JVS News

JVS News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from JVS News, Media/News Company, .

Girl freed from disease like brain tumor through naturopathy, now common patients will get treatment in clean environmen...
18/03/2024

Girl freed from disease like brain tumor through naturopathy, now common patients will get treatment in clean environment.
Tikamgarh. Today every fifth person in India is suffering from some minor illness and keeps visiting hospitals. He also takes English medicines, yet many diseases are not completely cured. For such people, naturopathy can be a better option. Through this therapy, it is possible to completely cure many diseases. One such naturopathy center named Arogya Dham has been started in the city. Where patients are treated with natural methods
Aaragya Dham
Prakritvaatmakat
Treatment will be done here using diet therapy along with greenery and peaceful environment. Dr. Harsh*t Tiwari said that today people want clean water, air,
Due to lack of food they are suffering from diseases. People should understand the usefulness of soil along with the importance of mother cow. In this center built by us, incurable diseases including sugar, BP, heart disease, headache, migraine, cancer and bronchitumor, joint pain, physical diseases, liver and kidney will be treated. In which even the most complex diseases can be completely cured through all types of natural therapy, Jiva diet, Panchakarma, Panchagavya, Yoga, exercise, meditation and havan.
The battle won against brain tumor has become possible through naturopathy. Treatment of a girl suffering from brain tumor has become possible. The girl was suffering from brain tumor since the age of 6. AIIMS doctors had also refused to treat the girl. After this, Dr. Harsh*t Tiwari of Tikamgarh treated Bajchi with naturopathy. Due to this the girl is completely healthy today. Actually, 16 year old Rashmi, resident of Baragaon in the district, was suffering from father Sitaram Khangar fourth stage brain tumor. When AIIMS gave up on treating him, the district's naturopath Dr. Harsh*t Tiwari accepted the challenge. He cured this disease after 11 months of treatment. Book of India also acknowledged his achievement and by registering this case, naturopathic doctor Dr. Harsh*t Tiwari was honoured.

02/03/2024

*बिग ब्रेकिंग*

*MP लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किये प्रत्याशी

मुरैना- शिवमंगल तोमर
भिंड- संध्या राय
ग्वालियर-
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- लता वानखेड़े
टीकमगढ़- वीरेंद्र खटीक
दमोह- राहुल लोधी
खजुराहो- वीडी शर्मा
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्र
सीधी- राजेश मिश्रा
सहडोल- हिमाद्री सिंह
जबलपुर- आशीष दुबे
मंडवा- फग्गन सिंह कुलश्ते
होशंगाबाद- दर्शन सिंह
विदिशा- शिवराज चौहान
देवास- महेंद्र सिंह सोलंकी
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
खरगोन- गजेंद्र
खंडवा- प्यारेश्वर पटेल
बैतूल- दुर्गादास उइके

16/02/2024

खजुराहो डांस फेस्टिवल 20 से 26 फरवरी

कत्थक कुंभ का होगा जोरदार आयोजन

2100 प्रतिभागी एक साथ प्रस्तुति देंगे

विश्व रिकॉर्ड बनेगा

छतरपुर के जिला कलेक्टर संदीप जी आर और नवजात पी आर ओ हिमांशी बजाज ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया 20 फरवरी से 26 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो डांस फेस्टिवल

अपनी अर्धसती मनाने जा रहा है इस आयोजन को लेकर संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन ने बृहद स्तर पर तैयारी करते हुए इसे यादगार बनाने की ठान ली है यहां पहले ही दिन लगभग 1500 से 2000 कथक कलाकार सामूहिक रूप में कथक की प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे जिसे कत्थक कुंभ का नाम दिया गया है

