*✍🏻जयनगर - कोरहिया कमला तटबंधों के किनारे बसे सैकड़ों भूमिहीन महादलित परिवारों को तटबंधों पर सड़क निर्माण होने के कारण कोरहिया एवं डोरवार पंचायत के विस्थापित परिवारों को अंचलाधिकारी जयनगर कुमारी सुजाता के द्वारा दिए गए 100 पॉलिथिन भूषण सिंह प्रखंड सचिव भाकपा- माले जयनगर एवं रामु पासवान शौकत अली राजेश्वर महरा बुधन सरीफ योगेन्द्र महरा रामहृदय यादव भोगी मुखिया सहित अन्य पीड़ित परिवारों के मौजूदगी में वितरण किया गया।*
*विस्थापित महादलित भूमिहीन परिवारों को बसाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है।*
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*
11 जनवरी 2025
*✍🏻9 मार्च 2025 को पटना गांधी मैदान में आयोजित होने वाली "बदलो बिहार महाजुटान" को सफल बनाने हेतु भाकपा-माले के द्वारा मधुबनी जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित।*
भाकपा-माले के द्वारा मधुबनी जिला कार्यालय लहेरियागंज माले नगर में "बदलो बिहार महाजुटान" 9 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली रैली गाँधी मैदान पटना को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीयु कार्यकर्ता कन्वेंशन जिला कार्यालय लहेरियागंज माले नगर में आयोजित किया गया।
कार्यकर्ता कन्वेंशन को केन्द्रीय पोलितब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉ० धीरेन्द्र झा MLC कॉ0 शशि यादव कॉ0 आरके सहनी जिला सचिव कॉ० ध्रुब नारायण कर्ण जिला स्थाई कमिटी सदस्य मधुबनी भूषण सिंह लक्ष्मण राय श्याम पंडित मदनचंद्र झा जिला कमिटी सदस्य उत्तिम पासवान योगनाथ मंडल विजय दास विशंभर कामत महाकांत यादव योगेन्द्र यादव कामेश्वर राम किरण दास महेश्व
*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति*
*👉🏻देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के जनविरोधी व दमनकारी नितीयों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला भाकपा-माले।*
*👉🏻कमजोर लोगों को थानाध्यक्ष करते हैं पड़तारीत और अपराधी व तस्करों से साठगांठ से थाना चलाने वाले थानाध्यक्ष पर SP से कार्रवाई करने की मांग। भूषण सिंह*
*👉🏻देवधा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध पर अविलम्ब रोक नहीं लगाया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करेगी भाकपा-माले*
जयनगर,देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के जनविरोधी व दमनकारी नितीयों के खिलाफ और आंदोलनकारियों की सुरक्षा प्रदान करने तथा थानाध्यक्ष पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग को लेकर देवधा में प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने निकाला प्रतिरोध मार्च।
प्रतिरोध मार्च भगवती चौक से निकाला गया जो कब्रगाह चौक चौराहा चौक शंकर चौक होते हुए पूनः भगवती चौक पर देवधा
भाकपा-माले के द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन स्थल पर जनवादी गीत गाते हुए अनीता देवी एवं फुल कुमारी देवी
भाकपा-माले के द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन स्थल जनवादी गीत गाते हुए अनीता देवी एवं फुल कुमारी देवी
भाकपा-माले के द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन स्थल पर वार्ता करते हुए अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता