Chitbdagaon khabar चितबड़ागांव खबर

  • Home
  • Chitbdagaon khabar चितबड़ागांव खबर

Chitbdagaon khabar  चितबड़ागांव खबर Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Chitbdagaon khabar चितबड़ागांव खबर, Media/News Company, .

चितबड़ागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता।चितबड़ागांव। स्थानीय पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस को गस्ती के दौरान...
15/06/2024

चितबड़ागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

चितबड़ागांव। स्थानीय पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस को गस्ती के दौरान मुखबिर के सूचना पर नगपुरा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगपुरा में एक शातिर चोर होनी की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस को एक वांछित आरोप की पहचान में हुई। आरोपी अजय साहनी उर्फ जितेन्द्र पुत्र राजन साहनी निवासी नगपुरा थाना चितबड़ागांव की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अदद तमंचा एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया की इसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में 20 से अधिक चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।जिसकी तलाश स्थानीय पुलिस कर रही थी। गिरफ्तार करने वाली टीम ने थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी, उपनिरीक्षक नीरज मौर्या, हेड कांस्टेबल मनोहर यादव कांस्टेबल सुनील कुमार यादव रहे।
Government of UP
UP Police
CM Yogi Adityanath
balliapolice

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत।चितबड़ागांव।स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिया बक्सर मार्ग पर चांद नाला पुल के पास...
14/06/2024

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत।

चितबड़ागांव।स्थानीय थाना क्षेत्र के बलिया बक्सर मार्ग पर चांद नाला पुल के पास बाइक सवार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम जिला मुख्यालय भेज दिया समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान महेंद्र राम (29)पुत्र घोघा राम निवासी नसीराबाद नरही के रूप में हुई है।

07/06/2024

पांच वारंटी गिरफ्तार किए गए।

चितबड़ागांव। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी मय हमराह को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखाबिर की सूचना पर 7 जून शुक्रवार को 5 वारंटियों को गिरफ्तार करने में भारी सफलता मिली।गिरफ्तार हुए वारंटियों में चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के टिकादेवरी निवासी 1- बबन सिंह पुत्र रामरेज सिंह उर्फ जंगली सिंह,2- राम बहादुर सिंह उर्फ मल्लू सिंह पुत्र कैलाश सिंह,3- गनेश दुषाध पुत्र सौदागर, एवं 4-बिजेंद्र सिंह पुत्र राम लक्षन सिंह निवासी नवकापूरा-औगिलवा- धर्मापुर थाना चितबड़ागांव,5-राकेश कुमार सिंह पुत्र स्व कपिल देव सिंह निवासीऊसरौली थाना चित बड़ागांव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थिना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी,प्र०उ०नि० मयंक कुमार,प्र.उ.नि. नीरज वर्मा, प्र.उ.नि. श्याम प्रकाश मिश्र,हे० का० सत्येंद्र कुमार,हे.का. शिव प्रकाश,का० अनिल कुमार यादव,का सत्य प्रकाश पटेल,का. अविनाश चौधरी,का.बब्लू रैना उपस्थित रहे।

सपा प्रत्याशी सनातन पान्डेय ने  रोड शो करके मांगा आशीर्वाद।चितबड़ागांव। नगरपंचायत चितबडागांव में बुधवार की देर शाम लोकसभ...
30/05/2024

सपा प्रत्याशी सनातन पान्डेय ने रोड शो करके मांगा आशीर्वाद।

चितबड़ागांव। नगरपंचायत चितबडागांव में बुधवार की देर शाम लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पान्डेय और फेफना के विधायक/जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने नगरपंचायत चितबड़ागांव के पीसीओ तिराहे से आरंभ कर शहीद स्मारक,गुदरी बाजार होते हुए दुर्गा मंदिर रेलवे स्टेशन चितबड़ागांव तक रोड शो कर आगामी एक जून को होने जा रहे मतदान के दिन साइकिल चुनाव चिन्ह वाले निशाना पर मतदान करने की अपील व आशीर्वाद मांगा इस मौके पर भारी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी ने नगर भ्रमण कर मांगा अपने पक्ष में वोट चितबड़ागांव।  शुक्रवार  सुबह नगर पंचायत के पीसीओ तिराहे से आरंभ ...
24/05/2024

भाजपा प्रत्याशी ने नगर भ्रमण कर मांगा अपने पक्ष में वोट
चितबड़ागांव। शुक्रवार सुबह नगर पंचायत के पीसीओ तिराहे से आरंभ कर शहीद स्मारक, पुरूषोत्तम गेट, आज़ाद नगर, शास्त्री नगर होकर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में होते हुए रेलवे स्टेशन पर स्थित दुर्गा मंदिर तक पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने करने की अपील करने पहुंचे बलिया लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ।
उन्होंने आगामी एक जून को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार केन्द्र सरकार बनाने व बलिया लोकसभा क्षेत्र में उद्योगिक विकास ‌एव मेडिकल कालेज के लिए सपने को हकीकत में बदलने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील किया।
नगरपंचायत चितबडागांव में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के प्रथम आगमन पर नगरपंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह ने फ़ूल माला एवं गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत के साथ नीरज शेखर को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया।
चेयरमैन ने नगरपंचायत चितबडागांव से ऐतिहासिक मत दिलवाकर देश की सर्वोच्च सदन में भेजने की अपनी कटिबद्धता को भी दोहराई।
इस मौके पर नगरपंचायत के सभी सभासद एवं सभासद प्रतिनिधि सहित पूर्व चेयरमैन अभिराम सिंह दारा, सतेन्द्र सिंह गुड्डू, अरुण कुमार सिंह मंडल अध्यक्ष मोती चन्द्र गुप्ता, आनंद विजय त्रिपाठी,अमित कुमार वर्मा,संतोष कुमार वर्मा,राजदेव सिंह, अभिषेक तिवारी मुनीब राजभर,दीपक सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगंतुक का आभार व्यक्त किया।
चेयरमैन अमरजीत सिंह
चेयरमैन अमरजीत सिंह
समर्थक अमरजीत सिंह
Amit Shah
Narendra Modi
Neeraj Shekhar

ट्रक बाइक की टक्कर में बाइक सवार मौतचितबड़ागांव।वाराणसी बलिया राज़ मार्ग पर गुरुवार की शाम श्याम पैलेस चितबड़ागांव में ब...
23/05/2024

ट्रक बाइक की टक्कर में बाइक सवार मौत

चितबड़ागांव।वाराणसी बलिया राज़ मार्ग पर गुरुवार की शाम श्याम पैलेस चितबड़ागांव में बलिया की तरफ से वाराणसी जा रहे ट्रक यूपी 65जीटी9316 और बाइक यूपी 60ए एच 1296 ओवरटेक करते समय बाइक सवार की जोरदार धक्का से बाइक सवार की मौके ही मौत हो गई सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजवा दिया और मौके से बाइक और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना चलें गये। थानाध्यक्ष ने बताया की मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

18/05/2024

मेंडल पाकर गदगद हुए बच्चे

चितबड़ागांव। शनिवार को नगर पंचायत स्थित कुसुम प्राथमिक विद्यालय के बालक बालिकाओं जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ऐसे बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सोंहाव लाल जी एवं एआरपी अम्बरीष तिवारी रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।इस मौके विद्यालय के प्रबन्धक नवीन कुमार सिंह पर आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान विद्यालय के सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी स्थान प्राप्त करने बच्चों को मेंडल देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते शुभकामनाएं दी। साथ ही क्षेत्र के सभी प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम होने से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी।इस अवसर पर विद्यालय की संस्थापक श्रीमती कुसुम देवी ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों प्रति आभार व्यक्त किया।
Government of UP
Virendra Singh
चेयरमैन अमरजीत सिंह
समर्थक अमरजीत सिंह
चेयरमैन अमरजीत सिंह
CM Yogi Adityanath
A K Sharma
Brajesh Pathak
Amit Shah
UP Police

जमुना राम मेमोरियल के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम चितबड़ागांव। क्षेत्र के जमुना राम मेमोरियल स्कूल मानपुर के छात्र छात...
13/05/2024

जमुना राम मेमोरियल के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

चितबड़ागांव। क्षेत्र के जमुना राम मेमोरियल स्कूल मानपुर के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई के जारी परिणाम में 10 वी 12 के छात्र छात्राओं ने अपना लोहा मनवाया है। आपको बताते चलें कि सोमवार को सीबीएसई के जारी परिणाम विद्यालय के छात्र हर्षित मिश्रा 12 वी में 94.2% व रियांजली सिंह 10वी में 95 प्रतिशत पाकर अपना लोहा मनवाया है। परिणाम आने पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर तुषार आनंद ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिया

चेयरमैन ने कि उपमुख्यमंत्री का स्वागत।चितबड़ागांव। नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बुधवार को दोपहर उपमु...
08/05/2024

चेयरमैन ने कि उपमुख्यमंत्री का स्वागत।

चितबड़ागांव। नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने बुधवार को दोपहर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी के जनपद आगमन पर नगरपंचायत कार्यालय परिसर स्वागत अभिनन्दन किया साथ उपमुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया इस मौके नगरपंचायत चितबडागांव के सभासद व सभासद प्रतिनिधि मौजूद रहे।साथ भाजपा वरिष्ठ नेता सुमन सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर प्रमुख बूथ प्रमुख सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Brajesh Pathak
चेयरमैन अमरजीत सिंह
A K Sharma
Virendra Singh
CM Yogi Adityanath
Government of UP
समर्थक अमरजीत सिंह
चेयरमैन अमरजीत सिंह

समाज को गुमराह कर सत्ता हासिल करना चाहिए है सपा कांग्रेस। प्रांशु दत्त द्विवेदी चितबड़ागांव। लोकसभा युवा सम्मेलन का आयोज...
08/05/2024

समाज को गुमराह कर सत्ता हासिल करना चाहिए है सपा कांग्रेस। प्रांशु दत्त द्विवेदी

चितबड़ागांव। लोकसभा युवा सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को फेफना विधानसभा के अन्तर्गत चितबड़ागांव मोड़ पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानपरिषद सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी युवा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चित्र पर पुष्पांजलि दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश सिंह लीटिल,ने आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह,मन्डल अध्यक्ष मोतीचंद गुप्ता,युवा मोर्चा मन्डल अध्यक्ष रोहित उपाध्याय, प्रशांत राय, पूर्व विधायक धनंजय कनौजिया,अरुण सिंह बन्टू, संतन चौबे,रंजीत राय बडे ,सुधीर मौर्या, सहित लोकसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे

30/04/2024

अवैध कालोनियों के निर्माण विलुप्त हो रहे हैं तालाब

चितबड़ागांव। नगरपंचायत में अवैध कालोनियों बसाया जा रहा है। जिसमें भू माफियाओं नगरपंचायत के वार्ड नंबर 4 मालवीय नगर स्थित ऐतिहासिक पोखरे पर अतिक्रमण कर बिना नक्शा पास कराए बिना परमिशन के ही हरे पेड़ो कि कटाई किया जा रहा है।और राजस्व विभाग एवं स्थानीय प्रशासन मौन धारण किये हुए हैं।
A K Sharma
Government of UP
CM Yogi Adityanath
UP Police

समाजवादियों के गढ में समाजवादी विचारधारा के योद्धाओं में रोचक मुकाबलाबलिया लोकसभा क्षेत्र का चुनाव इस बार रोचकता से भरा ...
22/04/2024

समाजवादियों के गढ में समाजवादी विचारधारा के योद्धाओं में रोचक मुकाबला

बलिया लोकसभा क्षेत्र का चुनाव इस बार रोचकता से भरा हुआ है। क्यों की प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दिया है।आपके जानकारी के लिए बताते चलें की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के छोटे पुत्र नीरज शेखर को अपना उम्मीदवार बनाया है।वहीं प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सनातन पान्डेय को अपना उम्मीदवार बनाया है।वहीं बहुजन समाज पार्टी ने लल्लन सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है।आपके जानकारी के लिए बताते चलें की भाजपा और सपा के उम्मीदवार हैं। जिन्हें ने राजनीतिक का ककाहरा समाजवादी पार्टी में सिखा है।और जिसके चलते लोकसभा और विधानसभा तक का सफ़र तय किया है।आपको बताते चलें की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के छोटे पुत्र नीरज शेखर को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह पहली बार 2007 में अपने पिता के मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव बतौर समाजवादी उमीदवार लड़े जिसमे जीतकर देश की सर्वोच्च सदन में पहली बार पहुंचे और दुसरी बार बर्ष 2009 में समाजवादी पार्टी से ही जीते बर्ष 2014 में भी बतौर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार खड़े थे।जिनको उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भरत सिंह हराकर बलिया लोकसभा में पहली बार कमल खिलाया लोकसभा चुनाव 2014 के करारी हार के बाद समाजवादी के शीर्ष नेतृत्व ने नीरज शेखर को राज्यसभा बनाया।बर्ष 2019 में समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी सनातन पान्डेय को बनाया जिसको पटकनिया देते हुए विरेन्द्र सिंह मस्त ने लगाया बलिया लोकसभा दुसरी बार कमल खिलाने में सफ़र रहे ।जिससे नाराज़ होकर नीरज शेखर ने बर्ष 2020 में भाजपा में शामिल हुए।जिसके बाद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने नीरज शेखर को राज्यसभा बनाया पुनः लोकसभा चुनाव 2024 में सीटिंग सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त का टिकट काटकर नीरज शेखर को बलिया लोकसभा का उम्मीदवार घोषित किया है।वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सनातन पान्डेय ने बर्ष 2007 चिलकहर विधायक के विधायक राम इकबाल सिंह को हराकर पहली बार विधायक बने तभी से लगातार समाजवादी पार्टी में बने हुए हैं। जिनको समाजवादी पार्टी ने 2012,2017 के विधानसभा चुनाव में रसड़ा विधानसभा अपना उम्मीदवार बनाया जिसमें हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद भी सपा ने बर्ष 2019 में बलिया लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था। जिसमें हार सामना करना पड़ा था।अब फ़िर लोकसभा चुनाव 2024 समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके चलते बलिया लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी विचारधारा के दो योद्धाओं के बीच आमने-सामने रोचक मुकाबला है।जो आगामी दिनों में देखने को मिलेगा। जिसकी चर्चा चट्टी चौराहे पर बिषय बना बना हुआ है

