Daily Endeavour Post

  • Home
  • Daily Endeavour Post

Daily Endeavour Post Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Daily Endeavour Post, Newspaper, .

पाकिस्तान पर हो निर्णायक सर्जिकल स्ट्राइक ; कपिल वर्मा🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹15 सितंबर 2023  को शिवसेना अखंड भारत ने  अनंतनाग मे...
16/09/2023

पाकिस्तान पर हो निर्णायक सर्जिकल स्ट्राइक ; कपिल वर्मा
🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹

15 सितंबर 2023 को शिवसेना अखंड भारत ने अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर अशीष और डीएसपी हिमायूँ भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित की| जिनकी शहादत पर आज श्रीराम चौक में शिवसेना अखंड भारत की पूरी टीम ने पाकिस्तान का झंडा फूँका और दो मिनट का मौन रखकर उनकी शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की| शिवसेना अखण्ड भारत हमेशा आंतकवाद और नशे के ख़िलाफ़ है और रहेंगे।

इस श्रद्धांजली की अध्यक्षता राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा ने की| शिवसेना अखंड भारत के राष्ट्रीय प्रधान श्री अजय मेहता जी दिशा निर्देश अनुसार, पंजाब अध्यक्ष चन्दर प्रकाश चांद,पंजाब व्यापार सेल अरुण वर्मा ,पंजाब युवा चेयरमैन चन्दर प्रकाश और पंजाब प्रधान युवा विवेक कौशिक की अध्यक्षता में पाकिस्तान का झंडा फूंका और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उग्र प्रदर्शन किया!

इस विशेष श्रद्धांजलि समरोह मे राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा ने कहा पाकिस्तान पर निर्णायक सर्जिकल स्ट्राइक का समय आ गया है,भारत के प्रधानमन्त्री नरिंदर मोदी को चाहिए पाकिस्तान पर निर्णायक करवाई करे।कपिल वर्मा ने कहा पाकिस्तान एक आंतकवादी देश है और वह हमेशा भारत की शांति भंग करने की कोशिश करता रहता है। अनंतनाग मे पाकिस्तान के आंतकवादी हमले मे वीरगति को प्राप्त हुए शिवसेना अखण्ड भारत देश के शहीदों को नमन करती है।

इस श्रद्धांजलि समरोह मे जिला चेयरमैन सचिन सोनी,जिला प्रधान युवा कशिश मदान,उप प्रधान विनय हंस,सेक्रेटरी दीपक अरोरा,वेस्ट प्रधान राहुल आहूजा,केंट प्रधान हरश वधवा,ज़िला चेयरमैन महिला मीनू भगत,जिला चेयरमैन मनजीत ठाकुर,सरबजीत राय सेक्रेटरी पंजाब महेश बहल, मनोज सोनी सीनियर वाइस प्रधान, कमलजीत ,अभी,जेमी,अभी गिल,गौरव,आदि शिवसैनिक मौजूद थे।

कांग्रेस को आप ने दिया फिर बड़ा झटका, कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दलजीत सिंह आहल...
03/05/2023

कांग्रेस को आप ने दिया फिर बड़ा झटका, कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया आप में शामिल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने करवाया ज्वाइन
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
जालंधर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने कांग्रेस छोड़ दी है। दलजीत सिंह आहलूवालिया को खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी में ज्वाइन करवाया। इस मौके पर प्रत्याशी सुशील रिंकू समेत कई नेता मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी जालंधर में कांग्रेस को साफ करने में जुटी हुई है। कई बड़े दिग्गज नेता आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया। उन्हें खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी ज्वाइन करवाई।

इससे पहले दलजीत सिंह आहलूवालिया के बेटे और युवाओं में अपनी अलग पहचान बनाने वाले काकू आहलूवालिया ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया था। आज दलजीत सिंह आहलूवालिया के साथ काकू आहलूवालिया समेत कई नेता मुख्यमंत्री से मिले। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दलजीत सिंह आहलूवालिया का पार्टी में स्वागत किया।

जालंधर के कांग्रेसी नेता की अवैध कालोनी पर नगर निगम ने चलाया बुलडोजर, कई अवैध निर्माण भी गिराएनगर निगम के कमिश्नर अभिजीत...
03/01/2023

जालंधर के कांग्रेसी नेता की अवैध कालोनी पर नगर निगम ने चलाया बुलडोजर, कई अवैध निर्माण भी गिराए

नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश के आदेश पर आज बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने ओल्ड फगवाड़ा रोड पर अवैध रूप से बनाई गई कालोनी पर डिच चला दी। उक्त कालोनी में कई अवैध निर्माण भी हो रहे थे, उस पर कार्रवाई की गई है।

नगर निगम के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि वज्र एंक्लेव के सामने अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि यह कांग्रेसी नेता वडिंग की अवैध कालोनी है। इससे पहले भी सुखदेव वशिष्ठ ने वडिंग के कई कालोनियों पर डिच चलाई थी।
आपको बता दें कि निगम कमिश्नर अभिजीत कपलीश लगातार अवैध कालोनियों और निर्माणों के खिलाफ एक्शन ले रहे है। इसी के चलते आज निगम टीम ने उक्त अवैध कालोनी पर कार्रवाई की।

Many property dealers are cheating innocent people by secretly selling illegal constructions. Later the buyers have to f...
03/01/2023

Many property dealers are cheating innocent people by secretly selling illegal constructions.

Later the buyers have to face action like sealing or demolition. It is the duty of the officers of the building department of the Municipal Corporation to strictly stop the illegal constructions taking place in the city and only after passing the map, a person can build there. For this, these officers get salary in lakhs.

