Diganox Media

  • Home
  • Diganox Media

Diganox Media Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Diganox Media, Media/News Company, .

Is Shah Rukh Khan still No.1 Superstar?.. 'King Khan' who has been ruling the hearts of millions of cinema lovers since ...
17/06/2022

Is Shah Rukh Khan still No.1 Superstar?..

'King Khan' who has been ruling the hearts of millions of cinema lovers since last 30 years, hasn’t had any release since 2018. and that too his last release in 2018 'Zero' was a flop.

In spite of this..Yes, SRK is still the king of Bollywood. Nobody can take his place. Just like Big B is Shahenshah of Bollywood, SRK is king of Bollywood.
He is the greatest superstar in Bollywood after Big B. He is one of the richest actor in the world. He is among the greatest superstar of the world. And he does lot of charity.

The other stars maintain one release a year so as to not fade away from public memory. But Shah Rukh Khan can make crowds go ballistic without delivering a single film in four years.
The pandemic forced many big stars to move their releases to OTT platforms. Even here, Khan has been the exception. In a recent commercial for Hotstar, in a humourous way, he talks about missing out on the trend of being on the small screen to remain big.

And Why is SRK so loved?

He has had a spate of flops in the last decade. Between 2010 and 2020, he had about 12 releases. Of them, Chennai Express was the only blockbuster, way back in 2013. Raees and Dilwale were moderate hits, while Fan, Jab Harry Met Sejal and Zero were flops.
But he is too big in the endorsement market.
Duff & Phelps’s Celebrity Brand Valuation Report 2020 says that Khan’s current brand value stands at $51.1 million. According to the Forbes Rich List 2021, his personal net worth is about $690 million.
Brand Shah Rukh Khan has been built on two things – Bollywood and the endorsement market. While brands benefit from celebrity endorsements, they also contribute to building the brand image of the endorser. Every Santro, or every brand that he has built, has reverse built him. Therefore, the value of the brand Shah Rukh Khan does not go down even if he does not release hit films. The reach of a BYJUS ad is possibly three times more than the reach of a hit Bollywood film,” says Harish Bijoor, brand strategy specialist.
And now he is coming Back with a bang:
Shah Rukh Khan is all set to break his long hiatus with not one or two but a whopping number of eight films..
his four big films which will be released in this and next year are 'Pathan' from the Yash Raj Productions, 'Jawan' with Atlee Kumar - these are huge names - and 'Operation Khukri' with director Ashutosh Gowarikar and 'Dunki' with Raj Kumar Hirani.
'Jawan' is produced by his production company Red Chillies Entertainment and it will be released in five languages -- Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam and Kannada in theatres across the globe on June 2, 2023.If the reports are to be believed, SRK will be essaying double role in the film while Nayanthara will portraying the character of an investigating officer in the movie. It also feature Sanya Malhotra in a pivotal role.

Pathaan, directed by Siddharth Anand is scheduled to be released on January 25, 2023
In this spy thriller, Shah Rukh Khan will be sharing the screen with Deepika Padukone and John Abraham.

'Operation Khukri' is a combat drama based on the Indian Army and Air Force’s Operation Khukri mission. It will be directed by Ashutosh Gowariker and released on October 2, 2022.
It's one of the most expensive projects SRK's production house has undertaken, Operation Khukri will star Shah Rukh Khan in lead role along with Jackie Shroff, Neil Nitin Mukesh, and Karan Kundrra.

'Dunki' - a social comedy drama marks Shah Rukh Khan and Rajkumar Hiranis's first collaborative project. This film too will be backed by Shah Rukh Khan's production house Red Chillies Entertainment. Taapsee Pannu is playing female lead opposite him. 'Dunki' is set to hit the theatres in December next year.

