21/01/2024
शहर के बड़ा चौक स्थित श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, जय श्री राम के नारों से गूंजा पूरा शहर, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब:
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही गिरिडीह शहर के बड़ा चौक स्थित महावीर मंदिर को नया रुप दिया गया है.
इसके साथ ही 22 जनवरी को ही इस मंदिर श्री राम जानकी के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है. इसी को लेकर रविवार को भगवान श्रीराम दरबार के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.
इस दौरान पूरे शहरी में निकले इस भव्य शोभा यात्रा में करीब 20 हजार से अधिक की संख्या में महिलाएं, पुरुष युवा और युवती बच्चे व बूढ़े जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए पूरे शहर का करीब आठ घंटे तक भ्रमण किया.
बता दें कि शोभा यात्रा भ्रमण से पहले पूरे विधि विधान के साथ भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान के प्रतिमा का जलाभिषेक किया गया.
जिसके बाद उन्हें रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा के साथ पूरे शहर का भ्रमण कराया गया. इस शोभा यात्रा के दौरान झांकी भी निकाली गई थी.
500 वर्षों बाद अयोध्या में हो रहे भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर लोगों में भक्ति के साथ साथ उत्सव इस कदर छाया हुआ है कि लोग खुद ही भगवान श्रीराम के हर उत्सव में शामिल हो रहे हैं.
यही वजह है कि रविवार को बड़ा चौक से निकाली गई इस भव्य शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
इस शोभा यात्रा के दौरान एक रथ पर जहां भगवान श्रीराम दरबार की मूर्ति सजी थी तो वहीं भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी लगी हुई थी.
जबकि अन्य रथों पर राधा-कृष्ण व भगवान शिव और माता पार्वती की भी झांकी निकली हुई थी.
इस दौरान लोगों द्वारा श्रीराम के जयकारे के ढोल नगाड़े वाले भी चल रहे थे.
इस दौरान शोभा यात्रा पर शहर के कई हिस्सों में पुष्प वर्षा भी की गई.
इस शोभा यात्रा के दौरान पूरे शहरी क्षेत्रों के आलावा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
वहीं पूरे शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे.
बड़ा चौक पर सुरक्षा के मद्देनजर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान खुद दल बल के साथ पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए थे.
जबकि एसडीपीओ और थाना प्रभारी पूरे शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे.