18/01/2023
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।।
कौन कहता है दुनिया वेरंग सी है,
वक्त रंगीन है, वक्त हर पल है
बदलता।।
मौत हकीकत है ,सच है होके रहेगा,
जिस तरह हर सुबह की सूरज हर शाम
को है ढलता ।।
खुल के जी़ ले तु हर जश्न को मना ले,
क्योंकि गुज़रा हुआ समय फिर नहीं मिलता।।