Shah Rukh khan is also playing cameo roles in upcoming movies of Aamir Khan's 'Lal Sing Chaddha', Salman Khan's 'Tiger 3', Ayan Mukherjee's 'Bramhastra' and R. Madhvan's 'Rocketry'.
- Deepak R Gandhi

  is all set to hit the theatres on June 24 Varun Dhawan and Kiara advani are gearing up for the release of this family ...
10/06/2022

is all set to hit the theatres on June 24
Varun Dhawan and Kiara advani are gearing up for the release of this family drama being directed by Raj Mehta of 'Good Newwz' fame and produced by and
The film also stars Anil Kapoor, Neetu Kapoor, Manish Paul and famous youtuber . It is the first time that these combinations of actors have come together
However, Kiara was a part of a special song titled ‘First Class’ in Varun Dhawan’s 2019 film Kalank. Their vibrant energy in the song was much appreciated by the audience.
Now, they will be seen as a married couple on screen who want to legally end their relationship with a divorce. The interesting part of this total family entertainer is how they break this news to the other family members.

Ever since the trailer of has been launched, the breath taking chemistry between the leads in the song 'Rangi Saree' is gaining tremendous attention of the millions of viewers and it is making the fans fall in love with them.
Another song 'Punjaabban' has already created craze among the audience.
The makers are ensuring that the film's amazing songs will get everyone on the dance floor.
Fans believe that 'Rangi Saree' could be the next iconic Holi song. With colors flying everywhere, the actors are head over heels in love with each while doing a passionate dance duet. The song is a cover of Shobha Gurtu's iconic thumri Rangi Saari..

  Rai Bachchan will romance super star Rajinikanth after 12 years in   They were last seen together 12 years ago in dire...
09/06/2022

Rai Bachchan will romance super star Rajinikanth after 12 years in
They were last seen together 12 years ago in director Shankar's
Their fans are excited to see them sharing screen space once again in directed by Nelson Dilipkumar.
The film is tentatively titled
as it is the 169th film of Superstar.
It will be a commercial entertainer that will be produced on a massive scale by Sun Pictures.
Reportedly Aishwarya has confirmed her dates for the film which will also feature Ramya Krishna and Priyanka Arul Mohan in pivotal roles. The shooting of the film is expected to start in this August and hit the theatres in 2023.

  RETURNS ’s Clown Prince of Crime is officially returning as director Todd Phillips, who steered 2019’s “Joker” to a Go...
09/06/2022

RETURNS
’s Clown Prince of Crime is officially returning as director Todd Phillips, who steered 2019’s “Joker” to a Golden Lion victory at Venice and a Best Actor Academy Award for Phoenix, posted about the sequel to Instagram.
Over a year after rumors began floating around that Todd Phillips' Joker would receive a sequel, Phillips has officially confirmed the news. The writer and director shared a post via Instagram that not only confirms a second film is on the way but also reveals the current title — Joker: Folie à Deux.

In the post's two photos, Phillips shares the cover photo of Joker 2's script, which is a bold red color fitting for the film's central character. It reveals that Phillips and Scott Silver return to pen the screenplay. The second photo is a black and white shot of the Joker himself, Joaquin Phoenix, with the open script in hand while smoking and wearing a pair of glasses.

Hrithik Roshan's cousin   - music director Rajesh Roshan's daughter,  is all set to make her debut with the sequel of th...
03/06/2022

