Haryana Janta Manch News

  • Home
  • Haryana Janta Manch News

Haryana Janta Manch News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Haryana Janta Manch News, Media/News Company, .

08/06/2025
07/06/2025

जी टी रोड पर शाहबाद मारकण्डा में कैंटर से 10 किवंटल 32 किलो 540 ग्राम डोडापोस्त बरामद,नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी को भी किया काबू

06/06/2025

मुख्यमंत्री नायब सैनी जी के मीडिया कॉर्डिनेटर तुषार सैनी का शाहाबाद के पी डब्ल्यू रेस्ट हाउस में हुआ भव्य स्वागत l

प्रेरणा समिति हरियाणा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण और साइकिल यात्रा निकाल दिया सन्देश प्रदूषण मुक्त देशपीपल क...
05/06/2025

प्रेरणा समिति हरियाणा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण और साइकिल यात्रा निकाल दिया सन्देश प्रदूषण मुक्त देश

पीपल के पौधे प्राणदाता हैं जो 24 घंटे देते हैं प्राण वायु - डॉ. शीतल सिंह धारीवाल

कुरुक्षेत्र। प्रेरणा समिति हरियाणा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर कुरुक्षेत्र पुलिस लाइन के बहार पीपल के पौधे रोपित किए। कार्यक्रम में सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक डॉ. शीतल सिंह धारीवाल मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे। प्रेरणा समिति हरियाणा के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार वर्मा, कुरुक्षेत्र की प्रधान राजकुमारी पंवार, समिति के कर्मठ सदस्य कर्म चंद, कर्मठ सदस्य डॉ. सत्यनारायण शर्मा और कार्यकारी सदस्य नरेश सैनी एवं शशि पासी ने एक साथ मिलकर पीपल के पौधे रोपित किए। इससे पूर्व प्रेरणा समिति हरियाणा के सदस्यों ने साइकिल यात्रा निकाल कर लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया। मुख्यातिथि पधारे सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक डॉ. शीतल सिंह धारीवाल ने कहा कि पीपल के पौधे प्राणदाता हैं जो 24 घंटे प्राणवायु देते हैं। उन्होंने प्रेरणा समिति हरियाणा के प्रयासों की सराहना की। समिति के प्रांतीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि वर्षों से उनके पास केवल साइकिल ही उनका मुख्य साधन है और वे ईंधन चलित वाहन अपने पास नहीं रखते हैं। पौधारोपण करना उनका शौंक है। समिति द्वारा 17500 से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं और वर्षा के समय इस बार भी असंख्य पौधे रोपित करेंगे। प्रधान राजकुमारी पंवार ने कहा कि प्रेरणा समिति हरियाणा वर्षों से कुरुक्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में साइकिल यात्रा निकाल रही है। साइकिल के आगे पीछे पौधे रखकर रोपित करने जाती है। कर्मठ सदस्य कर्म चंद ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जहाँ पौधे रोपित करना एक बहुत अच्छा विकल्प है तो साइकिल चलाना भी एक पर्यावरण मित्र का कार्य है। डॉ. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि वे वर्षों से प्रेरणा समिति हरियाणा के साथ जुड़कर पौधारोपण करते हैं और उनका पालन पोषण स्वयं करते हैं। कार्यकारी सदस्य नरेश सैनी ने कहा कि पौधे मनुष्य के जीवन का साधन हैं।

05/06/2025

नशेड़ी के जीवन का चक्र शौंक से आरम्भ होता है और शोक पर होता है विराम - डॉ. अशोक कुमार वर्मा

