Kanpur news

Kanpur news LOVE HAVE ALL ENERGY OF UNIVERSE
(1)

28/10/2024

— माया एंजिलो

28/10/2024
16/10/2024

किसी भी पेय अथवा खाद्य पदार्थ में थूकने जैसे दुष्कृत्य करने वालों के लिए देवभूमि उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है, प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य व जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ये निर्देश दिए हैं कि यदि कोई इस तरह का कुकृत्य करते हुए पाया जाएगा तो उसके ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

15/10/2024

बॉलीवुड और डार्क रियलिटी

कल किसी ने बताया कि हुसैन ज़ैदी की किताब 'डोंगरी से दुबई तक' में एक घटना का ज़िक्र है, जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया। गुलशन कुमार की हत्या के ठीक अगले दिन दुबई में बॉलीवुड से जुड़े एक बड़े इवेंट में एक जश्न मनाया गया था। उस पार्टी में कई बड़े फ़िल्मी सितारे शामिल हुए थे।
मैंने सोचा कि व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी का ज्ञान होगा। खुद किताब पढ़ कर देखना चाहिए। कल रात से ये किताब पढ़ रहा हूँ।
हुसैन ज़ैदी लिखते हैं कि जब छोटा शकील को बताया गया कि गुलशन कुमार मंदिर में पूजा कर रहे थे और उनकी नृशंस हत्या हुई, तो वहां मौजूद लोगों ने इस बात पर बहुत ठहाके लगाए। वहाँ कुछ बहुत बड़े बॉलीवुड नाम भी थे। जिनकी इंडस्ट्री में धाक हुआ करती थी जो अब भी है। जिनके कहने भर से किसी दूसरे एक्टर से फ़िल्म छीन ली जाती है।
यह किताब एक सच्चाई का आईना है—बॉलीवुड और अपराध जगत के बीच के संबंधों को उजागर करती है। सुशांत जैसे हीरे इस मायावी नगरी ने निगल लिए।
इस बॉलीवुड रूपी कीचड़ में जो बोया गया था, आज वो समय बदल कर अपना असर दिखा रहा है।
समय बदलता है, और इतिहास गवाह है कि हर कर्म का फल मिलता है। जो आज इनके साथ हो रहा है वो उनके पापों के परिणाम की बस एक छोटी किश्त है।
सोचने का समय है कि जब हम पीक पर थे तो हमने किस दिशा में क्या योगदान दिया था।

- अस्तु Mukesh Joshi

12/10/2024

देश जहां दशहरा के दिन रावण दहन कर खुशियां मनाता है, वहीं कुछ लाेग ऐसे भी हैं जाे रावण के सौ साल पुराने मंदिर में विशेष अराधना करते हैं। यह पूजा केवल दशहरे के दिन ही हाेती है। कानपुर के शिवाला में दशानन शक्ति के प्रहरी के रूप में विराजमान हैं। पूरा देश जहां दशहरा के दिन रावण दहन कर खुशियां मनाता है, वहीं कुछ लाेग ऐसे भी हैं जाे रावण के सौ साल पुराने मंदिर में विशेष अराधना करते हैं। यह पूजा केवल दशहरे के दिन ही हाेती है। कानपुर के शिवाला में दशानन शक्ति के प्रहरी के रूप में विराजमान हैं। विजयदशमी को सुबह मंदिर में प्रतिमा का श्रृंगार-पूजन कर कपाट खोले जाते हैं। शाम को आरती उतारी जाती है। यह कपाट साल में सिर्फ एक बार दशहरा के दिन ही खुलते हैं। मां भक्त मंडल के संयोजक केके तिवारी बताते हैं कि वर्ष 1868 में महाराज गुरु प्रसाद शुक्ल ने मंदिर का निर्माण कराया था। वे भगवान शिव के परम भक्त थे।

18/09/2024

A street in Benares (Varanasi)— photograph circa 1910.

18/09/2024

A Rajput father and son— circa 1900.

09/09/2024
01/09/2024

Address


Telephone

9415596169

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kanpur news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kanpur news:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share