Hrithik Roshan's cousin - music director Rajesh Roshan's daughter, is all set to make her debut with the sequel of the successful 2003 college romance 'Ishq Vishk' which started Shahid Kapoor and Amrita Rao.
Excited about her new journey, Pashmina Roshan shared the happy news on Instagram with an announcement video. The text read: “In 2003, true love was found. In 2023, get ready to reboot/rebound.” In the caption, Pashmina said, “It feels like years of austerity and hard work is finally bearing fruits. I'm extremely excited, nervous and elated to bring to you my first experience on screen: When relationships can be found on apps, and lost over a chat, you know that love needs an upgrade. ISHQ VISHK REBOUND. It's time to move on.”
The young and talented actress has worked hard and is well prepared before stepping into the world of competition..
She joined Nadira Babbar's acting classes and then trained at the Barry John institute.
She has also learnt dancing from Saroj Khan.
Shahid Kapoor and Amrita Rao's 2003 film 'Ishq Vishq' became a massive hit. It was directed by Ken Ghosh and produced by Mr. Ramesh Taurani of Tips Industries. It was Shahid's debut and Amrita's second film in a lead role. The success of the film put both the actors in the bracket of Top Bollywood Celebrities. Now, after nearly two decades, Ramesh Taurani is producing this second installment of the film with a fresh cast..
Along with Pashmina Roshan, 'Ishq Vishq Rebound' stars Rohit Saraf, Jibraan Khan, and Naila Grewal to play the lead characters
Rohit Saraf is known for films like Dear Zindagi, The Sky Is Pink, and Ludo and was also the lead in the Netflix series Mismatched. Naila is known for films like Thappad, Bareilly Ki Barfi, and Tamasha. And Jibraan, was seen in Kabhi Khusi Kabhi Gham as a child actor.
'Ishq Vishk Rebound' is helmed by director Nipun Avinash Dharmadhikari, who won the national award for his film 'Dhappa'.

क्या आप तैयार हैं तकनीकी क्षेत्र की नई दुनिया में प्रवेश के लिए?तो बेहद ज़रूरी है आप के लिए    के बारे में जानना। अगर आप...
22/05/2022

क्या आप तैयार हैं तकनीकी क्षेत्र की नई दुनिया में प्रवेश के लिए?
तो बेहद ज़रूरी है आप के लिए के बारे में जानना। अगर आप को इस की जानकारी नहीं होगी तो कहीं बहुत जल्द आप की गिनती अनपढो मे ना की जाए..
पिछला दशक तकनीक के विकास के मामले में हमारी ज़िंदगी में क्रांति लेकर आया है. इसने एक तरह से कई वैज्ञानिक आविष्कारों की नींव रख दी है..
एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट ने पर्सनल सेक्रेटरी की जगह ले ली है. ऑनलाइन मैप अब हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है. ओला और उबर जैसी सेवाएं गूगल मैप के ज़रिए काम करती हैं..
मगर अब Metaverse इन सबको मीलों पीछे छोडने जा रहा है
आप में से भी कुछ लोगों ने Metaverse का नाम सुना होगा, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें शायद Metaverse को लेकर कंफ्यूजन है और बहुत लोगों को पता ही नहीं है कि आखिर Metaverse क्या है और कैसे काम करता है. आज हम इसी तकनीक के बारे में डिटेल से बात करेंगे. आइए जानते हैं क्या है Metaverse और कैसे करता है काम?
Metaverse के जरिए आप घर बैठे एक ऐसी दुनिया में एंट्री करते हैं जहां आपको फिजिकली मौजूद रहने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप वर्चुअली किसी खास इवेंट या प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं.
सबसे पहले जानते हैं कि आखिर यह कौन सी तकनीक है जो काफी चर्चा में है. Metaverse एक वर्चुअल दुनिया है जहां आप वर्चुअली एंट्री करते हैं लेकिन आपको अहसास होगा कि आप फिजिकली उस जगह पर मौजूद हैं. साधारण शब्दों मे Metaverse एक आभासी दुनिया है जहां आपकी एक अलग पहचान होती है. इस वर्चुअल दुनिया में आप घूमने फिरने के अलावा दोस्तों के साथ पार्टी भी कर सकते हैं. Metaverse में एक साथ कई तकनीकों का उपयोग किया जाता है, इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीक शामिल हैं.

भारत में हो रहा है लोकप्रिय..

बता दें कि हाल ही में भारत में ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक कपल ने पहली बार Metaverse यानि वर्चुअल दुनिया के जरिए शादी की है. इस कपल की शादी में आमंत्रित लोगों ने Metaverse के माध्यम से शादी को एंन्जॉय किया. यहां तक कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार सिंगर दलेर मेहंदी ने Metaverse के जरिए लाइव कंन्सर्ट किया..
अगर आप भी Metaverse की दुनिया में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ बेसिक चीजों की जरूरत होगी. इसके लिए सबसे पहले आपको लैपटॉप, हाई स्पीड इंटरनेट और वीआर हेडसेट की जरूरत होगी. आने वाले समय में Metaverse में आपको हेंडसेट गियर की भी जरूरत होगी. बता दें कि Facebook से पहले साल 2017 में नामक स्टार्टअप ने इस कॉन्सेप्ट की शुरुआत की थी. जिसके बाद आज कई कंपनियां Metaverse तकनीक बाजार में उतार चुकी हैं.
इस वर्चुअल दुनिया में एंट्री करने के लिए आप https://decentraland.org/ वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां आपको सबसे पहले अपना एक अवतार क्रिएट करना होगा. इस अवतार को आप कोई भी नाम या वेशभूषा दे सकते हैं. Metaverse की दुनिया में आप इसी अवतार के नाम से जाने जाएंगे. इस वर्चुअल दुनिया में आप जमीन और फ्लैट्स भी खरीद सकते हैं. यहां कई रियल स्टेट्स कंपनियां जमीन तैयारी कर रही हैं जिसके बाद आप अपना प्लॉट खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप यहां किसी इवेंट या पार्टी में भी एंट्री कर सकते हैं. बता दें कि Metaverse में जाने के लिए आप decentraland के अलावा The Sandbox और फेसबुक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं..
पिछले साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने अपने नाम बदलकर Meta कर लिया था. जिसके बाद यह कहा गया था कि कंपनी अब अपना फोकस Metaverse टेक्नोलॉजी पर करेगी. इसके बाद से ही Metaverse नाम चर्चा में आया और अब धीरे-धीरे लोगों के बीच इसका उपयोग भी किया जा रहा है.
एनएलबी सर्विसेज के सीईओ सचिन अलुग, जिनका मुख्यालय जॉर्जिया के अल्फारेटा में है, ने News18 से बातचित के दौरान मेटावर्स के बारे में बताया की इंटरनेट के विकास में मेटावर्स अगला महत्वपूर्ण चरण है।
ऐप्पल और फेसबुक जैसे वैश्विक दिग्गजों द्वारा प्रख्यापित, मेटावर्स लगातार बढ़ रहा है और इसे सभी क्षेत्रों में निवेश के लिए एक आशाजनक विकल्प के रूप में देखा जाता है..
यह व्यापार के कई अवसरों के लिए दरवाजे खोलता है। इसके जरिए एनएफटी से लेकर रियल एस्टेट तक, में निवेश के लिए अनंत अवसर हैं । मेटावर्स खेल, मनोरंजन, काम, सामाजिककरण जैसे कई क्षेत्रों के लिए पसंदीदा माध्यम होने की उम्मीद है।
दीपक गांधी

🔹Sri Lanka's P M thanks India🔹Sri Lanka's New PM Takes Charge, Says "Want To Thank Prime Minister Modi" , 73, was sworn-...
14/05/2022

🔹Sri Lanka's P M thanks India🔹

Sri Lanka's New PM Takes Charge, Says "Want To Thank Prime Minister Modi"
, 73, was sworn-in as Sri Lanka's 26th Prime Minister on Thursday to stabilise the country's debt-ridden economy and end the political turmoil..

Ranil Wickremesinghe has said he looks forward to closer ties with India during his term and thanked India for its economic assistance to the country as it tackles the worst economic crisis since independence

"I want a closer relationship and I want to thank India" He said, referring to the Indian economic assistance to his country..