But the situation has become such that instead of stopping the illegal constructions, the officials of the building department give them open protection and by getting the illegal constructions stopped,
The government pays them a hefty salary, they earn many times more than their salary Let's take

Due to this the government is being cheated on both sides. This game of illegal constructions was played on a large scale during the Congress government in Jalandhar and Punjab for the last 5 years. Due to this, not only the government lost billions of rupees in the form of fees, but crores of rupees also went into the pockets of the concerned officials of the corporation. During this tenure, another game is emerging, due to which property dealers and builders etc. are cheating innocent people by secretly selling illegal constructions somewhere in the city.

Sometimes when the corporation takes any action like sealing or demolition on the basis of complaints in case of illegal constructions, the buyers have to bear the bad consequences instead of the builders. Dozens of such examples have come to the fore in the city.

But the latest example is on the main road outside Gulmohar City Colony located on Old Hoshiarpur Road, where a dealer has not only cut more than a dozen shops and started selling them, but construction of a big hall is also going on there. Complaints are reaching the corporation in this regard.

The complainant says that each shop is being sold for Rs 10 lakh each and some shops have even been sold. Apart from this, there is a plan to sell the hall being built illegally to a medical store owner. The complainant says that after the illegal construction is completed, when the buyers start business etc. there, they will have to face the action of the corporation. While the dealer will leave after selling his deal.

Significantly, such examples have also been seen in the market built in mission compound and in many illegal colonies where buyers are still repenting.

मीत हेयर ने जालंधर में सरकारी और निजी संस्थानों के पंजाबी भाषा में बोर्ड लगाने की शुरुआत कीमुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृ...
02/01/2023

मीत हेयर ने जालंधर में सरकारी और निजी संस्थानों के पंजाबी भाषा में बोर्ड लगाने की शुरुआत की

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा पंजाबी मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत उच्च शिक्षा एवं भाषा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज सरकारी और निजी संस्थानो के बोर्ड पंजाबी भाषा में लगाने की शुरूआत की। पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल साइंसेज (पिम्स) और सुपर क्रेमिका स्वीट्स के नाम वाले बोर्ड पंजाबी भाषा में लगवाते मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार भाषाओं के विकास के साथ-साथ पंजाबी मातृभाषा को उचित सम्मान देने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी/निजी संस्थाओं के बोर्डों में पंजाबी भाषा को प्रमुखता देने के आमंत्रण के तहत आज यहां यह बोर्ड शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस तक राज्य भर में पंजाबी भाषा को पहल देने वाले हर बोर्ड का अवलोकन किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि हाल ही में भाषा विभाग द्वारा मनाए गए ‘पंजाबी महीने’ के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी बोर्डों पर पंजाबी भाषा को पहल देने की घोषणा की थी।उन्होंने कहा कि अन्य भाषाओं का भी सम्मान करते हुए पंजाबी के बाद बोर्ड पर कोई अन्य भाषा लिखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब के कोने-कोने में पंजाबी मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी, सतनाम माणक, दीपक बाली, लखविंदर सिंह जौहल सहित अन्य हस्तियां मौजूद रही।

22/12/2022

श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रोबिन सांपला को मिली जान से मारने की धमकी

जालंधर : रोबिन सांपला को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले की जानकारी देते हुए श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष रोबिन सांपला ने बताया कि आज सर्कट हाउस में एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला लतीफपुरा मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें किसी व्यक्ति का धमकी भरा फोन आया। सांपला ने बताया कि व्यक्ति ने फोन पर कहा ‘तेनु पहला वी सबक सिखाया सी, हूण फिर त्यार रह।’ रोबिन रोबिन ने बताया कि इस घटना दौरान मौके पर मजूद डीसीपी जगमोहन सिंह को स्पीकर ऑन करके मामले को लेकर अवगत करवाया। सांपला ने बताया कि डीसीपी जगमोहन ने उस नंबर की जांच शुरू कर दी है। 15 नवंबर को भी उनको धमकी मिली थी। इस दौरान कुछ संदिग्ध लोगों ने उनका पीछा किया था जिसकी सीसीटीवी तस्वीरें भी सामने आ गईं हैं। जिसमें अज्ञात व्यक्तियों उन्हें धमकी देते हुए कहा कि यही है ’सांपला, ठोक दे इसे।’ रोबिन ने बताया कि इस मामले को लेकर भी वह थाने में शिकायत दर्ज करवा चुके है। वहीं आज के मामले को लेकर भी उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है।

31 दिसम्बर 2021 तक के बकाया सभी बिजली बिल माफ 2 माह में 600 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वायदा करने के पश्चात सीएम भगवंत मा...
01/07/2022

31 दिसम्बर 2021 तक के बकाया सभी बिजली बिल माफ
2 माह में 600 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वायदा करने के पश्चात सीएम भगवंत मान ने आज एक और बड़ा ऐलान किया है!
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि राज्य में 30 दिसंबर 2021 से पहले के सभी बिजली बिल माफ किए जाएंगे चाहे उपभोक्ता का लोड एक किलो वाट है या फिर 10 किलो वाट का!

30 दिसंबर तक के सारे बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे हर कैटेगरी के बिजली बिल पंजाब सरकार की तरफ से माफ किए गए हैं ऐलान किया गया है कि जिन उपभोक्ताओं के बिल लंबित हैं उन्हें अब बिल नहीं भरना होगा बता दें कि सीएम भगवंत मान आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर रहे हैं चर्चा है कि राज्य कैबिनेट विस्तार पर भी मुहर लग सकती है

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily Endeavour Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share