Johar Giridih

  • Home
  • Johar Giridih

Johar Giridih Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Johar Giridih, News & Media Website, .

शहर के झंडा मैदान में 25 हजार दीप किया गया प्रज्ज्वलित:उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ व रामलला का प्र...
23/01/2024

शहर के झंडा मैदान में 25 हजार दीप किया गया प्रज्ज्वलित:
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनने के साथ व रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद सोमवार का दिन गिरिडीह के लिए भी एतिहासिक रहा.
सुबह से ही जहां शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया जा रहा था.
वहीं शाम होते ही कई हिस्सों में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इसी क्रम में शहर के झंडा मैदान में पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के द्वारा एक साथ 25 हजार दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया.
वहीं शहर के विभिन्न मंदिरों में भी सैकड़ों दीप प्रज्ज्वलित किए गए. झंडा मैदान में पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के नेतृत्व में हुए भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए.
इस दौरान विभिन्न महिलाएं, पुरुष, बच्चे, युवक, युवतियां आदि कई लोग भगवाधारी परिधान में जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया और दीपो का परिक्रमा करते हुए भगवान राम का आह्वान किया. वहीं कई स्थानों पर जमकर आतिशबाजी की गई.
इस दौरान कई भाजपाई नेता व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भक्तिमय हुआ गिरिडीह का माहौल, बड़ा चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में...
23/01/2024

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भक्तिमय हुआ गिरिडीह का माहौल, बड़ा चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में भी विराजे भगवान श्रीराम और माता जानकी:
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विधिवत रुप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पूजा अर्चना कर श्री राम मंदिर में भगवान श्रीराम के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और अनुष्ठान की गई.
वहीं इस मौके पर गिरिडीह जिले के विभिन्न मंदिरों में भी पूजन व हवन के साथ साथ भंडारे का आयोजन किया गया.
इस दौरान सनातन प्रेमियों ने भी अपने अपने घरों में विधिवत रुप से भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की.
वहीं सभी ने शाम को दीप प्रज्ज्वलित कर जमकर आतिशबाजी करते हुए उत्सव मनाया.
बता दें कि शहर के बड़ा चौक पर स्थित श्रीराम जानकी महावीर मंदिर में आयोजित भगवान श्रीराम के नव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी अनुष्ठान के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीराम, माता सीता और भाई लक्ष्मण की की प्रतिमा स्थापित की गई.
इसके बाद हवन को पूर्णाहुति दी गई जिसमें कई लोग शामिल हुए और श्रद्धा भाव से हवन करते हुए पूर्णाहुति दी.
वहीं हवन के पश्चात मंदिर के पट खुलते ही भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
सभी भक्तों श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करने के साथ ही भगवान को भोग भी लगाया.
वहीं पूजा संपन्न होने के बाद भक्तों के बीच भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया.
इस दौरान प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
इतना ही नहीं जिले के विभिन्न मंदिरों में आज के दिन पूजा अर्चना की गई और भंडारे का आयोजन किया गया.
वहीं शहर के कई मंदिर प्रांगण में अयोध्या श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण को देखने के लिए प्रोजेक्टर भी लगाया गया था.
इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

शहर के बड़ा चौक स्थित श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, जय श्री राम के नारों से गूंजा पूरा शहर, ...
21/01/2024

शहर के बड़ा चौक स्थित श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, जय श्री राम के नारों से गूंजा पूरा शहर, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब:
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही गिरिडीह शहर के बड़ा चौक स्थित महावीर मंदिर को नया रुप दिया गया है.
इसके साथ ही 22 जनवरी को ही इस मंदिर श्री राम जानकी के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है. इसी को लेकर रविवार को भगवान श्रीराम दरबार के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.
इस दौरान पूरे शहरी में निकले इस भव्य शोभा यात्रा में करीब 20 हजार से अधिक की संख्या में महिलाएं, पुरुष युवा और युवती बच्चे व बूढ़े जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए पूरे शहर का करीब आठ घंटे तक भ्रमण किया.
बता दें कि शोभा यात्रा भ्रमण से पहले पूरे विधि विधान के साथ भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान के प्रतिमा का जलाभिषेक किया गया.
जिसके बाद उन्हें रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा के साथ पूरे शहर का भ्रमण कराया गया. इस शोभा यात्रा के दौरान झांकी भी निकाली गई थी.
500 वर्षों बाद अयोध्या में हो रहे भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर लोगों में भक्ति के साथ साथ उत्सव इस कदर छाया हुआ है कि लोग खुद ही भगवान श्रीराम के हर उत्सव में शामिल हो रहे हैं.
यही वजह है कि रविवार को बड़ा चौक से निकाली गई इस भव्य शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
इस शोभा यात्रा के दौरान एक रथ पर जहां भगवान श्रीराम दरबार की मूर्ति सजी थी तो वहीं भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी लगी हुई थी.
जबकि अन्य रथों पर राधा-कृष्ण व भगवान शिव और माता पार्वती की भी झांकी निकली हुई थी.
इस दौरान लोगों द्वारा श्रीराम के जयकारे के ढोल नगाड़े वाले भी चल रहे थे.
इस दौरान शोभा यात्रा पर शहर के कई हिस्सों में पुष्प वर्षा भी की गई.
इस शोभा यात्रा के दौरान पूरे शहरी क्षेत्रों के आलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
वहीं पूरे शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे.
बड़ा चौक पर सुरक्षा के मद्देनजर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान खुद दल बल के साथ पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए थे.
जबकि एसडीपीओ और थाना प्रभारी पूरे शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे.

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Johar Giridih posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share