मीसा भारती ने बोली गर्मी का असर BJP को महसूस हो रहा है 10 वर्षों में जो वादा किया है उसमें से एक भी पूरा नहीं किया मीसा भारती#Bihar#RJD#Misa Bharati#BJP#Loksabha election
बिहार में 4 लोकसभा सीट पर हुए चुनाव ओर जनता की मूड के लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान कहा बिहार में पब्लिक चाहती है नया विकल्प लालू नितेश तेजस्वी से त्रस्त हो चुके हैं प्रदेश के लोग प्रशांत किशोर#Bihar#RJD#tejasvi Yadav#Lalu Yadav#JDU#Nitesh Kumar#Loksabha election#Jan Swaraj#Prashant Kishor
गिरिराज सिंह बोले तेजस्वी यादव ने INDIA या NDA को वोट देने की बात कही तो गिरिराज सिंह ने कहा की वह अपनी हर स्वीकार कर चुके हैं#Bihar#BJP#Giriraj Singh#RJD#tejasvi Yadav#Loksabha election
तेजस्वी यादव कटिहार लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए कहा भाजपा के लोगों ने लालू जी पर पहले पर किया पूरे देश भर के नेताओं पर वार किया लेकिन लालू जी अपनी विचारधारा से झुके नहीं डरे नहीं आज के हालात देख लो मोदी जी किसी को भी खरीद लेते हैं मोदी जी भाजपा के लोग ने पूरा जोर लगा दिया लालू जी को झुकने के लिए लेकिन लालू जी झुके नहीं बल्कि ललकारने का काम करते रहे
देखिए विशेष रिपोर्ट#Bihar#RJD#tejasvi Yadav#lok sabha election #BJP#Narendra Modi#Katihar# jansabha
RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा कटिहार लोकसभा क्षेत्र में जनसभा संबोधित करते हुए#Bihar#RJD#tejasvi Yadav#Manoj Jha#Katihar#Loksabha election
पूर्णिया में तेजस्वी यादव ने मंच से ही एनडीए को वोट देने की बात कही मीशा भारती ने जताई आपत्ती मीशा भारती ने कहा कुछ गलतफहमी है एक नेता ऐसा कह सकता है क्या आप कह रहे हैं तब सुन रहे हैं हम चेक भी करेंगे वेरीफाई भी करेंगे लेकिन असंभव बात ये#Bihar#RJD#misha Bharati#yashvi Yadav#NDA gathbandhan#Loksabha election
तेजस्वी यादव के लोकसभा चुनाव में विकास पर दिए भाषण पर PK ने ली चुटकी#Bihar#Loksabha election #tejasvi Yadav#Prashant Kishor
सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने बिजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को लेकर कहा था कि वो कभी जनता के बीच आएं हीं नहीं जिसपर बड़ा पलटवार करते हुए कहा बच्चों को आदत नहीं है घुप में घूमने की चिड़चिड़ाहट तो हों हीं जायेगी#Bihar#BJP#Rajiv Pratap Rudi#RJD#Rohini Aacharya #Loksabha Election
आलोक मेहता ने उजियारपुर लोकसभा सीट के लिए समस्तीपुर में किया नामांकन तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन पर साधा निशाना तेजस्वी यादव ने आलोक मेहता को अग्रिम जीत का माला पहनाया#Bihar#RJD#tejasvi Yadav#BJP#Loksabha Election#ujiyarpur
नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के वक्त घर में कैद हो जाते हैं प्रशांत किशोर का तंज
नितेश कुमार के बिहार में चुनाव लड़ने की हिम्मत बची कहां#Bihar#CM Nitesh Kumar#Prashant Kishor#Loksabha Election
तेजस्वी यादव ने कहा चारों सीट हम लोग भारी मतों से जीत रहे हैं मौजूदा सरकार से सभी लोग नाराज है स्थानीय मुद्दे हावी है
चिराग पासवान से जुड़े सवाल पर तेजस्वी यादव ने यह कैसे रिएक्ट किया#Bihar#RJD#tejasviYadav#Chirag Paswan#BJP#Loksabha Election
महनार के पटेल चौक पर लोजपा रा. के नेता के रिश्तेदार पर जानलेवा हमला महुआ के पूर्व विधायक प्रत्याशी संजय सिंह के रिश्तेदार हसनपुर निवासी नीरज कुमार सिंह पर जानलेवा हमला हमले में गंभीर रूप से घायल नीरज कुमार सिंह को महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है बाइक सवार तीन युवकों ने किया जानलेवा हमला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को किया गिरफ्तार#Bihar#CM Nitish Kumar#SP Vaishali#sdpo mahnar
चिराग पासवान बोले दुख इस बात का है कि हमारे छोटे भाई के मौजूदगी में ये सारी घटना घटी और वो खामोश रहे इस घटना को छोटा बताया गया जहां पर अपने परिवार की महिलाओं को गाली दी जाती है चिराग पासवान जमुई लोक सभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव के सामने गली गलोज किया गया दुख इस बात का#Bihar#Chirag Paswan#tejasvi Yadav#Jamui#Loksabha Election
उपेंद्र कुशवाहा काराकाट लोकसभा क्षेत्र घूमने गए तो वहां के जनता कुछ क्या कहा आए हैं तो चाय पीजिए मगर वोट नहीं देंगे सुनिए#Bihar#Upendra kushvaha#Loksabha Election 2024
तेजस्वी यादव की सभा में चिराग पासवान की मां को गाली देने का वीडियो ने पकड़ा तूल प्रशांत किशोर बोले बिहार में राजनीति का स्तर यही है गाली गलौज और गोली बंदूक वाले नेता को माना जाता है जमीनी नेता भले उसे भाषा विषय का ज्ञान हो या ना हो#Bihar#RJD#tejasvi Yadav#LjP#Chirag Paswan#Loksabha Election
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चिराग पासवान ने अपने जीजा अरुण भारती के लिए जमुई में चुनाव प्रचार किया और मीडिया से बातचीत की मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग ने वायरल वीडियो के मामले पर तेजस्वी यादव को दम भर सुनाया।
चिराग पासवान बोले मैं अगर तेजस्वी जी की जगह होता और कोई उनके परिवार को ऐसे गाली देता तो मैं मुंह तोड़ जवाब देता उसी वक्त देता राजनीति एक तरफ मेरे लिए आदरणीय राबड़ी देवी जी भी मेरी ही मां है और मैं कतई फर्क नहीं करूंगा उनमें और अपनी मां में#Bihar#Jamui#Chirag Paswan#RJD#tejasvi Yadav#rabri Devi#Loksabha Election 2024
बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव जनसभा संबोधित करते हुए#Bihar#RJD#tejasvi Yadav#pm Narendra Modi#BJP
RJD MLC सुनील सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है छपरा सारण से जनसभा संबोधित करते हुए उनका फिसला जुबान रोहिणी आचार्य को जबरदस्त वोट से हराने की कर दि जनता से अपील#इस khabar ka pushti hamara channel nahi karta hai#Bihar#Saran#RJD#MLC#Sunil Singh#viral#Rohini Aacharya
वैशाली जिला के कुशहर खास वार्ड नंबर 9 में पांच घरों में हुई चोरी#Bihar#SP Vaishali#sdpo mahua#viral#news