खबर अरुणाचल

  • Home
  • खबर अरुणाचल

खबर अरुणाचल Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from खबर अरुणाचल, News & Media Website, .

अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिला में मशरुम की खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजितअनोज कुमार प्रजापति, पासीघाट- 28 अक्टूबर-अर...
28/10/2023

अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिला में मशरुम की खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
अनोज कुमार प्रजापति, पासीघाट- 28 अक्टूबर-
अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिला अधीन कोरेंग गांव में शुक्रवार को ऑयस्टर मशरूम की खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के संसाधन व्यक्ति और मशरूम परियोजना पर एआईसीआरपी के प्रधान अन्वेषक (Investigator) डॉ. आरसी शाक्यवार, एसोसिएट प्रोफेसर, पौधा संरक्षण विभाग, सीएचएफ सीएयू (आई) पासीघाट ने सभी प्रतिभागियों को बुनियादी ज्ञान दिया जैसे कि आने वाले महीने में धान की कटाई शुरू हो जाएगी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मशरूम उत्पादकों को बताया कि मशरूम की खेती के लिये भविष्य में उपयोग के लिए धान के भूसे को शेड के नीचे रखा जाता है। साथ ही डॉ. शाक्यवार ने अरुणाचल प्रदेश में मशरूम की खेती की स्थिति और दायरे के साथ-साथ खाने की दृष्टि से जंगली और जहरीले मशरूम की पहचान पर प्रकाश डाला।
डॉ. शाक्यवार ने सभी प्रतिभागियों को मशरूम के पोषण संबंधी, आर्थिक लाभों के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। अरुणाचल प्रदेश में उच्च आय सृजन के लिए धान, बाजरा और मक्के के कचरे का पुनर्चक्रण करके व्यावसायिक मशरूम की खेती की काफी संभावनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। साथ ही दैनिक मांग में मशरुम की बढ़ती मांग को देखते हुए भविष्य में इसके व्यापक बाजार की संभावनाओं के बारे में बताया। डॉ. शाक्यवार ने मशरुम की खेती से आर्थिक संवालंबन बनने के लिये लोगो को प्रोत्साहित किया।
सियांग जिले के लोकपेंग गांव से कार्यक्रम के एंकर गोगो सरोस भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। मशरुम की खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल मिलाकर 35 प्रतिभागीयों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय हैं कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम को आईसीएआर-मशरूम अनुसंधान निदेशालय, सोलन, हिमाचल प्रदेश द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।

27/10/2023

KHABAR ARUNACHAL

27/10/2023

निचली सुवनसिरी पन बिजली परियोजना में अघटन
पहाड़ खिसक कर सभी टनल बंद, विरान हुई सुवनसिरी नदी
लोगो के विनाश के लिये चलने वाली विकास की जरुरत नही- डॉ. समुज्जवल भट्टाचार्य
अनोज कुमार प्रजापति, -27 अक्टूबर-
विज्ञान का सत्य सदैव सत्य हैं और यह पुथ्वी के सभी जगहों पर सत्य हैं।अखिल असम छात्र संघ कभी भी विकास के लिये रुकावट नही की हैं, लेकिन मानव जाति का विनाश कर किसी भी प्रकार की विकास को आसू ने हमेशा बाधा दिया हैं।यह कहना हैं अखिल असम छात्र संघ के सलाहाकार डां समुज्जवल भट्टचार्य ।
असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमाई अंचल गेरुकामुख स्थित एनएचपीसी की निचली सुवनसिरी पन बिजली परियोजना में शुक्रवार को एक पहाड़ खिसक जाने के कारण करीब आठ टनल के बंद हो जाने और सुवनसिरी नदी अचानक सुख जाने पर आसू की ओर से आज पहली प्रतिक्रिया अखिल असम छात्र संघ के सलाहाकार डां समुज्जवल भटटाचार्य ने दी हैं।

22 Oct 23*Cadets of Sainik School spend a Day with Army*Troops of Spearhead Division organised a visit of Infantry Batta...
22/10/2023

22 Oct 23

*Cadets of Sainik School spend a Day with Army*

Troops of Spearhead Division organised a visit of Infantry Battalion in Rayang Military Station for young and bright minds of Sainik School, East Siang from 14 Oct to 17 Oct 23. The visit aimed at familiarising young cadets with military routine and way of life. The visit of 150 students over three days offered invaluable insights into the life of a soldier and motivated young boys and girls to contribute to Nation Building.

