The Nation Live

  • Home
  • The Nation Live

The Nation Live The Nation Live - Indian Hindi News Portal. We cover all state and city across india. We cover also wordwide news.

14/07/2022
08/04/2022
PM Modi will inaugurate Major Dhyan Chand Sports University in Meerut today. According to the statement issued by the PM...
02/01/2022

PM Modi will inaugurate Major Dhyan Chand Sports University in Meerut today. According to the statement issued by the PMO, this sports university will be built at a cost of Rs 700 crore in Salwa and Kali villages of Sardhana city of Meerut.

https://youtu.be/rCWi5TwxPVc

PM Modi will inaugurate Major Dhyan Chand Sports University in Meerut today. According to the statement issued by the PMO, this sports university will be bui...

अब बिजली होगी महंगी ! सरकार ने लागू किया यह नियम , जानिए जनता पर कैसे होगा असरदेश में पावर सेक्टर का हाल बुरा है. पावर ज...
12/11/2021

अब बिजली होगी महंगी ! सरकार ने लागू किया यह नियम , जानिए जनता पर कैसे होगा असर

देश में पावर सेक्टर का हाल बुरा है. पावर जेनरेटिंग कंपनियों के साथ-साथ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां (डिस्कॉम) भारी घाटे से जूझ रही हैं. भारत बड़े पैमाने पर कोल का आयात करता है और देश में उर्जा का प्रमुख साधन कोयला ही है.
ऐसे में जब इंटरनेशनल मार्केट में फ्यूल का प्राइस बढ़ता है तो पावर जेनरेटिंग कंपनियों की लागत काफी बढ़ जाती है. पिछले दिनों कोल क्राइसिस की घटना के बाद पावर मिनिस्ट्री ने ऑटोमैटिक पास-थ्रू मॉडल को लेकर निर्देश जारी किया है.

Automatic Pass-through Model के तहत अगर फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के बाद फ्यूल का रेट बढ़ता है तो सरकारी डिस्कॉम को एडिशनल बोझ उठाना होगा. डिस्कॉम को पावर प्लांट्स को कॉन्ट्रैक्ट के मुकाबले ज्यादा कीमत चुकानी होगी. माना जा रहा है कि इस कदम से पावर जेनरेटिंग कंपनियों की वित्तीय हालत में सुधार होगा, क्योंकि उन्हें बढ़ी हुई कीमत के हिसाब से पैसा मिलेगा. हालांकि, सरकार के इस फैसले से पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों यानी डिस्कॉम की माली हालत और बिगड़ सकती है.

डिस्कॉम के लिए रेट बढ़ाना नहीं होगा आसान

जैसा कि हम जानते हैं डिस्कॉम का काम बिजली का वितरण करना है और जनता से उसके बदले पैसे वसूलना है. जब फ्यूल का रेट बढ़ेगा तो डिस्कॉम को बिजली खरीदने के लिए पावर प्रोड्यूसर्स को ज्यादा रेट चुकाने होंगे, लेकिन राजनीतिक दबाव और जनता के विरोध के कारण बिजली की कीमत (पावर टैरिफ) को बढ़ाना आसान नहीं होगा. इसके बावजूद डिस्कॉम मजबूरी में पावर टैरिफ बढ़ाने का फैसला लेगा और इसका असर आम जनता की जेब पर होगा.

कोल क्राइसिस के बाद पावर मिनिस्ट्री ने लिया यह फैसला

कोल क्राइसिस की घटना के बाद देश के दर्जनों पावर प्लांट्स ने काम करना बंद कर दिया था. उनके पास बिजली उत्पादन के लिए कोयला ही नहीं था. प्राइवेट कंपनियों को तो कोयला कंपनियों को एडवांस में पेमेंट करना पड़ा था. लिक्विडिटी के अभाव के कारण उनके पास स्टोरेज का विकल्प नहीं है.

कुछ राज्यों में फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट मॉडल पहले से लागू

इलेक्ट्रिसिटी एक्ट के सेक्शन 62(4) में साफ-साफ कहा गया है कि अगर फ्यूल के रेट में बदलाव होता है तो पावर टैरिफ को साल एक बार से अधिक अपडेट किया जा सकता है. वर्तमान में भी कुछ ऐसे राज्य हैं जो फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट मॉडल पर काम करते हैं. Automatic Pass-through Model पूरी तरह ऑटोमैटिक नहीं होगा. जब कॉन्ट्रैक्ट रेट में किसी तरह का बदलाव होगा तो उससे पहले स्टेट कमीशन की मंजूरी लेनी होगी. पावर मिनिस्ट्री की तरफ से इस नए मॉडल को लेकर 9 नवंबर को निर्देश जारी किया गया है, जबकि इसकी वेबसाइट पर यह जानकारी 11 नवंबर को अपडेट की गई है.

