मोदी सरकार ने 10 साल में रोजगार, महंगाई, आर्थिक और विदेश नीति पर एक भी वादा पूरा किया हो तो देश बताएं।
आज किसान पर लाठी-गोली चलाई जा रही है, दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगारी भारत में है, अमीर और गरीब की खाई बढ़ती जा रही है Govind Singh Dotasra
ये नजारा शंभू बॉर्डर का है जहां शांतिपूर्ण ढंग से दिल्ली चलो मार्च पर निकले किसानों को तितर बितर करने के लिए तानाशाह उनपर आंसू गैस के गोले दगवा रहे है जो दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है।
जब पिछली बार किसान ‘तीन काले कानून’ को लेकर धरना दे रहे थे, तब PM मोदी ने उनसे माफी मांगते हुए कहा था-
‘मैं तीनों कानून वापस लेता हूं। MSP की समस्या का समाधान निकालने के लिए जल्द ही एक कमेटी बनेगी।’
लेकिन आज 2 साल से ऊपर हो गए, कोई कमेटी नहीं बनाई गई।
आज जब किसान MSP को लेकर फिर से धरना दे रहे हैं, तो उनपर रबर की गोलियां चलाई जा रही हैं, आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, रास्ते में कीलें बिछाई जा रही हैं।
: मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन @pawankherainc जी
#supportfarmers #support #farmers #Kisan Rakesh Tikait Rahul Gandhi Hanuman Beniwal
#bhartsarkar #bjp #Modi Rakesh Tikait Narendra Modi Rahul Gandhi Amit Shah Akhilesh Yadav Kirodi Lal Meena Aaj Tak #rajsthan #hariyana #Panjab #up #mp
Rakesh Tikait Narendra Modi Rahul Gandhi Hanuman Beniwal Aaj Tak #kisanjindabad
UmmedaRam Beniwal युवा नेता उमेदाराम राम जी बेनीवाल आज किसान धरना भियाड़ में पधारे अपना उद्बोधन दिया गया किसानों से बातचीत की. Ravindra Singh Bhati Hanuman Beniwal Harish Choudhary
Sunil Choudhary #Pali loksabha
मानवेंद्र सिंह जसोल कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ा लाइव वीडियो Ravindra Singh Bhati Hanuman Beniwal Manvendra Singh Jasol
Abhimanyu Pooniaआज राजस्थान विधानसभा में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने का मौक़ा मिला जिसमें विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों पर मज़बूती से अपना पक्ष रखा और रोज़गार दो न्याय दो को लेकर युवाओं के पक्ष में माननीय अध्यक्ष के सामने अपनी बातों को पुरज़ोर तरीक़े से पेश किया।
#RajasthanAssemblySession
Ravindra Singh Bhati विधानसभा में बाड़मेर–जैसलमेर के डीएनपी क्षेत्र में रह रहे लोगों कि दुविधाओं को लेकर सदन का ध्यान आकर्षित किया। राष्ट्रीय मरू उद्यान जो बाड़मेर तथा जैसलमेर ज़िले के लगभग 3200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विस्तृत है,आज भी मूलभूत सुविधाओं यथा सड़क, पेयजल, बिजली तथा संचार (मोबाइल) की सुविधाओं से वंचित है। किसी भी मेडिकल इमरजेंसी जैसे स्नेकबाइट, प्रसव, दुर्घटना आदि में सड़कों के अभाव में इस क्षेत्र के निवासियों को काफ़ी परेशानियों झेलनी पड़ती है। स्थानीय ग्रामीण इन विकट परिस्थितियों में जीवन यापन हेतु विवश हैं और अपने भाग्य को कोस कर मायूस, हताश और बेबस होकर रह जाते है। प्रकृति की मार के बाद अब प्रशासन की मार से पीड़ित हैं। पेयजल की स्थिति इतनी गंभीर है कि जिक्र करने मात्र से आंखे भर आती हैं। रेतीले धोरों के बीच महिलाओं को मीलों दूर तक चलकर पानी लाना पड़ता ह
Hanuman Beniwal आज राजस्थान विधानसभा में ERCP को लेकर हुई विशेष चर्चा में भाग लिया ! पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग लंबे समय से चल रही है और भाजपा ने वादा भी किया मगर वादे से मुकर गई और नई डीपीआर के माध्यम से जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया ! सदन में दिया गया वक्तव्य आपके साथ साझा कर रहा हूं !
Dr.Priyanka Chowdhary आज 16 वी विधानसभा में महामहिम राज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर @Dr.Priyank Chowdhary को मौक़ा मिला जिसमें महिला सशक्तिकरण,रोज़गार और शिक्षा से जुड़े मुद्दे पर मज़बूती से अपना पक्ष रखा। ।
Harish Choudhary विधान सभा में अपनी बात रखी
Ravindra Singh Bhati TejaRam Godara Shiv Tejaram Godara Shiv gss अध्यक्ष शिव शिक्षा के प्रति माता-पिता को जागरूक करना PTM मीटिंग स्कूल में लागू करना
#ravindraSinghBhati Ravindra Singh Bhati NBA 26 जनवरी का जोरदार भाषण शिव में
चूरू विधायक हरलाल सारण ने क्या बोला राजेंद्र सिंह राठोड़ के बारे में