SARAN News

SARAN News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SARAN News, Media/News Company, .

Big Braking News: छपरा।राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर मांझी स्थित जयप्रभा सेतु पर बुधवार को बोलेरो की टक्कर से दो अलग अ...
24/04/2024

Big Braking News: छपरा।राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर मांझी स्थित जयप्रभा सेतु पर बुधवार को बोलेरो की टक्कर से दो अलग अलग बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। दो जख्मी की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की पहचान बक्सर के ब्रह्मपुर अंतर्गत रघुनाथपुर गांव निवासी शिक्षक फहीमुद्दीन (47) और सचिन कुमार साहनी (35) के रूप में हुई है। फहीमुद्दीन दाऊदपुर थाना के कोहरा उच्च विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। जबकि सचिन कुमार सीवान जिला के हुसैनगंज ब्लॉक में अमीन के रूप में कर्यरत थे।
दूसरे शिक्षक विनायक कुमार भी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। तीनों लोग दो बाइक से बक्सर से छपरा आ रहे थे तभी दुर्घटना के शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छपरा शहर के मंगाईडीह से लौट रही बारात में शामिल बोलेरो के चालक द्वारा ओवरटेक किए जाने के दौरान अचानक दो बाइक सामने आ गई। बोलेरो से ठोकर लगने के बाद दोनों बाइक समेत उस पर सवार तीन लोग फिल्मी स्टाइल में हवा में उछलकर सेतु पर दूर जा गिरे।
दुर्घटना में दोनों बाइक के साथ-साथ बोलेरो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद बोलेरो पर सवार बाराती और चालक गाड़ी में ही सारा सामान छोड़कर फरार हो गए। फरार बाराती और बोलेरो चालक सिताब दियारा के बताए जाते हैं।

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची बलिया जनपद अंतर्गत बैरिया थाना चौकी चांद दीयर की पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों बाइक और बोलेरो को जब्त कर लिया है। इधर, मांझी सीएचसी में घायलों को देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तीनों के परिजनों को फोन करके दुर्घटना की सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक तीनों के परिजन मांझी पहुंच चुके थे।

Saran News की ओर से पवन पुत्र, श्री राम के परम भक्त एवं अमर वीर महाबलशाली हम सबके प्रभु हनुमान जी को उनके जन्म दिन की हा...
23/04/2024

Saran News की ओर से पवन पुत्र, श्री राम के परम भक्त एवं अमर वीर महाबलशाली हम सबके प्रभु हनुमान जी को उनके जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।🚩जय श्री राम

शैलपुत्री देवी दुर्गा के 9 रूप में पहले स्वरूप में जानी जाती हैं देवी शैलपुत्री नवदुगाओ में प्रथम हैंजय माता शैलपुत्रीनव...
09/04/2024

शैलपुत्री देवी दुर्गा के 9 रूप में पहले स्वरूप में जानी जाती हैं देवी शैलपुत्री नवदुगाओ में प्रथम हैं
जय माता शैलपुत्री
नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी मेरी मां वैष्णो रानी जी ग्रुप मेंबर्स को
जय माता दी जय माता दी जय माता दी जय माता दी
माता रानी आप सबकी मनोकामना पूर्ण करे
🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏

04/04/2024

सावधान। मांझी थाना घाट के सामने सरयू नदी में बुधवार को एक घरियाल देखा गया है । उस घाट एवम आस पास के घाटों पर नहाने वाले लोग सावधानी बरतें सावधान रहें।

बिग ब्रेकिंग : माँझी थाना क्षेत्र के बिगहा गाँव में होली के दौरान हुई चाकूबाजी में रविंदर कुमार राम तथा सुनील कुमार राम ...
25/03/2024

बिग ब्रेकिंग : माँझी थाना क्षेत्र के बिगहा गाँव में होली के दौरान हुई चाकूबाजी में रविंदर कुमार राम तथा सुनील कुमार राम गम्भीर रूप से जख्मी। माँझी सीएचसी में चल रहा है इलाज।

पिचकारी की धार🎭🎨 गुलाल  की बौछार🎨अपनों का प्यार🙂यही है यारों होली का त्यौहार🎨फाल्गुन की बहार,चली पिचकारी उड़ा है गुलाल🎨रं...
25/03/2024

पिचकारी की धार🎭🎨 गुलाल की बौछार🎨
अपनों का प्यार🙂यही है यारों होली का त्यौहार🎨फाल्गुन की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल🎨
रंग बरसे नीले हरे लाल🎨
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार🤝
होली की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को 🤝🙂🙂🙏