आज की बड़ी खबर LIVE: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की अपील- उत्तराखंड में राहत कार्य में कांग्रेस के स...
20/10/2021

आज की बड़ी खबर LIVE: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की अपील- उत्तराखंड में राहत कार्य में कांग्रेस के साथी हर संभव दें सहयोग

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 102.4 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, "राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 102.4 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 10.78 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।"

संविधान, वाल्मीकि जी की विचारधारा और खासतौर पर हमारे गरीब दलित भाई-बहनों पर आक्रमण हो रहा: राहुल गांधी

दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "आज संविधान, वाल्मीकि जी की विचारधारा और खासतौर पर हमारे गरीब दलित भाई-बहनों पर आक्रमण हो रहा है और ये सबको दिखाई दे रहा है। कांग्रेस पार्टी ये आक्रमण नहीं होने देगी, ये देश को जितना तोड़ेंगे, हम उतना जोड़ेंगे।"

उन्होंने कहा, "भारत के लोगों ने संविधान में वाल्मीकि जी द्वारा प्रचारित विचारधारा का इस्तेमाल किया। आज हम उनकी विचारधारा और गरीब दलित भाइयों और बहनों पर हमले देखते हैं। इसे हर कोई देख सकता है। पूरा देश जानता है कि दलितों और कमजोरों पर हमले हो रहे हैं। मैं दलित भाइयों और बहनों को एक संदेश देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी इन हमलों को रोकेगी। जितना वो देश को तोड़ेंगे उतना ही हम देश को जोड़ेंगे। जितना वे नफरत फैलाएंगे, उतना ही हम प्यार और भाईचारे की बात करेंगे।"

दिल्ली में फिर से होगा पेट्रोल 60 रुपए लीटर, GST में लाए दिल्ली तो पूरे देश के अन्य राज्य भी ले सकेंगे फ़ैसलाराष्ट्रीय र...
20/10/2021

दिल्ली में फिर से होगा पेट्रोल 60 रुपए लीटर, GST में लाए दिल्ली तो पूरे देश के अन्य राज्य भी ले सकेंगे फ़ैसला

राष्ट्रीय राजधानी के साथ हमारे देश में पेट्रोल व डीजल के दाम में लगातार बढ़ोत्तरी के बीच ट्रांसपोर्ट संगठनों ने केंद्र से गंभीर पहल की मांग की है। उनके मुताबिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत लाकर पेट्रो पदार्थों के दाम घटाने की दिशा में राज्य सरकारों की चिंताओं को दूर कर उन्हें विश्वास में लाते हुए केंद्र को ठोस पहल करनी चाहिए। इस पर केंद्र व राज्यों का एक-दूसरे के पाले में गेंद डालने की कोशिश सही नहीं है, क्योंकि इस बढ़ोत्तरी से आम लाेगों की जेब के साथ देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सफाई दी है कि केंद्र पेट्रो पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाकर उपभोक्ताओं काे राहत देना चाहती है, पर राज्य सरकारें ऐसा नहीं चाह रही है।

दिल्ली में पेट्रोल 105 के पार गया

मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.58 रुपये प्रति लीटर रहा। जबकि दिल्ली में पेट्रोल बिना टैक्स के कीमत 44 रुपये से थोड़ा ही अधिक है। ऐसे में तकरीबन 61 रुपये केंद्र उत्पाद शुल्क व राज्य सरकार वैट के रूप में आम लाेगों की जेब से निकाल रही है। यहीं हाल डीजल को लेकर भी है।

पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग

दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (डीजीटीए) के अध्यक्ष परमीत सिंह गोल्डी ने कहा कि ट्रांसपोर्टर के साथ आम लोग लगातार पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि अधिकतम जीएसटी शुल्क 28 फीसद तक ही हो सकता है। ऐसे में पेट्रोल का दाम बमुश्किल 60 रुपये ही होगा, लेकिन राज्य व केंद्र सरकारें इस विषय को अभी तक फुटबाल बनाकर रखा हुआ है। वहीं, इनके दाम आसमान छू रहे हैं। स्थिति यह कि कुछ माह की बढ़ोत्तरी के कारण माल ढुलाई की लागत 30 फीसद बढ़ गई है। इसका असर उपभोक्ताओं और ट्रांसपोर्टरों की जेब पर पड़ रहा है।

केंद्र का काम है राज्य सरकारों से सहमति बनाए

दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट आर्गनाइजेशन (डीजीटीओ) के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने कहा कि यह केंद्र का काम है कि जिस प्रकार उसने राज्य सरकारों के साथ सहमति बनाकर जीएसटी कानून को लागू कराया उसी तरह पेट्रो पदार्थों को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सबसे पहले केंद्र सरकार को अपने उत्पाद शुल्क में कटौती करनी चाहिए तथा भाजपा शासित राज्यों में भी वैट कटौती की पहल होनी चाहिए। ऐसी स्थिति में दूसरे दलों द्वारा शासित राज्य सरकारों पर भी इसका नैतिक दबाव बढ़ेगा। इस संबंध में उन्होंने दिल्ली सरकार से भी ठोस पहल की मांग की है।

    जेल से बाहर निकलते ही फूट-फूटकर रो पड़े राज कुंद्रा, 62 दिनों के बाद करेंगे अपने परिवार का सामनाबॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्...
21/09/2021


जेल से बाहर निकलते ही फूट-फूटकर रो पड़े राज कुंद्रा, 62 दिनों के बाद करेंगे अपने परिवार का सामना

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अभी कुछ दिनों पहले ही जम्मू स्थित माता वैष्णों देवी के धाम में माथा टेकने पहुंची थीं। शिल्पा के वहां से लौटते ही माता रानी ने उनकी विनती सुन ली और उनके पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बड़ी राहत मिली। मुंबई की विशेष अदालत ने 61 दिनों के बाद कुंद्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली और आज वो उन्हें अंतरिम जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया।

जेल से बाहर आने के बाद कुंद्रा की कई तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कुंद्रा काफी हताश दिख रहे हैं। माथे पर लाल टीका लगाए जेल के बाहर दिखे कुंद्रा को अपने कैमरे में कैद करने के लिए पैपराजी के बीच बोड़ मच गई। इन तस्वीरों में राज कुंद्रा रोते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि बेल मिलने के बाद आर्थर जेल से बाहर आते ही कुंद्रा फूट फूटकर रो रहे हैं।

बता दें, राज कुंद्रा जमानत पाते ही आर्थर जेल से सीधा अपने घर की ओर निकलते हैं। वहीं वायरल तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- 'माथे पर लाल टीका लगाकर संजय दत्त बनने की नाकाम कोशिश', वहीं दूसरे ने लिखा है- 'भाई तुम बिल्कुल सूख गए हो थोड़े दिन खा पीकर अपनी सेहत बनाओ'। वीडियोज में साफ नजर आ रहा है कि कुंद्रा की स्थिती क्या हो गई है। उनका वजन काफी कम नजर आ रहा है, वहीं दाढ़ी भी सफेद दिखाई दे रहा है।

62 दिनों के बाद जेल से बाहर निकलने के बाद राज कुंद्रा उदास, आंखों में आंसु लिए, नजरें झुकाए कैमरे से बचते दिखे। उनकी कई तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर को वयस्क फिल्में (Po*******hy Case) बनाने और उसे अलग-अलग प्लेटफॉर्मस के जरिए लोगों के बीच प्रसारित करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के खिलाफ 1467 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी।

पिछले गुरुवार को, मुंबई पुलिस ने कुंद्र के खिलाफ अदालत में सूचीबद्ध आरोपों में 1,400 पन्नों का चार्जशीट दायर किया था। राज कुंद्रा ने शनिवार को ये कहते हुए जमानत का अनुरोध किया था कि उन्हें "बलि का बकरा" बनाया जा रहा है और आरोप पत्र में इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो अश्लील सामग्री बनाने में सक्रिय रूप से शामिल थे।

गौरतलब हो कि, राज कुंद्रा को 20 जुलाई को मुंबई पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक हर तरफ हड़कंप मच गई थी। इंडस्ट्री की कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेज और मॉडल्स ने कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे। मगर फिल्हाल उन्हें 50 हजार के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी गई है।

बता दें, पोर्नोग्राफी का मामला सबसे पहले फरवरी महीने में सामने आया था। जब कई पीड़ितों ने कुंद्रा के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई थी। राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने अश्लील फिल्में बनवाकर उसे अपने ऐप पर अपलोड किया । इसके अलावा भी राज कुंद्रा पर कई मॉडल्स ने भी गंभीर आरोप लगाए है। जिनमें पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा समेत अन्य कई मॉडल्स भी शामिल हैं।

इस मामले में पुलिस ने राज कुंद्रा की पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से भी पूछताछ की थी, जिसपर शिल्पा ने कहा था कि उनका राज के ऐप से कोई लेना देना नहीं है, और वो इनसब के बारे में नहीं जानती थीं। अपनी सफाई में कुंद्रा भी पुलिस को कई बार ये कह चुके हैं, कि वो जो फिल्में बनाते थे वो पोर्न नहीं बल्कि एरॉटिका थी।

     जम्मू के उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया . चॉपर में सेना के दो जवान सवार थे. बत...
21/09/2021


जम्मू के उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया . चॉपर में सेना के दो जवान सवार थे. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना खराब मौसम के कारण हुई . इस घटना में पायलट और को-पायलट घायल हो गए .

घटना के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे पता चलता है कि हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों को बेहद गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम रेस्क्यू कर रही है. डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज सुलेमान चौधरी ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. बचाव कार्य के लिए तुरंत पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घने कोहरे के चलते हम स्पष्ट तौर पर यह नहीं कह सकते कि यह क्रैश लैंडिंग हैं या फिर हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है.

आर्मी की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि पटनीटॉप एरिया में ट्रेनिंग के दौरान उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश (Crash Landed) हो गया. दो पायलट घायल हुए हैं और उन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले बीते 3 अगस्त को एक आर्मी हेलीकाप्टर रंजीत सागर डैम लेक में क्रैश हो गया था. यह घटना जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुई थी जिसके बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Nation Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share