09/10/2022
Travel Advisory
28/06/2021

Travel Advisory

28/06/2021

NHs status under Pasighat Highway Divn as on 28/6/21

NH-13
*Pasighat-Pangin blocked
at 36.200Km.Restoration
will take more than 10days
Subject to availability of
Construction equipments


*Pasighat-Dambuk-Bomjir
Section is open

NH-513

*Pasighat-Mariyang
Yingkiong road blocked
at 16.800Km.Likely to
take 3/4Hrs for
restoration

NH-515
*Ruksin-Pasighat open

(Road Status Report from EE Highways at 8.AM today( 28 June 2021)

02/04/2021

वन्य जीव की संरक्षण के संकल्प के साथ स्थानीय लोगो ने भारी संख्या में एयरगन सरेंड़र किया
पासीघाट- 02 अप्रैल- वन्य जीव तथा पशु-पक्षियाों की सुरक्षा के लिये अरुणाचल प्रदेश में चलाये जा रहे एयरगन सरेंड़र अभियान में आदि बाने केबांग सहित कई अग्रणी संगठनों द्वारा लोगो को जागरुक कर भारी मात्रा में एयरगन प्रशासन को सौंपा जा रहा हैं। वहीं हाल ही में ईस्ट सियांग जिला के मैबो सब डिविजन में 76 से अधिक, लेदुम में 10 और सीका बामिन में 15 एयरगन वन विभाग तथा प्रशासन को सौंपा गया।

02/04/2021

कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोग अपना कोविड़ जांच कराये- डॉ. कालिंग दाई
अनोज कुमार प्रजापति, पासीघाट- 02 अप्रैल-
ईस्ट सियांग जिला स्वास्थय अधिकारी डॉ. कालिंग दाई ने लोगो से अपील करते हुए कहा हैं कि कोरोना महामारी का दुसरा लहर देश के कई राज्यों मे देखने को मिल रहा हैं। इसलिये सभी लोग मास्क का प्रयोग करे, बार-बार हाथ धोयें। साथ ही उन्होने कहा कि कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोग किसी भी स्वास्थय केन्द्र पर जाकर अपना कोविड़ 19 की जांच कराये और खुद तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखे।

02/04/2021

अरुणाचल प्रदेश की सियांग नदी का पानी हुआ मटमैला और गंदा
पुर्व केन्द्रिय मंत्री तथा विधायक निनोंग ईरिंग का बड़ा बयान
कहा- बिग डैम बनाकर चीन सियांग बना रहा हैं "वाटर बम"
अनोज कुमार प्रजापति, पासीघाट- 01 अप्रैल-
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सौंदर्यता को चार चांद लगाने वाली और अपनी नीले रंग की जल के कारण प्रसिद्ध सियांग नदी का पानी पिछले करीब चार सालों से कभी सिमेंट युक्त पानी का रंग, तो कभी नदी का जल स्तर अचानक कम हो जाना और कभी सियांग नदी में दो -तीन मीटर तक उंची उठती लहरों का रौद्र रुप देखकर अरुणाचलवासी चिंतित हो जाते हैं।
तिब्बत के निकलने वाली सांगफों नदी अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न भागों से होकर सियांग नदी के रुप में बहती है और यह नदी असम में जाकर ब्रह्मपुत्र नद बन जाता हैं।
अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिला के पासीघाट के लोगो ने पिछले चार सालों से इस नदी के जल का रंग बदलने की घटना से पड़ोसी देश चीन की कोई हरकत करार देते रहे हैं मगर हर बार चीन इस पर इंकार कर देता हैं।
सियांग नदी के अप्राकृतिक बदलाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुर्व केन्द्रिय मंत्री तथा वर्तमान पासीघाट (पश्चिम) के विधायक निनोंग ईरींग ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा हैं कि चीन ने हमेशा से कहा हैं कि वो दुनिया का सबसे बड़ा पनबिजली परियोजना पर काम कर रहा हैं।शायद इसिलिये बार-बार सियांग नदी का पानी गंदा हो जाता हैं और कभी कभी इसका जलस्तर कम हो जाता हैं। आगर ऐसा ही रहा तो अरुणाचल , असम और बांगलादेश रेगिस्तान बन सकते हैं।
साथ ही उऩ्होने कहा कि सियांग नदी पर चीन बिग डैम बना रहा हैं अगर किसी कारणवश यह डैम टुट जाता हैं तो असम और अरुणाचल पुरी तरह से तबाह हो जायेंगे।
वहीं जल संसाधन विभाग के ड़ाटा कालेक्टर दिल बहादुर ठाकुरी ने कहा कि सियांग नदी का पानी गंदा हुआ हैं मगर किस पानी गंदा हुआ हैं इसका पुख्ता सबुत विभाग के पास नही हैं।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबर अरुणाचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खबर अरुणाचल:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share