Palwal News Live

  • Home
  • Palwal News Live

Palwal News Live A platform to get updated news of our Palwal city.

17/10/2024
02/10/2024

धिक्कार है ऐसे नेताओं को जिन्होंने झंडा किसी और पार्टी का ले रखा है और वोट किसी और पार्टी को डलवा रहें है।
ध्यान रखो, आपकी संतान भी ऐसा ही करेगी। प्रॉपर्टी आपकी लेगी और सेवा किसी और की करेगी।

27/09/2024

कोई इतिहास से सीख लेता है कोई वर्तमान से। जो दोनो से ना सीखे उसका विनाश निश्चित है।

26/09/2024

उन नेताओं को भी नमन है जो पार्टी के नाम पर नहीं बल्कि अपने नाम पर वोट मांग रहे हैं।

कल दिनांक 08-Sep-24 को एक सामाजिक Health Checkup में जाने का अवसर मिला। वहां पर First Step Play School के Director Sir ए...
09/09/2024

कल दिनांक 08-Sep-24 को एक सामाजिक Health Checkup में जाने का अवसर मिला। वहां पर First Step Play School के Director Sir एवम Principal Madam से मुलाकात हुई। ये कार्यक्रम उनके ही School में हो रहा था।

उन दोनों के सामाजिक व्यवहार और संस्कार को देखकर मन अनायास ही कहने लगा की जब School चलाने वाले ऐसे हैं तो बच्चों को भी कितनी अच्छी शिक्षा मिलती होगी।

अगर आपके पास टाइम हो और आप अपने बच्चों के लिए कोई Play School देख रहे हो तो एक बार इस School में visit जरूर करके आएं।

आज दिनांक 08 Sep, 2024 ko Shri Varshney Kalyankari Samaj Palwal  एवम Asian Hospital, Faridabad की तरफ से First Step Play...
08/09/2024

आज दिनांक 08 Sep, 2024 ko Shri Varshney Kalyankari Samaj Palwal एवम Asian Hospital, Faridabad की तरफ से First Step Play School में free Health Check-up का आयोजन किया गया। इसमें समस्त नगर वासियों ने बढ़ चढ़ का भाग लिया।
पलवल की जनता वार्ष्णेय समाज पलवल, एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद एवम First Step Play School का धन्यवाद देती है।

08/09/2024
"प्रिय समाज के सदस्यों,🙏🙏🌷🌷हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि श्री वार्ष्णेय कल्याणकारी समाज पंजीकृत पलवल और एशियन अस्प...
06/09/2024

"प्रिय समाज के सदस्यों,🙏🙏🌷🌷

हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि श्री वार्ष्णेय कल्याणकारी समाज पंजीकृत पलवल और एशियन अस्पताल फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है।

शिविर का आयोजन दिनांक 8 सितंबर 2024 को रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा। इस शिविर में सभी समाज के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी।

हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि आप इस शिविर का फायदा उठाएं और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं। यह शिविर हमारे समाज के लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

शिविर में निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की जाएंगी:

- निशुल्क स्वास्थ्य जांच
- डॉक्टरों की सलाह
- दवाओं की जानकारी

हमें उम्मीद है कि आप सभी इस शिविर में भाग लेंगे और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे।

धन्यवाद,

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Palwal News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share