Jai shani dev
Jai shani dev
नए साल की शुरुआत शनि के दिन से, 01+01+2022= 8 अबकी बार नए वर्ष की शुरुआत होगी 8 अंक से, 8 अंक शनि का ओर इत्तफा
नए साल की शुरुआत शनि के दिन से,
01+01+2022= 8
अबकी बार नए वर्ष की शुरुआत होगी 8 अंक से, 8 अंक शनि का ओर इत्तफाकन दिन भी शनिवार।
कर्म फल दाता शनि
ॐ शं शं शनैश्चराय नमः
नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने हरियाणा विधानसभा के बाहर BJP+JJP सरकार की जनविरोधी नीतियों और घोटाला-राज के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर मार्च निकाला।"सरकार विधानसभा चुनावों के दौरान किये गये वादों को पूरा नहीं कर रही है। किसान को सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तक नहीं मिल रहा है"
नारायणगढ उपमंडल के गांव कुराली की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ समय पहले ग्रामीणों दुवारा सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को लाया गया तो स्वास्थ्य केंद्र में कोई नही मिला तप ग्रामीणों ने मरीज को नारायणगढ के नागरिक हस्पताल में भेज दिया। यह जानकारी ग्रामीण शीश पाल ने देते हुए बताया कि जब मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया तो कोई भी चिकित्सक नही मिला। उन्होंने प्रशासन से चिकित्सको की ड्यूटी सुनिश्चित करने के साथ साथ केंद्र में मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग की। देखे ग्रामीण दुवारा भेजी वीडियो
नारायणगढ में प्रशासन हेडक्वार्टर में 11 वर्ष बाद भी फरियादियो को नही मिली पार्किंग, चिराग तले अंधेरा, कच्ची पार्किंग से आमजन के साथ वकीलों को भी परेशानी,बरसात में हालात हो जाते है बदतर
13 दिसम्बर 2008 को हुआ था लघुसचिवालय का लोकार्पण
बीपीएस प्लेटोरिअम अम्बाला कैंट में नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टीयां चुनाव सामग्री लेते हुए।
नारायणगढ/अम्बाला,20 अक्तूबर । हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को सम्पन्न करवाने को लेकर रविवार को बीपीएस प्लेनेटोरियम अम्बाला छावनी में नारायणगढ विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टीयों को ईवीएम/वीवीपैट तथा चुनाव सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर एसडीएम एवं रिर्टनिग अधिकारी नारायणगढ अदिति ने पोलिंग पार्टीयों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर सामान्य ऑब्जर्वर अक्षय सूद भी मौजूद रहे। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी अदिति ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पूरा करते समय चुनाव आयोग के निर्देशों और हिदायतों का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद बीपीएस प्लेनेटोरियम में ही चुनाव सामग्री पोलिंग पार्टीयां जमा करवाये