समीर कुमार ने लहराया परचम  चितबड़ागांव। नगरपंचायत स्थित शक्तिपीठ दीपा इंटरमीडिएट कालेज नारायणपुरी, चितबड़ागांव, के छात्र...
20/04/2024

समीर कुमार ने लहराया परचम

चितबड़ागांव। नगरपंचायत स्थित शक्तिपीठ दीपा इंटरमीडिएट कालेज नारायणपुरी, चितबड़ागांव, के छात्र समीर कुमार इन्टरमीडिएट में 500 में से 476 अंक लाकर ज़िले में छटवां स्थान लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। इस मौके विद्यालय प्रबंधक पवन सिंह ने छात्र को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य कामना करते हुए शुभकामनाएं दिया।इस मौके पर छात्र के परिजन भी मौजूद रहे।

बागियों की धरती पर बागी नेताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत।चितबड़ागांव। भाजपा प्रत्याशी के घोषित उम्मीदवार नीर...
15/04/2024

बागियों की धरती पर बागी नेताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत।

चितबड़ागांव। भाजपा प्रत्याशी के घोषित उम्मीदवार नीरज शेखर के जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा वहीं दूसरी तरफ बागियों की धरती पर आगमन के क्रम में सोमवार की शाम गुलाल साहेब, भीखा साहेब की पावन धरती चितबड़ागांव मोड़ पर भाजपा के बाग़ी नेताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया है।वहीं स्थानीय स्तर पर पदाधिकारी द्रारा पुरे कार्यक्रम से दूरी बनाए रखना भी चर्चा का बिषय रहा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी का अन्दर खाने से विरोध एवं पिछले साल सम्पन्न हुए नगर पंचायत के चुनाव भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे नेताओं को पार्टी द्वारा अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए पार्टी से छः साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। यही नहीं निष्कासित नेताओं द्वारा चुनाव परिणाम में पेटी बदलने का आरोप लगाते हुए नगरपंचायत कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल व काला पट्टी बांध कर शपथ ग्रहण का विरोध करते हुए सरकार पर मनमानी करते हुए भाजपा प्रत्याशी के जीत के विरुद्ध खुब हंगामा किया था जिसको देखते हुए नगरपंचायत में कई दिनों तक पीएसी बल को भी तैनात कर दिया गया था।जो राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को बलिया लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित के बाद से सक्रिय हो गये है। वहीं स्थानीय भाजपा के गिने-चुने वरिष्ठ भाजपा नेताओं व वर्तमान समय राजनीति में सक्रिय लोगों का कार्यक्रम न होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

अवैध असलहे के साथ युवक गिरफ्तार।चितबड़ागांव । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन चेक...
06/04/2024

अवैध असलहे के साथ युवक गिरफ्तार।

चितबड़ागांव । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन चेकिंग अभियान के तहत उ०नि० चंद्रशेखर यादव मय हमराह को मुखबीर के सूचना के अनुसार स्थानीय मानपुर गेट के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पूछने पर उसने अपना नाम विशाल सिंह पुत्र संतोष सिंह ग्राम- सुजायत, थाना- चितबड़ागांव, जनपद बलिया बताया जिसके जमा तलाशी के उपरांत उसके पास से एक अदद देसी तमंचा- .315 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस-.315बोर बरामद किया गया। विशाल सिंह को 3/25 आर्म्स एक्ट एवं संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी, उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव, कांस्टेबल बबलू रैना (क्राइम मॉनिटर), कांस्टेबल अविनाश चौधरी (क्राइम मॉनिटर) मौजूद रहे।
UP Police

प्रापर्टी डीलरों के मनमानी से लोगों में आक्रोशचितबड़ागांव। नगरपंचायत में स्थित तालाबों पोखरा पर अतिक्रमण करने वालों के म...
05/04/2024

प्रापर्टी डीलरों के मनमानी से लोगों में आक्रोश

चितबड़ागांव। नगरपंचायत में स्थित तालाबों पोखरा पर अतिक्रमण करने वालों के मनमानी से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।जो कभी भी आन्दोलन का रुप धारण कर सकता है। आपको बताते चलें कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 मालवीय नगर में स्थित पोखरा पर वर्तमान समय में प्रापर्टी डीलरों द्वारा मिट्टी भराई कर पोखरा के अस्तित्व को समाप्त करने पर आमादा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजस्व विभाग के उच्च अधिकारीयों से प्रापर्टी डीलरों एवं भू माफियाओं का सांठगांठ होने के चलते राजस्व विभाग भी मूकदर्शक बना हुआ है।
Government of UP
Brajesh Pathak
A K Sharma
UP Police
स्थानीय निकाय जनपद बलिया
चेयरमैन अमरजीत सिंह

पीस कमेटी की बैठकनिर्धारित स्थानों पर होगी ईद की नमाज थानाध्यक्ष चितबड़ागांव : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार की शा...
04/04/2024

पीस कमेटी की बैठक
निर्धारित स्थानों पर होगी ईद की नमाज थानाध्यक्ष

चितबड़ागांव : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार की शाम नरही थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने मौजूद लोगों को आचार संहिता में त्योहार मनाने का मंत्र दिया। आगामी अलविदा की नमाज, ईद, रामनवमी, हनुमान जयंती, अंबेडकर जयंती त्योहार के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की।
थानाध्यक्ष ने इस अवसर पर क्षेत्र भर के लोगों के बीच समस्या जानने का प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा ईद की नमाज जगह पर ही पढ़ी जाए ना कि रास्ते चौराहों पर पढ़ी जाए। सभी जगह पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी साथ में त्यौहार में किसी तरह के परेशानी होने पर तत्काल सूचना दें। आचार संहिता का भी पूर्ण रूप से सहयोग करने की बात कही. इस अवसर पर कई गांव के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य हाफिज मंदिर पुजारी जुलूस निकालने वाले भी मौजूद रहे। आयोजकों से अनुरोध किया गया कि बिना परमिशन किसी तरह का जुलूस नहीं निकलेगा साथ में डीजे पर प्रतिबंध रहेग। बैठक में बालचंद सरोज, दुर्गा राय, विष्णु यादव के साथ कई गांव के सम्मानित जन उपस्थित रहे।

चेयरमैन की पिता के निधन पर शोक की लहरचितबड़ागांव। नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह के पूज्यनीय पिता शिव मोहन सिंह जी का...
31/03/2024

चेयरमैन की पिता के निधन पर शोक की लहर

चितबड़ागांव। नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह के पूज्यनीय पिता शिव मोहन सिंह जी का निधन 85 बर्ष की अवस्था में रविवार को रात्रि लगभग 8 बजे वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में हो गया। बताते चलें कि श्री शिव मोहन सिंह पिछले कई दिनों अस्वस्थ चल रहे थे।

बरईया पोखरे में नहाने गया युवक की मौत।चितबड़ागांव। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजायत अंतर्गत पटसार गांव निवासी मंटू रा...
24/03/2024

बरईया पोखरे में नहाने गया युवक की मौत।

चितबड़ागांव। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजायत अंतर्गत पटसार गांव निवासी मंटू राजभर (40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सदानंद राजभर जो ट्रकों से गिट्टी- बालू उतारने का काम करता था, 24 मार्च रविवार को 11:30 स्थानीय बरईया पोखरा में नहाने के लिए गया था। नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने से डूब गय सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाने के लिए प्रधानपुर एवं रामपुर चीट में पुलिस को भेज दिया।
रामपुर चीट से गोताखोर टीम 1:30 बजे के करीब घटना स्थल पर पहुंची और थोड़ी देर में ही शव को पानी से निकाल दिया। पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
मंटू राजभर की शादी हो चुकी है उसके चार पुत्र एवं चार पुत्रियां हैं दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है।

सड़क दुर्घटना एक युवक एवं एक अधेड़ (चाचा -भतीजा) की मौत।चितबड़ागांव। 24 मार्च रविवार को दोपहर 1:30 बजे के लगभग बलिया- वा...
24/03/2024

सड़क दुर्घटना एक युवक एवं एक अधेड़ (चाचा -भतीजा) की मौत।
चितबड़ागांव। 24 मार्च रविवार को दोपहर 1:30 बजे के लगभग बलिया- वाराणसी मुख्य मार्ग (एन एच- 31) पर शंकर होटल के पास बाइक एवं ट्रक की टक्कर में चाचा एवं भतीजे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक(बी आर 03जी ए-4449) एवं चालक को कब्जे में ले लिया। परिजनों को सूचित करते हुए चाचा भतीजे के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चितबड़ागांव कस्बे के वार्ड नंबर- 9 गोखले नगर निवासी हीरा गोंड़ (55 वर्ष) पुत्र स्व रामदेव गोंड़ और ओमप्रकाश गोंड़(35 वर्ष) पुत्र स्व लाली गोंड़ 24 मार्च रविवार दोपहर 1:30 बजे के लगभग बलिया से अपने बाइक स्प्लेंडर से घर आ रहे थे। जैसे ही दोनों शंकर होटल के पास पहुंचे की बलिया की तरफ जा रही ट्रक के चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। रिश्ते में दोनों चाचा भतीजा थे।

राष्ट्रीय सेवायोजन के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापनजमुना राम महाविद्यालय चितबड़ागांव के बहुद्देश्यीय सभागार में रविवार ...
24/03/2024

राष्ट्रीय सेवायोजन के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

जमुना राम महाविद्यालय चितबड़ागांव के बहुद्देश्यीय सभागार में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ
चितबड़ागांव। क्षेत्र के जमुना राम महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह के मुख्य अतिथि मर्चेंट इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम और विशिष्ट अतिथि तुषारनंद रहे।
श्री जमुना राम महाविद्यालय चितबड़ागांव के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित समापन समारोह में स्वयंसेवकों ने विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समापन समारोह में स्वयंसेवकों द्वारा सात दिन के शिविर में आयोजन को विस्तार से रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर धर्मात्मानंद ने की। अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर ने राष्ट्रीय सेवायोजना के बाबत विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विविध कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा. उदय नारायण, डॉ विनोद कुमार, अविनाश पांडेय, विजय शंकर तिवारी, विनोद गुप्ता, आशीष गुप्ता की उपस्थिति रही। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर तेज प्रकाश पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से श्रीमती आरती पांडेय तथा बृजेश गुप्ता ने किया।

ईओ ने सफाई कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण। चितबड़ागांव।नगर पंचायत चितबड़ागांव में होली त्यौहार के मद्देनजर नवागत ईओ धर्...
23/03/2024

ईओ ने सफाई कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण।

चितबड़ागांव।नगर पंचायत चितबड़ागांव में होली त्यौहार के मद्देनजर नवागत ईओ धर्मराज ने नगर पंचायत में साफ-सफाई पर दिया ध्यान जिसमें जयप्रकाश नगर जवाहर नगर शास्त्री नगर पटेल नगर रामशाला ब्रह्मी बाबा नगर सहित प्रमुख स्थानों का साफ सफाई का जायजा लिया और नगर पंचायत के सभी स्थानों का साफ सफाई के आवश्यक निर्देश दिया। उक्त अवसर पर सभासद शिवमंगल सिंह सफाई नायक गणेश, राकेश कुमार, राम बहादुर, मनोज सिंह, राजेश रावत सहित सभी कर्मचारियों मौजूद रहे
A K Sharma
Government of UP
Brajesh Pathak
Virendra Singh
चेयरमैन अमरजीत सिंह
Amit Shah
समर्थक अमरजीत सिंह

23/03/2024

चेयरमैन के प्रयास लाया रंग- नगर पंचायत के ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ी।

