हसन सा० भतहंडी वार्ड नं0-11 थाना साहेवगंज जिला मुजफ्फरपुर, वर्तमान बिस्मिल्लाह

चौक, बरियारपुर थाना जिला सीतामढ़ी। • रतनेश कुमार पिता स्व० बच्चु पासवान सा० भुपमेरो थाना जिला सीतामढ़ी।

सुनिल कुमार पे० सत्यनारायण पासवान सा० बरियारपुर वार्ड नं०-37 थान जिला सीतामढ़ी।

भरत राय पे० विन्दा राय सा० बरियारपुर वार्ड नं0-37 थान जिला सीतामढ़ी।

बरामद सामान की विवरणी-

देशी कट्टा-03

जिन्दा गोली-03

ग्लैमर मोटरसाईकिल (पुपरी लूट कांड)

अपाची मोटसाईकिल (सीतामढ़ी लूट सहीत हत्या कांड) विभिन्न स्थानों से छिनतई/लूट का मोबाईल-10 पीस।

छापामारी टीम में शामिल सदस्यों के नाम-

1. पु०नि० प्रशांत कुमार, अंचल निरीक्षक सीतामढ़ी पु०नि० विनय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष नगर थाना

3. पु०नि० चन्द्रभुषण, प्रभारी जिला आसूबना ईकाई

पु०अ०नि० मोसिर अली

5. पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार

6. पु०अ०नि० मुकेश कुमार शर्मा 7. पु०अ०नि० वर्षा कुमारी

8. पु०अ०नि० देव नारायण हेमब्रम 9. सि०-108 दौलत कुमार

10. सिं0-445 बिकु कुमार

11 . सिं0-230 सचिन कुमार 12. अन्य पुलिसकर्मी

इस तरह इस पुरे गिरोह के 09 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है। जिनका अपराधिक इतिहास खंधाला जा रहा है। टीम में शामील पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मीयो को

इस प्रशंसनिय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सीतामढ़ी पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर....

10/04/2024

सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र के सुरसंड प्रखंड में एनडीए उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर का हुआ आगमन भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका किया स्वागत।

आप सभी को हिंदू नववर्ष मंगलमय हो, चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
09/04/2024

आप सभी को हिंदू नववर्ष मंगलमय हो, चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

08/04/2024

थाने में कार्यरत चौकीदारों ने सुरसंड सर्किल इंस्पेक्टर एस अरशद नुमान पर ड्यूटी के दौरान गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।

08/04/2024

बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन परिवारों आशियाना जलकर हुआ राख, सिलेंडर ब्लास्ट में दो व्यक्ति हुए जख्मी।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MTV BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share