प्रतिदिन 3699 लोग बनते हैं काल का शिकार

यमुनानगर। विश्व पर्यावरण दिवस पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा जगाधरी में नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी के शिविर के मध्य कैरियर डिफेन्स स्कूल जगाधरी में किया गया। 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर कर्नल जरनैल सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ जिसमें 500 से अधिक कैडेट्स ने भाग लिया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जागरूकता कार्यक्रम किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन साइकिल पर चलकर इस अभियान को गांव गांव तक पहुंचा रहे हैं। इस कड़ी में आज के कार्यक्रम में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने 500 से अधिक उपस्थित कैडेट्स और एनसीसी अधिकारीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है। यह दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज के दिन हमें अपने आसपास के क्षेत्र शुद्ध करना है तो साथ ही नशा मुक्त भी करना है। उन्होंने नशे पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सम्पर्ण विश्व में केवल और केवल तंबाकू के सेवन के कारण औसत 80 लाख लोगों की मृत्यु हो रही है और हमारे भारत में भी प्रति वर्ष 17 लाख औसतन लोग मर रहे हैं। इतना ही नहीं 13 लाख ऐसे लोग हैं जो स्वयं तंबाकू का सेवन नहीं करते लेकिन उनके पास रहते हैं जो सेवन कर रहे होते हैं। इसमें विशेष रूप से बालक, वृद्ध और महिलाएं विशेष रूप से होती हैं। एक लेख के अनुसार प्रतिदिन तम्बाकू के कारण भारत में 3699 मृत्यु हो रही हैं तो दूसरी और प्रत्येक 4 सेकंड में एक बालक की मृत्यु केवल ऐसे लोगों के संपर्क में होने के कारण होती हैं जो उनके पास रहकर धूम्रपान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज सिगरेट और हुक्का परिवर्तित रूप में हमारे सामने आ चुका है और वो है इ-सिगरेट और इ-हुक्का जो प्रतिबंधित है। आज भी लोगों की धारणा है कि हुक्का भाईचारे का प्रतीक है जबकि यह मिथ्या है। यदि हुक्का हमारी सभ्यता और संस्कृति का अंग होता तो इसका वर्णन वेद ग्रन्थ और शास्त्रों में अवश्य होता। उन्होंने कहा कि कोई भी नशा मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता। उन्होंने कहा कि यदि नशा होता अच्छा तो सबसे पहले माँ देकर कहती ले खा ले मेरे बच्चा। नशेड़ी के जीवन को एक चक्र की भांति परिभाषित करते हुए बताया कि नशा का प्रारम्भ जीवन में शौंक से आरम्भ होता है और इसका अंत शोक में परिवर्तित होकर मृत्यु का कारन बनता है। उन्होंने आगे बताया कि भारत को ड्रग फ्री करने के लिए सरकार ने 1933 अथवा NCB MANAS पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 जारी किया है। इस पर कोई भी व्यक्ति नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकता है। कार्यक्रम में शपथ ग्रहण करवाई गयी। कमांडिंग अफसर कर्नल जरनैल सिंह ने डॉ. अशोक कुमार वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।



-----------------------

04/06/2025

गोल्ड मैडलिस्ट रीना का हुआ शाहबाद में भव्य स्वागत

02/06/2025

शाहाबाद उपमंडल अनाज मंडी में सूरजमुखी की सरकारी खरीद शुरू होने पर लड्डू बंटे,पहले दिन सरकारी एजेंसी हैफेड ने की खरीद की शुरुआत, मार्केट कमेटी सचिव कृष्ण मालिक बोले एसएसपी ₹7280 प्रति क्विंटल पर हो रही है सूरजमुखी की खरीद

शाहाबाद उपमंडल अनाज मंडी में सूरजमुखी की सरकारी खरीद शुरू होने पर किसानों को लड्डू खिलाए गए व पहले दिन सरकारी एजेंसी हैफेड ने खरीद की शुरुआत की दरअसल सूरजमुखी की सरकारी खरीद के लिए प्रदेश में जो 17 मंडियां चिन्हित की गई है शाहाबाद अनाज मंडी उसमें से एक प्रमुख मंडी है क्योंकि इस क्षेत्र को सूरजमुखी का हब कहा जाता है

अनाज मंडी के प्रधान सर्बजीत सिंह का कहना है कि सूरजमुखी सुखाना-तोलना सब काम आढ़ती करता है लेकिन उसे आढ़त नहीं मिलती सरकार को चाहिए कि इसकी व्यवस्था की जाए मार्केट कमेटी सचिव कृष्ण मालिक बोले एसएसपी ₹7280 प्रति क्विंटल पर सूरजमुखी की खरीद हो रही है मंडी उपप्रधान धनपत राय कहते है समस्याओं का समाधान होना चाहिए भाजपा नेता सुभाष कलसाना कहते है इंतजार समाप्त हुआ व सूरजमुखी की सरकारी खरीद शुरू हुई है

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Janta Manch News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share