13/02/2024

पर्यटकों के लिए अच्छी खबर

मध्य प्रदेश में पर्यटन स्थलों का आनंद लेने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। बुंदेलखंड के पर्यटन स्थल और शहरों को जोड़ते हुए जल्द नई हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। यह हवाई सेवा दतिया से खजुराहो ...
मध्य प्रदेश में पर्यटन स्थलों का आनंद लेने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। बुंदेलखंड के पर्यटन स्थल और शहरों को जोड़ते हुए जल्द नई हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। यह हवाई सेवा दतिया से खजुराहो होते हुए दिल्ली के लिए होगी। यह हवाई सेवा फ्लाई बिग कंपनी अपना 19 सीटर विमान शुरू करेगी। इसके लिए खजुराहो एयरपोर्ट प्रबंधन को रूट अलॉट हो गया है।
अभी बुंदेलखंड में खजुराहो एयरपोर्ट से एक हवाई सेवा मिल रही है। जो खजुराहो से दिल्ली और दिल्ली से खजुराहो के लिए संचालित होती है। दतिया से 19 सीटर विमान की उड़ान शुरू होने से पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा और कॉरपोरेट सेक्टर के प्रतिनिधियों को भी दिल्ली तक जाने के लिए हाई स्पीड सुविधा मिल सकेगी।दतिया एयरपोर्ट का अभी ऑपरेशन काम चल रहा है। जिसके पूरा होते ही यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। सबकुछ ठीक रहा तो लोकसभा चुनाव से पहले ही यह हवाई सेवा शुरू हो सकती है
दतिया से अपना 19 सीटर विमान उड़ाने की तैयारी कर चुकी फ्लाई बिग कंपनी को एयरपोर्ट कंप्लीट होने का इंतजार है। एयरपोर्ट की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद रूट प्लान ओपन कर दिए जाएंगे। दतिया से हवाई सेवा शुरू होने के बाद कंपनी अन्य शहरों को भी जोड़ने का प्लान तैयार कर रही है। इसे लेकर वह एयरपोर्ट प्रबंधन से लगातार संपर्क में है।इस माह इंडिगो कंपनी ने अपनी उड़ान बंद कर दी थी। जिसे लेकर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निराशा झेलनी पड़ गई । लेकिन उनके लिए खुशी की बात यह है कि इंडिगो कंपनी अपनी एयर बस फिर शुरू करने जा रही है। जिसकी उड़ान 27 अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी ने बुंकिंग लेनी शुरू कर दी है। रूट अलॉट भी किया जा चुका है। फ्लाई बिग और इंडिगो की सेवा शुरू होने से बुंदेलखंड में तीन हवाई सेवाओं की सुविधा लोगों को मिल सकेगी।
इस बारें में खजुराहो एयरपोर्ट, जिला छतरपुर के डायरेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि दतिया से जल्द हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। जिसका रूट अलाट हो गया है। फ्ललाई बिग कंपनी अपना 19 सीटर विमान दतिया से खजुराहो होते हुए दिल्ली के लिए संचालित करेगी। इंडिगो भी 27 अक्टूबर से अपनी उड़ान सेवा एयर बस के रूप में शुरू कर रही है। जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है।

●टूरिस्ट वीजा पर आए इटली के पर्यटक ने रोजगार की तलाश में समोसे की दुकान पर समोसे बनाना शुरू कर दिया लोग कहते हैं कि विदे...
30/01/2024

●टूरिस्ट वीजा पर आए इटली के पर्यटक ने रोजगार की तलाश में समोसे की दुकान पर समोसे बनाना शुरू कर दिया लोग कहते हैं कि विदेश जाने पर हम वहां काम ढूंढते हैं मगर यहां कुछ उल्टा ही दिख रहा है खजुराहो में इटली के पाडोवा शहर से आए 84 वर्षीय विदेशी पर्यटक एजिडियो ने समोसा बनाना शुरू कर दिया उनका कहना है कि यहां पर जितने दिन काम मिले मैं यहां काम करना चाहूंगा।

विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो में देश-विदेश सहित दुनिया भर से पर्यटक घूमने आते हैं और यहां चंदेलकालीन मंदिरों स्मारकों का दीदार करते हैं। और एक नया अनुभव लेकर आजते हैं। यहां देखने में आया है कि यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की गतिविधियां लोगों को आकर्षित कर लेती हैं। ऐंसा ही एक वाक्या देखने को मिला जब एक विदेशी पर्यटक एक दुकान पर समोसा और पोहा बनाने और आवाज लगाकर बेचते हुए नज़र आया।

आवाज लगाकर समोसा पोहा बेचने वाला यह 84 वर्षीय पर्यटक इटली के पाडोवा शहर का रहने वाला है। जिसका नाम एजिडियो है जो रिटायर पाईप टेक्नीशियन है और भारत घूमने आया है, यह 19 जनवरी को खजुराहो आया था। उक्त पर्यटक चाहता है कि जब तक वो यहां पर है उसे कोई काम मिल जाये तो अच्छा होगा इसलिए वह इसके लिए प्रयास रत है।

parindapost.com( साभार)

28/01/2024

सिख समाज की शोभा यात्रा
छतरपुर
गुरु गोविंद सिंह की जयंती
सिख भाइयों ने नगर कीर्तन निकाला

