04/11/2023
आज सदाशिव अमरापुरकर जी की पुण्यतिथि है। वो अभिनेता जिसने विलेनी भी ज़बरदस्त की और कॉमेडी भी बेहतरीन की। जब ये पैदा हुए थे तो माता पिता ने इनका नाम रखा था गणेश कुमार। स्कूल के दिनों में सदाशिव को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। क्रिकेट से इन्हें इतना लगाव था कि ये क्रिकेटर बनने के ख्वाब भी देखते थे। हालांकि स्कूल में होने वाले नाटकों में भी ये कभी कभार भाग ले लिया करते थे। पर उस वक्त किसे अंदाज़ा था कि भविष्य में इन्हें एक्टिंग ही करनी है। 🎊🎉🎁💐✌️✌️🎂🎂🎂🎂
स्कूल के बाद जब इन्होंने अहमद नगर कॉलेज में दाखिला लिया तो वहां के स्पोर्ट्स टीचर इस बात से खुश थे कि उनके कॉलेज में एक ऐसे लड़के ने दाखिला लिया है जो बढ़िया बैटिंग करता है और धार धार लेग स्पिन गेंदबाज़ी भी करता है। चूंकि अहमद नगर कॉलेज में ही हर साल एक नाटक कॉम्पिटीशन का आयोजन भी किया जाता था तो सदाशिव ने उसमें भी हिस्सा लिया। कॉलेज में होने वाले उस नाटक कॉम्पिटीशन में स्टूडेंट्स को ही नाटक लिखना और डायरेक्ट करना होता था। साथ ही एक्टिंग भी स्टूडेंट्स खुद ही किया करते थे।🫂🫂🫂🫂🫂🫂🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
कॉलेज के उस नाटक में सदाशिव को एक कातिल का किरदार मिला था। और इन्होंने वो किरदार इतने बढ़िया तरीके से निभाया कि इन्हें उस किरदार के लिए अवॉर्ड भी मिल गया। बस यहीं से गणेश कुमार उर्फ सदाशिव अमरापुरकर की ज़िंदगी बदल गई। अब आगे की कहानी शिफ्ट होती है इनके फिल्मी करियर के बारे में। हालांकि उससे पहले भी इनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए थे। लेकिन वो पूरी कहानी आपको यूट्यूब चैनल पर जाकर मिलेगी। सदाशिव अमरापुरकर जी को नमन करता है। 🙏🏼🙏🏼🫂🫂🫂🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝💐💐💐💐💐💐🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