19/03/2024

Bigbraking News : मझनपुरा गागो पडाइन मंदिर में पुजारी की हत्या और मूर्ति चोरी की घटना से पुरे मांझी में सनसनी इस पर गंभीरता से विचार करने का समय है ।

सारण न्यूज़ की तरफ से आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
08/03/2024

सारण न्यूज़ की तरफ से आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

Braking News : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के छपरा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, भाजपा नेता चंदन सोनी और अन्य ...
05/03/2024

Braking News : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के छपरा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, भाजपा नेता चंदन सोनी और अन्य नेताओं ने किया स्वागत।

03/03/2024

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा माँझी मध्य मंडल के माँझी पश्चमी शक्ति केंद्र के सरस्वती शिशु विधा मंदिर स्कूल मे युवा चौपाल का कार्य कर्म किया गया
इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुधांशु सिंह, भाजयुमो माँझी मध्य मंडल अध्यक्ष प्रशांत ओझा,उपाध्यक्ष अमित रंजन, भाजपा माँझी मध्य मंडल महामंत्री निशांत राज सिंह, आईटी सेल अध्यक्ष अंकित सिंह राणा मौजूद रहें ll

सुबह-सुबह आप एक सकारात्मक शुरुआत के लिए निम्नलिखित कार्यों को कर सकते हैं:प्रातःकाल की व्यायाम: शारीरिक व्यायाम आपके शरी...
19/02/2024

सुबह-सुबह आप एक सकारात्मक शुरुआत के लिए निम्नलिखित कार्यों को कर सकते हैं:

प्रातःकाल की व्यायाम: शारीरिक व्यायाम आपके शरीर और मन को सक्रिय रखने में मदद करता है।
ध्यान या प्रार्थना: मेंटल फिटनेस और शांति के लिए ध्यान या प्रार्थना करें।
स्नान: सुबह के स्नान से शारीरिक और मानसिक तरह से ताजगी मिलती है।
समाचार पत्र या न्यूज़ पढ़ना: समाचार पत्र पढ़कर आप वर्तमान मामलों के बारे में अवगत रह सकते हैं।
कार्य सूची तैयार करना: दिनभर के कार्यों की सूची बनाएं ताकि आपका दिन व्यवस्थित रहे।
ये केवल कुछ उदाहरण हैं, आप अपने आप को प्रेरित करने वाले किसी भी कार्य को सुबह-सुबह कर सकते हैं।

शुभ प्रभात मित्रों
19/02/2024

शुभ प्रभात मित्रों

15/02/2024

बिग ब्रेकिंग। माँझी नगर पँचायत के शनिचरा बाजार पर स्थित सोना चाँदी की दुकान समेत दो दुकानों का ताला काटकर चोरों ने की चोरी। चोरी गए सामानों का आकलन करने में जुटे दुकानदार। उमड़ी भीड़। पुलिस को दी गई सूचना।

सारण न्यूज़ के तरफ से आप सभी देशवासियों को बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
14/02/2024

सारण न्यूज़ के तरफ से आप सभी देशवासियों को बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

12/02/2024

Braking News :बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA गठबंधन की सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में 130 और विपक्ष में पड़े 0 मत

Bigbraking News : नितीश कुमार ने ली नौवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ l
28/01/2024

Bigbraking News : नितीश कुमार ने ली नौवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ l

Bigbraking News: पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच नी...
28/01/2024

Bigbraking News: पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच नीतीश के एनडीए में आने का एलान करते हुए भाजपा ने एलान किया कि विधायक दल ने जदयू के साथ जाने के फैसले पर मुहर लगा दी है। इसी के साथ पार्टी ने एलान किया कि बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है, जबकि विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। इसी के साथ भाजपा की तरफ से इन दोनों नेताओं की उपमुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर दी गई है।

बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कहा, “…यह मेरे लिए भावुक क्षण है कि आज सरकार में काम करने के लिए विधानमंडल के नेता के तौर पर मेरा चयन किया गया। मैं पार्टी नेतृत्व और सभी विधायकों का धन्यवाद देता हूं।”
वहीं बिहार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, “विधायक दल की बैठक में…सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से राज्य के लोगों के कल्याण के लिए भाजपा, जदयू और अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ बिहार में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है।”
उधर भाजपा नेता संजय जयसवाल ने कहा, “जिस तरह से दिसंबर में परिस्थितियां बन रही थी उससे बिहार बंगाल के समान हो जाता जहां हर व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता… प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार के हित में निर्णय किया है।”

रौनक रतन ने गया बहुत प्यारा गीत l
28/01/2024

रौनक रतन ने गया बहुत प्यारा गीत l

Maya_music_Entertainment;MJM Bhojpuri, MJM Official,MJM Video,MJM Entertainment,Bhojpuri hot song,Bhojpuri new latest song,Hot song,Hot song 2020,Hot song 20...

