 
                                                                                                    27/09/2025
                                            एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल मे रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में  कहा, "मुझे टॉम क्रूज पर क्रश है। अगर आप उनके साथ कोई पॉडकास्ट करें, तो मुझे भी बुलाएं। मैं हमेशा से टॉम क्रूज की फैन रही हूं। मेरा पेंसिल बॉक्स, मेरी फाइलें और मेरे कमरे का इकलौता पोस्टर हमेशा उनका ही रहा है। वह हमेशा से मेरे क्रश रहे हैं। मैं हमेशा मजाक में कहती हूं कि मैं उनके लिए अपने उसूलों को छोड़ दूंगी। अगर आप मुझसे पूछें कि क्या मैं उनके साथ वन-नाइट स्टैंड कर सकती हूं, तो हां, जरूर करुंगी बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमीषा ने टॉम क्रूज के लिए अपनी भावनाओं का इजहार किया 
                                           
 
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                                                                                     
                                         
   
   
   
   
     
   
   
  