पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से दर्जनभर नेशनल/इंटरनेशनल कनज़्यूमर एवं बिजनेस मैग्ज़ीनों के संपादक/संपादकीय सलाहकार रह चुके गुरजेन्द्र सिंह विर्दी (मीडिया/बिजनेस डवलपमेंट कन्सलटेंट) अब दिल्ली वालों के लिए प्रस्तुत करते हैं:
दिल्ली शहर की एकमात्र स्मार्ट शॉपिंग और स्मार्ट लाइफस्टाइल मैग्ज़ीन – ‘www.ApniSmartCityLife.com’ – आपके मोबाइल फोन और पीसी पर 24×7 उपलब्ध – एकदम FREE!!!
इसमें प्रकाशित होने वाल
ी शॉपिंग और लाइफस्टाइल से संबंधित टिप्स और इसकी लेख-सामग्री पूरी तरह से तर्कपूर्ण एवं निष्पक्ष रहते हुए, आपके अपने दिल्ली शहर में एक स्मार्ट और आधुनिकतम शॉपिंग का वातावरण तैयार करने और दुकानदारों-ग्राहकों को एक अभूतपूर्व अनुभव देने के ध्येय से तैयार की जाती है। इसका दोहरा लाभ है-
दिल्ली के सब ग्राहकों का फायदा: बेहतर शॉपिंग, बेहतर लाइफस्टाइल
-----------------------------------------------------------------------------
‘अपनी स्मार्ट सिटी लाइफ’ एक एक्सपर्ट-दोस्त-सलाहकार की तरह, हर सप्ताह (शुक्रवार को) बिना किसी विशेष प्रोडक्ट-ब्राण्ड या दुकान के प्रति पक्षपाती हुए, दिल्ली के लाखों ग्राहकों को स्मार्ट शॉपिंग के लिए आवश्यक जानकारी और लाइफस्टाइल टिप्स देती है (खासकर वो जानकारी जो कोई दुकानदार नहीं चाहता कि उसके ग्राहक कभी जानें) ताकि लोग स्वयं समझदारी से खरीददारी कर सकें, चीजों का बेहतर उपयोग कर सकें और एक स्मार्ट लाइफस्टाइल बिता सकें।
दिल्ली के सब दुकानदारों का फायदा: बेहतर बिजनेस, बेहतर मुनाफा
-----------------------------------------------------------------------------
वहीं दूसरी ओर, यह मैग्ज़ीन दिल्ली के सब दुकानदारों, व्यापरियों, विक्रेताओं के लिए एकमात्र ऐसे माध्यम की भूमिका निभाती है जो इसके पाठकों के बीच सर्वाधिक प्रभावशाली एवं विश्वसनीय है। यह दुकानदारों को एडवर्टाइज़िंग का ही नहीं बल्कि इनफ्लूएंशिल मार्केटिंग का सर्वाधिक असरदार और 100% परिणाम देने वाला अवसर देती है जिसके द्वारा वे दिल्ली के लाखों ग्राहकों के लिए बेस्ट डील्स, ऑफर और डिस्काउंट का लाभ देकर अपने बिजनेस को ऑनलाइन शॉपिंग के चलन की मार से बचा सकते हैं और स्मार्ट ढंग से बिजनेस करके और भी ज़्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
अत्यावश्यक सूचना
-----------------------------------------------------------------------------
इस मैग्ज़ीन के किसी भी लेख में किसी भी प्रकार का लाभ या पैसा लेकर किसी विशेष दुकान/ब्राण्ड/प्रोडक्ट की तारीफ नहीं की जाती है जैसा कि आजकल कई मीडिया कर रहे हैं (जाहिर है, उससे कोई प्रभावित नहीं होता, सब पाठक समझदार हैं)। हमारे विवेकपूर्ण पाठक इस मैग्ज़ीन की लेख-सामग्री पर पूर्णतया विश्वास करते हुए दिल्ली में ही स्मार्ट शॉपिंग कर सकते हैं।