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अपनी टीम में मध्य प्रदेश के चार जिलों में अध्यक्षों की नि...
26/01/2024

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अपनी टीम में मध्य प्रदेश के चार जिलों में अध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं बालाघाट से रामकिशोर कावरे बुरहानपुर से मनोज माने रतलाम से प्रदीप उपाध्याय और छतरपुर से चंद्रभान सिंह गौतम को भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है विदित हो कि चंद्रभान सिंह गौतम वर्तमान में प्रदेश कार्य समिति सदस्य है इसके पहले भारतीय जनता पार्टी में संगठन मंत्री के पद पर इन्होंने कार्य किया है छतरपुर जिले के बारीगढ़ के यह मूल निवासी हैं पिछले कई वर्षों से यह पार्टी में सक्रिय रूप से पूर्ण कालिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में उनकी विशिष्ट पहचान है

75 वें गणतंत्र दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं
26/01/2024

75 वें गणतंत्र दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 #पृथ्वीराज_चौहान हिन्दूसम्राटराष्ट्ररक्षक धर्मरक्षक स्त्रीरक्षक(Note :फालतू के मीम्स पढ़ने से समय नहीं है, तो कृपया यह ...
25/01/2024

#पृथ्वीराज_चौहान
हिन्दूसम्राट
राष्ट्ररक्षक धर्मरक्षक स्त्रीरक्षक

(Note :फालतू के मीम्स पढ़ने से समय नहीं है, तो कृपया यह बड़ी पोस्ट ना ही पढें। यह पोस्ट सिर्फ सच्चे हिंदुओं के लिए, जिन्हें अपना गौरवशाली इतिहास जानने में रुचि है!)