चितबड़ागांव।नगर पंचायत चितबडागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह द्वारा नगरपंचायत के विभिन्न वार्डों में लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने एवं खम्भों पर लगे जर्जर तारों को बदलने लिए कस्बे वासियों के मांग पर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्राचार द्वारा अवगत कराया गया था साथ ही सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त एवं पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी से भी मिलकर उनसे निवेदन किया था। बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने उक्त सुझाव को संज्ञान में लेते हुए नगरपंचायत के जर्जर तारों को बदलने कार्य तो पहले ही आरंभ कर दिया था जो लगभग समापन की ओर है।
जे ई विपिन कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह के आवेदन पत्र के क्रम में खंबे खाबो पर लगे जर्जर तारों को बदल दिया गया है साथ ही विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए वार्ड नंबर 2 सुभाष नगर एवं वार्ड नंबर 13 जयप्रकाश नगर पोस्ट ऑफिस के पास लगे 250 केवीए ट्रांसफार्मर की जगह 400 केवीए ट्रांसफार्मर होली से पहले लगा दिया जाएगा और शेष बचे टांसफार्मरो को भी क्षमता बढ़ाने काम चल रहा है जिसके चलते आने वाले दिनों में नगरपंचायत के लोगों को जर्जर तारों एवं लो- वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा।
A K Sharma
Government of UP
Virendra Singh
Brajesh Pathak
Amit Shah
चेयरमैन अमरजीत सिंह
समर्थक अमरजीत सिंह

दुखद समाचार भारतीय जनता पार्टी  चितबडागांव के पूर्व मंडल अध्यक्ष दयानंद तिवारी जी के निधन की दुखद समाचार मिला।भगवान दिवं...
22/03/2024

दुखद समाचार
भारतीय जनता पार्टी चितबडागांव के पूर्व मंडल अध्यक्ष दयानंद तिवारी जी के निधन की दुखद समाचार मिला।
भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें
कोटी कोटी नमन
Virendra Singh
चेयरमैन अमरजीत सिंह
समर्थक अमरजीत सिंह
CM Yogi Adityanath
A K Sharma
Brajesh Pathak
Amit Shah

शांति पूर्ण तरीके से मनाये होली कानून हाथ में लेने वालों पर होगी कार्रवाई प्रशांत कुमार चौधरी चितबड़ागांव।स्थानीय थाना प...
21/03/2024

शांति पूर्ण तरीके से मनाये होली
कानून हाथ में लेने वालों पर होगी कार्रवाई प्रशांत कुमार चौधरी

चितबड़ागांव।स्थानीय थाना प्रांगण में गुरुवार को होली व रमजान माह के दृष्टिगत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगरपंचायत चितबडागांव के सभासदों व विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान व संभ्रान्त नागरिकों को संबोधित करते हुए।थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने अपने संबोधन कहा कि आपसी सौहार्द से मनाएं त्योहार सामंजस्य ,हर्षोल्लास व सौहार्दपूर्ण तरीक़े के साथ त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि नए स्थानों पर होलिका नही जलानी है। लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है। इसको भी ध्यान रखना है। आपसी प्रेम स्नेह का प्रतीक रंगों का त्योहार सद्भाव पूर्वक मनाएं। गैर समुदाय के त्योहार तथा उनके सम्मान को ध्यान में रखकर होली उत्सव मनाएं। त्योहारों में अराजकता करने अथवा अशांति फैलाने वालों पर कठोर विधिक कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी।साथ ही थानाध्यक्ष ने कहा कि होली के अवसर पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों व उपद्रवी तत्वों की सूचना पुलिस को दें। उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों में किसी भी प्रकार विवाद व झगड़ा होने पर उसकी सूचना डायल 112 नम्बर व थाने पर दें। पुलिस इस पर कार्यवाही करेगी। स्वयं आप कानून को हाथ में न लें। इस अवसर पर व्यापारी नेता पप्पू केशरी,प्रधान प्रतिनिधि दीपक सिंह, विनीत गुप्ता,शुभम सिंह एसआई चन्द्रशेखर यादव, अरविंद कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल धनंजय यादव, विजय यादव, सतेन्द्र कुमार, अशोक कुमार मौर्या,आदि लोग मौजूद रहे हैं।
UP Police
Government of UP
Virendra Singh
CM Yogi Adityanath
Uttar Pradesh COVID Care

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chitbdagaon khabar चितबड़ागांव खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share