India has committed more than USD 3 billion to debt-ridden Sri Lanka in loans, credit lines and credit swaps since January this year..
--

06/05/2022

The Mother Hawk

 India achieves $400-bn export target for FY22🔹India has been shipping roughly $1.3 billion a day🔹India achieved its amb...
24/03/2022


India achieves $400-bn export target for FY22
🔹India has been shipping roughly $1.3 billion a day
🔹India achieved its ambitious target of crossing $400 billion exports on Wednesday, with 9 days remaining in the current financial year 2021-22.
🔹India exported goods worth $400 billion ahead of schedule.
🔹The $400 billion figure was achieved as on March 21, which is 37 per cent higher than the previous financial year, when India exported goods worth $291 billion.
🔹India has been exporting goods worth roughly $1.3 billion per day.
🔹This is the first time ever that exports have crossed the $400 billion-mark. The previous best was $331.02 billion that was achieved in 2018-19.
"India achieved this milestone despite all adversities including Covid-19 pandemic, and Russia-Ukraine war" says Commerce & Industry minister Piyush Goyal.
🔹Prime Minister Narendra Modi hailed the country's success via a tweet and said that this is a key milestone in India's 'Aatmanirbhar Bharat' journey..
(Deepak R Gandhi)

06/03/2022

क्या रूस जीतकर भी विजेता बन जाएगा ?
___और अमेरिका इससे क्या हासिल कर पाएगा? ___________________________________

आज पूरी दुनिया की निगाहें ,रूस यूक्रेन वॉर पर हैं , विज्ञान की तरक्की, व्यापारिक आवश्यकता, बाध्यता और अनिवार्यता ने सब देशों को अपने निहितार्थ बांध दिया है , इसलिए किसी की छींक भी हजारों किलोमीटर दूर किसी की सेहत पर असर डालती है ।

मानव इतिहास में ठीक प्रकृति के नियम जैसे , पक्ष विपक्ष , लाभ हानि , युद्ध शांति , नायक खलनायक की तरह हमेशा दो पहलू रहे , जो हमेशा एक दूसरे के विरुद्ध होते हैं ।

कभी कोई घटना या युद्ध तात्कालिक यूं ही नहीं होता , विशेषकर राष्ट्रों का , उसके पीछे एक लंबा इतिहास , और अनेक घटनाक्रमों की श्रृंखला होती है ।

वर्तमान चल रहे युद्ध के विषय में जो कारण , घटनाएं ,परिणाम टी वी या अन्य संचार माध्यमों पर दिखाए जा रहे हैं वे , उन देशों द्वारा ही पेश किए , या विश्लेषकों के अपने आंकलन हैं , आज युद्ध में जो शस्त्र दिखते हैं सिर्फ उनसे नहीं लड़ा जाता है ।, उसके अनेक स्तर होते हैं और भविष्य की दूरगामी नफे नुकसान की रणनीति होती है , वहां राजनीति के पर्दे के पीछे सिर्फ कूटनीति चलती है ।

विषय बहुत विस्तृत है इसलिए चर्चा सिर्फ शीर्षक लाइन पर ।

कि क्या रूस और अमेरिका दोनो किसी ट्रैप में उलझ गए
______
क्या यूक्रेन सिर्फ चारा बन के रह गया , आज हर औसत बुद्धि के व्यक्ति की तरह हम भी ये नहीं समझ पा रहे कि आखिर अमेरिका , नाटो कंट्री , और जेलेंस्की (यूक्रेन) के राष्ट्रपति चाहते क्या हैं ?

खबर सुनते हैं , यूक्रेन घुटने नहीं टेकेगा ।अंतिम सांस तक लड़ेगा !

नाटो मदद करेगा , लेकिन सैनिक नहीं भेजेगा , हथियार और धन देगा ।
दूर से गुहार लगाएगा कि रूस युद्ध बंद करे , सेना वापिस बुलाए

रूस अपने परमाणु हथियार अलर्ट पर रखेगा ,
परमाणु युद्ध का खतरा है , नाटो आगे बढ़ते हैं तो वो भी हो सकता है ।
मतलब चाहे पृथ्वी मिट जाय, मगर हम जीतेंगे ।
मानो ये किसी देश के राष्ट्रध्यक्ष न हों , खाप पंचायत के धुर्र मुखिया , या गली के टुच्चे हों।