पृथ्वीराज की मृत्यु कैसे हुई? क्या वह उस युद्ध में ही मारा गया था, या अजमेर में, या गोरी ने उसे गजनी में प्रताड़ित करके मारा?
मोहम्मद गोरी का वध किसने किया? बन्दी पृथ्वीराज चौहान ने, या खोखर राजपूतों ने?
ये सवाल इतिहास के शायद सबसे रहस्यमयी प्रश्न हैं..
आज शोध करके इन्हीं के सटीक उत्तर हम आपके लिए खोज के लाए हैं।
आधुनिक इतिहासकारों ने मुस्लिम इतिहासकारों के हवाले से लिखा है कि गोरी ने पृथ्वीराज को तराइन के दूसरे युद्ध में हराकर बन्दी बना लिया था और अजमेर में 1192 ईस्वी में ही उनकी हत्या करवा दी थी। उनके अनुसार गोरी को तो खोखर जनजाति ने पंजाब के झेलम क्षेत्र में 1206 ईस्वी में मारा था।
वहीँ 'पृथ्वीराज रासो', 'पृथ्वीराज विजयम्' के अंश और भारतीय मान्यताओं के अनुसार मोहम्मद गोरी पृथ्वीराज को बन्दी बनाकर गजनी ले गया था, जहाँ उसने पृथ्वीराज चौहान की आंखों को गरम लोहे ही सलाखों से भेदकर उसे अँधा करवा दिया था.. तब एक बार अवसर मिलने पर पृथ्वीराज चौहान ने गोरी को शब्दभेदी बाण से मार गिराया था। जिसके बाद पृथ्वीराज चौहान गजनी में ही वीरगति को प्राप्त हुए थे।
जहाँ आधुनिक इतिहासकार गोरी की कब्र पाकिस्तान के झेलम में होना मानते हैं, वहीँ गजनी में मोहम्मद गोरी की कब्र अभी तक मौजूद है, जिसके बाहर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कच्ची समाधि है।
अगर पृथ्वीराज चौहान की हत्या अजमेर में हुई होती, तो अफगानिस्तान (गजनी) में गोरी की कब्र और सम्राट पृथ्वीराज चौहान की समाधि पास पास नहीं होती..
गजनी में भी सुल्तान गोरी की हत्या किसी काफिर हिन्दू राजा द्वारा किये जाने की मान्यता बहुत प्रबल है। जब कंधार विमान हाइजैक मामले में तत्कालीन विदेश मंत्री 'जसवंत सिंह' अफगानिस्तान गए थे, तो उस समय उन्हें गजनी में गोरी की कब्र और पृथ्वीराज चौहान की समाधि पास पास होने की जानकारी खुद वहां की सरकार के तालिबानी अधिकारियों ने दी थी।
इससे यह तो साबित होता है कि पृथ्वीराज चौहान गजनी में मारे गए थे, ना कि अजमेर या तराइन के युद्ध में..
अब गोरी की मृत्यु के संदर्भ में सत्य क्या है..? यह रहे सटीक उत्तर :-
फारसी इतिहासकारों के अनुसार अफगानिस्तान में 'घुरि वंश' के दो सगे भाईयों "गयासुद्दीन गोरी" और "शाहबुद्दीन गोरी" ने सन् 1173 से 1202 तक संयुक्त रूप से शासन किया था। छोटा भाई 'शाहबुद्दीन गोरी' तराइन के दोनों युद्धों (सन् 1191 व 1192 में) में पृथ्वीराज चौहान की सेना से भिड़ा था। बड़े भाई 'गयासुद्दीन गोरी' की मृत्यु सन् 1202 में होने के बाद 'शाहबुद्दीन गौरी' ने 1202-1206 तक अकेले शासन किया था। तब सन् 1206 में पंजाब के झेलम के पास खोखर राजपूतों ने 'शाहबुद्दीन गोरी' की भी हत्या कर दी थी।
अब सवाल यह है कि अगर बड़ा गोरी सन् 1202 में मरा और छोटा गोरी सन् 1206 में.., तो 1192-1193 में पृथ्वीराज चौहान ने किसे शब्दभेदी बाण से मारा था? और मारा था तो क्या वह सन् 1192-1193 था?
परिस्थितिजनक साक्ष्यों से मालूम होता है कि पृथ्वीराज चौहान को छोटे गोरी (शाहबुद्दीन) द्वारा युद्ध में हराने के बाद बंदी बनाकर गजनी ले जाया गया, जहां उसे नेत्रहीन करके गजनी में सन् 1192-1202 तक अमानवीय यातनाएं देकर कैद में रखा गया था।
सन् 1202 में पृथ्वीराज के मित्र चंदबरदाई एक दूत के तौर पर गोरी से राजनैतिक कारणों से मिलने के बहाने पृथ्वीराज का हाल जानने गजनी आए, तो सलाखों में बंधे भारत के उस अंधे घायल शेर को देखकर उसके मन में बदले की भावना भभक उठी। तब उसने एक योजना बनाई..
उसने दोनों गोरी बंधुओं को बताया कि पृथ्वीराज बिना आँखों के भी सटीक निशानेबाजी कर सकता है। दोनों भाई यह सुनकर हतप्रभ रह गए और अगले दिन ही एक समारोह का आयोजन करके 'पृथ्वीराज चौहान' को कैद से निकालकर उनसे तीरंदाजी का हुनर दिखाने को कहा।
उस दिन समारोह में किसी कारणवश 'शाहबुद्दीन गोरी' उपस्थित नहीं हुआ, सिर्फ 'गयासुद्दीन गोरी' था। जब उस गोरी ने दूर अपने सिंहासन पर बैठकर पृथ्वीराज को उसकी प्रतिभा दिखाने के लिए चिल्ला कर आदेश दिया, तो कलियुग के उस "सबसे कुशल धनुर्धर महान् छत्रिय योद्धा पृथ्वीराज चौहान" ने सुल्तान 'गयासुद्दीन गोरी' की आवाज सुनकर उसी दिशा में बाण चलाया, जो सीधे गयासुद्दीन के कंठ के पार हो गया और वह वहीं मर गया..
फिर पृथ्वीराज और चंदबरदाई ने वहीं एक दूसरे को कटार घोंप कर वीरगति प्राप्त की, क्यूँकि वे दोनों ही नहीं
चाहते थे कि उनका मित्र जीवित रहकर यहां इन नृशंस लोगों से प्रताड़ित हो..
तत्कालीन मुस्लिम इतिहासकारों द्वारा जानबूझकर इस घटना को छुपाने का प्रयास किया गया और पृथ्वीराज की हत्या अजमेर में किये जाने की फर्जी कहानी गढ़ी गयी.. जबकि गजनी में सुल्तान गोरी और सम्राट पृथ्वीराज चौहान की समाधि होना उनके दावे का खण्डन करने के लिए पर्याप्त है।
इसके बाद गयासुद्दीन गोरी का छोटा भाई शाहबुद्दीन गोरी सन् 1202 से 1206 तक सुल्तान रहा। सन् 1206 ईस्वी में उसे पंजाब के 'झेलम' के पास खोखर राजपूतों ने मार गिराया। उसी 'शाहबुद्दीन मोहम्मद गोरी' की कब्र/मजार आज पंजाब(पाकिस्तान) के झेलम में स्थित है।
उपरोक्त विश्लेषण से स्पष्ट है कि दरअसल दो सुल्तान गोरी थे, जो मिलकर अफगानिस्तान और भारत में अपने साम्राज्य का शासन चलाते थे। तराइन के युद्ध छोटे भाई शहाबुद्दीन गोरी ने लड़े थे, लेकिन पृथ्वीराज के हाथों बड़ा भाई 'गयासुद्दीन गोरी' सन् 1202 में गजनी में मारा गया! वहीँ छोटे भाई 'शहाबुद्दीन गोरी' का वध झेलम के पास खोखर (राठौर) राजपूतों द्वारा किया गया..
बाद में जनमानस की भावनाओं और तथ्यों का आपस में घालमेल हो गया और भ्रामक मान्यताएं बन गयी, जिनसे आधुनिक इतिहासकार भी भ्रमित हो गए और वे वास्तविक तथ्य ठीक से वर्णित नहीं कर पाए..
पृथ्वीराज चौहान सर्वकालिक महानतम राजपूत शासकों में से एक थे। अगर तराइन के द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज का न्यौता स्वीकार कर काशी/कन्नौज के सम्राट 'जयचन्द्र गहरवार' पृथ्वीराज चौहान के साथ मिलकर सुल्तान गोरी का मुकाबला करते, तो ना सिर्फ तराइन के दूसरे युद्ध में भी तुर्कों की करारी हार होती, वरन् उन्हें समूल नष्ट किया जा सकता था। अगर ऐसा हो जाता, तो भारतवर्ष का इतिहास कुछ और ही होता!
सम्राट पृथ्वीराज चौहान और उनकी विलक्षण वीरता एवं प्रतिभा को कोटि कोटि नमन.