Braking News: लक्ष्मी नारायण गुप्ता बने छपरा के नए मेयर, कुल मत 17456 प्राप्त हुए l
24/01/2024

Braking News: लक्ष्मी नारायण गुप्ता बने छपरा के नए मेयर, कुल मत 17456 प्राप्त हुए l

24/01/2024

छपरा नगर निगम मेयर उप चुनाव की मतगणना जारी

Braking News : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी_ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा
24/01/2024

Braking News : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी_ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा



जय श्री राम
22/01/2024

जय श्री राम

22/01/2024

🕉️
श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा की सभी रामभक्तो को हार्दिक बधाई अनंत शुभकामनाएं

Braking News :अयोध्या में राम मंदिर  लगभग बनकर तैयार है. बरसों इंतजार के बाद श्रीरामलला राम मंदिर में विराजमान होने जा र...
19/01/2024

Braking News :अयोध्या में राम मंदिर लगभग बनकर तैयार है. बरसों इंतजार के बाद श्रीरामलला राम मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन और प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इस बीच भगवान राम की मूर्ति की झलक सामने आ गयी है.

रोहित शर्मा का शतक, T20 में रिकॉर्ड पांचवीं सेंचुरी मारी वही रिंकू सिंह हाफ सेचुरी मारी l
17/01/2024

रोहित शर्मा का शतक, T20 में रिकॉर्ड पांचवीं सेंचुरी मारी वही रिंकू सिंह हाफ सेचुरी मारी l

Braking News : छपरा। सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के पटराही खुर्द गांव के एक युवक की नई दिल्ली में चाकू गोदकर निर्मम...
16/01/2024

Braking News : छपरा। सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के पटराही खुर्द गांव के एक युवक की नई दिल्ली में चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई।मृतक उपेन्द्र कुमार(25) भेल्दी थाने पटराही खुर्द गांव के शिवपूजन राय का पुत्र बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के पटराही खुर्द गांव के उपेन्द्र कुमार अपने तीन भाइयों के साथ नई दिल्ली के बव्वना में किराए में मकान में साथ ही रहता था और बव्वना में रहता था।
14 जनवरी की रात खाना खाकर सभी भाइयों के साथ एक ही कमरे में सोया हुआ था। रात्रि के करीब 11 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया और दरवाजे को खोलने के लिए बोला। बस क्या था?उपेन्द्र कुमार अवाज सुनकर जैसे ही दरवाजे को खोला हमलावरों ने चाकू गोदकर लहूलुहान कर दिया।
परिजन इलाज के लिए दिल्ली के स्थानीय अस्पताल में ले गए जहां उपेन्द्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज ही रही थी कि अन्य भाई पोस्टमार्टम नहीं कराने के जिद्द पर अडिग हो गए। पुलिस शक के आधार पर तीनों भाइयों को हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस अभी भी दीलिप कुमार व अनिल कुमार को हिरासत में लेकर गहन पुछ-ताछ कर रही है। इधर,मृतक उपेन्द्र का शव नई दिल्ली से भेल्दी थाने के पटराही खुर्द गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

16/01/2024

Braking News : Braking News : कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की पढ़ाई 17 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक स्थगित रहेंगी:सारण डीएम का आदेश
सारण जिला में शैक्षणिक कार्यकलाप हेतु नया आदेश जिला दंडाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा जारी
सारण :सारण जिला में पर रहे कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सारण अमन समीर ने जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के वर्ग 1 से लेकर वर्ग 8 तक आंगनबाड़ी केंद्रों के सहित की पढ़ाई को स्थगित रखने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। आदेश में बताया गया है कि वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक की कक्षाएं 17 जनवरी से लेकर 20 जनवरी 2024 तक स्थगित रहेंगी। आदेश में बताया गया है कि कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं 10:00 बजे प्रातः काल से 3:30 अपराह्न तक चलेंगी ।मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा से संबंधित कक्षाएं पूर्वक चलेंगी।

16/01/2024

Braking News :अत्यधिक ठंड के कारण सारण में 8वीं तक की कक्षाएं अब 20 जनवरी 2024 तक रहेंगी स्थगित, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SARAN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share