जो अपने स्वार्थ हितार्थ के लिए सत्ता मद में चूर , राष्ट्रवाद की अफीम चटा के देशों को युद्ध में झोंकेंगे , पुराने गौरव को प्राप्त करने के हसीन ख्वाब दिखाएंगे ।
कानून को नहीं मानेंगे , क्योंकि एटॉमिक पावर हैं ,।

अब सवाल क्या हैं, रूस की अपनी चिंताएं , वाजिब होते हुए और विजय की तरफ अग्रसर होने के बावजूद क्या अमेरिकी ट्रैप में फंस गया ,
क्या अमेरिका ने अच्छे खासे देश यूक्रेन को अफगानिस्तान सीरिया इराक नहीं बना डाला ।

पहले अच्छे खासे सुंदर देश को वीरान बनाया जाएगा ,सारे इन्फ्रास्ट्रक्चर तोड़े जाएंगे , हवाई अड्डे , पुल कल कारखाने तोड़े जाएंगे , चमन को वीराने में तब्दील किया जाएगा , फिर जाकर कहीं राष्ट्रवाद के नाम पर वर्षों वहीं के लोगों से गुरिल्ला युद्ध करवा कर रूस को उलझाए रखा जाएगा , अगर रूस उस पर कब्जा भी कर ले तब भी उसके अच्छे खासे प्रांत के इंफ्रास्ट्रक्चर को उसी के द्वारा इतना तबाह करवा दिया जाएगा कि उसे खड़ा करने में दशकों लग जाएं , और इकोनॉमी टूट के बिखर जाए , फिर यही गुणा भाग USSR से टूटकर बाकी के 12 _14 देशों के साथ हुआ तो ?

पुतिन की मजबूरी है ,लेकिन 8 से 9 दिन की तबाही बाद रूस को खुद भारत जैसे किसी देश को मध्यस्थ बना कर ,अपना वरदहस्त रखकर अपनी शर्तों को मनवाना चाहिए , जिससे उसका कद और भी ऊंचा होता साथ ही ,दुनिया में एक सार्थक सन्देश जाता । और पृथ्वी भी बची रहे ।

वहीं जेलेंसकी और नाटो की रणनीति समझ के परे है कि अब किस चीज का इंतजार है , अच्छे भले देश को खंडहर तो बनवा दिया , मतलब किसी देश को बेगुनाहों की मौत से कब्रिस्तान और खंडहर बना कर रूस पर इकोनॉमिक सेंगशन लगाकर हराना चाहते हैं।
कहतें हैं युद्ध जितना लंबा चलेगा रूस को नुकसान है , मिट यूक्रेन रहा है और नुकसान यूक्रेन को होगा , पता नही कैसे , बात ऐसी है कि किसी को नंगा नहाते देखने के चक्कर में खुद डूब जाना , अरे भाई ये कॉमेडी का मंच नहीं युद्ध में घिरा देश है हो सकता है तुम्हारे बाद पुतले लग जाएं मगर उससे हासिल क्या होगा ।

पुतले तो स्टालिन हिटलर सद्दाम के भी लगे थे ।

तीसरी तरफ अमेरिका भी इस खबर से बेखबर है कि यूरोपियन यूनियन तो क्या उसके नाटो के 5 _7 सक्षम देशों के गठबंधन को छोड़ें तो बाकी के 22_25 चिल्गोजे देश भी आज इस यूक्रेन को मिले धोखे और उसके हश्र से आशंकित नहीं होंगे क्या ? कि कल को हम पर गाज गिरेगी तो ये किसी न किसी बहाने से किनारा कर लेंगे , और हमसे कहेंगे हथियार ले लो और लड़ लो ।
कल चीन भी बम मारने की धमकी देगा और ताइवान में कॉलर ऊपर करके घुस जायेगा , फिर उसे भी खंडहर और कब्रिस्तान बनाया जाएगा , उसके बाद वहां के बचे भूत पिशाचों को बंदूकें ,रॉकेट लॉन्चर देकर नए तालिबान तैयार किए जायेंगे , गुरिल्ला वार होगा जिन्हें दबाने में किसी देश की ऊर्जा, धन लगेगा , और आधी दुनिया उन्हे आतंकवादी आधी राष्ट्रवादी कहेगी ।
शस्त्र उद्योग चलते रहेंगे ।
NAM (Non alignd movement) की कंट्री पिसती रहेंगी , चाहे अनचाहे भी NAM निष्पक्ष नहीं रह पाएंगी , हां अगर इससे उल्टा MAN की बात जरूर करती रहेंगी ,और घर के कोने में बैठे निशक्त बूढ़े बब्बा की तरह समझाइश देंगी कि , लड़ो मत , बैठकर बात कर लो भाई ।

कोई पुतिन , वाइडेन या जेलेंस्की या शी जिनपिंग , बन जाने से ये खुदा नहीं बन गए , ये इतिहास के एक अल्प कालखंड के एक छोटे से किरदार हैं जिनका उल्लेख इतिहास में सिर्फ इतना होगा कि मनुष्यता को इन्होंने क्या दिया , दुर्भाग्य से ये इसी दुनिया के पूर्व महारथियों के मुकाबले दसवें पायदान पर भी नहीं हैं ।

इसलिए हर आम इंसान सोचता है , पढ़ लिख लेना , सत्ता पाकर अगर इंसानियत को यही देना है तो फिर हम अनपढ़ आम आदमी ही बने रहें , यही ठीक है ।

यूक्रेन जलेगा , विनाश हो गया , वहां सभ्य जाति खत्म होगी , अनपढ़ जाहिलों की फौज तैयार होगी , मतलब फिर आदिमानव पैदा किए जाएंगे , उन्हे हम चकमक पत्थर देकर आग जलाना सिखाएंगे , पत्थर की कुल्हाड़ी देकर शिकार करना सिखाएंगे , वस्त्र देकर तन ढकेंगे ।
और दानदाता कहलाएंगे ।
अब समझ लीजिए दुनिया का छोटे से छोटा देश परमाणु बम बनाना और रखना चाहेगा , चाहे घर में खाने को न हो ।
क्योंकि दुनिया देख रही है कि सुरक्षा का उपाय इसी परमाणु बम के कीटाणु में छुपा है ।

सहारे छूट जाते हैं सहारों का सहारा क्या ।
भरोसे टूट जाते हैं भरोसों का भरोसा क्या।

युद्ध खत्म होने की प्रभु से प्रार्थना के साथ .... जय श्री कृष्णा ।
- Adv H S Chansouria

यूक्रेन भारत से नाराज़ हैं क्योंकि भारत साफ साफ रूस के साथ खड़ा है, यूएन में भारत ने रूस के खिलाफ वोट नहीं दिया,पीएम ने ...
05/03/2022

