16/03/2024
पिछले साल इसी समय के मुक़ाबले इस साल आलू 21.3 प्रतिशत महँगा है। प्याज़ 41.4 प्रतिशत महँगा है। टमाटर 35.2 प्रतिशत महँगा है। इन तीनों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। आलू और प्याज़ का उत्पादन इस साल घटा है।
देश के 150 जलाशयों में जितना पानी होना चाहिए उसका 40 प्रतिशत ही है। दस साल के औसत से भी कम है। इसका असर गर्मी की खेती पर पड़ सकता है।
द हिन्दी से साभार