🙏🙏🙏🚩🚩🚩 🚩
✍️ #पृथ्वीराजसनातन --- #राज_सिंह---

अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके हैं सभी को बहुत-बहुत बधाई
22/01/2024

अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके हैं सभी को बहुत-बहुत बधाई

496 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद आप पुनः अपने घर में विराजमान हुए, हमारी पीढ़ी बहुत भाग्यशाली है जिसे यह देखने का अवसर प्राप्...
19/01/2024

496 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद आप पुनः अपने घर में विराजमान हुए, हमारी पीढ़ी बहुत भाग्यशाली है जिसे यह देखने का अवसर प्राप्त हुआ,
जय श्रीराम,

नमामि गंगे गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भरत पाठक एवं  भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नंदिता पाठक की...
19/01/2024

नमामि गंगे गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भरत पाठक एवं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नंदिता पाठक की परम पूजनीय माता जी श्रीमती शकुंतला पाठक 77 वर्ष का दिनांक 18 जनवरी को दुखद निधन हो गया था 20 जनवरी शनिवार को सुबह अस्थि संचय शाम 4 बजे से अस्थि दर्शन तथा 21 जनवरी को सुबह विसर्जन हेतु प्रयागराज रवानगी होगी 30 जनवरी को तेहरबी होगी।

19/01/2024

लड्डू गोपाल स्थापना
कलश शोभायात्रा की कुछ झलकियां

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लड्डू गोपाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत 22 जनवरी को विश्व के सबसे बड़े लड्डू ग...
19/01/2024

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लड्डू गोपाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत 22 जनवरी को विश्व के सबसे बड़े लड्डू गोपाल की स्थापना होगी वहीं अयोध्या में राम विराजेंगे तीन दिवसीय पूजन हवन के पश्चात 22 जनवरी को उनकी स्थापना होगी
गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकली सैकड़ो की तादाद बच्चे और बच्चिया श्रद्धा भक्ति के साथ निकले

धड़ कहीं पड़ा, सिर कहीं पड़ा, कुछ भी उनकी पहचान नहीं । शोणित का ऐसा वेग बढ़ा, मुर्दे बह गए, निशान नहीं।। मेवाड़ केसरी दे...
19/01/2024

धड़ कहीं पड़ा, सिर कहीं पड़ा, कुछ भी उनकी पहचान नहीं । शोणित का ऐसा वेग बढ़ा, मुर्दे बह गए, निशान नहीं।। मेवाड़ केसरी देख रहा, केवल रण का न तमाशा था, वह दौड़ दौड़ करता था रण, वह मान रक्त का प्यासा था ।।
🌹पुण्यतिथि पर सादर नमन 🌹

19/01/2024

न्योता

18/01/2024

गाथा
राम जन्मभूमि की

Help
18/01/2024

Help

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JVS News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share