Sikri Samvad

Sikri Samvad सीकरी संवाद
आपके मुद्दे, समस्याएं, सुझाव, विचार पर होगी “फतेहपुर सीकरी” की जनता की बात।

10/03/2024

फतेहपुर सीकरी पर फिल्म स्टार के आने की संभावना लगभग शून्य है, फिर भी आज बब्बर गुजरात में राहुल की यात्रा में शामिल होंगे, दरअसल राज बब्बर ने हरियाणा की अंबाला सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. एक बात अगर बब्बर आ भी जाए तो कौन सा क्षेत्र हित में है, बब्बर चुनाव के बाद कौन से वापस आए. वर्तमान सांसद से नाराजगी के कारण क्या हैं? क्षेत्र में नहीं रहे, लोगों के सुख दुख में शामिल नहीं हुए, अहंकार वो तो स्वाभाविक है उनका ओहदा राष्ट्रीय हो चुका है तो फिर ये चलता है,हम जिसे अहंकार समझ रहे हैं हो सकता है अब वो उनका स्टेट्स बन चुका हो, छोटे लोगों से बात न करना, छोटे लोगों के यहां आने जाने से राष्ट्रीयता का प्रोटोकॉल टूटता है और पार्टी आयोजनों के व्यस्त दौर में समय का भी अभाव रहता है, देखो विकास तो सब अपना ही करते हैं विकास की बातें करना व्यर्थ हैं,खैर छोड़ो यह उनका निजी मसला है लेकिन एक मतदाता के नाते फ़ूगरिया और कंजरिया में से एक चुनना हो तो मैं फ़ूगरिया को चुनूंगा लेकिन
अगर कोई स्थानीय नेता सामने आता है तब मैं उसके संघर्ष उसकी योग्यताओं को ध्यान में रख कर मतदान करूंगा..बांकी सीकरी की जनता जनार्दन जो तय करे...आगे महादेव की मर्जी..
#सीकरी_संवाद

07/03/2024

अगले दो दिन में एसपी के कुछ नेता BJP में शामिल होंगे, हर चुनाव में यही होता है युवा साथी पांच साल जमीन पर लड़ते हैं और नेता जी पांच साल बाद उनके संघर्षों को बेच देते हैं, ऐसे दलालों से सावधान रहिए एक नेता जी का झंडा उठाने से बेहतर 20 लोग एक साथ अकेले खड़े हो जाओ..लोग आपके पास चल कर आयेंगे..सहमत हैं तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें...हमारी पहिचान हमसे बने किसी नेता के पिछवाड़े से नहीं.....
#फतेहपुर_सीकरी

10/01/2024

#सीकरी_संकल्प_पत्र

1- इलेक्ट्रिक AC बसों का संचलन फतेहपुर सीकरी के प्रत्येक ब्लॉक तक पहुंचे.

2- इलेक्ट्रिक AC बसों में छात्र-छात्राओं ,गर्भवती महिलाओं, गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए निःशुल्क यात्रा का प्रावधान किया जाए.

3- प्रत्येक CHC पर महिला बाल रोग विशेषज्ञ की अनिवार्य तैनाती सुनिश्चित की जाए.

4- पवित्र धाम BateshwarDham के लिए स्पेशल बसों का संचलन शुरू किया जाए.

5- युवाओं के लिए ब्लाक स्तर पर खेल का मैंदान तैयार किया जाए.

6- प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर युवाओं की पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी स्थापित की जाए.

7- जिन मुख्य मार्गों पर रात के समय अंधेरा रहता है और आय दिन दुर्घटनाएं होती हैं उन मुख्य मार्गों पर लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो.

8- आगरा में आलू खरीद केंद्र की स्थापना हो.

9- फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में जितने भी ITI बंद पडें हैं उनमें यथाशीघ्र शैक्षिक गतिविधयों को शुरू किया जाए.

10. फतेहपुर सीकरी क्षेत्र जितने भी अस्पतालों का निर्माण किया गया है उन बंद पड़े अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था शुरू कराई जाए.

दोस्तो यह संकल्प पत्र जल्द ही जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा...धन्यवाद

आपका सहयोगी-योगेश त्यागी

निवेदन-समस्त सीकरी परिवार

#सीकरी_संवाद

 #सीकरी_संवाद
23/12/2023

#सीकरी_संवाद

आप सभी आमंत्रित हैं... #सीकरी_संवाद
22/12/2023

आप सभी आमंत्रित हैं...
#सीकरी_संवाद

15/12/2023

क्या फतेहपुर सीकरी के दुरस्त ग्रामीण आंचल जैसे बाह, जैतपुर जगनेर तांतपुर ,Bateshwar तक इलेक्ट्रिक AC बसों का संचालन शुरू होना चाहिए ? क्या इन बसों में छात्र छात्राओं, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए निःशुल्क यात्रा का प्रावधान होना चाहिए? अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दें, और अगर मांगों से सहमत हैं तो पोस्ट को आगे शेयर जरूर करें
#सीकरी_संवाद

Note- #सीकरी_संवाद का हिस्सा बनने के लिए अपने सुझाव समस्याएं आप हमें WhatsApp भी कर सकते हैं
हमारा WhatsApp number है 8126467826

14/12/2023

फतेहपुर सीकरी में आपका पसंदीदा नेता कौन है ? Comment कर अपनी राय जरूर दें....
#सीकरी_संवाद

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sikri Samvad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share