यूक्रेन भारत से नाराज़ हैं क्योंकि भारत साफ साफ रूस के साथ खड़ा है, यूएन में भारत ने रूस के खिलाफ वोट नहीं दिया,पीएम ने शुरू में विदेश की 100 से ज्यादा यात्रा की,चार पांच बार रूस गए,पांच बार चीन,चार बार अमेरिका,यूरोप के बहुत देशों में भी गए,लेकिन कभी यूक्रेन नहीं गए,
यूक्रेन के पाकिस्तान से गहरे संबंध है,हमेशा यूक्रेन पाकिस्तान के साथ खड़ा हुआ दिखा,
अमेरिका ने अपना सातवां बेड़ा हिंद महासागर में भेजा 1971 के युद्ध में भारत को डराने के लिए,रूस ने अपनी आठ पनडुब्बी भारत भेज दी,
श्रीलंका में भी अमेरिका अपना आर्मी बेस बनाना चाहता था जो सफल नहीं हुआ,जिस तरह नाटो और अपने चमचे देशों के साथ रूस को धमकाता रहता है,उसी तरह भारत पर भी दबाव बनाना चाहता है,
यूक्रेन भी रूस को छोड़कर अमेरिका के साथ जाना चाहता था,।रूस ने अपनी सुरक्षा के लिए युद्ध का रास्ता अपनाया जो सही है,
अमेरिका ने झूठी शक की बुनियाद पर इराक को तबाह कर दिया,पहले कहा इराक एटम बम बना रहा है,किंतु इराक में ऐसा कोई सुबूत नहीं मिला जिससे सिद्ध हो कि वो एटम बम बना रहा था,अमेरिका ने बाद में कहा उसकी सूचना गलत थी,लीबिया में तो गद्दाफी को सीआईए ने ही मार दिया सब जानते हैं,
ईरान को शक की बुनियाद पर प्रतिबंधित कर दिया,चीन की समुद्री सीमा के पास अमेरिका युद्ध का अभ्यास करता है,
भारत का रुस शायद इकलौता सबसे पुराना दोस्त हैं,काफी इतिहास है,
आज ये लड़ाई हमारी नहीं,हमको अमेरिका जैसे दगाबाज के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए,
कोई भी देश का शासक जब देश छोड़ता है तो अमेरिका या उसके चमचे देश में जाता है,चाहे सिक्किम का राजा हो इरान का या तुर्की का कोई नेता,
सब अमेरिका फ्रांस इंग्लैंड कनाडा में बेस बनाकर फंड जमा करते हैं,आतंकवादी के भी बेस इन्ही देशों में मिलते हैं,
अंभी अमेरिका कन्फ्यूज स्टेट में है,
गौर करना चाहिए कि यदि भारत पाकिस्तान या चीन के साथ शांति वार्ता करना चाहता है तो क्या होता है,
अमेरिका तुरंत भारत को सैटेलाइट इमेज और सैनिक सूचनाएं देता है कि चीन अरुणाचल प्रदेश में या लद्दाख में सेना जमा कर रहा है आक्रमण करने वाला है,
पाकिस्तान से संधि हुई या कुछ रिश्ते बने तो सीआईए आतंक वादी से मिलकर ब्लास्ट कराता है,और रिश्ते बिगड़ जाते हैं,
अमेरिका को अपने किसी पड़ोसी देश से खतरा नहीं,आजतक किसी ने अमेरिका पर आक्रमण नहीं किया,
फिर भी अमेरिका के पास सबसे आधुनिक और बड़ी सेना है,
इससे अमेरिका को कई फायदे हैं,एक तो दुनिया में देश लड़ते हैं तो हथियार गोला बारूद बिकता है जो अमेरिका बनाता है,
दूसरा कभी भी अमेरिका अपने खर्चे से नहीं लड़ता,चमचे देश साथ रहते हैं और पैसा देते हैं,
जैसे इराक से लड़ा तो अरब देशों से पैसा लिया,इराक में अपनी चमची सरकार बनाया और उससे भी पैसा लिया,
युद्ध अमेरिका के लिए एक बड़ा धंधा है,इससे वो बड़ा मुनाफा कमाता है,
इसलिए बहुत अमेरिकी नेताओं के बेटे बेटी यूक्रेन में मौजूद तेल कंपनियों में बड़े बड़े पद पर थे,जो बाइडेन का बेटा है,
ये युद्ध रूस और अमेरिका का ही है जिसमे यूक्रेन एक मोहरा है,
An expendable pawn,
भारत को हिम्मत लेकिन शांति के साथ रूस का साथ देना चाहिए,
हमारा भी कोई संकट भविष्य में आ सकता है,अमेरिका कभी हमारा साथ नहीं देगा,
ये नेहरू इंदिरा का स्टैंड और पॉलिसी थी,
बहुत खुशी हो रही है कि मौजूदा सरकार नेहरू के दिखाए रास्ते पर चल रही है..
- Amitabh Shukla

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Diganox Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share