विनोद डुडी ने नरेश सेलवाल की बड़ी जीत का किया दावा, बोले कम से कम 50 हजार वोटों से इतिहास रचेंगे कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल।
मुग़लपुरा गांव में अनूप धानक के साथ आई हाथापाई की नौबत। आपसे अनुरोध है कि आप सवाल जवाब कीजिए लेकिन हाथापाई नहीं।
किनाला में हुआ अनूप धानक का जबरदस्त विरोध, खुद को "गरीब आदमी" कहते नजर आए पूर्व मंत्री।
गांव दौलतपुर में हुआ अनूप धानक का विरोध, भाई जो माइक पर बोल रहा हैं उसकी भी सुन लो,
हलकावासी अनूप धानक को सुनाते रहे, पूर्व मंत्री सुनते रहे। ग्रामीणों ने इतना तक कह दिया, किस मुंह से वोट मांगने के लिए आए हो, शर्म है क्या?
कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल का उक्लाना में भव्य स्वागत
नरेश सेलवाल के आवास पर स्वागत के लिए मौजूद भारी भीड़, हल्कावासियों के चेहरे पर दिखाई दे रही है बड़ी खुशी।
नरेश सेलवाल के आवास पर स्वागत के लिए मौजूद भारी भीड़, हल्कावासियों के चेहरे पर दिखाई दे रही है बड़ी खुशी।
फिर हुआ अनूप धानक का जबरदस्त विरोध, विडियो छान बनभौरी साइड की बताई जा रही है।
उकलाना हलके के सभी प्रत्याशी आए मैदान में, देखिए किस- किस को मिली टिकट।
अनूप धानक के साथ कैसे कैसी शर्त लगाने लगे हैं हलका वासी। इससे ज्यादा और अब क्या होगा।
बिना कुछ बोले निकल लिए अनूप धानक, जब हल्के में लगे उनके मुर्दाबाद के नारे।
गांव श्यामसुख में अनूप धानक का जबरदस्त विरोध, लोगों ने कहा अब वोट की जरूर थी तो आप गांव में आ गए, पहले कहां थे, आज हमारी याद कैसे आ गई।
गांव बिठमड़ा में अनूप धानक की "No-Entry"
ग्रामवासियों का कहना है आने दो, पूरा विरोध करेंगे।
हलका वासियों का कहना हम सदैव इनेलो के साथ और आगे भी रहेंगे। कहा, बहन ललिता का पूरा सहयोग करेंगे।
हल्कावासियोॅ का कहना हमने 10 साल में अनूप धानक को कभी हमारे मोहल्ले में ही नहीं देखा। वोट क्यों देंगे।
महिलाओं ने कहा इस बार ललिता टांक को लाएंगे, उकलाना हल्के में इनेलो-बसपा गठबंधन का उम्मीदवार जितायेंगे।
चुनावी माहौल में नेताओं के रंग।
हलके में अनूप धानक का इतना विरोध। भाजपा को सोचना पड़ेगा। लोगों ने कहा एक बार अनूप हमारे पास वोट मांगने आए तो सही।